Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मोदी की धर्मपत्नि यशोदा बेन 6 नवम्बर को शुकतीर्थ मे आयेंगी- सत्यप्रकाश रेशू

मुजफ्फरनगर। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नि श्रीमति यशोदा बेन 5 दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के तहत 6 नंवबद 2019 को पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ मे आयेंगी। पूरा दिन शुकतीर्थ मे गुजारने के साथ उनका रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर मे रहेगा। सरकूलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नि जशोदा बेन आगामी 6 नवम्बर को प्रातः करीब सात बजे हरिद्वार से चलकर शुकतीर्थ पहुंचेंगी। शुकर्तीथ मे प्रातः साढे नो बजे से प्रातः साढे दस बजे तक वे हनुमत धाम मे स्वामी केशवानन्द सरस्वती की उपस्थिती मे श्री रामभक्त हनुमान जी के दर्शन करेंगी। हनुमत धाम मे गायो का महत्व, नक्षत्र वाटिका की महिमा, अन्न क्षेत्र का जीवन मे योगदान आदि पर वार्ता होगी।

Image Result For Jashoda Bain
समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि प्रातः साढे दस बजे से सवा बारह बजे तक कारगिल शहीद स्मारक मे शहीदों को श्रृधाजलि देंगी व गंगा दर्शन, गंगा पूजन करके अन्न क्षेत्र मे भाग लेंगी। जिसका आयोजन गंगा सभा द्वारा किया गया है। दोपहर साढे बारह बजे से डेढ बजे तक श्रीमदभागवत वटवृक्ष स्थल पर रहेंगी। जहां पर स्वामी ओमानन्द महाराज की उपस्थिती मे तीन युगो के युग दृष्टा स्वामी कल्याणदेव जी महाराज को श्रृधाजलि देंगी।

इस अवसर पर समाज सेवी देवराज पंवार ने जानकारी दी कि दोपहर पौने दो बजे से तीन बजे तक जशोदा बेन बेसहारो का सहारा अपना घर शुकतीर्थ मे बेसहारो को सहारा देंगी। इसी क्रम मे वे अपराहन तीन बजे से साढे चार बजे के बीच विश्व के तीन पंचमुखी शिवलिंगो मे से एक संभलहेडा स्थित मंदिर के दर्शनो के लिए भी जा सकती हैं। शाम पांच बजे से आठ बजे तक वे सत्यप्रकाश रेशू के रेशू विहार स्थित आवास पर निजी कार्यक्रम मे मौजूद रहेंगी।

मुजफ्फरनगर मे रात्रि विश्राम के पश्चात 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वह जनपद के जनसाधारण व्यक्तियो से समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू के आवास पर मिलेंगी। तत्पश्चात कारगिल शहीद पार्क रेशु विहार मे कालोनीवासियो के सहयोग से वृक्षारोपण करेंगी। समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार व समाजसेवी अरविन्दराज शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शुकतीर्थ व मुजफ्फरनगर भ्रमण के संबंध मे संयोजक सतयप्रकाश रेशू के अनुसार जशोदा बेन के साथ उनके निजी सचिव ओमप्रकाश नरवरिया, उनकी भाभी, जशोदा बेन के भाई प्रवीण मोदी, अशोक मोदी, खेतान मोदी, रेणुका मोदी, सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहेंगे।

प्रेसवार्ता मे सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि इस आध्यात्मिक यात्रा मे किसी भी व्यक्ति को किसी पार्टी विशेष का झंडा लगाकर जशोदा बेन मोदी के काफिले मे साथ चलने की अनुमति नही होगी और ना ही किसी राजनीतिक व्यक्ति को उनके साथ मंच साझा करने की स्वीकृति मिलेगी। उन्होने बताया कि जशोदा बेन के निजी सचिव द्वारा शुकतीर्थ व मुजफ्फरनगर के कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दे दी गई है। प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, अरविन्दराज शर्मा, समाजसेवी देवराज पंवार, युवा नेता सुमित मलिक, निशा, मनीष व शालिनी आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk