खबरें अब तक...

समाचार

स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन3 18 |
जानसठ। दर्शन विद्यालय जानसठ में दर्शन विद्यालय एजुकेशन फाउंडेशन के सिल्वर जुबली के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जानसठ अनुज मलिक ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया स्कूल प्रधानाचार्य सतीश चंद्र ने बच्चों को बताया कि हमें अपने आसपास गंदगी नहीं करनी चाहिए इस मौके पर स्वच्छाग्रही सुभाष उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का एक चरण खुले में शौच मुक्त पूरा हो चुका है अब दूसरा चरण प्लास्टिक मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त भारत हो इस अभियान में हम सभी देशवासियों की पूर्ण जिम्मेदारी है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बिलकुल न करें तथा अपने भारत देश को प्लास्टिक मुक्त कराने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाए और बाजार में जाते समय हम कपड़े के थैले का प्रयोग करें इस मौके पर किसान यूनियन के पदाधिकारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा जी धर्मवीर राजेंद्र बालियान सेंसर पाल स्कूल प्रबंधक जगमोहन ग्रोवर स्कूल कोऑर्डिनेटर महेश चंद तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

20 लीटर अपमिश्रित शराब सहित किया गिरफ्तार1 14 |
भोपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा व भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल व उनकी टीम द्वारा तीन गुडवर्क किये गए। शुकतीर्थ चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, कां. अनिल कुमार, मोहित कुमार, शाहिद हुसैन द्वारा चौकिंग के दौरान गंगा खादर क्षेत्र से इस्राइल, सानीमान, ग़ज़मफ़र निवासीगण इन्छावाला, थाना मंडावर, ज़िला बिजनौर व रमज़ान निवासी दावकीखेड़ा, थाना खानपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों से एक कुंतल मछली, दो जाल, मछली पकड़ने के कांटे, दो मोटरसाइकिल बिना नम्बर व कागजों के बरामद कर लिए। अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. ५४९/१९ धारा ५१ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। २. मोरना चौकी प्रभारी, कां. रवि कुमार, जितेश कुमार, राजकुमार द्वारा मोरना राजवाहा पटरी से कुलवीर निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा हाल निवासी टीचर कॉलोनी मोरना को गिरफ्तार कर लिया, कुलवीर के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा ३१५ बोर मय २ ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त पर मु.अ.सं. ५४८/१९ धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। ३. शुकतीर्थ चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, कां. अनिल कुमार, मोहित कुमार द्वारा शुकतीर्थ गंगा खादर क्षेत्र से दो अभियुक्तों राजपाल व रतन निवासी शुकतीर्थ, थाना भोपा, मुज़फ्फरनगर को अपमिश्रित शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके एक साथी धूमसिंह निवासी शुकतीर्थ मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण, २ किलो यूरिया तथा लगभग २० लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. ५४७/१९, धारा ६०(२), आबकारी अधिनियम व २७२/२७३ भादवि के अंतर्गत पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

चोरी की बाइक सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में तथा एस पी सिटी सतपाल आंतिल व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में थानां प्रभारी पुरकाजी हरसरन शर्मा व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता,पुरकाजी पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर आमिर पुत्र नईम निवासी मोहल्ला क़ानूनगोयन कस्बा व थाना पुरकाजी मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।। जिसके कब्ज़े से २ चोरी की मोटरसाईकल जिसमे एक काले रंग की स्प्लेंडर प्रो तथा एक काले रंग की स्पलेंडर प्लस, बरामद हुई है तथा अभियुक्त आमिर पर मु०अ०स० २५३/१९ धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट व मु०अ०स० २५४/१९ धारा ४१४/४२० भादवि पंजीकरत कर अभियुक्त आमिर को जेल भेजा गया।।

 

 

दीपोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के जिलाध्यक्ष पवन सिंघल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संस्था की और से दीपोत्सव का आयोजन भोपा रोड स्थित एक बैंकेट हॉल मे किया गया। जिसका संचालन जिला महामत्री नरेश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अशोक कंसल, सुरेश संगल, कृष्ण गोपाल मित्तल, रेवती नन्दन सिंघल, राकेश गर्ग व अनमोलक राम गोयल रहे। कार्यक्रम संयोजक डा.नितिन जैन, नीति संगल, हर्ष गोयल व विनीत गुप्ता रहे। कार्यक्रम मे कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसैन के रूप मे वेशभूषा प्रतियोगिता रही। महिलाओ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के विषय पर पतंग सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। 1008 दीपको के प्रकाश से सभी ने हा को प्रकाशवान किया। परफैक्ट मूवमेन्ट डांस ने समा बांधा। सत्यपाल जी द्वारा सुन्दर गीतो का कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम के दौरान जिला चेयरमैन की मीनाक्षी मित्तल, आयना मित्तल,पूजा गोयल, नीरू अग्रवाल, शालिनी राय जैन, डा.तारामोहन,मनीष अग्रवाल, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा4 15 |
मुजफ्फरनगर। शिवसेना की बैठक में संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गयी। शिवसेना जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर संगठन की एक बैठक प्रकाश चौक स्थित जिला कार्यालय पर हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से शिवसेना की जिला व नगर इकाई के पूर्ण गठन का निर्णय लिया गया। जिसकी घोषणा करते हुए शरद कपूर, देवेंद्र चौहान के जिला महासचिव, अनुज चौधरी, आलोक अग्रवाल, चमन लाल कुक्की को जिला उपप्रमुख, राजेश कश्यप को जिला संगठन सचिव, रविंद्र कलसानिया एडवोकेट, गौरव गर्ग, सचिन प्रजापति, संजय चौधरी के जिला सचिव व वैभव कुमार एडवोकेट ाके मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा नगर प्रमुख पद पर फेरबदल करते हुए लोकेश सैनी को नगर प्रमुख पद की जिम्मेदारी सांंपी गयी और उन्हे पन्द्रह दिन के अंदर अपनी नगर कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रमुख नरेंद्र पंवार ने युवा सेना जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश शर्मा को दी। बैठक में मुकेश त्यागी, डा. योगेंद्र शर्मा, सचिन वर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, शलभ गर्ग, धनीराम प्रधान, अखिलेशपुरी, हिमांशु चौधरी, प्रदीप जैन, बाबूराम, ओमकार पंडित, अंकित आदि मौजूद रहे।

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। रात्रि को थाना ककरौली पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में ०१ शातिर लूटेरा/डकैत अभियुक्त घायल/गिरफ्तार हुआ है, दौराने मुठभेड कां० नितिन भी घायल हुआ है, घायल अभियुक्त व सिपाही को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वालो में जफर अब्बास पुत्र शाहिद निवासी न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता- कस्बा व थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर। जिनसे ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मोटर साईकिल स्पलैण्डर बरामद हुआ। अभियुक्त जफर उपरोक्त लूट/डकैती जैसी संगीन घटनाओं को कारित करने वाला अपराधी है तथा थाना बिछवा जनपद मैनपुरी से डकैती के अभियोग में वॉन्टेड चल रहा था तथा २५ हजार का ईनाम घोषित अपराधी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बैंककर्मियों की रही हड़ताल
मुजफ्फरनगर। ऑल इण्डिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिशन एवं बैंक एम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ इण्डिया के आहवान पर बैंको के विलय के विरोध मे आज देशभर मे बैंककर्मी एक दिन की सांकेतिक हडताल पर रहे।
पूर्व घोषणा के अनुसार बैंक यूनियन के आहवान पर आज जनपद के लगभग सभी बैंक बन्द रहे। जिस कारण ग्राहको को परेशानी का सामना करना पडा। उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मियो की मुख्य मांग 10 बैंको पीएनबी, इण्डियन बैंक, ओबीसी बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इण्डिया, आन्ध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिडीकेट बैक, कॉरपोरेशन बैंक का मर्ज करके चार बडे बैंको की स्थापना का विरोध करना है। जिसके चलते आज बैंको मे हडताल रही।

आंगनबाडीयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन5 16 |
मुजफ्फरनगर। आंगनबाडी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें आंगनबाडी कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ एकता अवगत कराना चाहता है कि वर्ष 2017 में निर्वाचन विभाग द्वारा अांंगनबाडी कार्यकत्रियों को निकाय चुनाव में ड्यूटी लगायी गयी थी जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। आंगबनाडी कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनेकों कार्यकत्री व पदाधिकारी मौजूद रही।

 

भारत विकास परिषद ने मनाया दीपावली महोत्सव6 15 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मेन के तत्वाधान में दीपावली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत विकास परिषद मेन के सचिव ओडी शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्था की ओर से दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दीपावली से संबंधित गीत, प्रतियोगिता, खेल आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा चर्चा की गयी कि दीपावली कैसे मनायी जाये। इस पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। प्रांतीय चेयरमैन हर्षवर्धन जैन के अनुसार दीपावली पर पटाखों का प्रयोग हमे बिल्कुल नहीं करना चाहिए इससे धन व जन की हानि होती है। बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है हजारों करोड रूपये जो पटाखों में लगते है उस पैसों को जरूरतमंदों की सहायता में प्रयोग करे। इससे पक्षियों की भी रक्षा होगी और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम दास सिंघल, महिला संयोजिका श्रीमती अदिति अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 

इलेक्ट्रिक बाजार सजा
मुजफ्फरनगर। प्रकाश के पर्व दिवाली को और अधिक चमकाने के लिए इलेक्ट्रिक बाजार सज गया है। झालरों के साथ झूमर और टेबल लैंप जगमग हो रहे हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्री भी रोशनी बिखेर रहे हैं। बाजार में चाइनीज आयटमों की मौजूदगी तो है, लेकिन दुकानदार इन्हें भारतीय बताकर ही बेच रहे हैं।
दिवाली के त्योहार पर अंधकार को दूर करने के लिए लोग दीपक जलाने की परंपरा है, लेकिन समय के साथ झालरों को ट्रेंड भी बढ़ गया है। दिवाली पर इलेक्ट्रिक झालरों की जबर्दस्त डिमांड रहती है। हर साल कई दिन पहले से पूरा बाजार सज जाता है। हर साल कोई न कोई नया आइटम बाजार में आता है। इस बार झालरों के साथ कांच के झूमर और टेबल लैंप की भरमार है। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्री भी लोगों को खूब भा रहे हैं। रात में रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरने वाले इलेक्ट्रिक ट्री अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं। झालरें भी आकार और गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग कीमत की हैं। भगत सिंह रोड पर झालर विक्रेता अनूप कुमार ने बताया कि छोटी झालरें ३० रुपये से शुरू हैं। इसके अतिरिक्त अलग-अलग प्रकार के आइटम के अलग रेट हैं। झूमर, टेबल लैंप, इलेक्ट्रिक ट्री तीन हजार रुपये तक की रेंज में भी है। भगत सिंह रोड के ही दुकानदार पवन ने बताया कि बाजार में चाइनीज आयटम तो हैं, लेकिन दुकानदार इन्हें स्थानीय बताकर ही बेच रहे हैं। रंगीन रोशनी बिखेरने वाले चायनीज बल्ब और झालरों की भी अच्छी खासी मांग है। शीशे के ज्यादातर आयटम भारत में ही बने हुए हैं।

तीन स्थानों पर होगी पटाखों की बिक्री
मुजफ्फरनगर। दीपावली में इस बार शहर क्षेत्र में केवल तीन दुकानों पर पटाखों की बिक्री की जाएगी। इनमें गांधी कॉलोनी, जीआईसी ग्राउंड व मेहता क्लब शामिल हैं। उधर, दमकल व प्रशासनिक अफसरों ने सोमवार को शहर व देहात क्षेत्र की १३ दुकानों पर चेकिंग की।
शहर क्षेत्र में दीपावली मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। शहर क्षेत्र में इस बार तीन स्थानों पर आतिशबाजी बिक्री की अनुमति दी गई हैं। इनमें गांधी कॉलोनी रामलीला मैदान, जीआईसी ग्राउंड और नई मंडी में मेहता क्लब शामिल हैं। इनमें से भी गांधी कॉलोनी रामलीला मैदान में केवल चार दुकानें ही लगाए जाने की अनुमति दी गई है। उधर, एसडीएम सदर विजय कुमार, तहसीलदार सदर और सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने शहर व देहात क्षेत्र में १३ स्थायी दुकानों का निरीक्षण किया। फायर यूनिट लगाकर आग लगने की स्थिति में किए गए उपायों की भी जानकारी ली गई। सीएफओ ने बताया कि शहर में केवल तीन स्थानों पर ग्रीन पटाखों की बिक्री की जाएगी। फिलहाल लाइसेंस बनाए जा रहे हैं, जिसके बाद मेहता क्लब व जीआईसी ग्राउंड में लगने वाली दुकानों की संख्या निर्धारित की जाएगी।
छह दुकानों पर बंद हुई पटाखों की बिक्री
मुजफ्फरनगर। सीएफओ ने बताया कि इस साल छह स्थायी दुकानों पर पटाखों की बिक्री नहीं होगी। इनमें से पुरकाजी व चरथावल क्षेत्र स्थित दो दुकाने पूर्व में चेकिंग के दौरान अधिक स्टॉक मिलने के कारण सील की जा चुकी हैं, जबकि चार दुकानदारों ने इस साल पटाखे का काम बंद कर दिया है।

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण7 16 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दोपहर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्हे गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई। जिसके पश्चात नोडल अधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने शहर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण कियां इस दौरान नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया व सीओ सिटी दीक्षा शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद। वहीं उन्होंने इस दौरान शहर कोतवाली पर छोटी छोटी जानकारी ली। एसएसपी अभिषेक यादव ने बारीकी से शहर कोतवाली की जानकारी नॉडल अधिकारी डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को दी। वही लॉकअप में बंद अपराधियो के बारे में जानकारी की कम्प्यूटर रूम व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर का भी निरीक्ष्ण किया। एसएसपी अभिषेक यादव की कार्य कुशलता से प्रभावित नजर आए डीआईजी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न जनपदों की पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने व कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के उददेश्य से विभिन्न जनपदों के नोडल पुलिस अधिकारी नामित किए गए है। इसी अनुक्रम मे जनपद मुजफ्फरनगर के लिए सन 2005 बैच के सीधी भर्ती के आईपीएस अधिकारी व डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल आज दोपहर दो दिवसीय कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी देहात नेपाल सिह, एसपी टै्रफिक बी.बी.सिह, एसपी क्राईम रामभुवन चौरसिया आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

सफल व्यक्तित्व तथा सफल जीवन के लिए समझाया
मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के बी0बी0ए8 14 |0 विभाग में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता डॉ0 मौ0 आरिफ रहे। डा0 आरिफ गवर्नमेंट (पी0जी0) कॉलेज देवबन्द में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। कॉलेज के निदेशक डॉ0 आदित्य गौतम ने डा0 आरिफ को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डा0 आरिफ ने विद्यार्थियों को ष्च्तमचंतंजपवद वित ैनबबमेष् शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए विभिन्न उदाहरणों के द्वारा सफल व्यक्तित्व तथा सफल जीवन के लिए महत्वपूर्ण सूत्रों को समझाया।
डा0 आरिफ ने नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में परिवर्तित करने के टिप्स दिये। इसके लिये उन्होंने दिनचर्या को व्यवस्थित करने तथा व्यायाम पर भी जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें समय के साथ खुद को बदलना होगा नई तकनीकी, नये विचारों व नये ज्ञान को अर्जित करते रहना होगा, सफलता आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने अत्यन्त आकर्षक रूप से विद्यार्थियों से चर्चा की। डा0 आरिफ ने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है इन सीमित संसाधनों को हमें पूर्णतः उपयोग करना है, अच्छे विद्यार्थी देश के भविष्य होते है और हमारा इसमें क्या स्थान है यह जानना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों में कुछ पाने की और बडा करने की चाह होनी चाहिए। एक सकारात्मक सोच हमारी मुश्किलें कम कर देती है। सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीजें आपको विरोध में हो रही हो या आपका फैसला हो सकता है जो बहुत भयानक साबित हुआ हो। लेकिन सही मायने में विफलता सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। हमारे इतिहास में जितने भी महापुरूष हुए वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार असफल हुए है। जब हम बहुत सारे काम करते है तब जरूरी नहीं है कि सब कुछ सही ही होगा लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड देंगें तो भी सफल नहीं हो सकते। विषम परिस्थितियों में एक सकारात्मक सोच रखना बहुत जरूरी है, यही हमें बढने के लिए प्रेरित करती है। हमें अपनी नकारात्मक सोच बदलनी चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफल हो सकते है। बार-बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है। अगर आपको अपने सपनों को वाकई में पूरा करना है आपको हर पल उसे ही सोचना और उसे ही पाने के लिए हर प्रयास करना होगा। एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति इन असंभव कार्यों में भी सफलता प्राप्त कर सकता है। डा0 आरिफ ने विद्यार्थियों को वर्तमान से अवगत कराते हुए कहा कि अगर हमें अपने लक्ष्य को पाना है तो हमें कठिन परिश्रम करना होगा, क्योंकि आज के जीवन में अत्यधिक संघर्ष और प्रतिस्पर्धा है। हर कोई दूसरे से आगे बढने की होड़ में लगा हुआ है। इन विषम परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करना अत्यधिक मुश्किल हो गया है परन्तु असम्भव नहीं। उन्होंने अपनी उपलब्धियां और संघर्षमय जीवन के बारे में रोचक बाते बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। अन्त में व्यापार प्रबन्धन विभाग के समन्वयक विवेक त्यागी ने अतिथि वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंशा की तथा उनसे इसी तरह के दृष्टिकोण की अपेक्षा की।
तदुपरान्त फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डॉ0 पंकज शर्मा ने डा0 आरिफ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अतिथि व्याख्यान को सफल बनाने में व्यापार प्रबन्धन विभाग के प्रवक्ताओं पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अपूर्वा मित्तल, आयुषी त्यागी व जैबा ताहिर आदि का सहयोग रहा।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20181 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk