खबरें अब तक...

समाचार

 प्रभारियों ने की चैकिंग9 7 |
चरथावल। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते थाना प्रभारी सूबे सिह के नेतृत्व मे सभी चैकी प्रभारियो ने अपने-अपने क्षेत्र मे पडने वाले बिजली घरों पर चैकिंग अभियान चलाया। हिंडन चैकी इंचार्ज जितेन्द्र तेवतिया,कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र चैधरी, कुटेसरा चैकी इंचार्ज शिवकुमार आदि ने विभिन्न बिजली घरो पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विदित हो कि विद्युत कर्मचारियो द्वारा हडताल के मददेनर बिजलीघरो पर भ्रमण किया।

 

 

कार्यशाला में किया जागरूक5 16 |
मुजफ्फरनगर। सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्र्तगत आयोजित कार्यशाला मे नागरिको को टैªफिक नियमो के प्रति जागरूक किया गया। सडक हादसो से बचाव की जानकारी दी गई। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे परिवहन विभाग द्वारा 18 नवम्बर 2019 से 24 नवम्बर 2019 तक आयोजित सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्र्तगत सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। तथा इस अवसर पर कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बुढाना विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, सिटी मजिस्टैªट अतुल कुमार व एआटीओ श्री मिश्रा, एसपी टैªफिक बी.बी.सिह आदि ने सम्बोधित करते हुए सभी को टैªफिक नियमो की जानकारी दी गई तथा यातायात व सडक दुर्घटनाओ से बचाव के कारणो पर प्रकाश डाला गया।

 

सड़क का किया निरीक्षण1 11 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा खालापार में फक्कर शाह चैक से शहीद चैक तक १४ वित्त आयोग से बन रही सड़क का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए की मानक और गुणवत्ता में किसी तरह कमी सड़क को बनाने में ना आए इससे पहले वहां पहुंचने पर वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष के ऊपर फूलों की वर्षा की गई । इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा मेरे लिए शहर के सभी ५० वार्ड मेरे अपने हैं यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप लोगों का इतना स्नेह मिलता है और मैं राजनीति में सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा करने के लिए आई हूं भगवान का दिया मेरे पास सब कुछ है। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी, मोहम्मद गय्यूर, अन्नू कुरैशी, मोहम्मद सरफराज, पूरन चंद, बिजेंद्र सिंह, नौशाद पहलवान, एसके बिट्टू एवं सैकड़ों की संख्या में खालापार निवासी मौजूद रहे।

 

एसएसपी के निर्देश पर चला चैकिंग अभियान3 13 | 2 14 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद मे पुलिस द्वारा सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बैंको,डाकघर व बिजली घर आदि पर तलाशी ली व वाहनो के कागजात चैक किया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस ने आज दिनभर जनपद मे विभिन्न बैंको,बिजली घर तथा डाकघर के आसपास व नगर के मुख्य चैराहो व भीडभाड वाले बाजारो मे सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान कई लोगो की तलाशी ली व उनसे पूछताछ करने के साथ वाहनो के कागजात चैक किये व वाहनो की भी तलाशी ली। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। वाहन चैकिंग देर दुपहिया वाहन चालक गली मौहल्लो से रफूचक्कर होते नजर आए।

 

चैकीदार की हत्या का खुलासाः आरोपी गिरफ्तार4 |
चरथावल। दो दिन पूर्व चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम दधेड़ू-कछौली मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने चैकीदार को गोली मारकर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था दिनदहाड़े हुई चैकीदार की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था मृतक के पुत्र गुलफान ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उक्त हत्याकांड के खुलासे के लिए चरथावल पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने चैकीदार इरफान पुत्र इसराइल की हत्या के खुलासे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि सीओ सदर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह व दधेडु चैकी इंचार्ज राजकुमार, एसआई हरिराज सिंह, सिपाही राहुल त्यागी, विकास शर्मा, रघुराज आदि ने २४ घंटे के अंदर ही उपरोक्त घटना के हत्यारे अनस पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला लद्धावाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल,आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस ३२ बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल तथा मृतक चैकीदार का मोबाईल बरामद किया है आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मृतक के साले का लड़का है और वह उसकी लड़की से निकाह करना चाहता था जिसके लिए मृतक सहमत नहीं था जिसके चलते उसने मृतक(इरफान) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन6 14 |
मुजफ्फरनगर। उन्नाव मे किसानों पर हुए लाठी चार्ज व गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने की मंाग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के सैकडो कार्यकर्ताओ ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौपा।
रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे सरकूलर रोड स्थित जिला कार्यालय से कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने बीते दिन जनपद उन्नाव मे पुलिस व किसानो के बीच हुई झडप व लाठी चार्ज के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिह, वरिष्ठ नेता अभिषेक चैधरी,प्रदेश सचिव अशोक बालियान, राजपाल सिह बालियान, कृष्णपाल राठी, सुधीर भारती, ताहिर मिर्जा, पराग चैधरी, अंकित सहरावत,विकास कादियान, हर्ष राठी आदि सैकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

हैड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल हैड काॅस्टेबल सुरेश चन्द तोमर की उपचार के दौरान मौत हो गई। एससीपी सुरेश चन्द तोमर की मौत की खबर से जनपद पुलिस मे शोक छा गया।
आठ दिन पहले बागोवाली के पास फॉच्र्यूनर गाड़ी द्वारा यूपी ११२ डायल की पीआरवी २२०१ में जबरदस्त भिड़ंत में घायल हैड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद तोमर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सुरेश चंद तोमर गाजियाबाद के दथेड़ी गांव के निवासी थे। ११ नवंबर की रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद से हैड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद तोमर का मेरठ में इलाज चल रहा था। इस दुर्घटना में पीआरवी २२०१ के चालक सुनील भी घायल हुए थे, जिनका कई दिन जिला चिकित्सालय में उपचार चलने के बाद फिलहाल घर आराम चल रहा है।

दर्दनाक हादसाः एक की मौत, चार घायल
बुढाना। टैªक्टर-ट्राली व कार के बीच हुई भिडन्त मे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा उसके चार साथी हादसे मे घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली की जामा मस्जिद के समीप निवासी तारिक पुत्र नासिर अपने चार साथियो के साथ स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार होकर बुढाना अपनी रिश्तेदारी मे आ रहा था कि कार सवार ये सभी जैसे ही बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल स्थित परासौली पुलिस चैकी के समीप गंाव राजपुर -छाजपुर पहंुचे कि इसी बीच गांव जौला निवासी गुलबहार पुत्र युसुफ की टैªक्टर‘-ट्राली की चपेट मे आकर कार चला रहे तारिक की मौके पर ही मौत हो गई तथा टैªक्टर-ट्राली चालक युवक गुलबहार तथा कार मे सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। सडक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया तथा मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। सडक हादसे मे तारिक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतक के परिजन व कुछ अन्य लोग बुढाना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बताया जाता है कि कुछ जिम्मेदार लोगो की मध्यस्तता से इन दोनो पक्षो के बीच समझौता हो गया। मृतक के परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ दिल्ली ले गए। देर रात सडक हादसे मे युवक की मौत ग्रामीणो मे चर्चा का विषय रही।

महोत्सव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। काली नदी घाट पर स्थित मां श्री त्रिपुरा सुन्दरी शक्तिपीठ मंदिर के प्रागंण में श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव तीन दिवसीय शुरू हो गया है। जो 20 नवम्बर तक चलेगा। महोत्सव के प्रथम दिन स्वास्तिवाचन, गणपति पूजन के अलावा ध्वजारोहण, लिंकतोभद्र, मंडल पूजन एवं वेदी पूजन के साथ भैरो पाठ प्रारम्भ हो गये। पं. कृष्णदत्त ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य यजमान सुधीर गर्ग एडवोकेट, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी रही। इस कार्य में पं. सचिन शर्मा, शिवम शर्मा, सोनू शाडिल्य, अरूण शर्मा, रोहित कौशिक, अंकित उर्फ चीकू, सिद्धपीठ वाले गुरू जी पं. संजय कुमार शामिल रहे। यह कार्य लगातार तीन दिनों तक चलेगा।

समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त सं7 10 |घर्ष समिति उ.प्र. के बैनर तले नगर के टाउन हाल मैदान मे एकत्रित विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियो ने प्रदर्शन कर जारी प्रेस विज्ञप्ति मे आरोप लगाया कि यू.पी.पावर सैक्टर इम्पलाॅइज ट्रस्ट एवं अंशदायी कर्मचारी भविष्य निधि मे जमा कर्मचारियो के जी.पी.एफ. की धनराशि के नियम विरूद्ध निवेश किये जाने से कर्मचारियों के मेहन की कमाई डूब गई है जिससे कर्मचारियों मे भारी निराशा, अवसादएवं मानसिक तनाव व्याप्त हो गया है।
विद्युतकर्मियो का आरोप है कि उ.प्र.पावर कार्पो.की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रस्ट व भविष्य निधि की 99 प्रतिशत से अधिक धनराशि नियम विरूद्ध गलत ढंग से केवल 3 हाउसिंग कम्पनियों मे निवेशित की गई है जिससे 65 प्रतिशत सेअधिक धनराशि केवल डी.एच.एफ.एल.मे निवेशित की गई है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का आहवान है कि प्रदेश सरकार मामले मे तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करे। जिससे प्रदेश सरकार एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर यह सुनिश्चित करे कि ट्रस्ट एवं अंशदायी भविष्य निधि के भुगतान की जिम्मेदारी उ.प्र. सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व मे भी वर्ष 2000 मे जब उ.प्र.रा.वि.परिषद का विघटन कर नई बिजली कम्पनियों का गठन किया जा रहा था तब इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों की भविष्य निधि व अन्य सेवान्त सुविधाओं के भुगतानकी जिम्मेदारी ली थी। संघर्ष समिति का यह भी अनुरोध है कि इस घोटाले मे सबसे अधिक जिम्मेदार उ.प्र.पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन जो ट्रस्ट के भी चेयरमैन हैं उन्हे तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए। आज विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियो ने पूर्ण हडताल कर टाउन हाॅल प्रागण मे एकत्रित हो विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इ.आर.डी.सिह अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल,मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमे इ.एस.के.गुप्ता,इ.मुकेश कुमार अधीक्षण अभियन्ता, इ.सचिन कुमार शर्मा, इं.अजय यादव, इ.आई.पी.सिह, इं.अंकित कुमार, रामनिवास त्यागी, बिजेन्द्र चैधरी, गौरव कौशिक, अमित मलिक, संजय गर्ग, अभिनव गोयल,अजय कुमार त्यागी, आशीष शर्मा, विशाल कुमार, सन्नीकान्त शर्मा, प्रवीण चैधरी,प्रणव चैधरी,राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया।

 

भैंस चोरी
भोपा। पशु चोर घेर मे बंधी दो भैंस चोरी कर ले गए। किसान ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी सुभाष के पशु उसके घेर मे बंधे हुए थे कि देर रात वहां पहंुचे कुछ अज्ञात पशु चोरो ने घेर मे बंधी दो भैसे चोरी कर ली। आज सुबह पशु चोरी की सूचना पशु स्वामी ने पुलिस को दी तथा तहरीर देते हुए कार्यवाही की मंाग की।

 

रामआसरे वर्मा का स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट कार्यालय पर पंहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री व अध्यक्ष अति पिछडा वर्ग आयोग रामआसरे वर्मा का ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय धीमान व अन्य साथियो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पिछले कई वर्षो से समाज सेवा से जुडे विश्वकर्मा युवा शक्ति दल परिवार द्वारा दल को रजिस्टेªशन कराने पर पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ट्रस्ट पर चाय पर चर्चा विषय पर पहंुचे। जहंा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्व मे जन सेवा से अपनी सेवा से जाने जा रहे युवा दल परिवार की पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने प्रशंसा की तथा आगामी ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रमो के सम्बन्ध मे जानकारी कर गरीब, असहाय, मजदूर,पीडिातें व महिला सशक्तिकरण सम्मान जैसे कार्यो कोकरने पर विचार प्रकट किए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि शीघ्र ही संस्था द्व़ारा आई कैम्प आयोजित किया जाएगा। बैठक मे मींटू धीमान, राहुल धीमान, संदीप बैंक वाले,प्रदीप धीमान, नितिन धीमान, शशंाक धीमान, गौरव धीमान आदि मौजूद रहे।

मेधावियों का सम्मान
मुजफ्फरनगर। जाट महासभा, खतौली के वार्षिकोत्सव व अलंकरण समारोह में जाट समाज के करीब १२५ मेधावी छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
आर्य समाज जीटी रोड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. विक्रम सिंह देशवाल ने कहा कि जाट समाज के युवाओं के लिए समाज में बहुत चुनौतियां हैं। युवा स्वयं का निर्माण करते हुए स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने के लिए समाज में अगृणी भूमिका निभाएं। महिला जाट महासभा की प्रदेशाध्यक्षा डा. शालिनी राकेश ने कहा कि जिनका समाज सम्मान करता है, उनका भी समाज के प्रति सेवा का दायित्व बनता है। आज धर्म को लेकर राजनीति हो रही है। महिलाएं इसमें भावनात्मक जुड़ रही है। मंदिर के बजाए महिलाओं को सांसद में जाने के अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए। इसी से ही महिलाओं का उत्थान होगा। सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेन्द्र सिंह लौर ने कहा कि ईमानदारी निजी जीवन में ही नहीं सामाजिक जीवन में भी जरूरी है। जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने समाज को जोड़ने की अपील की। खतौली अध्यक्ष जसवीर राणा व महामंत्री धर्मेन्द्र तोमर ने आभार जताया। कार्यक्रम में हाईस्कूल के ७०, इंटरमीडिएट के ४५ व छह स्नातक व डिप्लोमा प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। पीसीएस में चयनित वैशाली अहलावत क्रिकेट खिलाड़ी खुशी राठी, बुजुर्ग धर्म मलिक व चै. खचेड़ू को सम्मानित किया गया। संचालन धर्मेन्द्र तोमर ने किया। इससे पूर्व यज्ञ हुआ, जिसमें जसवीर राणा, धर्मेन्द्र तोमर, धनेन्द्र तोमर आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में श्यामपाल चेयरमैन, राजेश्वर आर्य, मनोज राणा, मगनवीर सिंह, पंकज राठी आदि मौजूद रहे।

एकता की प्रतीक कमैटी ने किये कम्बल वितरित8 11 |
मुजफ्फरनगर। बरला गांव में हिदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक अमन कमेटी के द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किए गए। वहीं, लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की गई। इस दौरान करीब ६० लोगों को कंबल वितरित किए गए।
छपार थाना क्षेत्र के बरला गांव में मदीना कालोनी स्थित अरबिया मदरसे में अमन कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल जज बनी दीक्षा त्यागी व प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने किया। सिविल जज दीक्षा त्यागी ने कहा कि वह गांव को अपना परिवार मानती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करें। बेटा और बेटी में फर्क न समझें। दोनों को उच्च शिक्षावान बनाकर काबिल बनाएं। प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा ने कहा कि अमन कमेटी ने हिदू-मुस्लिम भाईचारे की नई मिशाल पेश की है। अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अमन कमेटी के सदस्यों ने गांव-गांव घूमकर लोगों से बनाने की अपील की। इस दौरान दीक्षा त्यागी को कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पति अरविद त्यागी, मोहम्मद इस्लाम, सदर हाजी फैय्याज, पूर्व प्रधान प्रेमप्रकाश, ब्रजभूषण त्यागी, नीटू त्यागी, मास्टर मोहर्रम, जुबैर त्यागी एडवोकेट, डॉ. असजद, आजम प्रधान, महासचिव मोहम्मद उमर, मोहम्मद वली, ब्रजपाल त्यागी, सेवाराम शर्मा, अब्दुल सलाम, वसीम प्रधान, कय्यूम अंसारी, ओमपाल त्यागी, कपिलकांत, अनिल त्यागी, मोहम्मद एजाज, सुधीर त्यागी, सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk