खबरें अब तक...

समाचार

ककरौली पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़, २५ हजार के इनामी को लगी गोली
निकला २५ हजार का इनामी3 15 | 1 23 |
मुज़फ्फरनगर /ककरौली। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आलोक शर्मा के नेतृत्व में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहें हैं थानाध्यक्ष ककरौली जितेंद्र सिंह अम्बावत । एक नही अनेको मुठभेड़ों में शातिर इनामी बदमाशों को लँगड़ा कर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रहें हैं । आज फिर थाना ककरौली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जो रुपये २५ हजार का इनामी भी बताया जा रहा है । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल व असलाह भी बरामद किया गया है। आज सुबह ककरौली थाना क्षेत्र में रूटीन चेकिंग की जा रही थी खुजेडा धासरी मार्ग पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार ३ लोगों को रोकने का प्रयास किया। मगर बाईक सवारों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई तथा मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल के रास्ते भाग गए । पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल पहुंचाया पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद शानू उर्फ़ शान मोहम्मद निवासी इस्लामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ होना बताया। पुलिस ने बताया की पकड़े गए इस बदमाश पर २५ हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। बताया गया कि दो सप्ताह पहले इसने अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल व मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने लूटी गई मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताआ कि घायल बदमाश एक शातिर लुटेरा है जिसके ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट, व अन्य गंभीर अभियोग पंजीकृत है इसके भाग गए साथियों की तलाश की जा रही है थाना पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ सम्बंधित मामले में कार्यवाही शुरू कर फरार बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ शुरू कर दी है ।।

कांवड मार्ग का जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देशDsc 0044 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डये एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने आज अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जो खामियां नजर आयी उन्हें दुरूस्त करने के सम्बन्धित को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि कांवड यात्रा को कुम्भ के पैटर्न पर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कांवडियों के स्वागत के लिए भव्य स्वागत द्वारा बनाये जाये। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा को षांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने तथा षिव भक्त कांवडियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि कांवडियों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने बरला, छपार, भूराहेडी चौकपोस्ट, पुरकाजी होते हुए सिसौना, बझेडी फाटक अन्डरपास, मदीना चौक, अहिल्याबाई चौक, शिवचौक से मीनाक्षी चौक तक कांवड मार्ग का भ्रमण किया। उन्होने कहा कि जनपद की सीमा से गुजरने वाले श्रद्धालु जनपद के अतिथि है। सभी धर्म और वर्ग के लोग सेवाभाव से श्रद्धालुओं की मदद करते है औैर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नही होने देते। उन्होने बझेडी अंडरपास का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश में अन्डरपास में पानी की निकासी का उचित इन्तजाम किया जाये, पानी को रूकने न दिया जाये। उन्होने अन्डरपास के दोनो ओर व रेलवे लाईन की ओर बेरिकेटिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवडियों को मोटिवेट कराया जायेगा कि नहर पटरी कांवड मार्ग का उपयोग करे। उन्हेने निर्देश दिये कि नहर पटरी पर लाइट, पानी, टैन्ट सभी आवष्यक सुविधाएं श्रद्धालुओ को उपलब्ध करायी जाये। षिविरों के साथ साथ पुरूष एवं महिला षौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था कराये। कांवडियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कहा कि कांवड मार्ग पर किसी भी तरह की असुविधा श्रद्धालुओं को नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि कांवडियों को अपने गन्तव्य पर जाने के लिए कांवड नहर पटरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। कांवड मार्ग पर सीसीटीवी कैमरें, नहर के पास बोट की व्यवस्था एवं गोताखोरो की रहेगी तैनाती भी रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्हेने कहा कि श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। उन्हेने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छता पर विषेश ध्यान रखा जाये। उन्हेने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते हो। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समस्याओं से कराया अवगत6 15 |
मुजफ्फरनगर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे एकत्रित व्यापारियो ने व्यापारियो से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिल एक ज्ञापन सौपा। जिसमे व्यापारियो की समस्याओ के निराकरण की यथाशीघ्र मांग की।
संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के संयोजक राजकुमार नरूला के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित व्यापारियो ने जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय से मिल कर सौपे गए ज्ञापन मे अवगत करते हुए बताया कि एक समय तब बिक्री कर विभाग वउसके बाद वैट विभाग द्वारा एक स्कीम जिसका नाम व्यापारी कल्याण कोष योजना जिसमे व्यापारी का बीमा सरकार द्वारा होता था। लागू की थी जिसमे किसी भी रजिस्टर्ड व्यापारी की मृत्यु होने पर उसको विभाग द्वारा 5 से 10 लाख रूपये तक का मुआवजा देने का प्रावधान था। लेकिन अब बिक्री कर विभाग व वैट कर विभाग समाप्त हो गए हैं। अब जी.एस.टी. विभाग की स्कीम नियमावली से व्यापारी रजिस्टर्ड हो गया है। व्यापारी पहले भी टैक्स देता था और अब भी टैक्स दे रहा है किन्तु वह स्कीम अब क्यो लागू नही है। व्यापारियो ने मांग की है कि व्यापारी कल्याण कोष योजना का पुर्नगठन किया जाना चाहिए। व्यापारी को कोई भी सुविधा सरकार द्वारा नही मिल पा रही है। जबकि व्यापारी के दिए गए टैक्स से ही सरकार विकास के कार्य करती है। अतः रजिस्टर्ड व्यापारियो के हित मे उपरोक्त स्कीम को शीघ्र ही लागू करवाया जाए। पफायर सविस के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि एक पफायर सर्विस स्टेशन लगभग 50 साल से कार्यरत है जबकि मुजफ्फरनगर शामली व ग्रामीण क्षेत्र का एरिया बढ चुका है। तथा जनसंख्या मे बहुत वृद्धि हो गई है। फायर स्टेशन शहर के बीचो-बीच होने के कारण किसी भी जगह लगी आग की दुर्घटना पर पहुंचने मे उसको समय लग जाता है। ेेेेेेव्यापारियो ने पफायर सर्विस स्टेशन को अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरिक करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालो मे संयुक्त व्यापार मण्डल के संयोजक राजकुमार नरूला, वरिष्ठ नेता रेवती नन्दन सिंघल,संजय मित्तल,राजेन्द्र काटी, अमित गर्ग,सरदार बलविन्द्र सिह सल्ल, राकेश त्यागी,अशोक बाठला आदि मौजूद रहे।

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने महावीर चौक पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह व ट्रैफिक पुलिस बल को साथ लेकर जबरदस्त वाहन चौकिंग अभियान चलाया जिससे वाहन स्वामियो में हड़कंप मचा शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जिला ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के दौरान इंस्पेक्टर ट्रैफिक राजेश कुमार सिंह ने दो वहानों को सीज भी किया तथा करीब दो हजार रुपये के नगद चालान भी वसूले ओर ई चालान कर करीब तीन लाख रुपये के १०० चालान भी किए व ट्रिपल राइडिंग अन्य वाहनों के चालान काटे गए।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज महावीर चौक पर ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक बी बी चौरसिया ट्रैफिक पुलिस को साथ लेकर जबरदस्त तरीके से नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान १०० वाहनों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चालान काटे गए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार और एस आई राजीव कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वाहनों के चालान किए।

हादसां में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी युवक वीशु पुत्र संजीव कुमार बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जा रहा था कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही चरथावल मोड पर पहुंचा कि इसी बीच वह सामने की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। एक अन्य सडक हादसे मे मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी दिनेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा अपने छोटे भाई राकेश के साथ बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार मे किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही ये दोनो युवक मंसूरपुर रेलवे पफाटक के समीप पहुंचे कि इसी सामने की और से तेजी व लापरवाही के साथ आ रही प्राईवेट जीम की चपेट मे आ जाने से दिनेश व उसका छोटा भाई राकेश सडक हादसे मे घायल हो गए। आसपास के दुकानदारो ने घायलो को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज मे भर्ती करवाया। शाहपुर के कसेरवा निवासी अंकित त्यागी आज सुबह अपने खेतो से भैसा बुग्गी मे चारा लाते वक्त बोगी का पहिया गढडे मे आ जाने से घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने सीएचसी पर भर्ती कराया। बुढाना के विज्ञाना निवासी शाहिद स्कूटी द्वारा कांधला जाते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

जिला पंचायत सभागार में 25 जून 2019 को पेंशनर दिवसीय/अदालतआयोजित किया जायेगाः जिलांधकारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश दिनांक २१-०६-२०१९ के अनुपालन में २५ जून २०१९ को पेंषनर दिवस/अदालत आयोजित जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। उन्होने बताया कि पेंषनर दिवस/अदालत में विभिन्न विभागो से सेवानिवृत्त हुए पेंषनरों की समस्या का निवारण कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद के वरिष्ठ कोषधिकारियों को समन्वयक बनाया गया है। उन्होने बताया कि पेंषनर दिवसय/अदालत में पेंषन सम्बन्धी कठिनाईयों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंषन भोगियों की पेष्ांन सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह २५ जून २०१९ को आयोजित होने वाले पेंषन दिवस/अदालत में ११ बजे चौधरी चरण सिंह सभागार में उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने बताया कि पेंषन अदालत में केवल वहीं पेंषन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होगे जिनकी कोई पेंषन सम्बन्धी समस्या हो तथा २५.०५.२०१९ को आयोजित पेंषन अदालत में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के क्रम में सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष निराकरण सहित उपस्थित रहेगे।

25 को सर्राफा संगठन की बैठक
मुजफ्फरनगर। इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराते हुए बताया कि संस्था द्वारा एक ज्वैलरी एवं सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का उददेश्य ज्वैलर्स बधुओ को हीरे एवं सोने की ज्वैलरी के व्यापार मे हो रहे नित नियम परिवर्तन के बाते मे बताकर इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया के लिए तैयार करना है,ताकि छोटे से छोटा सर्राफा दुकानदार भी कार्पोरेट का मुकाबला कर सके एवं आज सबसे बडा मुददा व्यापारियो की सुरक्षा है। जिस प्रकार सर्राफाओ को आसानी से टारगेट किया जा रहा है उसका ध्यान मे रखकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल 100 एप्प लांच की गई है। जो कि ज्वैलर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। यदि कोई भी ज्वैलर्स ेबंधू कहीं संकट मे है वह इस एप्क के केवल एक बटन को दबाने पर तुरंत 10 मिनट मे उसको पुलिस सहायता डायल 100 के द्वारा उपलब्ध होगी। यह एप्प सर्राफा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। 25 जून को एसएसपी सुधीर कुमार सिह के द्वारा सर्राफा व्यापारियो के लिए पैनिक बटन को लांच किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे उपस्थित होले के लिए मथुरा, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ, नजीबाबाद,शामली आदि अनेक स्थानो से सर्राफा व्यापारी एकत्रित होंगे। इस कार्यक्र मे विशेष रूप से आईबीजेए के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी मौजूद रहेंगे।

चिकित्सा शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तरी सिविल लाइन स्थित आमूल चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फेफड़ों इत्यादि की जांच के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर स्वर्गीय इलम चंद शर्मा जी की १० वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ०एस०के०डी०भारद्वाज ,डॉ हिमांशु कुमार, डा० हजूर आलम द्वारा लगभग १९२ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अमूल चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ जीवन का आधार है अतः आर्थिक रूप से अक्षम लोग इसका लाभ उठा सकते हैं इस अवसर पर महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने कहा कि सेवा सर्वाधिक पुण्य कार्यक्रम है बिना किसी विधि के गरीब की सेवा करना इस लोक में ही नहीं परलोक में भी कल्याणकारी है वहीं दूसरी ओर परिवार के प्रमोद शर्मा सुजीत शर्मा उर्फ बिट्टू द्वारा गर्मी में अंसारी रोड शीतल पेय का भी छबिल लगाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ प्रदीप शर्मा, महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती नीरु शर्मा श्री चिन्मय कौशिक कु०गाया शर्मा ,कु०अस्मिता शर्मा, दिव्यांश शर्मा, राघव शर्मा ,दीप्तीशर्मा आंचल शर्मा ,आदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6027 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − twelve =