समाचार (Muzaffarnagar News)
सभी आंदोलन भाकियू ने किए स्थगित, राकेश बोले-किसान देश के साथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालातों को लेकर जहां देश में गर्व का माहौल, वहीं अब जंग जैसे हालात बनने के कारण लोग देश के साथ खड़ा होने के लिए तैयार हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन ने भी अपने सभी प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि सभी किसान देश के साथ हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि देश की मौजूदा हालात व स्थिति को देखते हुए सभी धरना प्रदर्शन व आंदोलन आगामी सूचना तक स्थगित किए जाते हैं। देश का किसान इस लड़ाई में सरकार के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन देश पाकिस्तान को जवाब देगा।
ऑपरेशन सिंदूर-सभी ने किया सेना के शौर्य को सलाम
मंत्री, सांसद ने की तारीफ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की तीनों इकाईयों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ किये गये संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर कोई कर रहा है। पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने वाली इस कार्यवाही के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सपा सांसद हरेंद्र मलिक और भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके साथ ही अन्य लोगों ने खुशी जताई है।
बुधवार की सुबह जैसे ही मीडिया के जरिये पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्यवाही की खबर आई, तो हर तरफ हर्ष नजर आया। सोशल साइट पर भी सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोग गर्व की अनुभूति कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। ऐसे में राजनेता भी पीछे नहीं रहे। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने सोशल साइट फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। हम उनके पराक्रम और साहस को नमन करते हैं। आतंक के खिलाफ हमारी सेना जिस तरह डटी है, वह पूरे देश को गौरवान्वित करता है। सांसद ने कहा कि सेना पर नाज है। पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। कहा कि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े है।राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी वीडियो जारी की है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उस वीभत्स हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। अब भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सख्त संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब अब पत्थर से नहीं, गोली से दिया जाएगा। कपिल देव अग्रवाल ने इस सर्जिकल ऑपरेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रणनीतिक सूझबूझ का परिणाम बताया और उन्हें बधाई दी। मंत्री ने कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी जरूर है, लेकिन कमजोर या चुप बैठने वाला देश नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं और देशवासियों को और भी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन जो हमें छेड़ता है, उसे फिर छोड़ते भी नहीं हैं। सेना ने हमें गौरव से भर दिया है। हम छोड़ने वाले नहीं है। कोई देश की अस्तिमा के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा।
मुंहतोड़ जवाब।
जय हिन्द,जय भारत।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी सोशल साइट एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार का मुंहतोड़ जवाब बताया है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी सेना की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि गर्व है हमें अपने देश की सेना पर हमें गर्व है, पाकिस्तान से पनप रहे आतंकवाद को नेस्तानाबूद कर देंगे।
उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा भी बुलंद किया। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी फेसबुक वॉल से पोस्ट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर इसके लिए हिंद और हिंद की सेना का जयकारा किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भी पोस्ट करते हुए गर्व की अनुभूति के साथ अपने संदेश में कहा कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं और भारत मां का जयकारा किया।
नवागतुक एसडीएम ने सम्भाला चार्ज
खतौली। एसडीएम ने चार्ज लेने के साथ जनसुनवाई की। एसडीएम मोनालिसा जौहरी को
जिला मुख्यालय से सम्बद्ध किये जाने एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा एसडीएम संजय िंसह को खतौली एसडीएम के पद पर स्थानान्तरित किये जाने के चलते खतौली तहसील पहुंचे एसडीएम संजय सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर स्टाफ से परिचय के पश्चात जनसुनवाई की। इस दौरान एसडीएम संजय सिंह ने अधिनस्थो को निर्देशित किया किया कि जनसुनवाई के मामलो मे लापरवाही ना बरती जाये।
भाविप मुजफ्फरनगर नारायणी शाखा का दायित्व बोध एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर नारायणी शाखा द्वारा दायित्व बोध एवं पुरस्कार वितरण समारोह को मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिजॉर्ट में आयोजित किया गया, जिसे बहुत ही उल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुराग दुबलिश जी (रा. गतिविधि सहसंयोजक सेवा) अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री शरद चंद्रा जी, क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण डॉ आलोक भटनागर जी एवं क्षेत्रीय संयोजक संस्कार श्री प्रमोद गर्ग जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय वित्त सचिव सीए अतुल अग्रवाल जी, अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव अरुण खंडेलवाल जी एवं प्रांतीय संयोजिका महिला सहभागिता श्रीमती सोनिया कश्यप जी उपस्थिति रही स जिला कार्यकारिणी से जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता जी, जिला सह समन्वयक श्री विशाल शर्मा जी एवं जिला महिला सहभागिता श्रीमती मानसी वर्मा जी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम के साथ किया गया स नारायणी शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का परिचय व पटका पहनाकर स्वागत कराया गया।
शाखा सचिव श्रीमती रेखा गोयल द्वारा गत वर्ष में शाखा द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट सदन के सामने रखी गई। शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल द्वारा नारायणी शाखा स्थापित करने का उद्देश्य समाज उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों में अपनी भागीदारी बताया गया। उन्होंने बताया की शाखा का प्रत्येक सदस्य सामाजिक कार्यों में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करता आया है और आगे भी वे लोग इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे, उन्होंने पूर्ण वर्ष कार्य में सहयोग किये जाने को लेकर गुरुओ, माता-पिता, भगवान व अपनी टीम तथा सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण पर श्रीमती नीता दुबलिश जी एवं श्रीमती सुषमा खंडेलवाल जी, उपस्थिति रही जिन्हें शाखा सदस्यों द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया स कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक अतिथि सदस्यों का नारायणी परिवार द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया स प्रांतीय संरक्षक के रूप में श्री राम कुमार तायल जी का सानिध्य शाखा को प्राप्त हुआ। प्रांतीय महासचिव तथा अधिष्ठापन अधिकारी अरुण खंडेलवाल जी द्वारा वर्ष 2025 -26 के लिए अध्यक्ष श्रीमती रेखा गोयल, सचिव श्रीमती पूजा मित्तल, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजलि गोयल तथा महिला सहभागिता श्रीमती वर्षा गुप्ता एवं उनकी टीम को शपथ ग्रहण करा कर मंचासीन कराया गया। नई कार्यकारिणी द्वारा इस वर्ष नारायणी परिवार में 11 नए सदस्यों को जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता द्वारा सम्मानपूर्वक शपथ दिलाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष चुनी गई श्रीमती रेखा गोयल ने परिषद द्वारा किए जाने वाली आगामी योजनाओं का वर्णन किया। परिषद के छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया स बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों द्वारा सदन को संबोधित किया गया तथा महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई स सभी अतिथियों एवं शाखा के सभी सदस्यों को शाखा द्वारा चांदी के सुंदर उपहार देकर सम्मानित किया गया स जिसमें सदस्यों के लिए पंक्चुअलिटी व सभी उपस्थित लोगों के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम चेयरमैन के रूप में शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया जिसमें उनका साथ कार्यक्रम संयोजक श्रीमती निधि कुच्छल जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्रीमती गीता गोयल, श्रीमती अमिशी अग्रवाल, श्रीमती कनिका सिंगल, श्रीमती पारुल महेश्वरी एवं श्रीमती मनीषा अग्रवाल उपस्थिति रही। वर्ष 2024 -25 की पूरी टीम को प्रांत द्वारा दिया गया श्रेष्ठ टीम का, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के लिए उत्कृष्ट सेवा का एवं संस्कृति सप्ताह में उत्कृष्ट आयोजन के लिए अवार्ड भी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। अंत में नई शाखा सचिव श्रीमती पूजा मित्तल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा राष्ट्रगान कराकर सभा समाप्ति की घोषणा की गई। नारायणी परिवार द्वारा दायित्व बोध समारोह को एक उत्सव के रूप में आयोजित करने पर वहां पर उपस्थित हुए सभी शाखाओ के पदाधिकारीयों एवं अतिथि गणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी नारायणी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी का स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष यूपी में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देशन में प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला द्वारा व्यापार संगठन मुजफ्फरनगर इकाई में राकेश त्यागी को जिलाध्यक्ष एवं विजय प्रताप सिंह को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर बुधवार को स्वागत और सम्मान किया गया। इन पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपने के साथ ही माल्यार्पण कर स्वागत किया गयां इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई थी, जिसमें उनके निर्देशन में व्यापार संगठन के पदाधिकारी राकेश त्यागी को जिलाध्यक्ष व विजय प्रताप सिंह को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आज उसी कड़ी में संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत, सम्मान किया गया है। अध्यक्ष सर्राफा एसो. पवन वर्मा व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिष्ठान खिलाकर संगठन की ओर से बधाई प्रेषित की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व युवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी हमें दी गई है। उसको पूरी निष्ठा व लगन के साथ व्यापारियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व के हाथों को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर व्यापार संगठन के युवा पदाधिकारी संदीप पुंडीर को जिला युवा प्रभारी मनोनीत होने पर सभी के द्वारा बधाई दी गई। इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री विशाल जैन, जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल, नगर प्रभारी भूरा कुरैशी, शिव कुमार सिंघल, हर्षद महेश्वरी, शोभित जैन, विकास मित्तल, पंकज जैन, अनिल सिंघल, मयंक गोयल, सुशील सिंघल, वासु गोयल, अभिलक्ष मित्तल सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
वृक्षारोपण जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी के एनएसएस द्वारा क्लब पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गाँव सहावली में एक विशेष वृक्षारोपण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित क्षेत्र को विस्तार देना था। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों के प्रेरणादायक भाषणों से हुई, जिनमें पर्यावरणीय संकट, प्रदूषण नियंत्रण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने मिलकर सहावली गाँव में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। अनुभव कुमार, सचिव ने संदेश देते हुये कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। छात्रों द्वारा इस अभियान में जो जोश और जागरूकता दिखाई गई है, वह अत्यंत सराहनीय है। पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास है जिसमें हम सभी को भागीदारी निभानी चाहिए। हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें सहेजना और उनका पोषण करना भी होना चाहिए। मैं इस अभियान की सफलता के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई देता हूँ। डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, निदेशक ने कहा यह अभियान न केवल प्रकृति की सेवा है, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। कॉलेज का उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों में सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों की भावना विकसित करना भी है। वृक्षारोपण जैसे प्रयास समाज के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखना हम सभी का कर्तव्य है। यह अभियान एक सफल पर्यावरणीय पहल बनकर उभरा, जो भविष्य में और अधिक युवाओं को प्रकृति की सेवा के लिए प्रेरित करेगा। इस अभियान में संस्थान के छात्र-छात्रा राधिका सिंघल, जैनब, सुप्रिया गुप्ता, विशाखा कुशवाहा, वंशिका, वेदांशी, निखिल पंवार, तुषार कुमार, पियूष कुमार और मौ0 समी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही संस्थान के शिक्षकों श्री मनोज कुमार तनवर, श्री मनीष कुमार, अदिति शर्मा, श्री पुनीत गोयल और श्री अमित शर्मा ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
सड़क हादसां में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव अपने तहेरे भाई मुकेश के साथ बाईक द्वारा शामली से लौटते वक्त पीछे की और से आ रही जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे राहगीरो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी साजिद पुत्र मीरहसन अपने खेतो से वक्त बाईक फिसल जाने से चोटिल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी साजिद अपने छोटे भाई तबरेज के साथ मिल मन्सूरपुर बाजार जाते वक्त रेलवे फाटक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे मे युवक सजिद को गंभीर चोट नही आई।
भारतीय सेना की पराक्रम कार्यवाही को दिल से सैल्यूट
समाजवादी पार्टी मासिक बैठक में वक्ताओं ने भारतीय सेना की वीरता को किया सलाम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक महावीर चौक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में संपन्न हुई।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमला बोलकर की गई वीरतापूर्ण कार्यवाही पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भारतीय सेना के सफल पराक्रम को को पूरे देश की जीत बताया उन्होंने इस स्थिति में पूरे भारतवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि आतंक व देश की सुरक्षा को लेकर जब भी कठिन समय आया हमारी भारतीय सेना ने हमेशा अदम्य साहस से देश का नाम ऊंचा किया है तथा सभी भारतवासी एकजुट होकर पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ जीत हासिल करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि आतंकवादियों व पाकिस्तान की हर करतूत का करारा जवाब हमारी वीरता की पहचान भारतीय सेना देती है ये आज पूरी दुनिया देख रही है।
मीटिंग में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से बूथ सैक्टर कमेटी को मजबूती से पुनर्गठित करने तथा निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी अपनी वोट चेक करने नई वोट बनवाने पर घर घर जाकर सक्रिय भूमिका का भी आह्वान किया गया।मासिक बैठक को जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुखपाल सिंह, सुरेशपाल प्रजापति धर्मेंद्र सिंह नीटू जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल,सादिक चौहान सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,अकरम खान,सपा नेता सत्येंद्र पाल,असद पाशा,सचिन पाल, सरताज मलिक,मास्टर अल्ताफ,सुमित पंवार बारी,इमलाक प्रधान, सभासद व सपा नेत्री वकीला बेगम, पंकज सैनी,काजी इरफान, हनीफ इदरीसी, प्रदीप डबास,जिलाध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी नेपाल सिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड राशिद मलिक,सभासद हसीब राणा,शहजाद चीकू, नौशाद कुरैशी आदि ने संबोधित करते हुए भारतीय सेना की आतंकियों पर सफल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना पर गर्व जताया।मीटिंग में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी समाजवादी मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नासिर राणा जिला महासचिव सपा मजदूर सभा रामपाल सिंह पाल सपा नेता हाजी गुफरान तेवड़ा, हाजी मूसा तेवड़ा अनुज गुर्जर,सैयद मोहम्मद मेंहदी,सलीम कुरैशी, डॉ अलीशेर अंसारी,अनैश निर्वाल,जितेंद्र कश्यप, मौ,इकबाल,जुनेद आलम,लोकेंद्र जयंत सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिंदू युवा वाहिनी ने की जमकर आतिशबाजी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मंगलवार देर रात भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज बुधवार सुबह हिंदू युवा वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने। पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से खुश होकर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शिव मूर्ति पर लगे घड़ियाल बजाकर हर-हर महादेव, हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले का आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने बदला ले लिया है। जिन आतंकियों ने पहलगांव में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था आज उन्हीं आतंकियों को हमारी वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए मिट्टी में मिला दिया है। भारत में आज बेहद खुशी का माहौल है । इस लिए हमने अपनी खुशी का इजहार करते हुए आज पहले शिव चौक पर पूजा अर्चना की उसके बाद आतिशबाजी की और सभी लोगों को मिठाई खिलाकर हमने भारतीय वायुसेना का हौसला बढ़ाया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना ने मनाया जश्न, महिला मोर्चा ने लगाए सेना के समर्थन में नारे
मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में जोश का माहौल है। इसी कड़ी में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की महिला इकाई ने शहर में जश्न मनाते हुए सेना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। शिवसेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराते हुए “भारतीय सेना जिंदाबाद” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल देखते ही बनता था।
पूनम चौधरी ने कहा कि “भारतीय सेना ने जिस प्रकार ईंट का जवाब पत्थर से दिया है, वह न केवल काबिल-ए-तारीफ है बल्कि पूरे देश के आत्मसम्मान की रक्षा भी है। यह दिखाता है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिए जाने को महिलाओं के सम्मान से जोड़ा। पूनम चौधरी ने कहा कि “यह नाम उन बहनों और पत्नियों की पीड़ा को आवाज देता है जिनके पतियों को पहलगाम में आतंकवादियों ने निशाना बनाया। यह सिंदूर सिर्फ एक प्रतीक नहीं, भारत की अस्मिता और शक्ति का संदेश है।” कार्यक्रम के अंत में महिला कार्यकर्ताओं ने देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साहस को सलाम करते हुए मोमबत्तियाँ जलाईं और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर 8 मई को होगा चर्चा
मुजफ्फरनगर। जहां समाज और सरकार प्रबुद्ध वर्ग से मार्गदर्शन लेती रहती है, वहां का समाज और सरकार नित नये सोपान चढ़ती जाती है। प्रबुद्ध समाज के मार्गदर्शन के बल पर ही हमारी सरकार ने अपने समाज की अनेक गंभीर समस्याओं (यथा धारा 370 राम जन्मभूमि विवाद, तीन तलाक, वक्फ बोर्ड, गरीब को घर और खाना, जरूरतमंद को मुफ्त इलाज आदि) को हल किया है और अन्य समस्याओं को सतत हल करने की प्रक्रिया में है। इसी प्रबुद्ध वर्ग का मार्गदर्शन समाज और सरकार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर भी मिले इसी उद्देश्य से उक्त विषय पर भाजपा द्वारा एक प्रबुद्ध जन समागम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति व मार्गदर्शन अपेक्षित है। विश्वाश है कि आप अपने साथियों के साथ समय पर पंहुचेंगे। मार्गदर्शक वक्तारू श्री अमरपाल जी मौर्य (प्रदेश महामंत्री व सांसद राज्यसभा) कार्यक्रम स्थल गाँधी वाटिका गाँधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर कार्यक्रम समय व दिनाक दोपहर 2ः30 बजे, 08मई, गुरूवार को होगा।
डीएम ने परखा व्यवस्थाअें को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पाकिस्तान पर अटैक के बाद सवेरे से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आया। मॉक ड्रिल की तैयारी ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो चुकी थी, इसी बीच डीएम उमेश मिश्रा भी पूरे अमले के साथ फील्ड में उतरे नजर आये। उन्होंने अस्पताल से कंट्रोल रूम तक सभी जगह निरीक्षण करते हुए प्रशासन की तैयारियों को भी परखने का काम किया। डीएम उमेश मिश्रा बुधवार को दोपहर के समय जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करते हुए इमरजेंसी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों, अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, विद्युत सप्लाई, दवा भण्डार सहित अन्य सेवाओं और व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में बनाये गये आपातकालीन वार्ड की भी व्यवस्था को देखा और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के अवकाश निरस्त करने और सभी को ड्यूटी के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया।
108 और 102 एम्बुलेंस सेवा की स्थिति की भी जानकारी ली और अलर्ट रखने के लिए कहा गया। अस्पताल में दवाईयों की उपलब्ध की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों को स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। सीएमएस ने बताया कि आपातकाल के लिए अस्पताल में सभी तैयारी हैं, एक अलग वार्ड भी बनाया गया है। इसके बाद डीएम कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां पर भी तैयारियों को परखते हुए कर्मचारियों को सक्रिय रहने और आपातकाल की स्थिति में आने वाली प्रत्येक सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, सीएमएस राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
भारत के सटीक निशाने की सराहना
मुजफ्फरनगर। अभिषेक अग्रवाल महासचिव, फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हमारे दिलों को गहरे आघात पहुंचाया है। इस अमानवीय कृत्य का उत्तर देने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक कार्रवाई की है। हम अपने वीर जवानों के साहस और समर्पण को नमन करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस समय, हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और सरकार के निर्णयों का समर्थन करना चाहिए। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करें। आइए, मिलकर एक सुरक्षित और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।
देश में पाकिस्तान के खिलाफ हुई स्ट्राइक से गर्व
शिव चौक पर आयोजित मां भगवती जागरण में गूंजे देशभक्ति के तराने, पहलगाम के शहीदों के लिए हुआ पूजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा द्वारा मां भगवती जागरण हृदयस्थली शिव चौक पर देशभक्ति के तराने के साथ संपन्न हुआ। मां भगवती जागरण का शुभारंभ जागरण पूजन से हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रफुल्ल मेहरा, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के राष्ट्रीय मंत्री आचार्य अजय कृष्णा, भाजपा नेता अशोक बाठला, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कौशल, महाकाल की बेटी शालू सैनी, सुमित कसाना, अमित त्यागी सहित प्रमुख अतिथियों ने पूजन कर मां भगवती की ज्योति प्रज्वलित की।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा द्वारा इस जागरण का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत उनके द्वारा ही जनपद में धर्मप्रेमियों को जोड़ने के लिए किया गया था। यह जागरण पहलगाम के शहीद पर्यटकों को समर्पित किया गया। यहां सभी ने माता रानी से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्यवाही पर गर्व जताते हुए कहा कि इसके लिए भारत सरकार का कदम सराहनीय है। आतंकवाद के खिलाफ इससे भी कहीं ज्यादा मजबूत कार्यवाही की जानी चाहिए। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हुआ है। भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया है, उसने उन बेटियों को न्याय दिलाने का काम किया है, जिनका सिंदूर आतंकियों ने पहलगाम में उजाड़ने का काम किया। आज पूरे देश को इस कार्यवाही पर गर्व है और देश एकजुट है।
अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा 2006 से लगातार शिव चौक पर मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा किया जा रहा है। यहां पर मुख्य अतिथियों को भगवा पटका एवं मां भगवती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। यह सब सर पर सभी अतिथियों ने अपने बयान में कहा कि पूरी दुनिया इस समय आतंकवाद से लड़ रही है। हिंदुस्तान भी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कार्रवाई कर रहा है जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता, ये लड़ाई जारी रहेगी। मां भगवती जागरण में खुशी जागरण मंडल के डायरेक्टर बृजेश कुमार द्वारा मनमोहन झांकियां के साथ-साथ मां भगवती के गुणगान किया गया और देश भक्ति के तरानों ने अलग ही माहौल बना दिया। मां भगवती के सुंदर भजनों पर मां के भक्त मंत्रमुक्ध होकर नृत्य करते दिखाई दिये।
खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराई
मुजफ्फरनगर! नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड सांख्या 37 के अंतर्गत आने वाली गाँधी कॉलोनी की गली नम्बर 19 एवं 20 की स्ट्रीट लाइट पिछले कई दिनों से खराब पड़ी हुई थी जिसको देखते हुवै समाजसेवी राकेश अरोरा ने नगर पालिका जाकर इससे पालिका चेयरमैन मीनाक्षी सवरुप को अवगत कराया जिस पर चेयरमैन साहिबा ने इस पर तुरंत गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुवै वार्ड मे लाइट ठीक करने के लिए गाड़ी भेजी और गलियों मे खराब पड़ी हुई सभी लाइट को ठीक कराया! लाइट ठीक करने वालो मे लाइनमैन सोनू शर्मा, गाड़ी ड्राईवर विशाल वर्मा, जय राम आदि कर्मचारी शामिल थे!
ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में रविंद्रनाथ टैगोर जयंती धूमधाम से संपन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में रविंद्रनाथ टैगोर जी की 164 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान, काउंसलर कंचन सोनी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। तत्पश्चात 12वीं की छात्रा अन्वेषा यादव ने रविंद्रनाथ टैगोर के जीवन से संबंधित गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने रविंद्रनाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्रों को बताया कि इनकी लेखन प्रतिभा के कारण ही भारत में राष्ट्रभक्ति का ऐसा जोश पैदा हुआ था, जो भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति का आधार बना। भारत को ही नहीं बल्कि समस्त भूमंडल को अपनी विद्वत्ता एवं प्रेरणादायी साहित्य से प्रभावित करने वाले टैगोर जी वह व्यक्तित्व है, जो भारत के ही नहीं अपितु विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। करोड़ों युवाओं की प्रेरणा स्रोत प्रथम एशियाई नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती आज पूरा देश उनके द्वारा किए गए कार्यों व कृतियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर मना रहा है। अंत मे उन्होंने कहा कि वे एक महान साहित्यकार, कलाकार, समाज सुधारक एवं देशभक्त थे जिन्होंने भारत को आजादी का महत्व समझाने का काम किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।