खबरें अब तक...

समाचार

भाकियू के हंगामे के बाद चरथावल में आधार कार्ड बनने शुरु9 9 |
चरथावल। चरथावल क्षेत्र में आधार कार्ड न बनने को लेकर हो रही भारी परेशानियों को देखते हुए भाकियू द्वारा किए गए हंगामे व धरना प्रदर्शन के बाद चरथावल ब्लॉक में आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं आधार कार्ड बनने की सूचना पर आधार कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्र वासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। चरथावल क्षेत्र में आधार कार्ड न बनने से क्षेत्र वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए भाकियू नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल ने आधार कार्ड की मशीन लगाने को लेकर चरथावल विकासखंड में हंगामा व धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जल्द आधार कार्ड बनाने की मशीन लगवाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद चरथावल ब्लॉक में आधार बनवाने की मशीन लगवाई गयी।हंगामे व धरना प्रदर्शन के बाद चरथावल ब्लॉक में आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं आधार कार्ड बनने की सूचना पर आधार कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्र वासियों का सैलाब उमड़ पड़ा।आधार संचालक अनुज कुमार ने बताया कि अब रोज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आधार बनाये जायेगे,लोगो की सुविधा के लिए लोगो के नाम व नम्बर लिखकर लोगो को नम्बर दिया जा जा रहा है।

 

राजकीय इंटर कालेज मैदान में होगा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दिनांक २३ व २४ नवम्बर को प्रातः १० बजे से सांय ५ बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान में किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग एक साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी, जिसमें १०० से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, इसके साथ ही मेले में ४०० से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारीगण भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श, दवाईयों का वितरण, दिल की जांच, पैथोलॉजी जांच, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा, टी०बी० की सीबी नेट मशीन द्वारा २ घंटे में पक्की जांच, महिला एवं बाल रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच, दांत, आंख, नाक, कान, गले की जांच, मानसिक रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की जायेगी।
स्वास्थ्य मेले में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज एंड हास्पिटल, बेगरापुर, एस०डी० कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मेले में रेडियो एस०डी० एफ०एम० ९०.८ के सहयोग से विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिनमें से मुख्य दिनांक २३ नवम्बर २०१९ को बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ८० वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग प्रतिभाग कर सकेंगे तथा २४ नवम्बर को हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें १ वर्ष से ५ वर्ष तक के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता, बेबी शो एवं प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने बताया कि मेले में समस्त सरकारी स्वास्थ्य एवं योजनाओं की जानकारी हेतु आकर्षक स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें पोषण, किशोरी जांच, परिवार नियोजन, धुम्रपान, मधुमेह, एड्स आदि का काउसंलरों द्वारा परामर्श दिये जायेंगे। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भी एक स्टाल निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्ति अपने-अपने गोल्डन कार्ड तत्काल ही बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा के साथ महिला एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु विशेष काउंटरों की व्यवस्था की गई है। मेले में रक्तदान हेतु भी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में अपने पूरे परिवार के साथ लाभ लें और साथ ही अधिक से अधिक संख्या में बुजुर्ग स्वास्थ्य प्रतियोगिता, बेबी शो एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें।

नवजात शिशु देखभाल सप्ताह :हेल्दी बेबी शो का आयोजन
मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद में मनाये जा रहे नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत हेल्दी बेबी शो के आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फूल से खिले बच्चों ने अपनी मुस्कान भरी प्रस्तुति के साथ सभी का दिल जीत लिया। बेबी शो में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की माताएं भी अपने बच्चों की हंसी में बदलती मुस्कान को देखकर प्रफुल्लित दिखाई दी। इन माताओं ने इस आयोजन को मां और बच्चे के बीच स्नेह, स्पर्श, प्यार-दुलार का मंच बताया।
शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवजात शिशुओं के संरक्षण की महत्ता के दृष्टिगत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 14 से 21 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिला महिला चिकित्सालय के 100 शैय्या युक्त मैटरनिटी विंग में हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जन्म से लेकर एक वर्ष तक की आयु के सैंकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
डा0 अमिता गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने बताया कि बेबी शो प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु चयन का आधार जन्म पंजीकरण, आयु के सापेक्ष वजन, टीकाकरण की स्थिति, जन्म के समय कोलोस्ट्रोम का महत्व, केवल स्तनपान छह माह की आयु तक तथा सामान्य परीक्षण रखा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने कहा सभी माताओं को बताया कि शिशुओं को स्तनपान कराते समय ठीक तरीके से गोद में लेना चाहिए तथा उन्हें छहः माह तक स्तनपान के अलावा कोई भी उपरी आहार नहीं देना चाहिए। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पुष्पा रानी ने कहा कि बच्चे ईश्वर का अनमोल उपहार है। बालक और बालिका दोनों की समान देखरेख की जानी चाहिए तथा शिशुओं को 28 दिनों तक विशेष देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत होती है।
बेबी शो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नवजात बेबी पुत्री श्री रविकान्त, द्वितीय स्थान पर नवजात बेबी पुत्री श्री अनिल एवं तृतीय स्थान पर नवजात बेबी पुत्री श्री राधेश्याम रहे। बेबी शो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिशुओं को उपहार एवं प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सभी नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण बाल रोग विशेषज्ञ डा0 प्रेमा पन्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पुष्पा रानी ने किया। कार्यक्रम में उदयवीर सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, रमन सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, निर्मला एच0वी0, श्रीमती माया, आदि का सहयोग रहा।

खेत में मिला शव1 14 |
भोपा। गन्ने के खेत मे अज्ञात महिला की शव पडा देख आसपास खेतो मे काम कर रहे कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर तौफीर-भोकरहेडी मार्ग पर गन्ने के खेत मे किसी अज्ञात महिला का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला का शव मिलने की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे मौके पर पहुंचे इंस्पैक्टर मगनवीर सिह गिल ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

दो दिनों से लापता था राशन डीलर का नलकूप के पास मिला शव
मुजफ्फरनगर। दो दिन से लापता राशन डीलर का शव नलकूप के कुएं से बरामद हुआ है। डीलर का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। राशन डीलर की तलाश में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया था, जिनकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। रुपयों के लेन देन के मामले में हत्या की कर शव छुपाए जाने की चर्चाएं हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी 55 वर्षीय राशन डीलर महक सिंह बीते दो दिन से लापता था, जिसके सम्बन्ध में परिजनों ने चौकी सहित थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके चलते थाना पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद डीलर का शव बरामद हो गया। सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी के खेत में बने नलकूप के कुएं से डीलर का शव बरामद हुआ है। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चर्चाएं हैं कि रुपयों के लेन देन के चलते डीलर की हत्या की गई है। बताया गया कि मृतक के लाखों रूपये पकड़े गए आरोपियों पर थे।

दो दिन से लापता राशन डीलर की गला घोंटकर हत्या, चार फुट गहरे गड्ढे में दबाया शव
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता चल रहे राशन डीलर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह व्यक्ति का शव चार फुट गहरे गड्ढे में दबा मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी महक सिह (53) राशन डीलर की पैसों के लेनदेन में गांव के सन्दीप और काला निवासी बधाई कला ने गला घोंट कर हत्या का शव दबा दिया। मृतक राशन डीलर 18 नवम्बर से लापता था।
परिजनों ने लापता राशन डीलर की काफी खोजबीन की लेकिन इसके बाद पुत्र सत्यम ने खोज बीन की, सुराग नही मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि राशन डीलर की जमीन रेलवे लाइन में चली गयी थी। उसने गांव के ही सन्दीप को ब्याज पर रुपये दिए हुए थे।
रोहाना पुलिस चौकी प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही राशन डीलर ने संदीप और काला को नलकूप पर बुलाया था।
यहां तीनों ने बैठकर शराब पी। नशे में होने के दौरान इनमें झगड़ा हो गया जिसके बाद दोनों ने मिलकर राशन डीलर की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक चार फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने संदीप और काला को हिरासत में लेकर पूछछताछ की जिनकी निशानदेही पर ट्यूबवेल के पास ही गड्ढे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रेन से गिरकर मौत2 17 |
मंसूरपुर। ट्रेन से गिरकर करीब 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार एक युवक की मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के समीप अचानक ट्रेन से गिर जाने से हादसे के तहत मौत हो गई। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंंची थाना जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल मंसूरपुर थाना क्षेत्र से जुडा होने पर मंसूरपुर पुलिस को इस हादसे से अवगत कराया। हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की पहचान की तो उसकी पहचान जिला बांदा निवासी करीब 17 वर्षीय बिंदा प्रसाद के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया तथा नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। यह हादसा रेलवे स्टेशन के समीप का बताया जा रहा है। युवक की मौत की खबर से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। इस हादसे की आज दिनभर ग्रामीणो के बीच चर्चा होती रही।

आवश्यक वस्तु अधिनियम में गुड खाण्डसारी को शामिल करने की मांग
मुजफ्फरनगर। पीजेंन्ट वैलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन मे किसानो के हित मे गुड शक्कर व खांडसारी को आवश्यक वस्तु अधिनियम मे शामिल करने व उपभोक्ता मामलो मे मंत्रालय की मूल्य स्थिरीकरण निधि योजना के अर्न्तगत शामिल करने की मांग की है। पीजेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एड. ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन मे बताया कि देश मे अनेक राज्यो मे गन्ना किसानो के लिए गुड शक्कर व खाण्डसारी की गिरती कीमतें हर वर्ष परेशानी खडी करती हैं ।क्योंकि इनकी कीमतें गिरने से कोल्हुओं व क्रेशरों पर गन्ने का मूल्य गिर जाता है। ऐसे मे केंन्द्र सरकार द्वारा गुड शक्कर व खाण्डसारी को आवश्यक वस्तु अधिनियम मे शामिल करने व मूल्य स्थिरीकरण निधि मे भी शामिल करने की आवश्यक्ता है। मूल्य स्थिरीकरण निधि योजना पहले कृषि मंत्रालय द्वारा संचालित थी। अब उपभोक्ता मामलो के विभाग के अन्दर चली गई है।

समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यवसायिक व घरेलू स्वकर निर्धारण के सम्बन्ध मे पालिकाध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के मुख्य संयोजक रेवती नन्दन सिंघल के नेतृत्व मे नगरपालिका प्रागण मे एकत्रित व्यापारी नेताओं ने पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के नाम सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि 16 जनवरी 2019 को बोर्ड बैठक मे प्रस्ताव संख्या 103 है उसके द्वारा स्वकर के निर्धारण व मूल्यांकन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है व जनता पर कुठाराघात है। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मांग की है कि स्वकर प्रणाली के द्वारा व्यवसायिक व आवासीय रेट लगाये है। व्यापारी इस उस रेट से सहमत नही हैं। अतः इस प्रस्ताव को वापिस लिया जाए। ज्ञापन मे आरोप लगाया गया कि पालिका प्रशासन जनता पर तथा व्यापारियो पर स्वकर प्रणाली के द्वारा कर का बोझ लादना चाहती है। व्यापारी वर्ग वैसे ही मन्दी से त्रस्त है जितने रेट पालिका प्रशासन द्वारा व्यवसायिक भवनो पर लगाने का प्रस्ताव किया है । इससे छोटे व्यापारियो पर भी कर का बोझ पडेगा। जो कि उचित नही है। मांग की गई कि स्वकर प्रणाली के प्रस्ताव पर व्यवसायिक भवनो पर बढे हुए रेट वापस लेकर और पुनः विचार किया जाए। संभव हो तो व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को साथ लेकर रेट की समीक्षा की जा सकती है। ज्ञापन सौपने वालो मे जिला संयोजक राजकुमार नरूला, प्रमोद मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मित्तल, अशोक बाठला, विश्वदीप बिटटू, अमित गर्ग, राहुल वर्मा महामंत्री राजेन्द्र काटी आदि विभिन्न व्यापार मण्डलो से जुडे व्यापारी नेता मौजूद रहे।

 

प्रतियोगिता के लिए चयन
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की अंडर १४ क्रिकेट टीम के चयन हेतु मेरठ जोन पर होने वाले ट्रायल के लिए मुज़फ्फरनगर और शामली से ३० खिलाड़ियों का चयन मैचों के आधार पर किया गया है। मुज़फ्फर नगर से आयुष राठी, राशिद, बादल, अंश जैन, अर्जुन चौहान, शांतनु, कृष्णा वर्मा, तनिष्क बालियान, सर्वज्ञ बत्रा, अश्मित बलियानं, शिव पंवार, विकास कुमार,उदित पंवार, आर्यन राणा,रिहान, प्रणव अरोरा, शोएब और शौर्यश, शामिल है। शामली से वियान राणा,हर्ष कुमार, रोहित, नमन, पृथ्वी,अनमोल ,यशस्वी तोमर,पीयूष बालियान, दिव्यांशप्रताप, आर्यन देओल, ऋषभ और सुमित गोलियांन शामिल है। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विकास राठी ने बताया कि दिसंबर माह में अगले चरण के ट्रायल मेरठ में होंगे।

पुलिस को मिली सफलताः शातिर दबोचा3 15 |
चरथावल। पुलिस ने शातिर अपराधी को पकड़कर जेल भेज दिया। हिन्डन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तेवतिया ने चेकिंग के दौरान कुल्हेड़ी नहर के पास से किया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। अपराधी पर गैंगस्टर चोरी आदि के लगभग २ दर्जन मुकदमे दर्ज है पुलिस शातिर नरेश पुत्र जिलेराम निवासी रसूलपुर थाना निवासी चरथावल से पूछताछ में जुटी है।

 

मादक पदार्थ सहित दबोचा4 17 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा ०४ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता को ग्राम मिण्डकाली बडोत रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता पुष्पेन्द्र उर्फ पूसी पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, सतेन्द्र उर्फ पप्पृ पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर,रोहित पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम पलडी थाना दौघट जनपद बागपत, सरिता पत्नी मलखान निवासी ग्राम पलडी थाना दौघट जनपद बागपत, रविन्द्र उर्फ नैमान पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर। जिनसे ०३ किलो ६८८ ग्राम गांजा, ०२ किलो ६४० ग्राम डोडा पाउडर ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुआ।

थाने के भोजनालय का किया लोकार्पण5 19 |
मीरापुर। एसएसपी ने थाना मीरापुर के भोजनालय का नवीनीकरण कराकर जीर्णोद्धार कराकर लोकार्पण किया। आज दोपहर मीरापुर थाने पहुंचे एसएसप अभिषेक यादव ने थाना मीरापुर प्रांगण मे स्थित भोजनालय एवं थाना कार्यालय के नवीनीकरण के पश्चात लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन कर उनके साथ व्यक्गित बातचीत करते हुए उन्हे जीवन मे आगे बढने व लगन से पढाई करने के लिए प्रेरित किया गया। एसएसपी ने इस अवसर पर चौकीदारों को कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर एसपी देहात नेपाल सिह, सीओ राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी पंकज त्यागी आदि मौजूद रहे।

आरोपी को किया गिरफ्तार8 14 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की। उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी क्षेत्र मे विगत 18 तारीख मे महक सिह पुत्र कर्मसिंह निवासी बधाईखुर्द की हत्या हो गई थी। रोहाना चौकी प्रभारी संजय त्यागी ने हत्यारोपियों संदीप पुत्र राजवीर सिह निवासी होशियारपुर व संजीव उर्फ काला पुत्र विजय सिह निवासी बधाई कला को गिरफ्तार कर लिया। पुंलिस ने हत्या मे प्रयुक्त रस्सी भी बरामद की है।

 

ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मुजफ्फरनगर। ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे मे युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र की कांशीराम कालोनी निवासी करीब 35 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र स्व.रामफूल की बीती देर रात रेशू विहार फाटक के समीप ट्रेन की चपेट मे आकर मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल नई मन्डी कोतवाली का होने पर नई मन्डी पुलिस को सूचित किया। हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची नई मन्डी पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कर उसके परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन व पडौसी तुरन्त ही रेशू विहार फाटक पहुंचे। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से कालोनीवासियो मे शोक छाया हुआ है।

कैम्प में दी उचित जानकारी6 17 |
मुजफ्फरनगर। जीएसटी अधिकारियों ने नई मंडी क्षेत्र में लगाया कैम्प, व्यापारियों की सुनी समस्याएं नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित विश्व हिंदू परिषद नेता और व्यापारी अमित गुप्ता के संस्थान पर जीएसटी कमर्शियल टैक्स ऑफीसर कुल रतन सिरोही,असिस्टेंट कमिश्नर राजकुमार और उनकी टीम ने एक कैंप लगाकर व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। कैंप में अमित गुप्ता, गिरीश पाहुजा, पुनीत मित्तल, अंकुर गुप्ता, रविकांत,जितेंद्र पाल, पंकज, अजय जैन सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।

 

 

बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने बैंको/एटीएम की अांतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत बैंको के प्रबन्धको के साथ आहुत बैठक मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर कोतवाली मे बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक मे बैंको तथा एटीएम की अांतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर कोतवाली मे आयेजित मीटिंग मे सीओ सिटी आईपीएस दीक्षा शर्मा,शहर कोतवाल अनिल कप्परवान,एसएसआई सहित समस्त स्टाफ व विभिन्न बैंको के प्रबन्धक मौजूद रहे। वहीं दूसरी और बैंको के प्रबन्धकों के साथ सीओ सदर ने छपार थाना प्रांगण मे क्षेत्र के विभिन्न बैंको के प्रबन्धको के साथ आयोजित बैठक मे बैंको मे सुरक्षा के लिए लगाई गई चैन,अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑटो डायलर इत्यादि को पूर्ण रूप से सही रखने के निर्देश दिए गए बैठक के दौरान बैंक मैनेजर , बैंक स्टाफ एवं सिक्योरिटी गार्ड को सतर्क रहने, बैंको मे लगे कैमरो की प्रतिदिन मानिटरिंग करने व संदिग्धो की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गई।

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा अपने छोटे भाई के साथ बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर मे किसी काम से जा रहा था कि मंसूरपुर फाटक के समीप सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर युवक मुकेश घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शाहपुर के गांव निर्माना निवासी सचिन बाईक द्वारा बुढाना के विज्ञाना मे रिश्तेदारी मे जा रहा था कि जैसे ही वह बिटावदा के समीप पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर वह घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। चरथावल के गांव दधेडू निवासी 18 वर्षीय खुशहाल पुत्र नोमान को सडक हादसे मे घायल होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। नगर के मौहल्ला रामपुरी निवासी जयचन्द पुत्र पीरू धीमान बाईक द्वारा मोरना से लौटते वक्त चांदपुर पुलिया के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। गांव चलसीना निवासी गौरव पुत्र श्रीपाल स्कूटी द्वारा शामली रोड पर जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। खतौली निवासीअन्नू पुत्र राजसिह जानसठ तिराहे के समीप जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

पुलिस ने दो दर्जन मुकदमो में सुसज्जित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चरथावल। पुलिस ने नहर के पास चौकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पकड़े गए आरोपी पर चोरी व गैंगस्टर के लगभग 2 दर्जनो मुकदमे दर्ज है। एसएसपी अभिषेक यादव आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत सीओ सदर कुलदीप कुमार कुशल निर्देशन में चरथावल पुलिस का गुड़ वर्क जारी है चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी प्रभारी जितेंद्र तेवतिया व उनकी टीम को एक ओर बड़ी सफलता मिली है दरअसल हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद्र तेवतिया अपनी पुलिस टीम के साथ कुल्हेड़ी नहर पर चौकिंग कर रहे थे चौकिंग के दौरान पुलिस ने नरेश पुत्र जिलेराम निवासी रसूलपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था पकड़े गए आरोपी पर चोरी गैंगस्टर आदि के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया है।कल भी हिंडन चौकी इंचार्ज ने हत्या में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk