News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दो शातिर गिरफ्तार
खतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० सुधीर कुमार चौकी प्रभारी पमनावली की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बलराम पुत्र इलम सिंह नि० ग्राम दाहौड थाना खतौली मु०नगर, अर्जुन पुत्र इलम सिंह नि० ग्राम दाहौड थाना खतौली मु०नगर को १५-१५ पव्वे देशी शराब के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुधीर कुमार, का० जितेन्द्र, का० जितेन्द्र, का० नीटू सिंह शामिल रहे।

कुकर्म का आरोपी को आठ वर्ष तीन माह की सजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गत२ दिसम्बर २०१३ को शामली जिले के बाबरी ग्राम में १२ वर्षीय बलकवको ५० रुपये देने का लालच देकर जंगल मे कुकर्म करने के आरोपी दानिश को आठ वर्ष तीन माह की सजा व ५ हजार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो अदालत के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत २ दिसम्बर २०१३ को ग्राम बाबरी में बस स्टैंड पर बसों में मोमफली बेचरहे १२ वर्षीय बालक को किसी काम के लुई ५० रुपये देने का लालच देकर पास के गन्ने के खेत मे लेजाकर कुकर्म कियाऔर धमकी दी पीड़ित ने अपने परिजन को बताया इस पर उसकी माँ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया बाबरी पुलिस ने आरोपी दानिश के विरुद्ध धारा ३७७ आई पी सी व ३/४पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था ।अमले की सुनवाई के चलते आरोपी ने अपना जुर्म इकबाल किया इस पर अदालत ने उसे दंडित किया।

वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा चलाये गये अभियान चोरी व लूट के वांछित अपराधी व वारन्टी में गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा टॉप-१० अपराधी, थाना हाजा के एच०एस० १२ए चाँद मौहम्मद पुत्र यामीन निवासी मौ० कस्सावान को गिरफ्तार किया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी मण्डी उ०नि० अजयपाल सिंह द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्त उगरसैन पुत्र धर्म सिंह नि० ग्राम चान्दसमन्द थान खतौली को गिरफ्तार किया।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा बालाजी जन्मोत्सव पर आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव नई मन्डी स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर परिसर मे 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एक मेले के रूप मे आयोजित किया जा रहा है। मन्दिर परिसर मे आयोजित एक प्रेसवार्ता मे उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि श्री बालाजी सत्संग भवन मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन साढे तीन बजे से सायं सात बजे तक कथा व्यास अरविन्द दृष्टा जी द्वारा कराई जाएगी। 16 अप्रैल पुर्णिमा को श्री बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार दर्शन,छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात भगवान श्री बालाजी की रथ यात्रा नई मन्डी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई। शहर व गांधी कालोनी की विभिन्न सडकों से गुजरेगी। और वापिस मन्दिर प्रागण मे रात्रि मे मंदिर मे पहुंच कर सम्पन्न होगी। अगले दिन रविवार को बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें मोना मेहता फतेहाबाद, संजू पागल हापुड, सरदार मंजीत गोरखपुर द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। तत्पश्चात अगले दिन सोमवार 18 अप्रैल को मंदिर प्रागण मे बाबा का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि श्री बालाजी भगवान की शोभायात्रा पर हैलीकॉप्टर द्वारा फूलो की वर्षा की जाएगी।
उन्होने बताया कि बाबा की शोभायात्रा मे उत्तर भारत के 11 बैण्ड बाजे,ढोल ताशे आतिशबाजी के साथ सम्मलित होंगे। शोभायात्रा मे बाबा श्याम खाटू वाले,बाबा अमरनाथ, बाबा बालक नाथ एवं प्रभु श्रीराम भी अपने-अपने रथों पर पूर्ण श्रृंगार के साथ लोगो को दर्शन देंगे। इस आयोजन मे गुरूजी चन्द्र किरण गर्ग,सुरेश चन्द्र बंसल, हरीशंकर तायल, समाजसेवी भीमसैन कंसल,विजय बंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा,श्याम गोयल, नितिन गोयल, जे.पी.चचा, मनोज खण्डेलवा, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, श्रवण गुता, उदित गर्ग,अम्बरीश सिंघल आदि मौजूद रहे।

 

लैपटॉप का करें सदुपयोगः मंत्री कपिलदेवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित एस.डी.डिग्री कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल ने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके तहत पूरे प्रदेश मे दो करोड लैपटॉप बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बच्चे सर्च कर दुनिया को जानने का प्रयास करें। आज कम्पीटिशन का दौर है। अतः समय का सदुपयोग करें। उन्होने छात्र-छात्राओ को सलाह दी है कि वे खाली समय मे अनपढों को पढाने का प्रयास करें और उन्हे महापुरूषों की कहानी सुनाए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि अधिकांशतः मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे पढने मे रूचि लेते हैं। जबकि करोडपति परिवार के बच्चे शिक्षा की परवाह नही करते। उन्होने छात्र-छात्राओं को आगाह किया कि वे टैबलेट पर व्यर्थ की चैटिंग ना करें और शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी के लिए ही इसका उपचोग करें। मंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल ने स्किल डवलपमेन्ट के बारे मे बताते हुए कहा कि इससे लोगों को स्वावलम्बी बनने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम मे एस.डी. कॉलेज के प्राचार्य एस.के.पुण्डीर ने मांग उठाई कि उनके विद्यालय मे स्किल डवलपमैन्ट के विभिन्न कोर्स का सैन्टर स्थापित किया जाए। इस कार्यक्रम के आयोजन मे डी.के.जैन,डा.बबीता गर्ग, दिनेश गोयल, अंजुल भूषण सहित अन्य शिक्षको व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

 

साक्षी वैलफेयर ट्रस्ट ने विद्या की देवी का किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अपने कार्यो से सामजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था द्वारा आज मनोज सैनी मनोचा खंडेलवाल तेजपाल सिंह सैनी राजू सैनी द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा का अनावरण करके लोकार्पण किया गया साथ ही विधि विधान से हवन पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मंसूरपुर शुगर मिल के यूनिट हेड उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार दीक्षित व् रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई व विधि विधान से हवन पूजन कार्यक्रम किया गया सुगर मील मंसूरपुर हेड उपाध्यक्ष ने कहा कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक कार्य के लिए पूरे जनपद ही नहीं देश भर में जानी जाती है आज संस्था द्वारा धार्मिक रीति रिवाज से विद्या की देवी माता सरस्वती की मूर्ति स्थापना किया जाना बेहद नेक कार्य है माता सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे व सभी जन बुद्धि विवेक से परिपूर्ण रहे मंसूरपुर शुगर मिल मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया यह धार्मिक कार्य भी बेहद प्रशंसनीय है संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्य बेहद संघर्ष पूर्ण होते हो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की श्रीमती कमला सैनी धर्मपत्नी स्वर्गीय नान्हू सैनी के सहयोग से साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज माता सरस्वती की मूर्ति कुंदनपुरा वैष्णो मंदिर में हवन पूजन कर स्थापित की गई जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन व् कीर्तन किया गया जिसमें सैकड़ों दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था इस अवसर पर सभी महानुभावो व सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करती है। आयोजन में प्रमुख रूप से संरक्षक मनोज सैनी राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी संरक्षक मनोचा खंडेलवाल तेजपाल सैनी उपाध्यक्ष मंगलेश कुमार प्रजापति अमित त्यागी अंकित सैनी रीना कश्यप स्नेहलता चौधरी रेनू चौधरी पूनम सैनी रजिंदरी सैनी साक्षी सैनी रोहित गोयल सुमित सैनी .आदि मौजूद रहे।

समाचार (Muzaffarnagar News)

गुरू की बात निष्ठा के साथ माननी चाहिएः ब्रजेश पाठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म सभा भवन मे चल रही मर्यादा पुरूषोत्तम राघवेन्द्र सरकार श्री राम कथा के दौरान कथा व्यास ब्रिजेश पाठक जी महाराज ने कथा को आगे बढाते हुए आज के प्रसंग मे माता सुमित्रा के साथ लक्ष्मण जी की यात्रा, भक्त शिरोमणी हनुमान जी एवं विभिक्षण के बारे मे सविस्तार कथा सुनाई।
उन्होने कहा कि भगवान को छोडकर जो सम्बन्ध बनाए जाते हैं वो बेकार हैं। वो सार्थक नही है। दृष्टि बदलते ही सृस्टि बदल जाती है। उन्होने कहा कि भगवान से विमुख होने वाले व्यक्ति से भक्त अपने सम्बन्ध छोड देता है। उन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि राम से केकैई विमुख हुई तो भरत ने उनसे सम्बन्ध छोड दिया। हिरणया कश्यप भगवान से विमुख हुआ तो पुत्र होते हुए प्रहलाद ने उनसे सम्बन्ध छोड दिया। रावण के राम के प्रति विरोधी होने पर भक्त विभिषण ने रावण से सम्बन्ध छोड दिया। इसी प्रकार राजा बली को दान देने से जब उनके गुरू शुक्राचार्य ने रोका तो उन्होने अपने गुरू शुक्राचार्य से ही सम्बन्ध छोड दिया। इसी प्रकार ब्रज मे गोपियों ने ब्रज की गोपियों ने भगवान की चाहत मे अपने सांसारिक पतियां को छोड दिया। कथा व्यास ने द्रोण,धु्रपद, सुदामा, कृष्ण,भक्त नामदेव एवं दादू भक्त की कथाआें को भी विस्तार से सुना। उन्होने कहा कि जीव अपने गुरू की वजह से ही परमात्मा को पहचान पाता है व उस तक पहुंच पाता है। इसलिए मनुष्य को अपने गुरू की बात निष्ठा के साथ माननी चाहिए। तभी वह संसार मे यश व भगवान को प्राप्त कर सकता है। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी साधुराम गर्ग, दीपक मित्तल, रमेश चन्द केडिया, प्रेमकिशोर त्यागी, संतोष कुमार, नवीन ठेकेदार, डा.देवेन्द्र,अनुराग शर्मा, प्रवीण अरोरा, प्रेम प्रकाश एड.,श्यामलाल स्वामी, त्रिलोक चन्द, शिवकुमार, श्यामलाल बंसल एवं आशुतोष बंसल ने महाराज का स्वागत किया।

 

स्कूल चलो अभियान को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विधालय शेरनगर न २ में रैली निकाली गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर श्री अजय कुमार के कुशल नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक विधालय शेरनगर न २ में रैली निकाली गई। जिसके अंतर्गत बच्चो एवं उनके अभिभावको को स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत जागरूक किया।

 

छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकवाणी सभागार में डिजीशक्ति योजना के अर्न्तगत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कलैक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री आलोक यादव जी की अध्यक्षता में उ० प्र० शासन की महत्वकांक्षी योजना डिजीशक्ति के अर्न्तगत जनपद के अध्धयनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोनध्टैबलेट वितरण कराया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद, डा० एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), उच्च शिक्षण संस्थान, परास्नातक, उ०प्र० स्टेट मेडिकल फैकल्टी में अध्ध्यनरत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम जनपद के विभिन्न संस्थानों में आयोजित किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किये एवं उनका मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इस डिवाईस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रहें अपितु इसका उपयोग अपनी पढाई एवं कोर्स के स्तर को बढाने के लिए किया जाये। शासन द्वारा इस डिवाईस पर प्रत्येक छात्र के विषय के अनुसार ऑनलाईन कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें जिसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नयी नयी तकनीकि के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा सेल्फ लर्निग को बढावा देकर अपनी पढाई अच्छी तरीके से कर सकते है।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में १०९६० स्मार्टफोन एवं ६३२० टेबलेट प्रथम चरण में अतिंम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए प्राप्त हुये थें जिन्हें संस्थाओं को वितरण हेतु उपलब्ध करा दिये गये है जैसे जैसे शासन से डिवाईसेज प्राप्त होते रहेगें उनके वितरण का कार्य निरंतर चलता रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में मनोज दूबे, (प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र), अनुदेशक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों व स्कूल-कालेजों कोचिंग सेंटर के आस-पास विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/छात्राओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

चुनाव की तैयारियां पूरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कल ९ अप्रैल को एमएलसी का चुनाव होने जा रहा है जिसमें अट्ठारह सौ के करीब जनप्रतिनिधि अपनी वोट अपने पसंदीदा उम्मीदवार को देंगे जनपद में एमएलसी के २ उम्मीदवार एक बीजेपी वह एक गठबंधन का उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहा है मतदान की तैयारियों को लेकर ७ पोलिंग पार्टियां बनाई गई है ७ मतदान २ नगरपालिका व ५ ब्लॉक में मतदान केंद्र बनाए गए हैं भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था में मतदान संपन्न होगा एमएलसी चुनाव को लेकर कई ऑब्जर्वर भी बनाए गए हैं मतदान स्थल पर कैमरे भी लगाए गए हैं जनप्रतिनिधियों के लिए मतदान स्थल पर हर तरह की व्यवस्था की गई है वई जिला पंचायत सभागार से सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह व सभी एसडीएम व पोलिंग पार्टियां मौजूद रहे प्रशासन ने आज पूरी तैयारी करा कर प्रशिक्षण देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया

वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी रोहाना उपनि० अखिल चौधरी द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग में काफी दिन से वाछित अभियुक्त अजय पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर को मस्तान ग्राम दतियाना से गिरफ्तार किया।

राज्यसभा सासंद से मिले
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, नगर वरिष्ठ महामंत्री पवन वर्मा, द्वारा नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद कैलाश चंद सोनी व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात की गई। जिसमें उनसे पंजीकृत सीनियर सिटीजन व्यापारी को सरकार द्वारा पेंशन दिए जाने की बात उठाने,व व्यापारिक हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई एव उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखने वाले मुजफ्फरनगर के लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री माश संजीव बालियान द्वारा जिले में कराए जा रहे अनेकों विकास कार्यों जिसमें नगर के रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण,रेलवे लाइन का दोहरीकरण, अधूरे बाईपास को पूरा कराने का कार्य,व जिलों को जोड़ने वाली सभी सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यो की एव उनके कुशल कार्य प्रबंधन की प्रशंसा की गई,इस अवसर पर उनको बुके भेंट कर एवं शॉल उड़ाकर उनका सम्मान भी किया गया

गठित समिति की हुई बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई०टी०आई०) अप्रेन्टिस मेले के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई०टी०आई०) अप्रेन्टिस छात्रों के लिए रोजगार मेले के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आहूत की गयी जिसमें राजकीय आई०टी०आई के प्रधानाचार्य श्री मनोज दूबे द्वारा जनपद में अप्रेन्टिस के छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में समिति के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिसके अर्न्तगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया कि सर्वप्रथम छात्रों को जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किए जाए, जिससे कि छात्रों को कैरियर के शुरूआत में ही किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे तथा छात्रों को शुरूआत में ही लोकल स्तर पर ही कार्यनुभव प्राप्त हो । उक्त कार्य के लिए जिलाधिकारी ने जी०एम० (डी०आई०सी०) श्री परमहंस मौर्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जनपद के शुगर मिल, पेपर मिल एवं स्टील मिल इत्यादि औद्योगिक इकाईयों के साथ समिति की बैठक कर सुनिश्चित करे कि अधिक से अधिक छात्रों को जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराया जायें एवं उनकी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी अपनायी जायें। उक्त बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अजय कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी श्री अभिषेक कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी अशोक कुमार, सहायक श्रमायुक्त श्रीमति प्रतिभा तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विद्यालय का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकासखंड बुढाना के प्राथमिक विद्यालय बीटावधा १ एव उच्च प्राथमिक बीटावधा का निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना द्वारा किया गया। विकासखंड बुढाना के प्राथमिक विद्यालय बीटावधा १ एव उच्च प्राथमिक बीटावधा का निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय समस्त अध्यापक उपस्थित थे विद्यालय में समस्त सुविधाएं व शिक्षण कार्य का अवलोकन किया गया विद्यालय में साफ सफाई,खाद्य सामग्री और उसके रख रखाव और मध्याह्न भोजन की उपयुक्त गुणवत्ता आदि का निरीक्षण करते हुए अध्यापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर है जिसके हटाये जाने/छत मरम्मत की कार्यवाही की जानी है प्रधानाध्यपक को ३ दिवस में प्रस्ताव/पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए । प्राथमिक विद्यालय एव उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायकल्प के अंतर्गत कुछ पैरामीटर अपूर्ण है उच्च प्राथमिक के कक्षो में टाइल्स लगाए जाने शेष है कायाकल्प में कार्य अवशेष है इसके लिये ग्राम प्रधान एव सचिव को अलग से पत्र प्रेषित किया जा रहा है। स्टाफ को नामाकन बढ़ाने एव उपस्थिति में सुधार हेतु निर्देश दिए गए जागरूकता , अभिभावक संपर्क हेतु निर्देश दिये गये।

 

नवरात्रि उत्सव का आयोजन’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों की कलात्मक और नाटकीय कार्यों में रुचि बनाना था।
नवरात्रि उत्सव के कार्यक्रम पर विघालय की डायरेक्टर श्रीमती चारू भारद्वाज ने विद्यालय के बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि नवरात्रि का उत्सव देवी अंबा का प्रतिनिधित्व है , नवरात्रि के समय मां दुर्गा के नौ अलग- अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन ने बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि – हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि – विधान से पूजा अर्चना की जाती है,मां दुर्गा को सुख,समृद्धि और धन की देवी माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि – मां दुर्गा जिससे भी प्रसन्न होती हैं, उस पर खास कृपा करती हैं, यूं तो साल भर में चार नवरात्रि आती हैं लेकिन शारदीय और चौत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, इसी के साथ उन्होंने विघालय के सभी बच्चों , शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों को नवरात्रि की बधाई भी दी । विद्यालय में नवरात्रि उत्सव के आयोजन पर विघालय की कन्याओं ने नौ देवियों का स्वरूप धारण किया जिसमें – देवीशी, आहन, वैष्णवी, रिद्धि, इनाया,अमायेशा, शिवी, अलायना , अलिशका आदि ने नौ देवियों की भूमिका निभाई। आदि कन्याए नौ देवी का रूप धारण करके आईं ।कूंज तथा ध्यान ने शेर की भूमिका निभाई । विद्यालय में नवरात्रि के कार्यक्रम के सफल संचालन में विघालय कि शिक्षिकाओं – अरूणा , दीक्षा, तान्या , श्वेता, ऐश्वर्या व सिमरन का विशेष योगदान रहा ।

 

समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी मोरना द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कैङी एवं कम्पोजिट विद्यालय ककराला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसारखंड शिक्षा अधिकारी मोरना अनिल कुमार द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कैङी एवं कम्पोजिट विद्यालय ककराला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, एवं निरीक्षण के दौरान विद्यालयो मे समस्त स्टाफ उपस्थित मिला, एवं विद्यालयो मे मीनू के अनुसार ताहिरी का वितरण किया गया, कम्पोजिट विद्यालय कैङी में आप्रेशन कायाकल्प के अन्तर्गत चाहरदीवारी निर्माण, कक्षो मे फ्लोर टाइल्स लगाने का कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधान कैङी से बात की गयी। कम्पोजिट विद्यालय ककराला एवं कम्पोजिट विद्यालय कैङी मे नवीन नामांकन मे बृद्धि हेतु ग्राम वासियो से सम्पर्क किया जा रहा है।

 

योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा संचालित ऑफलाइन त्रैमासिक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के लिए योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य को पांचवी बार योग प्रशिक्षक जनपद मुजफ्फरनगर चुना गया। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में १७ अप्रैल से नया त्रैमासिक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए संस्थान ने मुझे पांचवी बार जिला योग प्रशिक्षक नियुक्त किया है । उक्त त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर के लिए इच्छुक व्यक्ति की आयु कम से कम १८ वर्ष और अधिकतम ६० वर्ष संस्थान के द्वारा निश्चित की गई है। इसके लिए शिक्षार्थी का कम से कम कक्षा १० पास होना अनिवार्य रहेगा। इच्छुक व्यक्ति १५ अप्रैल से पहले पहले अपने हाई स्कूल मार्कशीट की फोटो स्टेट आधार कार्ड की फोटो स्टेट तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो योग प्रशिक्षण केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला गौशाला पंजाब नेशनल बैंक वाली गली शामली रोड मुजफ्फरनगर पर उपलब्ध करा दें। प्रशिक्षण के लिए कम से कम ३० और अधिकतम ४० शिक्षार्थी ही रखे जा सकते हैं। अतः पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन १५ अप्रैल से पूर्व कराने की कृपा करें।

 

छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलैट्स
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा रोड़ स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत निःशुल्क टेबलैट्स वितरण कार्यक्रम में एम0फार्मा, बी0फार्मा व डी0 फार्मा अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार द्वारा टेबलैट्स बांटे गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ अंजू अग्रवाल व डा0 अरविन्द कुमार ने मॉ सरस्वती के चि़त्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अंजू अग्रवाल ने बताया कि यह योजना छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक होगी परन्तु टेबलैट को प्रयोग सर्तकता से करते हुए इसका सदुपयोग ही होना चाहिए। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी पाठ्क्रम के विद्यार्थियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना आवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगीं। तकनीकी पाठ्क्रमों में वर्चुअल स्टडीज के लिए स्मार्टफोन, टेबलैट्स आदि के अनुप्रयोग का उदाहरण हमसब कोरोना महामारी में देख ही चुके है। टेबलैट पाकर छात्र-छात्राओं के चहरें खुशी से खिल उठे और छात्र नारे लगाकर अपनी खुशी को व्यक्त करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डा0 वैशाली सिंह, डा0 सौरव घोष, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, आसिफ, हरेन्द्र, पल्लवी, राबिया, उत्सव वर्मा, धालेन्द्र, अवि दुबे, शिवानी, कुलदीप सिंह, प्रियांका, ज्योति, अनुपमा, मानसी, मौ0 सलमान, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित, अंकित आदि रहे।

 

टैबलेट डिवाईस का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना के अर्न्तगत एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 08.04.2022 को स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को टैबलेट डिवाईस का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री विपुल भटनागर (सभासद), महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व नोडल अधिकारी डा0 नवनीत वर्मा ने किया सर्वप्रथम नोडल अधिकारी डा0 नवनीत वर्मा ने छात्र/छात्राओं को उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी सभी छात्र/छात्राओं ने सरकार की इस योजना की भरसक प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि विपुल भटनागर ने सभी छात्र/छात्राओं को इस डिवाईस के माध्यम से अपना तकनीकी सशक्तिकरण करने व अपने आस-पास के लोगों को भी तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का सुझाव दिया।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि छात्र/छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा संचालित यह योजना निश्चय ही एक सराहनीय कदम हैं क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे छात्र/छात्राएं हैं जो मोबाईल/टैबलेट से वंचित है जिसके परिणाम स्वरूप वे स्वयं को आधुनिक शिक्षा के परिपेक्ष में पिछडा हुआ महसूस करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 रवि अग्रवाल, डा0 दीपक मलिक, डा0 नवेद अख्तर, डा0 सुरेश चन्द शुक्ता, डा0 नदीम, डा0 जगमोहन, डा0 रिकूं एस0 गोयल, प्रशान्त, श्रीमति नीतू गुप्ता, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 मोनिका रूहेला, अंजू कुमारी, अमित कुमार, अनामिका पंवार, सोहन लाल, डा0 महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र, नकुल, ज्ञानेन्द्र, रजत तायल, सपना, सोनम, कमर रजा, संकेत जैन आदि का योगदान रहा।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षणMuzaffarnagar News
चरथावल।(Muzaffarnagar News) एसपी सिटी मुजफ्फरनगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना चरथावल का वार्षिक निरीक्षण किया करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान एएसपी व सीओ सदर भी मौजूद रहे। चरथावल थाने का एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चौक करने के साथ साथ थाने के शस्त्रागार तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्ण अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।एसपी सिटी ने चरथावल थाने पर अभियोगों से सम्बन्धित मुकदमाती मालों का निरीक्षण करते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु थाना प्रभारी चरथावल को निर्देशित किया गया। एसपी सिटी द्वारा थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं तथा महिला अपराध सम्बन्धी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेइस अवसर पर सीओ सदर हेमन्त कुमार,एएसपी व थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोद्ध मौजूद रहे।

 

केंद्रीय मंत्री का एडीओ पंचायत के नेतृत्व में सचिवो ने किया बुके भेंट कर स्वागत
चरथावल।(Muzaffarnagar News) विकासखण्ड सभागार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का ब्लॉक के समस्त स्टाफ ने एडीओ पंचायत के नेतृत्व में बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
चरथावल विकासखण्ड सभागार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल का सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी अनंगपाल चौधरी, विजय सचिव, प्रवीण, आलोक,सुरेंद्र आदि ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री का विकासखण्ड में पहुंचने पर स्वागत किया।

 

News

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 5 =