Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सैकडो शिक्षको ने समस्याओं के निराकरण की मांग

मुजफ्फरनगर। राजकीय शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश के बैेनर तले एकत्रित सैकडो शिक्षको ने महावीर चौक स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्रित हो मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।

राजकीय शिक्षक संघ.उत्तर प्रदेश से जुडे शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिह से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि प्रदेश के राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं के निम्नांकित न्यायेजित समस्याओं के निरागरण की मांग की गई।

ज्ञापन मे बताया गया कि उत्तर प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के हित मे एतिहासिक फैसले ले रही हैं भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम मे आम जन के साथ-साथ शिक्षक समुदाय भी राहत महसूस रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई कि प्रदेश के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत संचालित विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षकों को अक्सर बजट के अभाव मे वेतन कई-कई माह विलम्ब से मिलता है।

अनेक जनपदो मे तो अभी तक शिक्षको को वेतन माह अगस्त 2019 का ही मिल पाया है। जिस कारण शिक्षक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की प्रत्येक दशा मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत संचालित विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन प्रत्येक माह के प्रथम आर्य दिवस को अन्य राजकीय कर्मचारियों की भांति मिल जाये।

ज्ञापन सौपने वालो मे राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार कौशिक, जिला मंत्री अनिल कुमार सहित संगठन से जुडे अनेक पदाधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk