खबरें अब तक...

समाचार

अब 26 दिसम्बर 2019 तक स्नातक/शिक्षक निर्वाचन वोट
 जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-11-2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के क्म.छवअव पुनरीक्षण हेतु मा0 आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01-10-2019 से 20-11-2019 तक प्राप्त स्वीकृत दावों के आधार पर विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन जन-सामान्य के जानकारी/निरीक्षणार्थ दिनांक 10-12-2019 को करा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे पात्र/अर्ह नागरिक (स्नातक/शिक्षक) जिनके नाम आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं हो पाए है, वह अपने नाम पंजीकरण हेतु दिनांक 10-12-2019 से 26-12-2019 तक फार्म-18 (स्नातक) व फार्म-19(शिक्षक) में आवेदन अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर तैनात पदनामित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को वांछित अभिलेखों/साक्ष्यों सहित प्रस्तुत कर सकते है। पदनामित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारियों द्वारा अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर दिनांक 10-12-2019 से 26-12-2019 तक कार्यालय समय के अनुसार उपस्थित रहकर अर्ह नागरिकों से पंजीकरण के सम्बन्ध में समुचित फार्म में दावे/आपत्ति प्राप्त किए जाएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण हेतु आलेख्य प्रकाशन अवधि दिनांक 10-12-2019 से 26-12-2019 के दौरान अर्ह सभी नागरिक समुचित फार्म में दावा/आपत्ति वांछित अभिलेखों/साक्ष्यों सहित अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदनामित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा सकते है। कृपया इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

 

मानधन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना : राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति गठितCapture 7 |

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं नेशनल पंेशन योजना के संचालन हेतु योजना के अनुश्रवण, मूल्यांकन तथा समीक्षा किये जाने हेतु “राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति” का गठन कर दिया गया है।

इस समिति में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव श्रम विभाग, उ0प्र0 शासन सदस्य सचिव के अलावा सदस्यों में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव आई0टी0 विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव आवास विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव परिवार कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव कृषि विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उ0प्र0शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव मत्स्य विभाग, उ0प्र0 शासन, श्रम आयुक्त, उ0प्र0, वेलफेयर कमिशनर (नामित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली), सी0एम0सी0स्टेट कोआर्डिनेटर, एल0आई0सी0 डिवीजनल/सीनीयर ब्रांच/ब्रांच मैनेजर, असंगठित कर्मकार, बीओसीडब्ल्यू कर्मकार, एसएचजी सदस्य, घरेलू कर्मकार, आशा कर्मकार, आंगनवाणी कर्मकार, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ईट-भटठा कर्मकार, कृषि मजदूर, मनरेगा कर्मकार, मत्स्य एवं अन्य प्रकार के कर्मकारों के राज्य स्तरीय संघ/संगठन के अध्यक्ष/सचिव एवं दुकानदारों, सूक्ष्म खुदरा व्यापारियों के राज्य स्तरीय संघ/संगठन के अध्यक्ष/सचिव (एन0पी0एस0-टेªडर्स हेतु) होंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कमेटी के कार्यो मंे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना की प्रगति के संबंध में जनपद स्तर पर जिलाधिकारियों के माध्यम से आॅनलाइन पंजीकरण की समीक्षा, उक्त योजना कें संबंध में जिला स्तर पर जन सुविधा केन्द्रों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, असंगठित कर्मकार यथा- मिड डे मील कर्मकार, बीओसीडब्ल्यू कर्मकार, एसएचजी सदस्य, घरेलू कर्मकार, आशा कर्मकार, आंगनवाणी कर्मकार, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ईट-भटठा कर्मकार, कृषि मजदूर, मनरेगा कर्मकार, मत्स्य एवं अन्य प्रकार के कर्मकारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लक्षित पंजीकरण की गतिशीलता के संबंध में समीक्षा, मिड डे मील कर्मकार, बीओसीडब्ल्यू कर्मकार, एसएचजी सदस्य, घरेलू कर्मकार, आशा कर्मकार, आंगनवाणी कर्मकार, मनरेगा कर्मकार, मत्स्य एवं अन्य प्रकार के कर्मकारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण की समीक्षा, श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आच्छादित किये जाने की समीक्षा

व्यापारियों (दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और स्व रोजगारों जिनका वार्षिक टर्न ओवर रू0 1.5 करोड से कम हो) को राष्ट्रीय पेंशन योजना – टेªडर्स को औद्योगिक, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम आदि विभागों के माध्यम से गतिशील बनाये जाने की समीक्षा, श्रमिक संघ/कर्मकारों के संगठन/फेडरेशन/सिविल सोसाइटी के संगठन, जो असंगठित कर्मकारों और व्यापारियों (दुकानदारों एवं खुदरा व्यापारियों) के कल्याण के लिए जो कार्य करते है

उनके सदस्यों को आश्वासत कर पेंशन स्कीम से आच्छादित करने की समीक्षा, छोटे और बडे संगठनों के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों एवं व्यापारियों/दुकानदारों को आश्वासत करते हुए जन सुविधा केन्द्रों के स्तर पर जनपदों में कैम्प लगाकर किये गये पंजीकरण की समीक्षा, श्रम विभाग और संबंधित कार्यालयों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना- टेªडर्स को क्रियान्वित करते हुए लाभार्थियों को लाभ प्रदान किये जाने की समीक्षा

जिला स्तर के कार्यालयों/कौशल विकास केन्द्रों/डी0आई0सी0 कार्यालयों स्ट्रेटजिक लोकेशन और जिला स्तर के अन्य कार्यालयों में विचार-विमर्श, सेमिनार, जन सामान्य के साथ बैठकें, छात्रों की भागीदारी, विश्वविद्यालयों काॅलेजों, मीडिया चैनलों, समाचारों, कैम्पेन, पम्फलेट, पोस्टरों, बैनर के माध्यम से योजना के बारे में जागरूक करने की समीक्षा, राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति के पश्चात लोक शिकायतों के निवारण की समीक्षा होगी। उक्त कमेटी की बैठक प्रत्येक 03 माह पर होगी।

 

सतर्कता के दृष्टिगत जनपद को 4 सुपर जोन, 8 जोन, 20 सैक्टर व 68 सब सैक्टर में बांटा गयाImg N1Uquh |

मुजफ्फरनगर-  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नागरिकता संशोधन बिल के सम्बन्ध में सतर्कता एवं शाति व्यवस्था के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में आज सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिये कि अधिकारी अफवाहों को न फैलने दे, जन सामान्य को जागरूक करे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बताया कि जनपद को सतर्कता के दृष्टिगत 4 सुपर जोन, 8 जोन, 20 सैक्टर व 68 सब सैक्टर में बांटा गया है। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपनी अपनी डयूटी पर तैनात रहेगे और प्रत्येक छोटी से छोटी बात पर नजर रखेगे। उन्होने कि पूर्ण रूप से भ्रमणशील रहेगे। उन्होने कहा कि धारा 144 लागू है उसका अनुपालन सुनिश्चत करायेगे। कही पर भी अनावश्यक भीड को जमा नही होने दिया जायेगा।

———————————————————————————–
शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालो के किसी भी स्तर पर बख्शा नही जायेगा,
एनएसए तक की होगी कार्यवाही—–एस.एस.पी.
———————————————————————————–
सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे———जिलाधिकारी
———————————————————————————–
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जन सामान्य के साथ संवाद स्थापित करे—- जिलाधिकारी
———————————————————————————–
जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया शहर में फ्लैग मार्च, व कुष्ठ आश्रम में बाटें कम्बल
——————————————————————————

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियें के साथ सुबह से ही भ्रमणशील रहेगे और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करेगे। उन्होने कहा कि अधिकारी ग्राम प्रधानों व गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर लें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश पर नही जायेगा और न ही अपना मोबाईल बन्द रखेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने निर्देश दिये कि जनपद की शाति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया,व्हाट्स एप, फेस बुक व अन्य माध्यम से कोई भी भडकाऊ पोस्ट करने वालों एवं अन्य प्रकार से शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए एन एस से तक की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस के अधिकारियें के साथ समन्यव बनाकर कार्य करेगे और अपनी अपनी डयूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहेगे। इसके पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने शहर में भीड वाले स्थानों पर फ्लैगमार्च भी किया। उसके पश्चात ठण्ड के दृष्टिगत कुष्ठ आश्रम में कम्बलों को वितरण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

 

जितेन्द्र कुमार स्मृति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर आयोजितDsc01755 |

 स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल की सीनियर विंग में श्री जितेन्द्र कुमार संगल की द्वितीय मधुर स्मृति में जितेन्द्र ट्रेडर्स, कोर्ट रोड, मुजफ्फरनगर द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच एवम् ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया |

मुख्य अतिथि श्री सोमांश प्रकाश, समाजसेवी एवं पूर्व विधायक, मुज़फ्फरनगर व विशिष्ट अतिथि डॉ० आर० बी० सिंह, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, मुजफ्फरनगर, प्रेजीडेंट श्री मिलिन्द अग्रवाल, ज्वाइंट प्रेजीडेंट महेश चंद्र गर्ग, मैनेजर विनोद संगल, ज्वाइंट मैनेजर डॉ०  अशोक कुमार, ट्रेजरार नवीन कुमार, श्रीमती उषा संगल, आशा संगल, विनीत संगल, शिशिर संगल, डा० मोहित गुप्ता, रामकुमार तायल, राजकुमार नरूला, अरुण खंडेलवाल, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, श्रीमती सुतोपा बोस, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, भारत विकास परिषद, रोटरी चैम्बर, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गायत्री  मंत्र उच्चारण के साथ – साथ श्री जितेन्द्र कुमार संगल के चित्र पर  माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई |

प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी के जीवन चरित्र एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला | तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भी उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला गया तथा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

जिसमे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, श्री प्रमोद मित्तल (उद्योग व्यापारी सुरक्षा मंच), भागवंती सरस्वती इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर के प्रबन्धक श्री अरुण खंडेलवाल, श्री राज कुमार नरूला, प्रेम प्रकाश (एडवोकेट), विजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य (दीप चंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर), वरदान हॉस्पिटल के वाइस प्रेजीडेंट रामकुमार तायल, डॉ० ईश्वर चंद्रा (बाल रोग विशेषज्ञ), उमेश बंसल, संजय मित्तल (गुड खांडसारी मुज़फ्फरनगर), मंजू मल्होत्रा, डायरेक्टर, एस० डी० कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुज़फ्फरनगर, राम निवास संगल, आकाश कुमार, सेक्रेटरी एस० डी० पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर, डा० एस० सी० गुप्ता के द्वारा श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी के जन्मदिवस पर उनकी मधुर स्मृति में सभी ने उनके व्यक्तित्व  से जुड़ी कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए अपने- अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किये | विद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद संगल जी ने वरदान हॉस्पिटल के डा० रोहित गोयल  एवं उनकी पूरी टीम के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया |  

प्रधानाचार्य  आजाद वीर ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज के उत्थान के लिए इस धर्मार्थ नि:शुल्क नेत्र जाँच एवम् ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि श्री जितेन्द्र कुमार संगल जी का भी सपना रहा था | इस शिविर में वरदान हॉस्पिटल, प्रेमपुरी, मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी डॉ० रोहित गोयल एम० बी० बी० एस०, एम० एस० नेत्र विशेषज्ञ व उनकी टीम के द्वारा 200 लोगो के नेत्रों की जाँच की गयी 

उन्हें मुफ्त दवाइयाँ प्रदान की गयी और इसके साथ ही 26 मरीजो को नेत्रों का ऑपरेशन करने के लिए पंजीकृत किया गया | जिनकी जाँच, लैंस, ऑपरेशन, कैंप से अस्पताल तक जाना व वापस छोड़ने तक की व्यवस्था सभी पूर्णत: नि:शुल्क होगी | इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रेन चैम्बर परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा | शान्ति पाठ के द्वारा इस कार्यक्रम का समापन किया गया और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी | सभा का संचालन आजाद वीर (प्रधानाचार्य, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल) के द्वारा किया गया |

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk