समाचार
ग्रेन चैम्बर स्कूल में विभोर संगल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में चल रहे विभोर संगल अंतर्विद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास से हुआ | समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, प्रेजीडेंट बोर्ड आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बी सिस्टम ऑफ मेडिसन उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि डॉ० एमपी० सिंह सर्किल हेड, सर्किल ऑफिस, पंजाब नेशनल बैंक मुजफ्फरनगर का स्वागत प्रेजीडेंट श्री मिलिंद अग्रवाल, जॉइंट प्रेजीडेंट श्री महेश चंद्र गर्ग मैनेजर, विनोद कुमार संगल वाइस मैनेजर डॉ अशोक कुमार ट्रेजरार नवीन कुमार, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, श्रीमती सुतोपा बोस ने गुलदस्ता भेंट कर किया | प्रधानाचार्य आजाद वीर ने टूर्नामेंट के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 11 बालक वर्ग में – क्वार्टर फाइनल में श्री, आगरा ने कार्तिक गर्ग, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | रूद्र गौतम, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में अभयमान, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उमर खान, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर के धैर्य को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय जोशी, जी० टी० बी० मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में अर्णव चौधरी, डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | श्री, आगरा ने सेमीफाइनल में शुभ गुप्ता, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय जोशी, मेरठ ने सेमीफाइनल में उमर खान आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 11 बालिका वर्ग में – कीर्ति मलिक, न्यू होरिजन मुज़फ्फरनगर ने नैना एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वंशिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में दिव्यांशी जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | मनुषी एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में अंशिका पाल जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | कनक रुहेला, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर की अग्रिमा सिंह को हराकर सेमीफाइनल में हराकर अपना स्थान बनाया | वंशिका जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में कीर्ति मलिक, न्यू होरिजन मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कनक रुहेला जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में मनुषी जैन, एस० डी० पी० एस० को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 14 बालक वर्ग में – श्री, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष गुप्ता, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | रिदम, डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष वर्धन, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय जोशी, जी० टी० बी० मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य पाल, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | यज्ञसिंह, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में आर्यन, डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | श्री, आगरा ने सेमीफाइनल में रिदम, मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | कार्तिकेय, मेरठ ने सेमीफाइनल में यज्ञ, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 14 बालिका वर्ग में – हेमू, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वाणी पराशर, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | मंशा, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में अविका पाल जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में दीप्ति, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | प्रिया नौटियाल, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में अनुष्का, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | हेमू, आगरा ने सेमीफाइनल में मंशा, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा ने सेमीफाइनल में प्रिया, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 17 बालक वर्ग में – राघव, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में हर्ष गुप्ता, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | मेधांश, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में सिद्धान्त, शारदेन मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में आकाश वर्मा, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सार्थक बंसल, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में सक्षम, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | मदांश, आगरा ने सेमीफाइनल में राघव, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श, मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में सार्थक बंसल, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 17 बालिका वर्ग में – हेमू, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | पूर्वी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वंशिका, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में प्रिंसी, होली एंजिल्स मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सुहानी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वाणी पराशर, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, आगरा ने सेमीफाइनल में हेमू, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने सेमीफाइनल में सुहानी, आगरा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया |अंडर 19 बालक वर्ग में – स्पर्श, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में गौरव सोनी, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | सागर वर्मा, ग़ाज़ियाबाद ने क्वार्टर फाइनल में संभव, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उज्जवल मल्होत्रा ने क्वार्टर फाइनल में सागर बंसल, आगरा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | अनुराग शर्मा, मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में सार्थक किन्द्रा, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श सेठी, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने सेमीफाइनल में सागर वर्मा, ग़ाज़ियाबाद को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | उज्जवल मल्होत्रा, सहारनपुर ने सेमीफाइनल में अनुराग, मेरठ को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | स्पर्श, एस० डी० पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर ने उज्जवल मल्होत्रा, रेनबो सहारनपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया | अंडर 19 बालिका वर्ग में – उर्वी, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में ख़ुशी, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर ने क्वार्टर फाइनल में जाहनवी, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | प्रिया, सहारनपुर ने क्वार्टर फाइनल में गौरी, सहारनपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने क्वार्टर फाइनल में वंशिका, एस० डी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, आगरा ने सेमीफाइनल में कृतिका, जी० सी० पी० एस० मुज़फ्फरनगर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | वैदेही, आगरा ने सेमीफाइनल में प्रिया, सहारनपुर को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया | उर्वी, सेंट पॉल आगरा ने वैदेही, जी० पी० एस० आगरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया |टूर्नामेंट का समापन बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा हुआ | विभोर संगल टेबल टेनिस चल वैजयंती सेंट पॉल, आगरा को प्रदान की गयी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल का मैदान मानवीय गुणों की प्रयोगशाला है | मानव मस्तिष्क़ कितना ही सबल क्यों न हो, चलना पैरों से ही है | खेलों से शरीर भी पुष्ट होता है | खेल कूद एवं व्यायाम जीवन भर निरोगी बने रहने के लिए आवश्यक है | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आवश्यक खेलों से सांस्कृतिक आदान – प्रदान एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है | मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने टेबल टेनिस खेलो को प्रोत्साहन देते हुए भूरि–भूरि प्रशंसा की | मैनेजर श्री विनोद संगल व प्रधानाचार्य आजाद वीर ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आज के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ सुभाष चंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एम० पी० सिंह, अन्य अतिथिगण, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न जनपदों से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने आये समस्त स्कूली छात्र- छात्राएँ, उनकी टीम के कोच, अभिभावकगण तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ और प्रेस मीडिया आदि सभी का ह्रदय से धन्यवाद दिया | उन्होंने कहा कि आपने अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय के इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया | उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का विशेष आभार व्यक्त किया | उन्होंने सभी विद्यालय से आये कोच व विजेता छात्र – छात्राओं को विद्यालय का मान बढाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी |इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला टी० टी० एसोसिएशन के श्री मानक चन्द गुप्ता, एस० के० भीम, शीलू कुमार, अभिलाष, सौरभ पोदार, एवं सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन कु० हर्षिता मिश्रा द्वारा किया गया | कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई |
गौकशी के दो आरोपियों को दबोचा
समाचार
ककरौली। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार द्वारा गौकशी पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुवे पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के निदेशन में थाना ककरौली प्रभारी जितेन्द्र अम्बावत ने मुखबिर खास से मिली सूचना पर ककरौली में छापामार कर मकान में चल रही गौकशी को पकड़ा जहाँ पुलिस ने गौकशी में शामिल दो व्यक्तियों शहज़ाद व राशिद निवासी ककरौली को धर लिया जबकि दो आरोपी फ़रार हो गये जिनके नाम मुन्ना व फरमान बताये गये हैं पुलिस ने मौके से डेढ़ कुन्तल गौमाँस सहित गौ हत्या के उपकरण व एक तमन्चा तथा दो ज़िंदा कारतूस बरामद किये हैं ’थाना प्रभारी जितेन्द्र अम्बावत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुवे गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जेल भेजा गया है फ़रार आरोपियों की तलाश में दबिश दी गयी है शीघ्र ही फ़रार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा’
चोरी के माल सहित पकडा
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आलोक शर्मा के शानदार कुशलमार्ग निर्देशन में व सी ओ बुढाना हरिराम यादव के नेतृत्व में थाना रतनपुरी प्रभारी एम एस गिल ने अपराधियों पर कस रखी हैं नकेल एक के बाद शानदार गूडवर्क कर पुलिस का बढ़ा रहें मान लगातार सफलताओं में एक ओर सफ़लता लगी हाथ थाना रतनपुरी पुलिस को थाना प्रभारी एम एस गिल ने मुखबिर की सूचना पर विनीत पुत्र बिजेंद्र निवासी बढ़सु थाना रतनपुरी को बढ़सु राजवाहे से गिरफ्तार किया हैं पकड़े गए शातिर चोर विनीत से थाना रतनपुरी पुलिस ने एक तमंचा ३१५ बोर एक कारतूस ३१५ बोर व चोरी का इन्वर्टर एवं २ आरी लोहा काटने वाली सहित बरामद की है पकड़ा गया आरोपी विनीत शातिर चोर हैं जो कई बार जेल की हवा खा चुका हैं इस शातिर चोर के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली व थाना रतनपुरी पुलिस की इस कार्यवाही पर उनको बधाई भी दी।
एटीएम चोर दबोचे
तितावी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह,एसपी देहात अलोक शर्मा ,सीओ फुगाना कालू सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूबे सिंह की टीम ने ढिंडावली नहर पुलिया से मुठभेड़ के दौरान अंतराष्ट्रीय दो ए टी एम चौर दबोचे एस ओ सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एटीएम बदलकर लाखो रु चोरी करने के तीन आरोपी शाहपुर से बघरा की और आ रहे है। सूचना मिलते ही दरोगा सुभाष व पुलिस ने ढींडावली नहर पुलिया के पास पहुचकर घेरा बंदी कर तीनो को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया ।गोली किसी पुलिसकर्मी को नही लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशो ने अपने नाम रवि कुमार पुत्र राजपाल निवासी कसौली चरथावल ,मंजीत पुत्र शीशपाल निवासी आलमगीरपुर चरथावल बताया व अपने फरार साथी का नाम शेखर पुत्र मंशा निवासी बुढ़ाखेड़ी चरथावल बताया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक तमंचा,कारतूस व सात चोरी के एटीएम कार्ड बरामद किए।
वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित किडजी प्रीस्कूल प्रांगण में एक दिवसीय वार्षिकोत्सव ष्जशन-ए-किड्जीष् २०१८ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री श्रीमोहन तायल जी एवं डॉ शिल्पी जैन र्व ंद्गद्ग रुद्गड्डह्म्ठ्ठ दिल्ली से उपस्थित विक्रम रॉय ( टेरिटरी मैनेजर- फ्रैंचाइज़ी डेवलोपमेन्ट) ने दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम की थीम ष्द ग्रेट इंडियन फेस्टिवलष् रखी गई। जिसके अनुसार नन्हे मुन्हे बच्चों ने भारत में अनेकता में एकता को दर्शाते हुए विभिन्न राज्यों में अलग अलग संस्कृति द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम महाराष्ट्र में मनाए जाने वाले गणेश उत्सव से शुरू करके गुजरात के नवरात्रि, पंजाब में लोहड़ी, गोवा में क्रिसमस, स्वतंत्रता दिवस , होली आदि त्यौहारों पर प्रस्तुतियां दी। साथ ही दीपावली के प्रस्तुति में बच्चों ने संदेश दिया कि हमें विदेशी वस्तुओं का प्रयोग न करके मिट्टी के दिए प्रयोग करने चाहिए। जिससे हमारे देश की हस्तशिल्प को प्रोत्साहन मिलेगा और उन गरीबों का भी त्यौहार मनेगा जो उन चीजों को बेचते हैं। सुंदर प्रस्तुति देखकर सभी अभिभावक भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की कोरियोग्राफी रमन दक्ष व प्रीति जी ने की। नर्सरी ,जूनियर केजी, सीनियर केजी के बच्चों ने कविता सुनाई तथा देशभक्ति का संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की किड्जी जानसठ रोड का आयोजन अभिन्न हैं व जो शिक्षा का स्तर इस प्लेस्कूल में हैं वो अद्धभुत हैं। सभी उपस्थित अन्य अथितियों ने किड्जी जानसठ रोड के इस प्रयास को सराहा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो के माता पिता व दादा दादी भी उपस्थित रहे व बच्चों की प्रस्तुतियां देख कर भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम मे स्कूल की सेंटर हेड श्रीमती प्रियंका जिंदल जी ने में एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की व स्कूल की गतिविधियों से सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। अतिथियों को स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रजत जिंदल द्वारा सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह दिया गया। डॉ रजत जिंदल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पिछले शैक्षिक सत्र में किड्जी जानसठ रोड स्कूल ने किसी भी बालिका से एडमिशन फीस नही ली व स्कूल इस वर्ष भी किसी भी बालिका से एडमिशन फीस नही लगा। डॉ रजत ने सभी का अंत में कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अकैडमिक कोऑर्डिनेटर अदिति जैन ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रिम्पी तनेजा, सोनम अरोरा, अंजू कुमार, प्रीति चौहान, अनन्या जैन, मुस्कान गर्ग व वैष्णवी बंसल शिक्षिकाओं व समस्त अन्य स्टाफ का संयोग रहा।
सिलेंडर में लगी आग
मुज़फ्फरनगर सदर कोतवाली क्षेत्र के खालापर किदवाई नगर के एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर एल पी जी मे आग लग गई जिससे वहां अफरा तफरी मंच गई सुचना पर किदवई नगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ आनन फानन मौके गये और अपनी सुझ बुझ से आग पर काबू पाया इस दौरान दमकल विभाग की टीम भी मौजूद रही दोनों की साझा कार्यवाही से क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टला आस पास के लोगो ने राहत की सांस ली और पूरे क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार की प्रशंसा होती देखीं गई।
सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। यूपी डायल १०० को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाकर शीर्ष पर पहुंचाने वाले इंस्पेक्टर अजयपाल गौतम को सेवा निवृत्त होने पर मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों ओर स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई,शानदार विदाई समारोह का हुआ आयोजन।स्टॉफ के कई लोगो ने अश्रु भरी आंखों से इंस्पेक्टर अजयपाल को किया विदा। 100 डायल कार्यालय पर देर शाम विदाई समारोह में एसपी सिटी ओमवीर सिंह, एसपी ग्रामीण आलोक शर्मा, एसपी सिटी हरीश भदौरिया, एलआईयू प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, नए १०० डायल प्रभारी गिरीश चंद शर्मा, एसएसआई कोतवाली समयपाल अत्री और पूरा १०० डायल स्टाफ मौजूद रहे। एसपी सिटी ओर सीओ सिटी ने फूलों की माला ओर चादर ओढ़ाकर भागवत गीता और अन्य उपहार देकर इंस्पेक्टर अजयपाल गौतम को सम्मानित किया।
तमंचा फैक्ट्री चलाते तीन गिरपफतार 
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने ईख के खेत व खाली पडे मकान मे मौत का सामान करते अभियुक्तो को कई बने व अधबने तमंचो,कारतूस व अवैध असलाह तैयार करने मे प्रयुक्त उपकरणो सहि सहित गिरफ्तार कर लिया। तैयार तमंचे मेरठ मे सप्लाई किए जाते थे।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिह व एसपी देहात आलोक शर्मा ने संयुक्त रूप से दी गई जानकारी मे बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते खतौली कोतवाली पुलिस ने चैकिग अभियान के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर क्षेत्र मे गश्त के दौरान जानसट रोड चूना भटटी के पास नई कालोनी मे बकने एक मकान अवैध शस्त्र बनाने की एक फैक्ट्री पकडी। जिसका संचालन मौके पर गिरफ्फतार वसीम अहमद पुत्रा कययूम निवासी रोडवेज के पीछे इस्लामनगर थाना खतौली को गिरफ्तार कर किया। इस दौरान उसका एक अन्य साथी खान निवासी बढला थाना परीक्षितगढ मेरठ पफरार हो गया।
पुलिस टीम इस दौरान मौके से दो बन्दूक देशी 12 बोर, क पोनिया देशी 315बोर, 2तमंचे देशी 315 बोर, 4 अधबने तमंचे 315 बोर, एक नाल रायफल 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए। एसपी सिटी ओमवीर सिह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्त वसीम ने बताया कि उसका साथी खान तैयार तमंचो को मेरठ सप्लाई करता था। इस तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाली टीम मे खतौली इंस्पैक्टर सर्वेश सिंह, सब इंस्पैक्टर रईस खान,सब इंस्पैक्टर कृष्णपाल सिह,का.रोहताश व का.मनीष हूण शामिल रहे।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित अभियुक्त/अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अपराधियो की गिरपफतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढाना इंस्पैक्टर प्रभाकर कैन्तुरा व उनके साथ मौजूद पुलिस टीम ने क्षेत्र के गांव जौला मे हामिद के ईख के खेत मे चल रही तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफास किया। पुलिस ने इस दौरान मौके से 2 मस्कट 315 बोर,एक मस्कट 12 बोर, 3 तमंचे 315 बोर,10 अधबने तमंचे मय शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्तो जाबिर पुत्र मस्ताक व हसन पुत्र आसू निवासीगण जौला बुढाना को गिरपफरमार किया है।
एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि इन दोनो के बुढाना कोतवाली मे विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज है। बदमाशो को पकडने वाली टीम मे थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा, सब इस्पैकटर सोबीर नागर, हैड का.जयभगवान, का.नरेन्द्र पंवार, का.जीत सिह,का.शिवकुमार आदि शामिल रहे।
बस व ट्रक की भिडन्त
मुजफ्फरनगर। चरथावल रोड पर बस व ट्रक के बीच हुई भिडन्त मे ट्रक चालक को मामूली चोटे आई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। जानकारी के अनुसार शनिधाम के समीप आज सुबह चरथावल की और से तेजगति से आ रहे ट्रक व मुजपफरनगर की और से जा रही एक प्राईवेट बस के बीच हुई भिडन्त मे ट्रक चालक को मामूली चोटे आई। इस हादसे पर कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई जनहानी नही हुई।
अब ट्रेन में सिर्फ सफर नहीं, शॉपिंग भी करिए
मुजफ्फरनगर। लंबी दूरी की ट्रेन का सफर, पसंदीदा खाना और साथ में शॉपिंग, है न मजेदार। जल्द ही रेलवे की ओर से यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों में शॉपिंग की सुविधा दी जाएगी। यात्रा के दौरान यात्री अपनी मनपसंद की चीजें खरीद सकेंगे और केवल कैश नहीं क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भी शॉपिंग कर सकेंगे। ये सुविधा जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी। कहावत है कि आम के आम गुठलियों के दाम। यह कहावत रेलवे की ओर से सही साबित की जा रही है। इसके तहत चलती ट्रेनों में शॉपिंग की सुविधा रेलवे के यात्रियों को दी जाएगी। शॉपिंग से रेलवे न सिर्फ यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविध देना चाहता है, बल्कि कुछ पैसा भी कमाना चाहता है। इस सुविधा को पश्चिम रेलवे की 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू किया जाएगा। मेसर्स एचबीएन प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को 5 वर्ष की अवधि के लिए 3.66 करोड़ रुपए में यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। कई बार ट्रेनों में शॉपिंग के लिए बाहर के लोग चढ़ जाते हैं, लेकिन इस स्पेशल सुविधा में यात्रियों के साथ कोई धोखा न हो इसके लिए हर शॉपिंग कार्ट में दो सेल्समैन रहेंगे। हर सेल्समैन के पास अपना पहचानपत्र होगा और यूनिफॉर्म होगी। अगर यात्री चाहें तो उनका पहचान पत्र उनसे मांग कर चेक भी कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों को ब्यूटी प्रोडक्ट, होम प्रोडक्ट, किचन अप्लायंस, फिटनेस प्रोडक्ट और एफएमसीजी से जुड़े प्रोडक्ट मिलेंगे। किसी भी वेंडर को किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ, तंबाकू, सिगरेट और गुटखा बगैरह बेचने की अनुमति नहीं है। यात्रियों को देखने और सामानों की डिमांड के लिए कैटलॉग दिया जाएगा, जिसमें हर सामान की कीमत लिखी होगी। रेलवे के मुताबिक सेल्समेन को सुबह 8.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक निर्धरित ही सामान बेचने की अनुमति होगी, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
अंसारी रोड का निर्माण शुरु, लोगों ने ली राहत की सांस
मुजफ्फरनगर। लगातार प्रहार के बाद पालिका व जल निगम प्रशासन की नींद खुल गई है। जल निगम ने अंसारी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया है। रविवार को नावल्टी चौक से सड़क पर तारकोल की लेयर डाली गई है। इससे आम नागरिक व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। शहर में जल निगम सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है। इसके लिए सड़कों की खोदाई की जा रही है। अगस्त माह में अंसारी रोड पर पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया। जल निगम ने नावल्टी चौक से मालवीय चौक तक अंसारी रोड उखाड़ी थी। कार्य होने के बाद सड़क निर्माण करने से जल निगम ने लापरवाही की चादर तान ली थी। इससे अंसारी रोड पर करीब 200 दुकानदार परेशान है। दिनभर हवाओं के साथ धूल का गुबार उड़ने के साथ यातायात की चाल थमी हुई थी। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था। इससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। मामले को लेकर ने 22 दिसंबर के अंक में व्यापारी धूल से, जनता गड्ढों से परेशान शीर्षक से सड़क बदहाली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद जल निगम व नगर पालिका की नींद टूटी। उन्होंने कार्य प्रारंभ कराया गया है। रविवार को जल निगम के अधिकारियों ने नावल्टी चौराहे से आधी सड़म में तारकोल, रोडी डस्ट की लेयर डालनी शुरू कर दी है। सड़क निर्माण होने से यातयात, व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत महसूस की है।
