समाचार
दुकानों में सेंध लगाकर चोरी-गुस्साए व्यापारा धरने पर बैठे
मुजफ्फरनगर/शाहपुर। जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लुटेरों ने शाहपुर गुड़ मंडी में गुड़ मंडी व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष की दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों में सेंध लगाकर चोरी की। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने आज मंडी समिति गेट पर धरना दिया । राकेश कुमार एंड संस्, शिवा ट्रेंडिंग कम्पनी रविन्द्र महेश, बंसल ट्रेंडिंग कम्पनी, पप्पू कुटबा सिंघल ट्रेडिंग कम्पनी,नंदकुमार नंदी, चन्दरबीर ब्रदर्स, चौधरी चन्दरबीर उपाध्यक्ष मंडी परिषद, ललित कुमार, नीरज कुमार, ललित उर्फ पलटू की दुकानों का ताला तोड़ कर बदमाशों ने लाखों का नुकसान किया। गुड़ व्यापारियों ने मंडी समिति के मुख्य गेट को बंद कर वहीं धरने पर बैठ गएहैं।। तीन माह पूर्व भी हुई चोरी का खुलासा न होने पर व्यापारी नाराज हैं। इस घटना पर व्यापारियों ने पुलिस के रवैये के प्रति रोष जताया है। इन घटनाओं को जल्द रोकने की व चोरों को पकड़ने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि जबतक लुटेरे पकड़े नहीं जाएंगें, हम धरना देते रहेंगे।
सदस्यता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। भाजपा द्वारा जनाधार बढ़ाये जाने तथा नये वोटरों व युवाओं को पार्टी व संगठन से जोडने के उद्देश्य से प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के साथ-साथ जनपदभर में चलाये जा रहे अभियान के तहत भाजयुमो द्वारा नये वोटरों व युवाओं को पार्टी व संगठन से जोडने के उद्देश्य से नगर के हृदयस्थली शिवचौक के समीप आयोजित शिविर में भाजयुमो पदाधिकारी ने कई युवाओं को यंग वोटर्स अभियान के अंतर्गत सदस्य बनाया एवं कई नये युवकों के वोट भी बनवाये। जिसमें भाजपा नेता विशाल गर्ग, युवा मोर्चा के महामंत्री सागर बाल्मीकि, अंकित अग्रवाल, कशिश अग्रवाल ,सनी वर्मा, देवेश चौहान आयुष खटीक, वरुण गोयल, आकाश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने सदस्य बनाएं और युवाओं की वोट बनवाई।
जैन कन्या पाठशाला में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन स्थानीय जैन कन्या पाठशाला प्रेमपूरी में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से चलाया गया है जिनके प्रभावी सार्थक परिणाम भी सामने हैं उन्होंने कहा की महिला हेल्पलाइन के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वायड में पुलिस ने बेहतर कार्य प्रणाली का नमूना पेश करके दिखाया है तथा इसके बहुत ही अच्छे परिणाम सभी के सामने है साथ ही समय-समय पर सामाजिक संगठनों के द्वारा भी पुलिस को सहयोग करने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता रहा है इससे महिला सशक्तिकरण में हमें काफी बल मिला है ओर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा की पुलिस की डायल हंड्रेड सेवा हो या फिर १०९० की सेवा हो सभी ने बेहतर कार्य प्रणाली का नमूना पेश किया है तथा इससे महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को काफी बल मिला है तथा इसकी सेवा लेने में महिला तथा छात्राओं ने सराहनीय भूमिका निभाई है और आगे आकर पुलिस को सहयोग करते हुए अपनी बात और शिकायत को रखा जिसको तत्काल निपटाने की तत्परता से पुलिस ने काम किया तो वही स्कूल कालेजों भीड़भाड़ के जगहों के पास एन्टी रोमियों व डायल १०० की टीमें हमेशा मौजूद रहती हैं कोई भी शिकायत हो तो तुरंत उनको बताए तो वही एस पी सिटी ओमवीर सिंह ने कहा कि आज इस बात की खुशी है कि महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने में सभी का सहयोग मिल रहा है स्कूल कॉलेजों में ऐसे सेमिनार आयोजित किए जाते रहने चाहिए इनसे बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है तथा आत्मनिर्भर बनने में आसानी होती है इस अवसर पर कई अन्य अतिथियों व जेन कन्या पाठशाला की प्रिंसिपल सारिका जैन ने भी अपने विचार रखे व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा, एसएसआई समय पाल अत्री, खालापार चौकी इंचार्ज सतेंद्र नागर, शामली स्टैंड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह व जैन कन्या पाठशाला के प्रबंधक मनोज जैन,अध्यक्ष रविंद्र जैन, राजकुमार नावला, दिनेश गर्ग, प्रिंसिपल सारिका जैन आदि उपस्थित रहें।’
ट्रक ने बस मे मारी टक्कर
भोपा। बेकाबू ट्रक ने यात्रियो से भरे ट्रक मे सामने से टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। इस हादसे से ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने आरोपी ट्रक चालक को पुलिस को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भोकरहेडी-मोरना मार्ग पर ग्राम छपरौली के समीप सडक हादसे के तहत यात्रियो से भरी बस मे सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि इस मामले के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी और ग्रामीणो ने आरोपी ट्रक चालक का पीछा कर उसे मोरना शुक्रताल रोड पर पकड लिया तथा पुलिस को सौप दिया।
श्रीराम वन गमन की लीला का मंचन
जानसठ। प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में कलाकारों द्वारा श्रीराम वन गमन की लीला का मंचन किया गया। केवट द्वारा भगवान श्रीराम लक्ष्मण, सीता को सरयू नदी पार कराई गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जो लीला देख कर भाव विभोर हो गए। कलाकार रतन सिंह राजपूत, अशोक राजपूत, सुमित सैनी, श्याम बाबू, प्रदीप राणा सहित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक दिन मंचन कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर वेद प्रकाश सैनी, यशवंत कांबोज, निशांत कांबोज, विजय शंकर, उमाशंकर, अमित शर्मा, शालू अहलूवालिया, सोनी कुमार गुर्जर, रमेश चंद्र बोस सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हादसो में कई घायल
मुजफरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी पटेल नगर निवासी सचिन सिघल बाईक द्वारा चरथावल रोड पर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह चरथावल मोड के समीप पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उक्त युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। एक अन्य मामले मे नई मन्डी के अलमासपुर निवासी ब्रजमोहन सैनी पुत्र स्व.रामस्वरूप सैनी अपने छोटे भाई मनोज के साथ बाईक द्वारा जानसठ रोड पर जाते वक्त सहावली नाले की पुलिया के समीप सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आ जाने से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया। शाहपुर के कसेरवा निवासी रोहित स्कूटी द्वारा शाहपुर मंडी मे किसी काम से जाते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो द्वारा उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीसू नामक युवक ईदगाह के समीप बाईक फिसल जाने से घायल हो गया तथा इस हादसे मे उसके पैर की हडडी टूट गई। घायल युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए मेरठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया।
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव जौहरा निवासी युवक मुकेश पुत्र शिवनारायण ने अज्ञात कारणो के चलते आज सुबह घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस मामले से घबराए परिजनो ने उसे उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान मे आने से इन्कार किया है।
धनुष यज्ञ लीला का मंचन
मुजफ्फरनगर। टाउनहाल मैदान में श्रीराम लीला के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में पारस नाथ गुप्ता रजिस्ट्रार सहारनपुर, येगेंद्र जैन, अम्बरीश सिंघल, डा. अन्नू भूषण, हर्षवर्धन जैन, अंकुर गोयल, विशम्भर पाण्डेय, योगेंद्र मित्तल, अजयपाल सिंह आदि ने दीप प्रज्जवलन किया। वहीं पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। आज की लीला में परशुराम, लक्ष्मण संवाद, धनुष यज्ञ लीला का भव्य मंचन किया गया। धनुष यज्ञ में टाउनहाल के मैदान में अपार भीड देखने को मिली सभी श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाये पूरा पंडाल भक्तिमय दिखाई दिया तथा पंडाल में पैर रखने की भी जगह नहीं दिखाई दी। श्रद्धालुओं में रामलीला के प्रति भारी उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान माराम गर्ग, राजकुमार नरूला, अनिल जैन उर्फ कालू, अनिरूद्ध कुमार अन्नू जी, महावीर प्रसाद, नरेंद्र बोस एडवेकेट, सतीश गर्ग, संजय शर्मा, दीपक मित्तल, सुशील गोयल, अंजूल भूषण, वैभव मित्तल, रजत गोयल, संजय गोयल, नीरज अग्रवाल साधुराम गर्ग, अजय गर्ग, जगन्नाथ रोहेला, सौराज पाल, मनमोहन शुक्ला, कमलकांत, अक्षय सिंघल, हरीश टंडन, सुरेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
चोर को दबोचा
खतौली। दयालपुरम स्थित कोल्ड ड्रिक्स की एजेंसी के गोदाम से चोर ८० हजार रुपये ले गया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया था। पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोल्ड ङ्क्षड्रक्स एजेंसी के मालिक सरदार इकबाल सिंह ने बताया कि चोर उसके गोदाम के प्रथम तल पर किराए पर रहता था। उधर, कोल्ड ङ्क्षड्रक्स एजेंसी के गोदाम के मालिक और चोर के परिजनों में समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने चोरी हुई पूरी रकम की बरामदगी की मांग की।
नृत्य कौशल से दर्शकों को किया भाव-विभोर
मुजफ्फरनगर। स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में विख्यात ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विवेदी ने नृत्य कौशल से दर्शकों को भाव-विभोर किया। साथ ही छात्रों से ओडिसी नृत्य की मुद्राओं का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ कविता द्विवेदी, स्कूल प्रबंधक अभिनव सुशील व प्रधानाचार्य सोनिया बंसल ने किया। पहली प्रस्तुति से ही कविता द्विवेदी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गई। उत्कर्ष नृत्य के भाव पक्ष पर आधारित उड़िया रचना पेश की। कृष्ण का बाल रूप और यशोदा का उनके लिए वात्सल्य की प्रस्तुति भी दर्शकों को भाव-विभोर कर गई। ओडीसा से पधारे अन्य कलाकारों में मर्दल पर प्रशांत मंगराज, वायलिन पर प्रदीप मोहराना व गायक सुरेश कुमार सेठी ने संगत प्रदान की। अभिनव सुशील ने कहा कि श्स्पिक मैकेश् के माध्यम से आए विख्यात कलाकारों ने विद्यार्थिओं को जो दिया है, वह हमारी विरासत का सबसे कीमती हिस्सा है। उन्होंने ओडीसी की पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित कराने की भी घोषणा की। डॉ. मृदुला मित्तल, डॉ. गरिमा जैन, दिव्या श्रीवास्तव, साहित्यकार रोहित कौशिक व विजय गर्ग आदि मौजूद रहे।
मतदान के प्रति चित्रों सेकिया जागरूक
मुजफ्फरनगर। डीएवी डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैनवास पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए। चित्रों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। दर्शकों ने चित्रों की खूब सराहना की। प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने किया व प्रतियोगिता संयोजक वेदपाल ङ्क्षसह की उपस्थिति में प्रतिभगियों के बनाए चित्रों की तालियों से सराहना की गई। कलाकारों ने कहा कि चित्रों को कैनवास पर उकेरना सिर्फ एक कलात्मक अनुभव नहीं, बल्कि प्रेरणादायक भी है। इस दौरान रजनीश गौतम, विपिन जैन, सचिन कुमार, शालू सिह व नीरज मौर्य उपस्थित रहे।
40,275 उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन दिये गयेः मण्डलायुक्त
मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सौभाग्य योजना का लाभ जनपद के सभी पात्र लोगो को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामों/मजरों को संतृप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण वि़द्युतीकरण में अधिकाधिक बिजली उपलब्ध कराने के लिए फिडर पृथकीकरण कार्य में तेजी लायी जाये। बैठक में मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया है कि जनपद-मुजफ्फरनगर के 809 ग्राम/मजरों में विद्युत कनैक्शन हेतु विद्युतीकरण का कार्य सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्ण कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना-11 वी प्लान कार्यदायी संस्था मैसर्स फैब्रिकों इण्डिया लि., मेरठ द्वारा जनपद-मुजफ्फरनगर के 210 ग्राम/मजरों का संतृप्तीकरण किया गया है। बैठक में पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये परिवर्तकों की संख्या -530 नग, स्थापित किये गये पोलों की संख्या-7350 नग, एच.टी.लाईन का निर्माण- 45.25 कि.मी., एल.टी.ए.बी.केबिल-180 कि.मी. तथा बी.पी.एल संयोजन की संख्या-4503 साथ ही नये ए.पी.एल. एवं बी.पी.एल संयोजन भी निर्गत कर दिये गये है। मण्डलायुक्त चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आज यहां पुलिस लाईन सभागार मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने पाया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना-न्यू प्लान कार्यदायी संस्था मैसर्स के.ई.आई. इण्डस्ट्रीज लि0, डी-90, ओखला इण्डस्ट्रीयल एरिया, फेज-1, नई दिल्ली के द्वारा जनपद-मुजफ्फरनगर के 367 ग्राम/मजरों का संतृप्तीकरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विद्युतीकरण के अन्तर्गत स्थापित किये गये परिवर्तकों की संख्या-607 नग, स्थापित किये गये पोलों की संख्या-13715 नग,एच.टी.लाईन का निर्माण -31.41 कि.मी.एल.टी.ए.बी.केबिल-353.06 कि.मी. स्थापित की गयी है। जनपद-मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में ए.बी. केबिल डालकर संतृप्तीकरण का कार्य किया गया है तथा अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद-मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टे बिजली देने के लिये विद्युत विभाग द्वारा कृषि पोषकों को अलग-अलग कर फीडर पृथकीकरण योजना में 30 नग 11 केवी पोषकों का निर्माण कर आपूर्ति प्रारम्भ की दी गयी है। अन्य शेष कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है। इस योजना में स्थापित किये गये परिवर्तकों की संख्या-187 नग,स्थापित किये गये पोलों की संख्या-14302 नग,एच.टी.लाईन का निर्माण -449.13 कि.मी. तथा नवनिर्मित 11 केवी पोषको की संख्या-30 नग. स्थापित की गयी है। मण्डलायुक्त ने सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद-मुजफ्फरनगर मे ग्रामीण क्षेत्रों में ए.बी. केबिल डालकर संतृप्तीकरण का कार्य किया गया है। उन्हेने समीक्षा में पाया कि इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क एवं सामनान्य ग्रामीण परिवारों को रू0-50 प्रति माह की दर से 10 किस्तों में कुल धनराशि रू0-500 में विद्युत संयोजन दिये जा रहे है। प्रत्येक संयोजन के लिये विद्युत पोल से उपभोक्ता के परिसर तक केबिल लगाना/मीटर/एम.सी.बी./स्पोर्ट पाईप/जी.आई.वायर एवं एक बोर्ड तथा एक एल.ई.डी. बल्ब लगाकर निःशुल्क संयोजन दिये जाने का प्राविधान है। मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद-मुजफ्फरनगर में ग्रामीण क्षेत्र में 3,75,756 अवास/घर है। जिसके सापेक्ष 3,26,166 आवास/घरों को दिनांक 30.09.2018 तक विद्युत संयोजन उपलब्ध करा दिया गये है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत भी 40,275 उपभोक्ताओं को दिनांक 30.09.2018 तक विद्युत संयोजन दिये जा चुके है। इसी अनुक्रम में मुख्य अभियन्ता (वितरण) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., सहारनपुर द्वारा मण्डल आयुक्त को बताया है कि जनपद-मुजफ्फरनगर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना-न्यू प्लान में 13 नग नये 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष 07 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर ऊर्जीकृत कर दिये गये है। शेष 06 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों का कार्य प्रगति पर है। 12 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष 12 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर ग्रामों की आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। बैठक में जिलाधिकारी राजीव शर्मा, मुख्य अभियन्ता(वितरण) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., सहारनपुर, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
दुर्गा मंदिर में होगी मंगला आरती
मुजफ्फरनगर। दुर्गा पंचायती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है इस बार पदाधिकिरयों द्वारा 16 अक्टूबर दिन मंगलवार को सायं के समय सर्राफा बाजार दुर्गा पंचायती मंदिर में भव्य रूप से मंगला आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेष तौर पर महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें महिलाएं इस मंगला आरती में पधारे और माता का आर्शीवाद प्राप्त करे। पदाधिकारियों ने खुले मन से सभी श्रद्धालु महिलाओं को माता के दरबार में आने के लिए आंमत्रित किया है।
महिलाओं के 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया समापन
संजीवनी मानव सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे 13 दिवसीय सूक्ष्म उधम विकास कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया समापन अवसर प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को जिला विकास प्रबन्ध नाबार्ड मुजफ्फरनगर ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए। बघरा विकास खण्ड के ग्राम नंगला पिथौरा में संजीवनी मानव सेवा संस्थान एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे 13 दिवसीय सूक्ष्म उधम विकास कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया तेरह दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं ने फूल झाड़ू,सींक झाड़ू एवं पोछे बनाने सीखे इस अवसर पर संजीवनी मानव सेवा संस्था की कार्यकारी अधिकारी जानवी सोम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को लघु उधोग हेतु प्रेरित करना सक्षम बनाना था संचालन जानवी सोम ने किया प्रक्षिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं को शैलेन्द्र पडियार ने प्रमाण पत्र वितरित किए इस मौके पर हाशिम अली,वंशेष सोम,रीना रानी,सीमा देवी,माया देवी,ओम सिउधा रेखा आदि उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में कुत्ते का आतंक..एक रात में 6 लोगों को किया घायल
मुजफ्फरनगर। स्लाटर हाउस बंद करने से न सिर्फ मांस का कारोबार करने वाले बेरोजगार हुए हैं, बल्कि इसके सहारे अपना पेट भरने वाले कुत्ते भी अब बेहाल हैं। हालात ये हो गए हैं कि कुत्ते आदमखोर बनकर अब लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कुत्तों के आतंक के बाद अब मुजफ्फरनगर में स्थानीय लोगों पर कुत्तों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शाहपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इन घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आदमखोर कुत्ते ने शुक्रवार की रात अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में एक दो नहीं, बल्कि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का मरहम पट्टी करने के साथ ही उन्हें रैबीज का इंजेक्शन दे दिया गया है। लेकिन कुत्ते के चेहरे पर काटने की वजह से पूरे शरीर में रैबीज फैलने का खतरा है। इस कारण घायल राजेश पुत्र सुकटु को दिल्ली रेफर किया गया है।इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर जिले में बीते महीने कुत्तों का आंतक देखने को मिला था। यहां पर एक के बाद एक लगातार बच्चों पर कुत्तों के हमले हुए थे। इस हमले में आदमखोर कुत्तों ने 14 बच्चों की जान ले ली थी, जबकि 50 से ज्यादा बच्चे घायल हुए थे।
सड़क हादसे में दलित युवक की मौत के बाद बवाल
मुजफ्फरनगर/रोहाना। मलीरा बस स्टैंड पर अज्ञात वाहन से कुचलकर हुई दलित युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। भीड़ ने शव को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर राज्यमार्ग पर रखकर जाम लगाते हुए उसमें फंसी रोडवेज डिपो की गाड़ियों समेत 20 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। रोहाना चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा निवासी दलित युवक जोशन (35) पुत्र धनुष मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। शहर से लौटने के बाद वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-58 को पैदल ही पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने जोशन को टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में दलित युवक की मौत की जानकारी मिलते ही मलीरा में आक्रोश फैल गया और लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। गुस्साए लोगों ने जोशन के शव को हाईवे पर ही रखकर जाम लगा दिया। इसके कुछ देर बाद ही भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने जाम में फंसे कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जिससे दहशत का माहौल बन गया। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे रोहाना चौकी के पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की गई। बवाल की सूचना पर एसपी सिटी ओमवीर सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया शहर के तीनों थानों के साथ ही छपार व चरथावल थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस फोर्स पर ही पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में थी। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने बताया कि मामले में मृतक के चचेरे भाई टिंकू ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, बवाल में पुलिस की तरफ से भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।रात में शुरू की गई उपद्रवियों की धरपकड़-कोतवाली क्षेत्र के मलीरा में हादसे में दलित युवक की मौत के बाद भीड़ द्वारा हाइवे पर किए गए उपद्रव के बाद पुलिस-प्रशासन सख्ती के मूड में है। देर रात तक शहर के तीनों थानों की फोर्स के साथ ही छपार, चरथावल समेत कई अन्य थानों के पुलिस बल व पीएसी को मौके पर बुला लिया गया। एसपी सिटी, सीओ सिटी व सीओ सदर मौके पर ही जमे रहे, जिसके बाद देर रात उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए दबिशों का दौर शुरू किया गया। पुलिस की सख्ती देख उपद्रवी भीड़ में शामिल अधिकांश लोग घरों को छोड़ इधर-उधर हो गए, जिसके बाद घरों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे ही मौजूद मिले।
दलित संगठनों की संलिप्तता की भी आशंका-मलीरा स्टैंड पर बवाल के बाद पुलिस अब उपद्रव में चर्चित दलित संगठनों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से हादसे के बाद महज कुछ मिनटों में ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हुई और इसके बाद पुलिस पर पथराव, बदसलूकी और वाहनों में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई, वह सब एक साजिश की तरफ ही इशारा कर रहा है। ऐसे में पुलिस अन्य बिंदुओं के साथ ही पिछले दिनों चर्चित रहे कुछ दलित संगठनों की तरफ भी जांच फोकस करते हुए उपद्रव में उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
