खबरें अब तक...

समाचार

शपथ समारोह आयोजित10 1 |
जानसठ। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सड़क सुरक्षा नियम नियम के लिए छात्रों अध्यापकों शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण द्वारा एक शपथ ली गई। क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए बताया की बाइक चलाते समय स्टंट न करें। वाहन चलाते समय कभी भी बाय से ओवरटेक न करे। मोबाइल का प्रयोग ना करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं ।गति सीमा का पालन करें। सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाएं।

 

रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन1 1 |
मुजफ्फरनगर। रालोद कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।
रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंुचे कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमे मे आरोप लगाया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा मजदूर व छोटे व्यापारी विरोधी आर.सी.ई.पी. व्यापार सन्धि भारत सरकार बैंकाक मे होने वाली 16 देशो की बैठक में करने जा रही है। इस सन्धि से देश के छोटे व कुटीर उद्योग पर बहुत बुरा असर पडेगा। सन्धि के बाद दुग्ध, गेहूं, कपास आदि उत्पादो का मूल्य कम हो जायेगा। जिससे 10 करोड किसान मजदूर अपना कारोबार गवा बैठा। ज्ञापन मे गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुन्तल घोषित किया जाये। तितावी चीनी मिल का पेराई सत्र नही हुआ है जिससे किसान की गेहूं की फसल प्रभावित होगी। तितावी चीनी मिल को तुरन्त चलवाया जाए। जनपद मे चीनी मिलो पर गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित अविलम्ब कराया जाये। गन्ना पर्ची कलेण्डर में आ रही किसानो की परेशानी तुरन्त हल किया जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिह, वरिष्ठ नेता अभिषेक चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राममेहर राठी, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चैधरी, प्रदेश सचिव अशोक बालियान, सुधीर भारती, विक्रम सिह बालियान, शहीर आलम उर्फ काजी, विदित मलिक, हाजी गुरवेज सिददकी, नुसरत अली, बादल बालियान, संजय शर्मा, राजपाल सिह आदि मौजूद रहे।

गैगस्टर में वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा मय हमराहीगणों द्वारा गैगेस्टर अधि0 में वांछित अभियुक्त नरेश पुत्र रामस्वरूप करणवाल निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने शराब सहित किया गिरफ्तार
ककरौली। थाना ककरौली पर उ0नि0 लालसिंह मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्त कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भूवापुर थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम भूवापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22पव्वे देशी नाजायज शराब व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

वांछित पकडा
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चैहान मय हमराहीगणों द्वारा पोक्सो अधि0 में वांछित अभियुक्त शहजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम जाटल थाना माडल टाउन जनपद पानीपत हरियाणा को रामछेल तिराहा कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया।

नाले का सरवट फाटक के पास निर्माण होगाः पालिकाध्यक्ष2 3 |
मुजफ्फरनगर। सरवट फाटक के निकट मौहल्ला सुभाषनगर में जलभराव की समस्या को देखते हुए नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सरवट फाटक के पास चालीस मीटर नाला निर्माण कराने का कार्य करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्टीमेट स्वीकृत हो गया है और जल्दी ही वर्क ऑर्डर निकलवाया जा रहा है। नाला निर्माण न होने के कारण सरवट फाटक पर जलभराव की समस्या हो रही है। बताया जा रहा है कि गाँधी कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है, जिसके चलते जल निकासी नहीं हो पा रही है और लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गाँधी कॉलोनी में नाला निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात सरवट फाटक के पास भी चालीस मीटर नाला बनाया जायेगा। इसके लिए आज सुबह सरवट ग्राम प्रधनपति पं. श्रीभगवान शर्मा ने नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और सरवट फाटक पर पानी की निकासी न होने से हो रहे जलभराव सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण गड्ढे बनने से आवागमन मुश्किल होने के बारे में बातचीत की। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि सरवट फाटक के पास चालीस मीटर को नाला अलग से बनाया जायेगा। गाँधी कॉलोनी में नाला निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसके तुरंत बाद सरवट फाटक के पास नाला बनवाया जायेगा। इसके लिए स्टीमेट स्वीकृत हो गया है और शीघ्र ही वर्क ऑर्डर निकलवाया जायेगा। उन्होंने पालिका ईओ व जेई निर्माण को भी इस बारे मेें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन3 2 |
मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित अधिवक्ताओ ने दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध मे राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा।
जिला बार संघ के अध्यक्ष सैययद नसीर हैदर काजमी व महासचिव प्रदीप कुमार मलिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहंुचे अधिवक्ताओ ने 2 नवम्बर को दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे समाज के बुधिजीवी एवं विद्वान अधिवक्ताओं ंपर दिल्ली पुलिस द्वारा की पार्किग जैसे मामूली विवाद मे किये गए लाठी चार्ज के विरोध मे जिला एवं सिविल बार संघ के संयुक्त नेतृत्व मे राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। जिला एवं सिविल बार एसो. के संयुक्त तत्वाधान मे मुजफ्फरनगर के समस्त अधिवक्ता लाठी चार्ज के विरोध मे उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच केन्द्रीय संघर्ष समिति के आहवान पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर आन्दोलनरत हैं। 6 सूत्रीय ज्ञापन मे दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे हुए लाठी चार्ज व गोली काण्ड की एफआईआर दर्ज करायी जाए। आरोपी पुलिसकर्मियो को तत्तकाल निलम्बित कर उनके विरूध कार्यवाही की मांग की। गोली काण्ड मे घायल अधिवक्ताओ का उचित इलाज कराया जावे। गोली काण्ड मे घायल अधिवक्ताओ को कम से कम प्रति अधिवक्ता एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए। अधिवक्ताओ के खिलाफ लिखाये गए फर्जी मुकदमे वापिस लिए जाये। अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारिक कर लागू कराये। ज्ञापन सौपने वालो मे जिला बार संघ अध्यक्ष सैययद नसीर हैदर काजमी, महासचिव प्रदीप मलिक, सिविल बार संघ अध्यक्ष अनिल दीक्षित,महासचिव बिजेन्द्र सिह मलिक, अमित गुप्ता एड., श्यामा चरण पंवार, सुरेन्द्र शर्मा, संदीप मलिक, कमल कान्त कश्यप, नीरज कान्त मलिक,मनु मलिक, सानुज मलिक, दीपक चैधरी, महफूज राठौर, कलीराम एड., ओमकार मलिक, चन्द्रवीर सिह एड. सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने धोखाधडी के मामले मे वंाछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलो मे वंाछित/शामिल तथा फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत इंस्पैक्टर नई मन्डी संजीव कुमार के निेर्दशन मे चल रही चैकिंग /गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर धोखाधडी के मामले मे वंाछित चल रहे चन्द्रपाल पुत्र सुखवीर निवासी मुस्तफाबाद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।

नोवर्क कर हडताल पर रहे
4 3 |
खतौली। तहसील बार एसोसिएशन खतौली के समस्त अधिवक्ता गण दिनांक ०२.११.२०१९ को दिल्ली के तीस हजारी न्यायालय में हुई घटना के विरोध में आज नोवर्क कर हडताल पर रहे और इस घटना के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा एवं उनके ऊपर लगाए गए मुकदमें निरस्त करने की मांग की। इस दौरान अधिवक्ताओं की ओर से अपनी मांगों के संबंध मे उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन देने वालों मे दिमाग सिंह गुर्जर एडवोकेट सचिव बार संघ खतौली,राजबीर एडवोकेट, रामचन्द्र सैनी एडवोकेट,सरदार जितेन्द्र सिह ,विपिन एडवोकेट, ,जगबीर एडवोकेट, रामकुमार एडवोकेट ,मुकेश शर्मा एडवोकेट ,लालसिह,राजू ,सत सिह ,देवकान्त एडवोकेट आदि अधिवक्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

 

समारोह का हुआ आयोजन5 3 |
मुजफ्फरनगर। शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उच्च शिक्षा हासिल करने वाला व्यक्ति अपने परिवार, जनपद व देश को गौरवान्वित करता है। अतः सभी छात्र छात्राओं को उच्च अंक प्राप्त कर तथा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। भोपा रोड स्थित गांधी पोलिटैक्निक के तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ तकनीकि शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को ट्राफी, अंकतालिका, चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य स. सुखदर्शन ंिसंह बेदी, समाजसेवी रेवतीनंदन सिंघल आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान गांधी पोलिटैक्निक के प्राचार्य कुलदीप शर्मा, राकेश मित्तल, विजंेद्र शर्मा, चमनलाल, मनोज गर्ग, सतीश शर्मा, राकेश मोघा, आरजे वर्मा आदि शिक्षकगण व स्टाफ मौजूद रहा।

अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी6 2 |
मुजफ्फरनगर। जनकल्याण उपभोक्ता समिति ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जनकल्याण उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक जन आंदोलनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति मनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाते हुए बताया कि सरकुलर रोड स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि उक्त कार्यालय के सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये। वहां पर दलालों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाये। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय द्वरा पूर्व में पहले भी कुछ दलालांे के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के नोटिस व्यक्तिगत रूप से दिये गये थे। आरोप है कि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से पुनः ये कार्यालय में धडल्ले से सक्रिय हो गये है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नियमो ंके अंतर्गत् आने वाले पात्र मजदूरों के विपरीत अधिक पैसा लेकर नियम व कानून के विरूद्ध अपात्र मजदूरों का पंजीकरण करा रहे है। मनेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि श्रम पंजीकरण करोन के लिए मात्र 80 रूपये है चिकित्सा सुविधा अनुदान राशि में पंजीकृत पात्र मजदूर को तीन हजार रूपये मिलता है। शिशु हित व मातृत्व अनुदान राशि में पंजीकृत पात्र मजदूर को तीस हजार रूप्ये मिलता है। शादी अनुदान हेतु पंजीकृत पात्र मजदूर को पचपन हजार की राशि मिलती है। अन्त्येष्टि योजना में अनुदान राशि पंजीकृत पात्र मजदूर को 228000 रूपये मिलती है। आरोप है कि विभिन्न योजनाओं मे ंयह राशि पंजीकृत पात्र मजदूरों को बिना सुविधा शुल्क दिये उनके खातों में नहीं भेजी जाती है इसलिए तीन वर्ष तक के पुराने प्रार्थना पत्र सुविधा शुल्क न मिलने के अभाव में फाइलों में दबे पडे हुए है और असहाय मजदूर दफ्तर के चक्कर काट काटकर थक चुके है। जनकल्याण उपभोक्ता समिति ने यह निर्णय लिया है कि 30 नवम्बर 2019 से सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर समिति गरीब मजदूरों के लिए पुनः अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी।

सत्संग का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। नगर के आयॅपुरी मोहल्ले मे सिथत सुमेरू सतसग भवन पर बीती रात आयोजित सतसग मे गायक पंकज चावला व गायक मुकुल की जोडी ने एक से बढकर एक भजन गाकर समां बाध दिया। देर रात तक चले सत्संग भजन का लोगो ने आनंद लिया। आयॅपुरी मोहल्ले मे आर्ट आॅफ लिविंग मुजफ्फरनगर चैप्टर का मुख्य कार्यालय व सत्संग भवन आर्ट आफ लिविंग से जुडे लोगो ने बनाया हुआ है। आर्ट आफ लिविंग के यू पी कोडिनेटर संजीव जलोत्रा ने बताया कि बीती रात सत्संग भवन पर सत्संग आयोजन मे गायक पंकज चावला ने अपनी सुरीली आवाज मे भजन गाकर समां बाध दिया ओर सभी का दिल जीत लिया । सत्संग मे काफी लोगो ने प्रतिभाग किया इस दौरान राजीव जलोत्रा, शिवानी, पूनम, अशवनी, वंदना, मुकेश आदि का सहयोग रहा।

सैंकड़ों साल पुराना पुल भरभराकर गिरा8 2 |
मुजफ्फरनगर। नगर के शामली रोड पर काली नदी पर स्थित अंग्रेजो के जमाने मे बना पुल आज दोपहर अचानक भरभराकर गिर गया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोेेेेई हताहत नही हुआ। वर्षो पुराने इस पुल के बराबर मे नए पुलि का निर्माण कार्य चल रहा है। अचानक पुल के गिरने की आवाज सुन पुल के समीप काम कर रहे मजदूर बुरी तरह घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर दौडने लगे। इस हादसे पर कई राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। वहंी मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरन्त ही मौके पहंुच गए। सब कुछ ठीक ठाक पाये जाने पर अधिकारियो ने राहत की संास ली।

 

 

बाजी मारी11 |
जानसठ। डीएवी इंटर कालेज के मैदान में एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को कालेज के मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएवी डिग्री कालेज के वरिष्ठ लिपिक संदीप कंसल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि तहसील व ग्रामीण स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेल की भावना जागृत होती है। यही छात्र आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने देश व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। प्रतियोगिता में १००, ४०० व १६०० मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्रशांत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे मुख्य अतिथि संदीप कंसल द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खेल कमेटी के सचिव सचिन कुमार शर्मा ने बताया कि एथलेटिक्स खेलों में दर्जन छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्यारे लाल सैनी, सुशील कुमार, शिवकुमार शर्मा, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, मनो,ज नजर, मुजफ्फर आदि मौजूद रहे।

गायों की पूजा अर्चना12 |
मुजफ्फरनगर। आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गायों और बछड़ो की पूजा अर्चना शुरू की थी, जिससे आज के दिन को देशवासी गोपाष्टमी के रूप में मनाते है। मुजफ्फरनगर स्थित गौशाला के मुख्य सरंक्षक अनिल रॉयल ने बताया कि इस गौशाला के अंदर ३१५ गाये है, जिनकी हम देखभाल करते है, जिसमे दूध देने वाली के साथ बिना दूध वाली गौमाता भी है। हिन्दू धर्म मे गायों की पूजा की जाती है और आज के दिन हम लोगो ने हवन पूजन व गायों की पूजा अर्चना की है और अब भंडारा आयोजित किया है जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है।,गाय का मल मूत्र भी औषधि में काम आता है। हमे इनकी देखभाल करनी चाहिए। इन्हें खुले में नही छोड़ना चाहिए। हमारे यहाँ ये भी सुविधा है। जिसके पास जगह नही है वो हमारे यहाँ गौशाला में अपनी गाय रख सकता है और अपना दूध निकालकर घर ले जा सकता है। ये गौशाला हम अपने निजी कार्यकारिणी के खर्चे पर चलाते है। इसमें सरकार से किसी भी तरह का अनुदान नही मिलता है।,सरकार गौशालाएं भी बनवा रही है। खर्चा भी कर रही है। मगर सरकारी अधिकारियों की वजह से धन का सदउपयोग नही हो रहा है।,गोपाष्टमी के पर्व पर काफी लोग मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk