Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: बम-बम भोले के जयकारो के साथ तेजी से बढे कांवडिये, कांवड़ मार्गों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इस समय कावड यात्रा अपने चरम पर है। हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर  तक पूरे मार्ग पर शिवभक्त कंावडियो का कब्जा है। बीते दिन  पंचक समाप्त होने के पश्चात भारी संख्या मे शिवभक्तों द्वारा कंावड उठाई गई हैं। इन कावड मे कई बडी कावडे हैं। कंावड यात्रा मे बडे बडे डीजे भी शामिल हैं। हर और अब सिर्फ कांवडियों की धूम है। शहर मे एक से बढकर एक सुन्दर सुन्दर कंावड एवं झंाकिया पहंुच रही हैं। जिनका नागरिको द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है। 
 शिवचौक पर एकत्रित भारी जनसमूह इन कावडों एवं सुन्दर सुन्दर झंाकियो को परिवार सहित देख आनन्द ले रहे हैैं। विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्था से जुडे पदाधिकारी, समाजसेवी, व्यापार मण्डल आदि विभिन्न संस्थाओ के अलावा आमजन भी शिवभक्तों की सेवा मे जुटे हैं। श्रृद्धालुओं द्वारा शिवभक्तांे को प्रसाद स्वरूप कढी चावल, छोले चावल,फल,आईसक्रीम,फ्रूटी आदि वितरित की जा रही हैै।   कंावड यात्रा से पूरा शहर धर्ममय बना हुआ है। 
   जिला पुलिस-प्रशासन एवं पालिका प्रशासन द्वारा शिवभक्तों की सेवा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन,सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं फाईनेंस गजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ  सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसडीएम सदर परमानन्द झा आदि पुलिस व  प्रशासन  के अधिकारी कंावड यात्रा के मददेनजर कंावड मार्ग पर मौजूद  अधिकारियो को निर्देशित कर रहे हैं।  जिला प्रशासन शिवभक्त कावडियो की सुविधा हेतु पूरी तनम्यता के साथ लगे हैं। 
हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ रही है आगामी दो दिनों तक अब डाक कांवडों की धूम मचेगी। जहां सड़कों पर साइलेंसर उतारकर सड़कों पर बम बम भोले के जयघोष के साथ चलेंगे तथा कुछ डाक कांवडे तो अभी से शुरू भी हो गयी है। इसी के साथ साथ बृहस्पतिवार केा भी बडी कावडों का आवागमन नगर में जारी रहा। इसी के साथ साथ पैदल शिवभक्तों की भी लगातार संख्या में इजाफा रहा। कांवड़ मार्गें पर कांवड़ियों का सैलाब बढ़ता जा रहा हैं। विशाल डीजे से युक्त निकल रही कांवड़ और कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।
बृहस्पतिवार की सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-५८, मेन रोड और चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा। दिनभर कांवड़ियां अपने गंतव्य की ओर कदम बढ़ाते नजर आए। शाम को रंग-बिरंगी लाइटों से सराबोर बड़ी कांवड़ों और एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों का रेला देर रात तक चलता रहा। इनके साथ चल रहे। डीजे से कस्बा गूंज उठा।
सुंदर कांवड़ व झांकियों को देखने के लिए कस्बे में मेन रोड पर भीड़ उमड़ी। देर रात तक यहां जाम लगा रहा। उधर, नरा, जड़ौदा, बेगरजपुर, घासीपुरा, मंसूरपुर, भैंसी, तिंगाई और भंगेला आदि गांवों में लगा रहा।  कांवड़ियों ने कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों के भोजन, विश्राम व स्नान की व्यवस्था की गई। मुस्लिम समाज के लोग भी सेवा में जुटे खतौली। दिल्ली-देहरादून हाइवे समेत गंगनहर पटरी मार्ग पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर गुजर रहे कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम समाज के लोग भी जुटे हैं।  वहीं जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। 

एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण

Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शिवचौक पर स्थित मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शिवचौक स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कावंड यात्रा २०२३ के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन  श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शिवचौक स्थित मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार की चिकित्सा सामग्री उपलब्ध पायी गयी तथा वहां उपस्थित भक्तो से अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कुशलता पूछी।
   अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उपस्थित चिकित्सको को आदेश दिये कि जहां तक संभव हो सके बाहर से आने वाले सभी शिवभक्तो की स्क्रीनिंग करके आगे के लिये प्रस्थान किया जाये ताकि भक्तो की आगे की यात्रा सकुशल व सुगमतापूर्ण हो सकेग् उन्हे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न पडे।
साथ ही साथ निर्देश दिये गये कि अगर किसी भक्त को बुखारग्दर्द आदि की समस्या महसूस हो तो उन्हे उचित चिकित्सा सुविधा व मार्गदर्शन देकर यात्रा पर भेजे। मेडिकल कैम्प मे उपस्थित चिकित्सको के द्वारा शिवभक्तो की सेवा मे किये जा रहे निरन्तर कार्यो की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रशंसा की।
    उक्त के क्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शिवचौक स्थित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो की सहायता से शहर के मुख्य मार्गो की स्थिति का जायजा लिया। कन्ट्रोल रूम मे उपस्थित कर्मचारियो से वार्तालाप के दौरान आदेशित किया गया कि मार्गो पर कडी निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति होने पर तुरन्त पुलिस विभाग को सूचित किया जाये।   उक्त निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व  संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्तर्राज्यीय बार्डर व कांवड़ मार्गों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर व कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर (पुरकाजी-उत्तराखण्ड बॉर्डर) व कांवड़ मार्गों का भ्रमण किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चेक किया गया साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनीध्सांकेतिक बोर्ड को भी चेक किया गया तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड मार्ग निरीक्षण के दौरान कांवड डियूटी पर तैनात पुलिसबल को कांवड़ ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि का रखने, कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकताध्निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी करने साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कावड कन्ट्रोल रूम को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने, जरुरतमंद कांवड़ियों को अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवडियोंध्श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने तथा कांवड यात्रियों की हर सम्भव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 16 =