खबरें अब तक...

समाचार

 

मुजफ्फरनगर में सर्वशिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे शिक्षक, समय के घंटों बाद भी नहीं खुल रहा प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर9 5 |
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रोहाना स्थित बेगमपुर में प्राथमिक विद्यालय समय पर न खुलने से बच्चे बेहाल हैं। शुक्रवार की छुट्टी के बाद शनिवार को प्राथमिक विद्यालय समयानुसार खुलना था। लेकिन शिक्षक समय पर ना आने से बच्चे घंटो तक विद्यालय के बाहर खड़े होकर करते शिक्षको का इंतजार रहे । बच्चों का कहना है कि उनका विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलता है। लेकिन शनिवार सुबह घंटों बाद भी विद्यालय का ताला नही खुला है। बच्चे बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार करते रहे। अन्य दो शिक्षिकाओं ने घंटों बाद बच्चों से ताला तुड़वाकर विद्यालय खुलवाया गया।

 

 

 

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत1 6 | 2 6 |
मुजफ्फरनगर। पार्टी हाईकमान द्वारा विजय शुक्ला को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने से समाज के विभिन्न वर्गो, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में हर्ष की लहर है। विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व अनेक गणमान्यों ने उनके आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक पं.सतीश शर्मा करवाडा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच द्वारा विजय शुक्ला को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा हाई कमान के प्रति आभार प्रकट किया गया। पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि विजय शुक्ला कर्मठ, जुझारू,ईमानदार छवि के भाजपा कार्यकर्ता हैं। पार्टी हाईकमान का विजय शुक्ला को जिलाध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। पंडित सतीश शर्मा के नेतृत्व मे जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के आवास पर पहुंचे ब्राहमण समाज के लोगो ने जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पंडित सतीश शर्मा,अरविन्द गौतम, पंडित रामानुज दूबे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पं.नवरत्न शुक्ला, योगेश शर्मा, राजीव शर्मा सभासद,संदीप वत्स पंडित जी, शिल्पीराज वत्स, कमल गौतम, राकेश शर्मा स्टैनो, अरविन्द गौतम आदि ब्राहमण समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ नेता वैभव त्यागी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उन्हे बधाई दी।
वहीं दूसरी ओर बबलू पाल, अमित पाल, सुदर्शन, सीमा गोस्वामी, कोमल प्रसाद गौतम आदि इन्दिरा कालोनी, रामपुरी, केवलपुरी क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उन्हे अपनी शुभकामनाएं दी।

बेटी के बिना परिवार अधूराः डीएम3 5 |
मुजफ्फरनगर। कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक बुराई है जिसका खात्मा होना चाहिए। नारी के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। बेटी के बिना परिवार अधूरा है। बेटियों की पढाई की और विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है। ताकि वे साक्षर हो आत्म निर्भर हो सकें।
महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केन्द्र के तत्वाधान मे आज महावीर चौक पर बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजना के अर्न्तगत कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, महिलाओं को सम्मान के साथ रखने एवं महिला/बाल अधिकारो की सुरक्षा हेतु जनपद मुजफ्फरनगर मे शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कार्यक्रम मे मौजूद नागरिको को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या बहुत निन्दनीय कृत्य है। बेटियों की शिक्षा के प्रति सजगता जरूरी है। शिक्षित नारी अपने पिता व पति दोनो परिवारों की उन्नति के सहायक सिद्ध होती है। नारी शिक्षा व सम्मान बेहद जरूरी है। महावीर चौक पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान के शुभारम्भ से पूर्व कन्या भ्रूण व महिला/बाल अधिकारों की सुरक्षा के प्रति शपथ सभी को शपथ ग्रहण करायी गई। जिसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डी.एम.श्रीमति सेल्वा कुमारी जे.,विशिष्ट अतिथि सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्टैट अतुल कुमार,एस.डी.एम.आईएएस कुलदीप मीणा, ए.एस.पी. डा.दीक्षा शर्मा आई.पी.एस.,एसपी सिटी सतपाल अंतिल आई.पी.एस., डीपीओ मौ.मुस्तकीम, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान,रेनू सिह जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग, शिवम जिला समन्वय महिला कल्याण विभाग, थाना प्रभारी सिविल लाईन समयपाल अत्री सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्राऐं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रोटरी क्लब के स्वच्छता अभियान की सराहना4 5 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मिडटाउन व रोट क्लब कैलेगे सेन्टेनियल, कनाडा के सहयोग से रोट फाउण्डेशन ग्राण्ट ळळ1524268 के अन्तर्गत प्र्राथमिक विद्यालय गांधी कालोनी, मु0नगर के विद्यार्थियों के लिए एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (उ0प्र0) व कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश सिंघल (पूर्व मण्डल अध्यक्ष) के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता मिशन में रोटरी क्लब मिडटाउन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब मिडटाउन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। रोट क्लब वास्तव में एक प्रभावी समाजसेवी संस्था है जो कि विभिन्न समाजिक कार्यो के माध्यम से लगातार मु0नगर के लिए कार्य करता रहता है। राकेश सिंघल ने कहा कि प्रत्येक रोटेरियन अपने सामर्थ्य के अनुसार राष्ट्रहित में अपने द्वारा दिये गये अंशदान के माध्यम से कार्य कर रहा है। जिससे कम्प्यूटर लैब,शौचालय, ई-लर्निंग सेन्टर, स्कूल फर्नीचर से लेकर अनेको कार्य किये जाते है। उसी कडी में आज इस टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यो को इस पुनीत कार्य की बधाई देता हूं। रोट क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष विपुल भटनागर ने रो0 सुनील अग्रवाल, इ0नवनीत गोयल, रो0 उमेश गोयल, रो0 आकाश बंसल, रो0 कुलदीप भारद्वाज, रो0 सुनील गर्ग का इस टॉयलेट के निर्माण मेंं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस वर्ष ग्लोबल ग्रान्ट के माध्यम से कनाडा के क्लब के सहयोग से लगभग 21 प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ कई प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब,स्मार्ट क्लास,सौलर पैनल आदि की स्थापना भी क्लब के माध्यम से करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन सचिव अंकुर गर्ग व रो0 उमेश गोयल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सर्व शेलेंद्र शर्मा, डा0 कमल गुप्ता, रो0 पंकज जैन, रो0 आकाश गर्ग उपस्थित रहें।

थानादिवस पर आला अधिकारियों ने सुनी समस्याएं5 4 |
सिखेडा। डीएम व एसएसपी ने थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीणो की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात इनमे से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर सिखेडा थाने पर जनसुनवाई करने पहुंची डी.एम.सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना दिवस पर क्षेत्र के दर्जनो गांवो से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे ग्रामीणो की समस्याओ को जाना तथा उनका निराकरण कराया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ, थाना प्रभारी सिखेडा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौेेजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने समस्याआें के संबंध में सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने व्यापारियों से जुडी समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर ईओ पालिका से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। जिसमें व्यापारियो की समस्याओ व जन समस्याओ के निराकरण की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व मे टाउन हॉल स्थित ई.ओ. पालिका कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो ने ई.ओ. पालिका को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि विदित हो कि कुछ समय पूर्व नगर पालिका मार्किट के दुकानदारों द्वारा किराया वृद्धि के विरोध मे बाजार बन्द कर विरोध व्यक्त किया गया था तथा धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इस सम्बन्ध मे मंडलायुक्त सहारनपुर द्वारा प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिए गए। परन्तु अभी तक इस सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नही होसकी है। इस प्रकार निर्देशो की अनदेखी उचित नही है। इसी के साथ किराया वृद्धि,वारिसाना हक, सिकमी किरायेदार का निस्तारण कराया जाए। जल निगम द्वारा खोदी गई सडकां को शीघ्र बनवाया जाए। रूडकी रोड स्थित डिवाईडर टूटा हुआ है। उसे जल्द ठीक कराया जाए। ताकि दुर्घटनों से निजात मिल सके। रूडकी रोड पर नाले से निकली सिल्ट को लज्द से जल्द हटवाया जाना चाहिए। शहर मे कुछ लावारिस घूम रहे गौवंश बीमार प्रतीत हो रहे हैं। जिनसे संक्रमण का खतरा है, उनका उचित ईलाज करवाया जाए। सडकों को गडढा मुक्त कराया जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, प्रवीण जैन, विरेन्द्र अरोरा, तरूण मित्तल, राम प्रकाश साहनी, भानू प्रताप, ुसुनील वर्मा, जयइन्द्र प्रकाश, उदित किंगर, भूरा कुरैशी, विजय मदान, महेन्द्र नाथ, किशन लाल नारंग,सुनीता तनेजा,जमीर अंसारी, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी
चरथावल। चोरो ने ट्रान्सफार्मर मे लगा सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बधाई कलां निवासी किसान जितेन्द्र व गांव दहचन्द निवासी किसान शिवकुमार के खेतो मे रखे ट्रान्सफार्मर से बीती रात कुछ अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सम्बन्ध मे कार्यवाही सुनिश्चित की।

किया जागरूक
रोहाना। स्वास्थ भारत मिशन को लेकर रोहाना में अमृत इंटर कॉलेज के एनसीसी केड्स ने रोहाना कस्बे में रैली निकालकर पुलिस चौकी के सामने सफाई अभियान चलाया। जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कई अध्यापकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। ग्रीन लैंड मॉडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में शिक्षा के उन्नयन व बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अच्छे गुणवान बच्चे ही माता-पिता और राष्ट्र का धन होते हैं।उक्त विचार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने व्यक्त किए।उन्होंने बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारो दिए जाने की अत्यधिक आवश्यकता है।आज की शिक्षा पद्धति का ही दोष है कि आज समाज का पतन हो रहा है।बच्चों की सबसे पहली पाठशाला उसका परिवार है।सबसे पहले बच्चा परिवार के अच्छे या बुरे गुणों को सीखता है।अतः माता पिता व अध्यापक/ अध्यापिकओ का दायित्व है कि वह अपने जीवन में सत्य बोलना, ईमानदारी ,मेहनत ,दया, करूणा, सहनशीलता आदि मानवीय मूल्यों को अपनाकर बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
अभिभावक प्रदीप कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाने में विद्यालय के साथ ही साथ माता-पिता का भी विशेष योगदान है।यदि अभिभावक अपने बच्चों पर उचित ध्यान दे तो निश्चिंत रूप से बच्चों की शिक्षा और संस्कार दोनों में सुधार होगा। विद्यालय की सहायक अध्यापिका कोमल शर्मा ने कहा कि बच्चों की कमी को पहचान कर उसे माता पिता व विद्यालय स्तर पर दूर करने का प्रयास करें। अभिभावक विशाल कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिए जाने आज अत्यंत आवश्यक हो गए हैं।संस्कारो के बिना शिक्षा अधूरी है।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार,मनोज कुमार ,श्रीमति बाला आदि अभिभावकों ने अपने विचार रखे।

राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में हुई शिक्षक संघ की बैठक7 6 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मिड डे मील के भोजन मे चूहा मिलने के मामले में प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा अन्य स्टाफकर्मियो के खिलाफ लिखे गए मुकदमे को वापिस लेने की मांग के सम्बन्ध मे बैठक कर ज्ञापन सौपा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनो नई मन्डी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचैण्डा स्थित जनता इंटर कॉले ज मे मिड डे मिल के भोजन मे मरा हुआ चूहा मिलने के मामले मे विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं स्टाफकर्मी के खिलाफ नई मन्डी थाने मे मुकदमा लिखा गया था। जिससे शिक्षक वर्ग मे रोष बना हुआ है। बीते दिनो सरकूलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार मे आयोजित शिक्षको की बैठक मे प्रकरण पर रोष व्यक्त करते हुए शिक्षक संघ से जुडे पदाधिकारियो ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार से मिल कर मुकदमा वापिस लिए मांग की थी। एडीएम ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा निर्दोष पाये जाने पर नई मन्डी थाने मे लिखा मुकदमा वापिस कराने का आश्वासन दिया था। इसी संदर्भ मे आज दोपहर डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे शिक्षक नेता एमएलसी हेम सिह पुण्डीर व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा ने साथी शिक्षक नेताओ के साथ इस सम्बन्ध मे आयोजित बैठक मे विचार विमर्श किया। जिसके पश्चात उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे शिक्षको ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवकुमार यादव सहित शिक्षक नेता मौजूद रहे।

अवार्ड से किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। दि लीला कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली द्वारा एम.जी.वर्ल्ड विज़न विद्यालय को (आईएसए) (इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड) से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा प्रमाणित अंतराष्टीय स्तर पर कार्य करने हेतु दिया जाता है। विधालय ने वर्ष २०१८-१९ के अंतर्गत सात गतिविधियों में प्रतिभाग किया।इनमें – १. द पोयट्स एंड ऑथर्स अराउंड द वर्ल्ड २. चोकोला ३. अतिथि देवो भवरू ४. कलर जेनेक ५. क्राफ्ट योर डाइट ,क्राफ्ट योर हेल्थ ६.कॉर्टून्स ऑफ द वर्ल्ड ७. फोक लोर्स इन गतिविधियों को सराहा गया व पुरस्कृत किया गया। विधालय ने विश्व के अनेक देशों जैसे – यु .के ,बांग्लादेश आदि से अपने विचारों व अध्ययन से सम्बंधित गतिविधियों को चित्रों व विडियोज़ के द्वारा उनका आदान -प्रदान कर एक दूसरे की संस्कृति को जानने व पहचानने के लिए कार्य किया व छात्रों को अवगत कराया।

 

जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत
महावीर चौक से किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ
बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत महावीर चौक से हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बालिका सुरक्षा, महिलाओ को सम्मान के साथ जीने के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान एवं महिला एवं बाल अधिकारो की रक्षा के लिए जनपद में जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देशय से प्रारम्भ किया गया है। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल अधिकारो के लिए जनपद में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है जिनका लाभ सभी को पहुचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में सम्मिलित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के गांवो में जनसम्पर्क अभियान एवं चौपाल लगाकर ग्रामवासियोध्महिलाओध्बच्चो तक प्रशासन की पहुच बनाकर सरकारी योजनाओ का लाभ उन तक पहुचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है। महिला एवं बच्चो को सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिले इसके प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो का प्रभाव भी परिलक्षित है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकडो के अनुसार वर्ष 2014-15 में जनपद का शिशु लिंगानुपात 884 था जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गया, इसके लिए भारत सरकार द्वारा जनपद में किये गये कार्यो की सराहना भी की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करने के पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियो द्वारा बालिका सुरक्षा एवं उनके सम्मान के लिए शपथ भी ली गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत दिसम्बर, 2019 में किये जाने वाले कार्यक्रमो का रोस्टर बनाया गया है, जिसके अनुसार कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम मेंं उपस्थित नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर दीक्षा शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एस0 मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, ए0आर0 कॉपरेटिव इत्यादि भी उपस्थित रहे। विभिन्न विद्यालयो के छात्र एवं छात्राऐं तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनो के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सीसीटीवी फुटेज के बाद भी नहीं लगा लुटेरों का सुराग
मुजफ्फरनगर। शहर के नवीन मंडी स्थल पर गेट नंबर पांच के निकट स्थित दाल-चावल के थोक विक्रेता से लूट के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों द्वारा चेहरे ढके रखने से उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी निवासी प्रवीण बंसल की नवीन मंडी में गेट नंबर पांच के पास दाल-चावल की थोक बिक्री की दुकान है। बृहस्पतिवार देर रात प्रवीण बंसल अपने बेटे शांतनु के साथ दुकान का हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश दुकान में घुसे और पिता-पुत्र पर हथियार तानते हुए गोली मारने की धमकी देकर उनसे दिनभर की बिक्री के 68 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया था, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थी, जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली थी। इसके बावजूद 24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक लुटेरों की धरपकड़ तो दूर, उन्हें चिह्नित तक नहीं कर पाई है। इस मामले में सीओ नई मंडी हरीश सिंह भदौरिया का कहना है कि वारदात में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। दो-तीन गैंग दे रहे मंडी क्षेत्र में वारदातों को अंजाम- पिछले कुछ समय से शहर के नई मंडी क्षेत्र में लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स की दुकान में लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों का एनकाउंटर कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीओ नई मंडी हरीश सिंह भदौरिया का कहना है कि मंडी क्षेत्र में दो-तीन गैंग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में अहम सुराग मिले हैं और बहुत जल्द इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

18 परिषदीय स्कूलों में नहीं बना था मिड डे मील
मुजफ्फरनगर। मुस्तफाबाद पचौंडा के जनता इंटर कॉलेज में वितरित किए जा रहे मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने के मामला तूल पकड़ गया है। जांच में 18 स्कूलों में मिड डे मील का वितरण नहीं होना पाया गया है। इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचौंडा में मिड डे मील में मरा हुआ चूहा निकला था। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में मिड डे मील की जांच कराई। 94 अधिकारियों को परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में भेजा गया। जांच में लगे अधिकारियों की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को मिल गई है। एक दिन पहले भोजन में चूहा निकलने की घटना के बाद अधिकांश स्कूल सतर्क हो गए थे। 18 स्कूल ऐसे मिले, जिनमें मिड डे मील बना ही नहीं था। बीएसए राम सागर पति त्रिपाठी की ओर से इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सीडीओ आलोक यादव के निर्देश पर डीपीआरओ की ओर से संबंधित ग्राम प्रधानों को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉकवार स्कूल, जिनमें नहीं बना भोजन
ब्लॉक स्कूलों की संख्या
शाहपुर 06
चरथावल 02
बघरा 02
खतौली 02
बुढ़ाना 02
जानसठ 03
नगर क्षेत्र 01

 

अनुपस्थित मिले चिकित्सा अधिकारी, वेतन काटने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर एवं रामराज का निरीक्षण किया। यहां पर दो चिकित्साधिकारी अनुपस्थित मिले। दोनों का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।
सीएमओ डॉ. पीएस मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि चिकित्सा प्रभारी डा. संजीव कुमार समय से पूर्व ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर चले गए। उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामराज में निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजू सैनी समय पूर्व अस्पताल छोड़कर चली गई थी। उनका भी एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी रामराज को निर्देशित किया कि वह ओपीडी की संख्या बढ़ाएं तथा स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमओ ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित हों एवं समय से पूर्व चिकित्सालय न छोड़ें।

युवती ने परिजनों से जताया जान का खतरा
मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड से सात नवंबर को कथित अपहृत युवती अपने अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची और खुद को बालिग बताकर प्रेमी संग निकाह करने की जानकारी दी। युवती ने परिजनों से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी युवती सात नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। उसके पिता ने बेटी को नाबालिग बताते हुए मिमलाना रोड के ही सलमान, इमरान, उस्मान, निशा और इनाम के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस युवती व आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था। युवती अपने अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची और खुद को बालिग बताते हुए प्रेमी के साथ निकाह करने और उसी के साथ रहने की जानकारी दी। इसके साथ ही युवती ने हाईकोर्ट के सुरक्षा संबंधी आदेश दिखाते हुए परिजनों से अपनी व प्रेमी की जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा दिए जाने की भी गुहार लगाई। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान का कहना है कि युवती ने खुद को बालिग बताकर प्रेमी संग निकाह करने की बात कही है। युवती बालिग है, उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। जो भी कोर्ट के आदेश होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों की लापरवाही बच्चों को पड़ सकती थी भारी
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन की संवेदनहीनता और सजग नहीं होने के कारण दस हजार छात्र चूहे वाला मिड-डे मील खा गए। दो कॉलेजों से सूचना मिलने के बाद भी अन्य 26 कॉलेजों में बच्चे भोजन न खाएं ऐसा प्रयास किया ही नहीं किया गया।
जिले के इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से आठ तक के गरीब परिवारों के बच्चों को जनवरी माह से मिड-डे मिल दिया जा रहा है। चार ब्लाक सदर, पुरकाजी, चरथावल और मोरना में एक ही संस्था इसका वितरण कर रही थी। मंगलवार को जो दाल-चावल पकाए गए, उसमें किसी कारण चूहे गिर गए। जब भोजन वितरित हुआ तो जनता इंटर कॉलेज पचेंडा और जयहिंद इंटर कॉलेज चरथावल में पके भोजन से चूहे निकले। चरथावल में भोजन वितरण से पहले ही चूहा दिखाई दे गया। इस कारण वितरण नहीं हुआ और उसे फेंक दिया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रजापति ने डीआईओएस को इसकी सूचना भी दे दी। जनता इंटर कॉलेज में भोजन के बीच में चूहा सामने आया, तो जिन छात्रों के आगे भोजन था, उन्हें मना कर दिया गया। यहां भोजन चखने वाले शिक्षक और भोजन खाने वाले छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां की सूचना भी प्रशासनिक अधिकारियों को मिल गई। इसके बावजूद जयहिंद इंटर कॉलेज में चूहा निकलने के मामले को दबाने का प्रयास किया गया। जबकि मामला उछलने के बाद मुस्तफाबाद पचेंडा के प्रधानाचार्य और तीन शिक्षकों पर एनजीओ के साथ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। यदि अफसर समय से सभी स्कूलों में मिड डे मील नहीं खाने की सूचना प्रसारित करा देते, तो अन्य कॉलेजों के बच्चों को चूहे वाला मिड डे मील नहीं खाना पड़ता।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk