समाचार (Muzaffarnagar News)
बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया टैबलेट, 01 मोर्फो मशीन, नगदी, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामराज थानाप्रभारी निरीक्षक सीता सिंह व उनकी टीम ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरे अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया टैबलेट, 01 मोर्फो मशीन, नगदी, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद भी बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद व थाना प्रभारी रामराज सीता सिंह के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरनारायण सिंह व उनकी टीम ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को जमालपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया हैं।अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया 01 टैबलेट, 01 मोर्फो मशीन, 22 हजार रुपये नगद, घटना में प्रुक्त 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण गत दिनांक 18.09.2023 को थाना क्षेत्र रामराज के हासमपुर-मीरापुर रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से टैबलेट, नगदी व अन्य सामान लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीम में उपनिरीक्षक वीरनारायण सिंह व उनकी टीम ने आज सफलता प्राप्त करते हुए 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया हैं।रामराज पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम
दानिश पुत्र जमशेद निवासी ग्राम बादशाहपुर सिरौली, थाना लोनी, गाजियाबाद व राहुल भाटी पुत्र संजय निवासी ग्राम नित्यानन्दपुर थाना किठौर, मेरठ व योगेश गुर्जर पुत्र दाताराम निवासी उपरोक्त हैं।पूछताछ का विवरणः प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा द्वारा बताया गया कि हम तीनों तथा 01 अन्य साथी अन्नु पुत्र संजय निवासी हाशमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर, नोएडा में साथ में काम करते हैं।अभियुक्त अन्नु उपरोक्त को बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट के प्रत्येक सोमवार गाँव से कलेक्शन करके अकेले वापस जाने की पूरी जानकारी थी।अभियुक्त अन्नु द्वारा हम तीनों तथा 01 अन्य साथी सोनू निवासी गाजिबाद के साथ मिलकर कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना बनाई थी। योजनानुसार सभी अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.09.2023 को कलेक्शन एजेंट के गाँव हाशमपुर से कलेक्शन करके वापस जाते समय हाशमपुर-मीरापुर रोड पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया तथा कलेक्शन एजेंट को गन्ने के खेत में डालकर नोएडा भाग गए थे। थाना रामराज पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।पकड़े गए अभियुक्तों से रामराज पुलिस ने
01 टैबलेट (सैमसंग कम्पनी का) व 01 मोर्फो मशीन व 22 हजार रुपये नगद व 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 नाजायज चाकू व 01 होण्डा ड्रीम मोटरसाइकिल नं0 डीएल 5 एसएटी 0664 व 01 स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0 डीएल 5 एसएएक्स 7010 भी बरामद की हैं।पकड़े गए अभियुक्तों को रामराज पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।
शोभायात्रा 5 को व 7 को होगी भजन संध्या
पुष्प वर्षा से होगा भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति मुजफ्फरनगर द्वारा 29 वॉ श्री श्याम वन्दना महोत्सव व शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
नई मन्डी रामलीला भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष यह 29 वॉ श्याम वन्दना महोत्सव है। 5 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभा यात्रा माता वाला मन्दिर-छारिया मन्दिर से प्रारम्भ होकर नई मन्डी के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहर मे पहुंचेगी तथा वहां सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर वापिस नई मन्डी रामलीला भवन पर समापन होगा।
यात्रा का मुख्य आकर्षण हैलीकॉप्टर से श्याम बाबा की यात्रा पर पुष्प वर्षा होगी। हैलीकॉप्टर मे सवार केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्योगपति भीमसैन कंसल, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, वीशू तायल व वैभव जैन हैलीकॉप्टर से यात्रा कर पुष्प वर्षा करेंगे। शोभायात्रा मे आतिशबाजी, घोडे, 4 बैण्ड, ढोल पार्टी, 10 झांकिया शामिलि रहेंगी। श्याम बाबा स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देंगे।
शनिवार 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे से नई मन्डी रामलीला भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बाबा का विशाल दरबार सजाया जाएगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी व कोलकाता से प्रथम बार यूपी मुजफ्फरनगर मे आने वाले भजन गायक तुषार चौधरी अपने भजनों से बाबा को रिझायेंगे। प्रेसवार्ता मे समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अलावा, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, अचिन जिन्दल, राजीव गर्ग, संजीव गर्ग, राजीव बंसल, रींकू गर्ग, अनुज गर्ग, राजकुमार जिन्दल, नरेन्द्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, मुकेश गोयल, शुभम गुप्ता, अनिल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, अभिषेक तायल, प्रिंस चावला, विक्की, अर्पित एवं श्याम परिवार के काफी सदस्य मौजूद रहे।
स्वच्छता को अपनाना है
सिसौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी० ए० वी० इंटर कॉलेज आलमपुर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक रैली निकाली। इस दौरान संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। आज आयोजित रैली को कालेज के प्रधानाचार्य श्री यतेंद्र कुमार धीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर विभिन्न स्लोगन के बीच संचारी रोग नियंत्रण से बचाव के उपाय बताए। स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है, अपने आसपास साफ पानी ठहरने नहीं देंगे, डेंगू के मच्छर को पनपने नहीं देंगे, जन-जन का यही नारा है, संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना है, आदि नारे लगाते हुए छात्रों ने जनजागृति पैदा की। रैली का नेतृत्व गांधी सदन के द्वारा किया गया तथा टैगोर सदन, नेहरू सदन, सुभाष चंद्र बोस सदन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर होली चौक से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई दी तथा इसे दैनिक जीवन में उतारने को कहा।
स्वच्छता की शपथ दिलाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।बरला इंटर कालेज मे सभी छात्र छात्राओ को विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना स्थल पर शिक्षको द्वारा बचाव के लिये आवश्यक सलाह दी गयी। जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार बरला इंटर कॉलेज, बरला में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर बायो प्रवक्ता दीपांशी भारद्वाज मैडम ने इन बीमारियों के बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु जानकारियां प्रदान की। साथही यह भी आग्रह किया सुरक्षित पीने के पानी, शौचालय का प्रयोग, खुले में शौचालय के नुकसान एवं हर बुखार खतरनाक हो सकता है, बुखार होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस बारे में विस्तार से बताया। प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी अध्यापकों को संचारी रोग की शपथ दिलवाई गई।
गाँधी जंयती एवं स्मृति जंयती के उपलक्ष में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० विभाग द्वारा गॉधी जंयती के उपलक्ष में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उददेश्य गाँधी जी के जीवन चरित्र को दर्शाना है। जिसमें बी०बी०ए० के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी व विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके किया।
प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने इस दिवस की विशेष उपयोगिता बताते हुए गाँधी जी के सम्मान में कहा कि २ अक्टूबर के दिन बापू एवं शास्त्री जी की शिक्षाओं को याद करने के लिए देशभर में और पूरे विश्व में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। हमारे महाविद्यालय मे भी इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि गाँधी जी विश्वभर में उनके अहिंसात्मक आन्दोलन के लिये जाने जाते है और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी । सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया। गाँधी जंयती के रूप में उनका जन्मदिन मनाकर देश राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते है । विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए तथा देश हित के लिए अपना योगदान दे।
बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने बहुत ही प्रभाविक तरीके से यह संदेश दिया कि २ अक्टूबर का दिन भारत के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है। वह इस बात में विश्वास रखते थे कि हिंसा के रास्ते पर चलकर आप कभी भी अपने अधिकार नही पा सकते। उन्होने विरोध करने के लिए सत्याग्रह का मार्ग अपनाया। भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराइयों के प्रति लगातार आवाज उठाई। उनमें भेदभाव नही किया जाना चाहिए।
इस प्रतियोगिता का संचालन एवं संयोजक प्रवक्ता डा० संगीता गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। उन्होने बताया कि छात्र/छात्राओं ने गांधी जी के जीवन चरित्र व विचारों को अपनी कला के माध्यम से पोस्टर व स्लोगन द्वारा दर्शाते हुये सभी का मन मोह लिया । प्रतियोगिता मे लगभग ३३ छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिये छात्र ध् छात्राओं को ६० मिनट का समय दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायक मण्डल मे दीपक गर्ग, पूर्वी संगल, अवनि सिंघल व राहुल शर्मा द्वारा चयनित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अनुष्का व आयुषी वत्स, द्वितीय विजेता महक सैफी व तृतीय विजेता अदिती रही। इसी के साथ सांत्वना पुरस्कार प्रज्ञा व आयुषी को दिया गया। स्लागन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रज्ञा, द्वितीय विजेता सिया व तृतीय विजेता अंशिका रही । सांत्वना पुरस्कार राधिका गुप्ता व अंशिका को दिया गया। उन्होने छात्र ध् छात्राओं के उत्कृष्ट प्रर्दशन की सराहना तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 7
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बी०बी०ए०/बी०सी०ए० व बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग से डा० (अक्षय जैन, मौ० अन्जर, सोनिका, रितू, प्रियंका, हर्षित गर्ग, चाँदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मोहित गोयल, अनुज गोयल, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि समस्त शिक्षकगण व स्टॉफ तथा सभी छात्र ध् छात्रायें उपस्थित रहें ।
शातिर वाहन चोर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मामले से सम्बन्धित एक शातिर के किस्म के वाहन चोर वंश पुत्र विक्की बाल्मिकी ग्राम महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सातिर किस्म का वाहन चोर है। मुकदमा वादी मुकर्रम हसनैन जैदी पुत्र मौहम्मद कैसर जैदी नि० नया बाँस हनुमान चौक थाना कोतवाली नगर मु०नगर द्वारा थाना पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा सादात होस्टल के पास से स्कूटी न० यूपी १२ ए०एस० ३८३९ को चोरी कर ली गयी है जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन चोरी के घटना के अनावरण के लिए उ०नि० विनोद कुमार अत्री को टीम के साथ नियुक्त किया गया गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए एक नफर अभियुक्त वंश उपरोक्त को चोरी की स्कूटी के साथ खालापार से मेरठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर समय सुबह ७.०० बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विनोद अत्री, है०का० रणजीत, का० हेमराज, लक्ष्मीनारायण शामिल रहे।
मीटिंग में जुटे मधु मक्खी पालक भोकरहेड़ी
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भोकरहेड़ी में मधु मक्खी पालको की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मधु मक्खी पालकों ने व्यवसाय में आ रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए सरकार से मदद की मांग की।व सहारनपुर में आयोजित मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया। भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक में सुनील कुमार के आवास पर मधुमक्खी पालकों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मधु मक्खी पालकों ने कहा कि मधु मक्खी पालन को सरकार एक कुटीर उद्योगों के रूप में विकसित होने में मदद करे। मधु मक्खी पालकों को ऑफ सीजन अथवा बरसात के दिनों में चीनी पर अनुदान प्रदान किया जाये।कम्पनियों द्वारा शहद को थोक के रूप बेहद सस्ते दामों में खरीदा जाता है। तथा मोटे मुनाफे के साथ महंगे दामों पर बेंच दिया जाता है। जिससे मधु मक्खी पालकों को नुकसान हो रहा है।मधुमक्खियों के डिब्बों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले में होने वाले खर्च में सहायता करने किसानों की तर्ज पर मधु मक्खी पालकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने की मांग की।साथ ही आगामी ८ अक्तूबर को सहारनपुर में होने वाली मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।इस दौरान सुनील कुमार,तिलकराम,पंकज कुमार,संजीव कुमार,आर्यवीर ने मधु मक्खी पालको से एक जुटता का आह्वान किया।
जैन को अब बनना होगा जागरूक
जागो-जानो और माँगो अपना अधिकार
किसी भी अत्याचार से लड़ने के लिये सबसे पहले जानना जरूरी है कि अत्याचार कर कौन रहा है – गौरव जैन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जैन समाज में वैसे तो जागरूकता की कमी नही है अधिकतम संख्या जागरूक,पढ़े-लिखे,समझदार लोगो की है लेकिन आज के हालात में हमें अब यह विचार भी करना जरूरी हो गया है कि यह जागरूकता हमारी निजी मामलों में है अथवा समाज,धर्म व धर्मावलंबियों के लिये है क्योंकि आज लगातार देख व सुनते रहते हैं कि कहीं जैन मंदिर पर कब्जा हो गया कहीं किसी ने कुछ तोड़ दिया कहीं साधुध्सन्तो पर हमला हो गया,कहीं सन्तो का किसी ने विरोध कर दिया या कहीं हत्या कर दी गयी यहां तक कि कभी शिखरजी जैसे तीर्थ को बचाने के लिये आन्दोलन तक करने पड़े साथ ही गिरनार तीर्थ पर कब्जे जैसी स्थिति भी पैदा हो गयी वहां जाने वाले दर्शनार्थियों से कैसा व्यवहार होता है ऐसी कई निंदनीय वीडियो भी हमने देखीं हैं और अब गोमटगिरी का मामला सामने आ रहा है और न जाने कितनी घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन क्या हम स्वयं मानते हैं कि हम पर हमले हो रहे हैं कहीं प्रत्यक्ष या कभी अप्रत्यक्ष रूप से जवाब है श्हाँश् अवश्य हो रहे हैं आज कहीं न कहीं जैन समाज लगातार अत्याचार व शोषण का सामना कर रहा है और हम माने या न माने यही सत्य है हम सुबह में आँख बंद रखें व कहें कि रात है तो हम गलत है सूरज तो निकल चुका है और दुनिया देख रही हैष् लेकिन हमारी समस्त शिक्षा,धर्म व जागरूकता वहां बेकार हो जाती है जब हम इतने सब घटनक्रमो के बाद भी यह नही समझ पाते कि हमारा शोषण हो रहा है निश्चित ही सबसे पहले हमें मानना ही होगा कि किसी न किसी रूप में जैन धर्म व धर्मावलंबियों को लक्ष्य बनाया जा रहा है
आज यह जानने समझने के बाद अब हमारी जिम्मेदारी है यह समझने की कि यह शोषण कर कौन रहा है वह सरकारें जिनके राज में तीर्थो के विरुद्ध निर्णय आये या जैन धार्मिक स्थलो व अतिशय क्षेत्रो पर कब्जा जैसा कर लिया गया,जैन सन्त सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे,मन्दिरध्स्थानक कुछ सुरक्षित नही है अथवा वो लोग शोषण कर रहे हैं जो सोच से ही जैन धर्म के खिलाफ हैं या वो संगठन जिनका गठन ही जैनो के विरुद्ध हुआ है व सरकारें उन्हें फलने फूलने का पूरा अवसर दे रहीं है या हम लोग स्वयं जो कभी कभी संगठनध्नेताध्सरकारध्व्यापार अथवा अन्य किसी अंध प्रेम में इस सब को न स्वीकार करना चाहते हैं न इसके विरुद्ध बोलना चाहते हैं
न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दोस्ताँ वालो….
तुम्हारी दास्ताँ तक भी न होगी दास्तानों में !!
………..अल्लामा इकबाल
प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल साहब का यह शेर आज जैन समाज के लिये शायद प्रेरणा बन सके जागो-जानो और माँगो अपना अधिकार – अधिकार सुरक्षा का,सुरक्षा अपनी व अपने परिवारों की,सुरक्षा अपने सन्तो की,सुरक्षा अपने अतिशय क्षेत्रोध्तीर्थ स्थलोंध्मन्दिरोध्स्थानको की और अधिकार न मिले तो संविधान ने लोकतंत्र में हर भारतीय की तरह हमे भी अधिकार दिया है अपने साथ हो रहे हर गलत का विरोध करने का, फिर भी बात न बने तो गांधीवादी तरीको से आंदोलन करने का, लेकिन सबसे पहले जानो की शोषण या अत्याचार हम पर कर कौन रहा इस सब का जिम्मेदार कौन है और जब यह समझ जाओ की जिम्मेदार कौन है तब अपने साथ न्याय के लिये लड़ो और अंत में बस एक ही बात की जागो-जानो और माँगो और न मिले तो लड़ो अपने अधिकार के लिये तभी एक बड़ा वैचारिक,धार्मिक व लोकतांत्रिक आंदोलन खड़ा होगा और निश्चित हमे हमारे हर मुद्दे पर न्याय मिलेगा।
डीएवी इंटर कालेज में रैली का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी० ए० वी० इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली मुजफ्फरनगर के छात्रों के द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में डी० ए० वी० इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली मुजफ्फरनगर के छात्रों ने एक रैली निकाली। इस दौरान संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाई गई। आज आयोजित हुई रैली को कालेज के प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर विभिन्न स्लोगन के बीच संचारी रोग नियंत्रण से बचाव के उपाय बताए। स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है, अपने आसपास साफ पानी ठहरने नहीं देंगे, डेंगू के मच्छर को पनपने नहीं देंगे, जन-जन का यही नारा है, संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना है, आदि नारे लगाते हुए छात्रों ने जनजागृति पैदा की। रैली का नेतृत्व गांधी सदन के द्वारा किया गया तथा टैगोर सदन, नेहरू सदन, सुभाष चंद्र बोस सदन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर होली चौक से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी ने बच्चों को बधाई दी तथा इसे दैनिक जीवन में उतारने को कहा।
एसडी कन्या इंटर कालेज में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को दिमागी बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों, अन्य संचारी रोगों के बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह ने छात्राओं को दिमागी बुखार एवं वेक्टर जनित रोगों, अन्य संचारी रोगों के बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में जानकारी दी। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और साफ रखें घरों में, गमले, में कूलर में ज्यादा दिन तक पानी इकट्ठा न होने दे और शाम के समय फुल आस्तीन के कपड़े पहने।
इसी के साथ स्वस्थ सारथी क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम के लिए एवं जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।छात्राओं द्वारा बनाए गए कागज के थैलों के द्वारा आस-पास के लोगों को प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने कागज व कपड़ों के थैलों के उपयोग के लिए जागरूक किया गया।
वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलो मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ नई मन्डी एवं इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली बब्लू सिंह वर्मा के निर्देशन मे नई मन्डी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-511/2023 धारा 420, 406, 467, 469,471, 504,506,120 बी भादवि. को मुखबिर की सूचना पर भरतिया कालोनी निवासी जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे नई मन्डी कोतवाल बब्लू सिंह वर्मा, सब इंस्पैक्टर धर्मराज यादव,का.प्रदीप, का.राहुल राठौर, का.कुलदीप,का.हिमांशु शामिल रहे।
अधिवक्ता का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अधिवक्ता के निधन से जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओं मे शोक छा गया।
शहर के आदर्श कालोनी निवासी जिला बार संघ के पूर्व सचिव उमेश शर्मा एड. का बिमारी के चलते निधन हो गया। इस दुखद खबर से शहर मे शोक छा गया। जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
अंडरपास बनाने का किया विरोध
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सर्कुलर रोड स्थित रेशू विहार क्रॉसिंग पर अंडरपास बनने के विरोध में क्षेत्रवासियो ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
बताया जाता है कि सरकूलर रोड स्थित रेशु विहार रेलवे फाटक पर अंडरपास बनना प्रस्तावित है। चर्चा है क्षेत्रवासी अंडरपास बनने का विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय लोगो ने आज दोपहर के वक्त रेशु विहार फाटक में विरोध प्रदर्शन किया।
2 वांछितों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०२ वांछित अभियुक्त बादल कुमार पुत्र स्व०-शीतल प्रसाद निवासी बुढाना रोड नया गांव खांजपुर थाना कोतवाली, नगर जिला मुजफ्फरनगर , करन कुमार पुत्र बादल कुमार निवासी बुढाना रोड नया गांव खांजपुर थाना कोतवालीनगर जिला मुजफ्फरनगर को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०२ वांछित अभि०गण को चरथावल रोड से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यावाही कर अभि० को जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मानवेन्द्र सिहँ भाटी, का० कपिल कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, म.कां. पुष्पा मौजूद रहे।
श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति के निधिषराज गर्ग बने प्रदेश सचिव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति जनपद मुजफ्फरनगर के नव घोषित पदाधिकारियो में से सशक्त वैश्य अभियान के अंतर्गत निधिश राज गर्ग को प्रदेश सचिव का मनोनयन पत्र सोपा व अभिनन्दन किया ।
मनोनयन प्रेषण में प्रदेश संयोजक/जिला अध्यक्ष पवन सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष अजय गर्ग व जिला मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता द्वारा किया गया ।
अलंकरण समारोह जीडी गोयनका में हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जीडी गोयनका स्कूल में किया गया अलंकरण समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी तथा छात्रों को प्रारंभिक वर्षों में नेतृत्व गुणों को विकसित करने व देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय उपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन द्वारा स्टूडेंट केबिनेट गठित की गयी जिसमें हेड गर्लध्हेड बॉय, हाऊस केप्टनध्वाइस केप्टन, स्पोर्टस केप्टनध्वाइस केप्टन तथा अन्य पदाधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलंकृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भावी निर्माता कहकर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा नवनिर्वाचित स्कूल कैबिनेट सदस्यों को बधाई दी गयी तथा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लीडर वह है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है इसलिए छात्रों को अपने जीवन में प्रारंभिक वर्षों के दौरान ही नेतृत्व गुणों को विकसित करना चाहिए तथा देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। साथ ही छात्रों को मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रुप से मजबूत बनने के लिए सुझाव दिये गये।
श्रीराम ग्रुप कालेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चला गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।श्री राम ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने समाज में नशीले पदार्थों को लेकर अपने विचार प्रकट किये तथा लोगों को नशे से होने वाली हॉंनिया से अवगत कराने के साथ- साथ इसी विषय पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन भी किया। इस संगोष्ठी में छात्रों ने नशीले पदार्थ के सेवन से शरीर को होने वाले नुकसान के साथ-साथ समाज में इसके दुष्प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रज्ञा कुमारी ने पावर पॉइंट के माध्यम से बताया कि नशीले पदार्थ किस प्रकार से हमारे शरीर के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं तथा नशे की लत में एक बार पड़ना तो आसान है परंतु इससे बाहर निकलना मुश्किल है। नशे के बारे में आगे बताते हुये कहा कि नशा कई गंभीर बीमारियों को भी जन्म देता है, जैसे की गुर्दे की बीमारी, कैंसर, टी0 बी0, इत्यादि। इसके बाद कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर के द्वारा बताया की नशीले पदार्था पर किस प्रकार रोक लगाई जा सकती है तथा भारत सरकार इस प्रकार के पदार्था के सेवन को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी की प्राचार्या डा0 आकांक्षा निरवाल ने छात्रों को बताया कि यह नशीले पदार्थ घर-घर को कैसे अपने चपेट में ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई की कोई भी छात्र नशा नहीं करेगा क्योंकि नशे की लत उनके बढ़ते करियर का विनाश कर सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती गर्ग, अमल कुमार, अमन सिंह, गौरव, अक्षिता सिंघ्वाल, सीमा, अमजत खान, सौरव, शालू चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें सभी अध्यापक- अध्यापिका उपस्थित रहें।
मादक पदार्थ सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर टीम गठित टीम द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले ०४ अभियुक्त फैसल पुत्र मौ० सिराजुद्दीन निवासी मदीना कालोनी पार्क के पास थाना सिविल लाइन मु०नगर, अजीम खान पुत्र मोमिन खान निवासी मो०शहर दरान कस्वा व् थाना पुरकाजी जिला मु०नगर, मौ०फुरकान पुत्र मौसम अली निवासी त्यागी चौक सरवट थाना सिविल लाइन मु०नगर, जुबैर पुत्र मुर्सलीन त्यागी निवासी त्यागी चौक सरवट थाना सिविल लाइन मु०नगर जिसके कब्जे से १२०० नशीली गोलियां नोफप्रा एल्प्राजोलम टेबलेटस बरामद की।
रिक्त पदों पर होगी भर्ती
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि २१ मार्च, २०२३ के क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा जनपद में ०७ बाल विकास परियोजनाओं- सदर, बघरा, चरथावल, खतौली, मोरना, बुढाना एवं शाहपुर के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-२, के कार्यालय ज्ञाप संख्या -५/२०१९/४/१/२००२/का -२/२०१९टी०सी०-१ लखनऊ, दिनांक १३ अगस्त, २०१९ के प्रस्तर २ द्वारा जारी १०० बिन्दुओं के रोस्टर व्यवस्था का अनुपालन करते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री के पदों का १०० बिन्दु रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो (ई०डब्ल्यू०एस०) हेतु आरक्षण निर्धारित किया गया है, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है तथा शेष ०३ बाल विकास परियोजनाओं- जानसठ, पुरकाजी एवं शहर में उपलब्ध रोस्टर/चयन सूची के आधार पर आंगनवाडी कार्यकत्री के रिक्त पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया है। तत्क्रम में जनपद में आंगनवाडी केन्द्रों का आरक्षणवार विवरण संलग्न है। उक्त १०० बिन्दु रोस्टर के अनुसार आरक्षण का निर्धारण वर्तमान में रिक्त पदों तथा भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर लागू होगा। यदि सर्वसाधारण को उक्त के संबंध में कोई भी आपत्ति हो, तो वह दिनांक ०४.१०.२०२३ से दिनांक ०८.१०.२०२३ को प्रातः १० बजे से सायं ५ बजे तक अपनी आपत्ति लिखित रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, तृतीय तल, विकास भवन, मुजफ्फरनगर में किसी भी कार्य दिवस में सीधे अथवा डाक द्वारा प्राप्त करा सकता है। दिनांक ०८.१०.२०२३ को सायं ०५ः०० बजे के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उक्त सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, तृतीय तल, विकास भवन, मुजफ्फरनगर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, जनपद मुजफ्फरनगर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जनपद मुजफ्फरनगर के सूचना पट पर चस्पा की गयी है।