समाचार
बाइक सवार की हादसे में मौत
बुढ़ाना। सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस दुखद हादसे से ग्रामीणों में शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा सिसौली निवासी ओमपाल गोस्वामी पुत्र इन्द्र गोस्वामी बाइक द्वारा सिसौली से कस्बा बु़ढाना किसी काम से आया हुआ था कि जब वह बुढाना से अपने घर वापस लौटने लगा कि जैसे ही बाइक सवार ओमपाल गोस्वामी बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गढी सखावत के नजदीक पहुंचा तो कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर आरोपी वाहन चालक इस हादसे के बाद मौके से भाग खडा हुआ। उधर से जा रहे किसी अन्य ग्रामीण ने बुरी तरह से घायल व्यक्ति से उसके बारे में जानकारी हासिल कर परिजनों को इस हादसे से अवगत कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया। घायल के परिजन व ग्रामीण तुंरत ही घटनास्थल पर पहुंच गये तथा उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भिजवाया लेकिन उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। इस दुखद हादसे से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर है। वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में इस हादसे के संबंध में कोई जानकारी नहीं आ सकी है।
ट्रेन की चपेट में आने से दो घायल
मुज़फ्फरनगर। एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे जालन्धर से चलकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भेजा गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हे मेरठ के लिए रैफर कर दिया। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर पहुंची सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आकर साईधाम के समीप रहने वाले खानाबदोश रोहित पुत्र चरण सिंह व बरसात पुत्र श्याम सिंह घायल हो गये। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित यात्रियों ने थाना जीआरपी पुलिस को हादसे से अवगत कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल युवकों को एम्बुलेंस 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहां डाक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे मेरठ रैफर कर दिया।
शिक्षित व्यक्ति ही अपने राष्ट्र व समाज को गौरवान्वित करता हैः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मुज़फ्फरनगर। शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही अपने राष्ट्र व समाज को गौरवान्वित करता है। पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कुल में रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये। आज स्कूल के छोटे छोटे बच्चो को सर्दी का मौसम देखते हुए जर्सी वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यातिथि एसएसपी सुधीर कुमार व एसपी देहात आलोक शर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम में एसएसपी व एसपी देहात, एसपी ट्रेफिक बीपी सिंह व महिला थाना इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में एसपी देहात आलोक शर्मा ने नन्हे मुन्हे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सभी मन लगाकर पढाई करे तथा अधिक से अधिक लंक लाकर व उच्च शिक्षा लाकर अपने जीवन को सफल बनाये। इस अवसर पर रो. क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा में ही सुख है रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते है जिसके लिए सभी साथी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में डा. एमल गर्ग, सुधीर गर्ग एडवोकेट, समाजसेवी निधीषराज गर्ग,देवराज पँवार आदि रोटरी क्लब व शहर के समाजसेवी मौजूद रहे कार्यक्रम में एसएसपी सुधीर कुमार, एसपी देहात आलोक शर्मा, एसपी ट्रेफिक बीबी चौरसिया,महिला थाना इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा, इंस्पेक्टर गिरीशचन्द्र शर्मा, आरआई पुलिसलाइन संजय सिंह व पुलिस मॉर्डन स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
हादसे में बाल बाल बचे कार सवार
मुजफ्फरनगर। सूत्रों के अनुसार रूड़की की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा गाड़ी देर रात्रि पिछला टायर फटने पर ड्राइवर द्वारा इमरजेन्सी ब्रेक (हेंड ब्रेक) लगाने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर रुड़की चुंगी स्थित हाजी हशमत अली कृषि फार्म के समीप बिजली के खम्भे से जा टकराई जिससे ११ हजार लाईन का तार टूटकर गाड़ी पर जा गिरा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने गाड़ी में सवार चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला । गाड़ी मे मौजूद लोगों को मामूली चोटें आई है। एक्सीडेंट की तुरन्त पुलिस को सूचना दी और मौके पर ही आ पहुंची।
स्कूल में टीकाकरण किया
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मगालय भारत सरकार की ओर से भयंकर बीमारी खसरा व रूबेला को खत्म करने के लिए टीकाकरण का अभियान (एम आर) का आयोजन किया। जिसमे विभाग की ओर से,एनम सीमा यादव, एनम नीतू, श्री मति सविता शर्मा,श्रीमति सुमन एवं नेहा जी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। टीकाकरण अभियान के निरीक्षण हेतु सिविल अस्पताल से तीन बार विभिन्न डॉक्टर्स की टीम भी विद्यालय मे पधारी,जिन्होंने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर अपनी सहमति प्रकट की। विद्यालय की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मति मीना सिंघल जी एवं समस्त स्टाफ ने टीकाकरण अभियान की सम्पूर्ण टीम को पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान किया। समय-समय पर पधारी डॉक्टर्स की टीम ने विद्यालय के सहयोग की प्रशंसा की। इस अभियान में विद्यालय की ओर से की गई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वास्तव में इस तरह के अभियान द्वारा हमारे नोनिहालो एवं युवाओं को गम्भीर बीमारियों से तो छुटकारा मिलना ही हैं। अंत मे विद्यालय परिवार ने समस्त अभिभावकों को भी धन्यवाद प्रदान किया तथा अभिभावकों ने विद्यालय का आभार प्रकट किया की उन्होंने इस तरह की भयंकर बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का आयोजन किया।
बच्चों में जगाई समाज कल्याण की भावना
मुजफ्फरनगर। द़ एस़ डी़ पब्लिक स्कूल के प्रागंण में सोशल क्लब द्वारा बाल मदिंर लेडीज़ क्लब स्कूल, नयी मंडी के बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसके अर्न्तगत उनके लिए सोशल क्लब की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से विभूषित किया गया। महिला संघ की सेक्रेटरी मृदुला गोयल, बोर्ड मेम्बर की सदस्या आरती कुमार जी, रेनू अग्रवाल, डॉ रिंकू गोयल, वीना कुमार, शारदा आदि रहे।
खसरा, रुबेला को लेकर प्रशासन सतर्क
जानसठ/मीरापुर। खसरा, रुबेला रोग को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में जहां स्कूलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, वहीं एसडीएम जानसठ विजय कुमार ने रोग की रोकथाम के उपायों के प्रचार-प्रसार के लिए खुशी एक्सप्रेस नाम से संचालित प्रचार वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया। स्वास्थ्य विभाग और पीसीआइ की ओर से संचालित खुशी एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर तहसीलदार पुष्करनाथ चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार, हेमंत शर्मा व बिन्नी आदि मौजूद रहे। हेमंत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को खुशी एक्सप्रेस से संभलहेड़ा, मीरापुर, जानसठ व कवाल आदि क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया। मीरापुर कस्बे में खसरा व रुबेला आदि बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में टीकाकरण अभियान चलाया गया। मीरापुर के सरकारी अस्तपाल से आई शारदा चौहान, मिथिलेश शर्मा व एचएलवी अन्ना कुट्टी ने बच्चों को टीके लगाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को बताया कि खसरा व रुबेला खतरनाक संक्रामक रोग हैं। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर बीपी सिंह व प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने भी बच्चों को खसरा व रुबेला रोगों के होने के कारण और उनके बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के आयाजन में मीनाक्षी अरोड़ा, संजय गुंबर, रंजीता राजपूत व स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
कनेक्शन काटने पहुंची पावर कारपोरेशन की टीम से हाथापाई
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के मोहल्ला अम्बा विहार में बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची पावर कारपोरेशन की टीम का मोहल्लेवालों ने जमकर विरोध करते हुए हाथापाई कर दी। टीम ने मोहल्ले से भाग कर अपनी जान बचाई है। आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। 66केवी उपकेन्द्र सुजडू से अवर अभियंता राजेश कुमार, टीजी टू सरफराज और लाइनमैन रजत, हरपाल, अशोक कुमार आदि के साथ बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने के लिए मोहल्ला अम्बा विहार में पहुंचे। टीम ने बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने शुरू किए तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। टीम ने एक उपभोक्ता का बिजली मीटर चेक करने का प्रयास किया तो लोगों ने टीम के साथ हाथापाई कर दी। इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। गुस्साए लोगों ने टीम को काम नहीं करने दिया। विरोध, हंगामा करते हुए टीम के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। टीम ने शहर कोतवाली में आरोपी लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।