समाचार
सुहागिन महिलाओं ने सुनी कथा
मुजफ्फरनगर। करवाचौथ के पर्व पर सुहागिनो ने सौलह श्रृंगार कर करवाचौथ व्रत की कथा सुनी तथा अपने पति की दीर्घायु की मंगल कामना की।
पौराणिक करवाचौथ के पावन पर्व को लेकर पिछले कई दिनो से
महिलाओ द्वारा त्यौहार के मददेनजर बाजारो मे विभिन्न खरीदारियां व तैयारियां की गई। करवाचौथ के पर्व पर आज सुहागिनो ने श्रृंगार कर करवाचौथ की कथा सुनी। करवाचौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओ मे अच्छा-खासा उत्साह बना रहा।
महिला का शव पंखे पर झूलता मिला, पुलिस जांच मे जुटी
मुजफ्फरनगर। घर में पखे से लटके महिला के शव की खबर से सनसनी फैल गयी और पडौसियों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड रामपुरम निवासी करीब 35 वर्षीय फिरदोस पत्नी शहजाद का शव उसके घर में पंखे पर लटका होने की खबर पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। वहीं नागरिकों द्वारा मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दौरान मृतका के भाई ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे है तथा उसका पति शहजाद वेल्डिंग का काम करता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मामले की छानबीन के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
विभागीय योजनाओ के कैम्प लगाकर दी जा रही सरकार की योजनाओ की जानकारीः डीएम
मुजफ्फरनग। जिलाधि्ेकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जनजागरूकता जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत आज सदर ब्लॉक के ग्राम पचेंडा कलां में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओ का समाधान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत गांवो में सभी विभागों की योजनाआें के कैम्प लगाये जा रहे है तथा पात्रों को आवेदन कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनपद के सभी ग्रामों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाआें पूर्ण संतृप्त करना है।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओ के लाभ व जानकारी दिये जाने के लिए इस बैठक का आयेजन किया गया है ताकि ग्रामवासियें को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उनहोने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होने किसानो ंसे कहा कि किसान सम्मान निधि में अगर नाम नही है तो उसकी सूची लेखपाल के पास में है उसमे अपना नाम देख ले अगर नाम नही है तो उसे जुडवा ले। उनहोने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि गांव में फॉगिंग कराई जाये तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
उनहोने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयेग करे। प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न करे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने श्रमविभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, संचारी रेग आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को सिंचाई के पानी की समस्या, आवारा पशुओ के लिए गौआश्रय स्थल, नाले की सफाई, प्रदूषण आदि की मुख्य मांग रखी। ग्रामवासियों ने खाली बजंर पडी ५० बीघा भूमि पर आश्रय स्थल बनाने की मांग भी की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते कहा कि समस्याआें का समाधान कराया जायेगा और खाली पडी भूमि की पैमाइश कराई जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर विजय कुमार, सीएमओ पीएस मिश्रा, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आरेपियों को मिली सजा
मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर में निरूद्ध दो आरोपियां को न्यायालय ने दो-दो वर्ष के कारावास व पांच-पांच हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी तथा हाल में जामियानगर के मौहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू निवासी अभियुक्त सलीम उर्फ सलमान पुत्र नानू खा व अभियुक्त शहनवाज पुत्र सरफराज निवासी मौ० कोटला थाना मीरापुर को एडीजे पंचम न्यायालय द्वारा दो-दो वर्ष के कारावास व पांच-पांच हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया है।
नशेडियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित कई आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस ने नशे के कारोबारियो को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशन मे चल रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाईन प्रभारी समयपाल अत्री व टीम मे शामिल एसआई अनित यादव, एसआई अनिल कुमार आदि ने क्षेत्र मे गश्त तथा चैकिंग के दौरान अलग अलग जगह से पकड़े गए नशे के कारोबारियों के नाम गुलशेर पुत्र खुर्शीद निवासी गोपाली बस्ती देवबंद जिला सहारनपुर,फरमान पुत्र इकबाल निवासी देवबंद व मुस्तकीम पुत्र रशीद निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन एवं दिलशाद उर्फ मद्दन पुत्र अय्युब निवासी महमूद नगर बताएं जा रहें हैं पुलिस की माने तो यह शातिर नशे के कारोबारी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने गश्त के दौरान शातिर अपराधी कामिल निवासी कमहेड़ा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि उसका साथी मुज़म्मिल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक मंजीत सिंह,तारिक़ वसीम,कॉन्स्टेबल ललित मोरल,हर्ष त्यागी रात्रि गश्त में मामूर थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कमहेड़ा बिजलीघर के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने फौरन मोटरसाइकिल को मोड़ने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल फिसल गयी जिसमे दोनो गिर गए पुलिस को नज़दीक आता देख व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी पुलिस ने घेर घोंट कर एक बदमाश को धर लिया जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कामिल निवासी कमहेड़ा के रूप में हुई है पूछताछ के दौरान कामिल ने अपने साथी नाम मुज़म्मिल बताया है कामिल के पास से एक अदद तमंचा, एक खोखा कारतूस,दो ज़िन्दा कारतूस,एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है कामिल पर जनपद बिजनोर सहित थाना भोपा व थाना हाज़ा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं फरार अभियुक्त मुज़म्मिल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। युग्मा ग्राम विकास व राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, आल इंडिया एन्टी क्राइम एंड एन्टी करप्शन आर्गेनाईजेशन द्वारा भैरव का मंदिर, अंसारी पर भारतीय संस्कृति के प्रतीक करवाचौथ पर मेंहदी, डांस, दुल्हन श्रृंगार, रैम्प वॉक, गेम्स आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लक्की ड्रा द्वारा इनाम दिये गये। मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा मलिक पत्नी विधायक बुढाना उमेश मलिक, श्रीमती उषा चौहान, श्रीमती प्रीति चौहान विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सरिता शर्मा अरोरा चेयरमैन युग्मा ग्राम समिति व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने किया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा मलिक ने कहा कि करवाचौथ हिंदू समाज का पवित्र त्यौहार है। इस अवसर पर हर भारतीय नारी सौलह श्रृंगार करकर अपने पति की दीर्घायु होने के लिए व्रत रखती है। अतः यह भारतीय नारी व भारतीय समाज का विशेष त्यौहार है, इस अवसर पर बाकी अतिथियों ने भी विचार रखे। कार्यक्रम आयोजक श्रीमती सरिता अरोरा शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह आयोजक सरिता सिंघल रही। कार्रूक्रम में सहयोग करने वाली महिलाओं में पूनम, लक्ष्मी धामान, सोनिया, ईशा ममता, प्रियंका मलिक, रेखा जैन, वृन्दा, नीतू वर्मा, चांदनी, रजनी शर्मा, ममता शर्मा, प्रेरणा, सुनीता, अंजलि, शकुन्तला गोयल, दीप्ति, शिल्पी मित्तल, कृष्णा मित्तल, नीति मित्तल, रीना गोस्वमा, रजनी, बबली, रजनी निर्वाल आदि मौजूद रहे।
सडक सुरक्षा के प्रति किया जागरूक्
बुढ़ाना। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मेप
ल्स अकैडमी बुढ़ाना में एक चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मेपल्स अकैडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सूरज , आई एफ एस प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग जनपद मुजफ्फरनगर एवं श्री बीबी चौरसिया पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मुजफ्फरनगर रहे। अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई । एवं छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्र कला एवं रंगोली का मूल्यांकन एवं अवलोकन किया गया और छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार मण्डल प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मंडल एवं सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में डॉक्टर गरिमा वर्मा प्रधानाचार्य मेपल्स एकैडमी एवं राजीव गर्ग प्रबंधक अकैडमी द्वारा इस आयोजन में बहुत सुंदर एवं शानदार प्रबंधन किया। इस अवसर पर मेपल्स एकेडमी के सभी छात्र छात्राएं एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम में शिवराज सिंह व नौशाद का सहयोग रहा।
अवार्ड से सम्मानित
मुजफ्फरनगर। डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागो मे से एक है जो देश के सामाजिक आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक ऐसा संगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशो मे पहुंचने मे भी हमारी मदद करता है। भूमंलीकरण की अवधारणा सबसे पहले दुनिया भर से भेजे जाने वाले पत्रो के माध्यम से ही साकार हुई।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, वीर सिह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि सभी डाकघरो एक ही परिसर मे विभिन्न प्रकार की सेवाऐं प्रदान की जा रही है। जैसे बचत बैंक, विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाऐ, डाक सेवाएं तथा अन्य आधारभूत सेवाएं। डाक की विभिन्न सेवाओ को प्रदान करने मे अतुलनीय योगदान हेतु प्रत्येक वर्ष चयनित कर्मचारियो को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
वर्ष 2018 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश परिमण्डल मे उत्कृष्ट बिजनेस हेतु मुजफ्फरनगर मण्डल कुटेसरा शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल सुदेश कुमार जैन को डाक सेवा अवार्ड लखनउ परिमण्डल कार्यालय मे श्रीमति मीरा हाण्डा, महानिदेशक डाक विभाग दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। इसी परिपेक्ष्य मे मुजफ्फरनगर मण्डलीय कार्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते महिला सहित तीन लोगो ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत बिगड गई। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा पुरकाजी निवासी 25 वर्षीय अजय नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे उसके परिजनो ने उपचा के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। एक अन्य हादसे मे गांव मिमलाना निवासी अजय पुत्र राजकुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रीना पत्नि प्रदीप निवासी थानाभवन ने गृह कलह के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई और मुंह से झाग आने लगे। इस हादसे से बुरी तरह घबराये परिजनो ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया।
हजारो ंकी रकम उडाई
मुजफ्फरनगर। एटीएम से पैसे निकलवाने गए युवक का एक अन्य युवक ने एटीएम बदल लिया तथा 20 हजार रूपये की नकदी उडा दी। पीडित युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी रामपुरी निवासी युवक कपिल पुत्र राजकुमार आज दोपहर रूडकी रोड पर पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा। बताया जाता है कि कपिल एटीएम से पैसे नही निकाल पाया। इस दौरान एटीएम मे मौजूद एक अज्ञात युवक ने उसके एटीएम से पैसे निकालने के नाम पर पंकज का एटीएम बदल दिया। जब पंकज अपने घर पहुंचा तो उसके मोबाईल मे मैसेज आया कि उसके एटीएम से 20 हजार रूपये निकल चुके है। पीडित युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।
अलग अलग हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव बाईक द्वारा चरथावल रोड पर किसी काम से जा रहा था कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही शनिधाम मंदिर के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के कुछ लोगो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी दिनेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार मे जाते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया गया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी सोविन्द्र टै्रक्टर-ट्राली मे अपने खेतो से चारा लेकर आ रहा था कि ट्राली का पहिया गडढे मे आ जाने से चारे से भरी ट्राली पलट गई। इस हादसे मे युवक सोविन्द्र घायल हो गया। रोहाना क्षेत्र के गांव मलीरा निवासी करीब 65 वर्षीय ब्रहमसिह पुत्र भुल्लन बीती रात रामपुर तिराहे के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया तथा उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। मवाना से हरिद्वार घूमने जा रहे परिवार के सदस्य सडक हादसे मे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद मेरठ के कस्बा मवाना निवासी 45 वर्षीय मनोज कंसल अपनी पत्नि रेनू व छोटे भाई टिंकू के साथ कार द्वारा हरिद्वार घूमने जा रहे थे कि कार सवार ये सभी लोग जैसे ही जानसठ रोड बाईपास पर पहुंचे कि इसी बीच ट्रक की चपेट मे आकर ये लोग घायल हो गए। जिन्हे नई मन्डी पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया।
जूनियर नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करेगी मुजफ्फरनगर की टीम
मुजफ्फरनगर। एथलेटिक्स एसो.आफ इंडिया की और से 23 नवम्बर से तिरूपति आन्ध्र प्रदेश में 17 वीं नेशनल डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट मे जिले के बालक-बालिका प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए खिलाडी के चयन के लिए 20 अक्टूबर को ग्राम काकडा यश स्पोर्टस स्टेडियम अकेडमी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजित होगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन और एसोसिएशन के मानक के आधार पर खिलाडियों का चयन होगा। जिला एथेलिटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवि राणा ने बताया कि एसो.और खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे अंडर 14 आयु जन्म 26 नवम्बर 2005 से 27 नवम्बर 2007 के बीच के खिलाडी का चयन होगा। जिसमें 100 और 600 मी.दौड, लम्बी कूद, गोला फैंक और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाडियों की जन्मतिथि 26 नवम्बर 2003 से 25 नवम्बर 2005 के बीच की होनी चाहिए। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1000 मीटर दौड, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद के लिए चयन होगा। इच्छुक बालक और बालिका खिलाडी अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लेकर पंजीकरण कराये। जिसका शुल्क दो सौ रूपये होगा। सुबह आठ बजे से प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके लिए नवीन चौधरी के मोबाइल नम्बर 7020803624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
महिला आरक्षी ने मनाया जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी में महिला आरक्षी नवी का जन्मदिन मनाया गया जिसमें थाना प्रभारी नई मंडी तथा समस्त पुलिस बल मौजूद रहा सभी अधिकारी गणों द्वारा महिला आरक्षी लवी को शुभकामनाएं वे बधाई दी गई एसएसपी अभिषेक यादव ने भी आरक्षी को शुभकामनाएं का संदेश दिया और उनका मनोबल बढ़ाया आरक्षी ने बताया कि मुझे मेरे परिवार की कमी महसूस नहीं हुई आरक्षी ने सभी केक खिलाकर बर्थडे मनाया।
