समाचार (Muzaffarnagar News)
स्कूली छात्र कर रहे जान जोखिम मे डाल सफर
चरथावल। (Regional News)। अपनी जान जोखिम मे डालकर सफर कर रहे स्कूली छात्र। क्षेत्र मे चल रहे वाहनो मे बस की छत पर बैठकर एवं बस के पायदान पर लटक कर सफर कर रहे छात्रो का इस प्रकार लापरवाही भरा सफर अपने आप मे चिन्ता का विषय है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। तथा ओवरलोड चल रहे वाहनो पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ताकि कोई हादसा ना हो। अक्सर ओवरलोड वाहन हादसे का सबब बन जाते हैं। बताया जा रहा है कि यहां स्थानीय पुलिस से लेकर परिवहन विभाग भी इस तरफ अनजान बना हुआ है और किसी तरह की वाहन चेकिंग भी नहीं की जा रही है जबकि कहने को मुजफ्फरनगर दिल्ली एनसीआर जिला घोषित है लेकिन अगर बात वाहन नियमों की कि जाए तो यहां जमकर वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
ऐसा नहीं कि इस बस को चलाने वाले चालक और परिचालक को इस पूरे मामले की जानकारी ना हो लेकिन सब अंजान बने हुए हैं यहां विकास नामक बसों पर बोर्ड लिखकर जमकर धड़ल्ले से डग्गामारी वाहनों को दौड़ाया जा रहा है अब देखने वाली बात होगी कि स्थानीय पुलिस से लेकर परिवहन विभाग इस तरफ कब और कैसी कार्रवाई कर पता है।
मैपल्स एकेडमी बुढाना, मुजफ्फर नगर में जंगल के शीर्ष शिकारी को बचाने की मुहिम
बुढ़ाना।(Regional News)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी कण्डारकर कमल किशोर देशभूषण के निर्देशन एवम राजीव कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ राजीव कुमार द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि विश्व बाघ दिवस पर बाघों के संरक्षण और उनके महत्व के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है। 2010 में इंटरनेशनल टाइगर डे मनाए जाने की शुरूआत की गई थी। यह हमारी सृष्टि का एक महत्वपूर्ण जीव है। इस दिन बाघों की संख्या बढ़ाने और उनके संरक्षण के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, भारत सरकार साल 1973 से प्रोजेक्ट टाइगर चला रही है। विश्व टाइगर दिवस की शुरुआत 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग बाघ सम्मेलन में हुई थी, जहाँ बाघ क्षेत्र वाले देशों के 13 देशों ने टीएक्स2 पहल के तहत 2022 तक वैश्विक बाघ आबादी बढ़ाने का संकल्प लिया था। यह दिवस बाघों और उनके आवासों की रक्षा करने और संरक्षण प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2025ः 3,682 बाघों का घर, भारत अब बाघ संरक्षण में वैश्विक अग्रणी भारत में बाघ संरक्षण के लिए 58 बाघ अभयारण्य हैं। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि भारत ने बाघ संरक्षण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और यहां 3,682 बाघ हैं श्री यादव ने कहा कि भारत बाघ संरक्षण में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनकर उभरा है, जहाँ इस शानदार जीव के लिए 58 अभयारण्य समर्पित हैं, बाघ संरक्षण केवल प्रजातियों को बचाने के बारे में नहीं हैय बाघों की बढ़ती संख्या उन जंगलों के स्वास्थ्य का भी प्रतीक है जहाँ वे रहते हैं। श्री यादव ने जनता से बाघों और उनके पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा करने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया, जिससे स्थानीय समुदायों के लिए आजीविका के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने लिखा, इन बाघों की दहाड़ और तेज हो। केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ष्भारत ने न केवल अपने बाघों को बचाया है, बल्कि उनके लिए एक समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र भी बनाया है। देश भर में कई समुदाय बाघ की पूजा करते हैं और कई आदिवासी संस्कृतियों में बाघ को भाई माना जाता है। वीडियो में भारत के बाघ संरक्षण प्रयासों के बारे में भी बताया गया है। इसमें कहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत न केवल बाघों को बचा रहा हैय बल्कि दुनिया के लिए एक मिसाल भी कायम कर रहा है। 58 बाघ अभयारण्यों और बढ़ती संख्या के साथ, भारत वैश्विक संरक्षण अभियान का नेतृत्व कर रहा है। बाघों की संख्या 1411 से बढ़कर 3682 हो गई है, जो मजबूत शासन और सक्रिय जनभागीदारी का नतीजा है। भारत की बाघों की सफलता की कहानी संरक्षण के प्रति हमारी स्पष्ट दृष्टि और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, बाघों की बढ़ती आबादी, एक मजबूत और हरित भारत का प्रतीक है। इस अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर, हम मजबूत नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति से संचालित एक राष्ट्रीय उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा के नेतृत्व में श्री विपिन कुमार एवं श्रीमती मोनिका त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले किसानों और अल्ट्रासाउंड संचालकों ने जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया को ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य विभाग पर सही काम न करने और उत्पीड़न के आरोप लगाए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सीएमओ कार्यालय अब जनसेवा का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हीला हवाली की जाती है। सीएमओ को सौंपे गये ज्ञापन में भाकियू तोमर जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी की ओर से आरोप लगाये गये कि सीएमओ कार्यालय में सही काम नही ंहोता है। रजिस्ट्रेशन और अनुमति के नाम पर आम नागरिकों और संचालकों से को चक्कर कटाये जाते है। उन्होंने अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों और क्लीनिकों के संचालकों से जबरन धन वसूली की जाती है, और विरोध करने पर संस्थानों को सील कर दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया को कई बार शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर निखिल चौधरी ने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो 11 अगस्त को जिला स्तर पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसान अब चुप नहीं बैठेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने की माँग की।
व्यापार बंधु की बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।संयुक्त कमिश्नर कार्यपालक जीएसटी राज्य कर राज नाथ तिवारी ने व्यापार बंधु की काफी समय से बन्द पड़ी मीटिंग बुलाने से पहले व्यापारियों की एक बैठक सिटी सेंटर स्थित जीएसटी कार्यालय में आयोजित की। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने एजेंडे में शामिल करने हेतु नगर के साथ साथ पूरे जनपद की चौपट विद्युत व्यवस्था, शासन की मंशा के विपरीत अत्यधिक विद्युत कटौती को बन्द किया जाना 2 छोटी छोटी गलतियों पर छोटे एवम् मंझोली व्यापारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही बन्द करना। 3 नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी भारी चैकिंग के द्वारा दुपहिया वाहन चालकों का शोषण बन्द करने सूचीबद्ध करने हेतु कहा। जीएसटी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु भी एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवम् वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नाम जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक को सौंपा गया। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले के अधिकारियों को व्यापार बंधु की मीटिंग बुलाकर उसमें व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी। आज की बैठक में शामिल होकर अपने मूल्यवान विचार रखने वालों में अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, राकेश गर्ग, अलका शर्मा, दिनेश गिरी, प्रवीण खेड़ा, दिनेश बंसल, रामपाल सैन, पंकज गुप्ता, निशांक जैन, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।
एसपी ट्रेफिक ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, प्राप्त जन शिकायतों का किया त्वरित निस्तारण। जनपद में एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे द्वारा जनसुनवाई में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया । जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाईध्महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ितध्शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें ।
गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरगर। पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉ वैभव आर्य पशु चिकित्सा अधिकारी डूंगर द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी गोवंश सामान्य पाये गएॉ गो आश्रय स्थल में जल भराव जैसी कोई स्थिति नहीं है व सभी गौवंश के लिए भूसा,चोकर व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। नियमित रूप से हरा चारा खिलाने, साफ सफाई करने एवं सभी गौवंशों को दिन में ३-४ बार स्वच्छ एवं ताजा पेयजल पिलाने के लिए केयरटेकर को निर्देशित किया गया।केयर टेकर द्वारा बताया गया की आज बारिश के कारण हरा चारा नहीं आ पाया।
मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस पर बच्चों की सुरक्षा के लिए लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस के अवसर पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र की पहल पर जनपद मुजफ्फरनगर में बाल सुरक्षा हेतु समस्त विभागों यबाल कल्याण समिति, थाना मानव तस्करी विरोधी ,रेलवे पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे विभाग, विधिक , बाल संरक्षणके साथ एकजुट होकर बाल दुर्व्यवहार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को एक साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है ताकि ट्रैफिकिंग गृह में कानून का वह पैदा हो सके बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने में कानून परवर्तन एजेंसीयो के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि मौजूदा कानून में जागरूकता बढ़ाना सबसे सफल अभियान रहेगा एक्सेस टू जस्टिस, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहर चंद जी द्वारा बताया जनपद मुजफ्फरनगर में 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए समस्त विभागों के साथ मिलकर जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाएं गए यदि बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना है तो कानूनी कार्यवाही जरूरी है बाल दूर व्यापारियों को जब शीघ्र और सख्त सजा मिलेगी तभी हम उन में कानून का भय पैदा कर पाएंगे रोकथाम अभियानों की सफलता के लिए जिले में मजबूत प्रशासनिक समन्वय और समयबद्ध कानूनी कार्यवाही आवश्यक है इस तरह से काम कर हमने सिर्फ बच्चों की सुरक्षा बल्की उन ट्रैफिकिंग गिरोह के नेटवर्क का भी खत्म कर सकेंगे जो बच्चों का शिकार करते हैं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एमजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को कक्षा 5 के छात्रों के लिए एक विचारोत्तेजक हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ‘क्या पर्यटन का तेजी से बढ़ना पर्यावरण और वन्य जीवन के लिए हानिकारक है?’ रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी विद्यार्थियों ने न केवल अपनी उत्कृष्ट भाषण-कला का प्रदर्शन किया, बल्कि पर्यावरणीय मुद्दों पर अपनी गंभीर सोच और जागरूकता का भी परिचय दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार अत्यंत स्पष्टता, आत्मविश्वास और प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किए। प्रकृति के प्रति उनकी चिंता और जागरूकता हर श्रोता को प्रभावित कर रही थी। बच्चों ने अपने भाषणों में वन्य जीवों के निवास स्थानों में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप, प्रदूषण, प्लास्टिक उपयोग और अव्यवस्थित पर्यटन गतिविधियों से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को गहराई से रेखांकित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में जो जागरूकता और तर्कशक्ति देखने को मिली, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। पर्यावरण और वन्य जीवन की रक्षा हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। पर्यटन को संतुलित और जिम्मेदार बनाकर ही हम प्रकृति की सुंदरता को सुरक्षित रख सकते हैं। हमारे छोटे-छोटे प्रयास, जैसे प्लास्टिक का कम उपयोग, जैव विविधता की रक्षा और नैतिक पर्यटन को अपनाना, इस दिशा में बड़े बदलाव ला सकते हैं। पर्यटन का विकास आवश्यक है, लेकिन अगर यह बिना पर्यावरण संतुलन के किया जाए तो इसका प्रतिकूल प्रभाव प्रकृति के लिए विनाशकारी हो सकता है। प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें समसामयिक मुद्दों पर सोचने और अपने विचार अभिव्यक्त करने का मंच भी प्रदान करती हैं। बच्चों की यह सहभागिता बताती है कि यदि हम उन्हें सही दिशा दें, तो वे न केवल अच्छे नागरिक बनेंगे, बल्कि प्रकृति के रक्षक भी बन सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे प्रकृति के मित्र बनें और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में योगदान दें। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए ये संदेश दिया कि पर्यटन बढ़े, लेकिन प्रकृति भी सुरक्षित रहे।
स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी की 16वीं पुण्य तिथि स्मृति दिवस के रूप में मनायी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी की 16वीं पुण्य तिथि को संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में 16 वें स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र मलिक जी रहे। अध्यक्षता संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने की। संचालन योग शिक्षक यज्ञदत्त आर्य ने किया। सर्वप्रथम केंद्र प्रमुख श्रीमती ज्योति वर्मा ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से दैनिक योग साधना प्रारंभ करवाई। तत्पश्चात उन्होंने सूक्ष्म क्रियाएं करवाई तथा सूर्य नमस्कार आसन भी करवाया। शकुंतलम योग साधना केंद्र के केंद्र प्रमुख सेवानिवृत्ति दरोगा रणवीर सिंह तोमर ने वज्रासन ,उष्ट्रासन और सिंह गर्जना आसन , उत्तान पादहस्तासन और शवासन करवाएं। चंद्र भेदी प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम और तालबद्ध प्राणायाम और ध्यान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। इसके उपरांत स्वर्गीय प्रकाश लाल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए यज्ञदत्त आर्य ने कहा कि प्रकाश लाल जी एक ग्रहस्थ सन्यासी थे उन्होंने योग को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम चुना। उन्होंने वसुदेव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना को लेकर 10 अप्रैल 1967 को योग संस्थान की प्रथम कक्षा दिल्ली में संचालन करके एक ऐसा पौधा लगाने का कार्य किया था जो आज वटवृक्ष बन चुका है तथा आज विदेश और भारतवर्ष में लगभग 4500 से भी अधिक निशुल्क योग साधना केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं।
उनका अंतिम संदेश था कि संस्थान ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो लेटे हुए को बैठा दे, बैठे हुए को खड़ा कर दे तथा खड़े हुए को दौड़ा दे अर्थात उसमें प्राण फूंक दें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र मलिक ने बताया कि संस्थान मानव हित तथा समाज हित में बहुत उत्तम कार्य कर रहा है जिसके लिए मेरे द्वारा जो भी सहयोग बन पाएगा मैं अपना पूरा प्रयास संस्थान के संवर्धन में करूंगा। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि योग हमें निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है। निष्काम कर्म ही हमारे मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आज हम स्वर्गीय प्रकाश लाल जी को इसलिए याद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मानव हित ,सामाजहित तथा देश हित में योग के प्रचार प्रसार हेतु अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। जिसके जीवन में त्याग होता है वही व्यक्ति महान बनता है। इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक और साधिकाओं ने भाग लिया। आज संपूर्ण भारतवर्ष और विदेशों में भी संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश लाल जी की पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, जिला मंत्री रामकिशन सुमन ,क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी एवं अनेक योग साधकों ने, एसडी इंटर कॉलेज कृष्णापुरी में केंद्र प्रमुख राकेश गोयल, केंद्र संस्थापक अरुण कुमार शर्मा एडवोकेट आदि ने, आईडी एम पब्लिक स्कूल गांधीनगर मुजफ्फरनगर में जिला संगठन मंत्री डॉक्टर अमित कुमार, केंद्र प्रमुख बृजेश रुहेला ,क्षेत्रीय मंत्री रामकुमार राठी आदि ने, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या रामलीला टीला मुजफ्फरनगर में केंद्र प्रमुख कुलदीप मित्तल और अर्चिता मित्तल, सुशील कुमार आदि ने स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हजारों लोग कर रहे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय योग संस्थान के संस्थापक परम पूज्य स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की 16वीं पुण्यतिथि एस डी मार्केट योग क्लास में एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज सनातन धर्म वाली गली में बड़े श्रद्धा के साथ मनाई गई स्वर्गीय प्रकाश लाल जी ने 1967 में रोहिणी दिल्ली में सर्वप्रथम योग क्लास की शुरुआत की थी उक्त क्लास शुरुआत के बाद आज पूरे भारतवर्ष एवं विश्व में लगभग 4200 क्लास निशुल्क चलाई जाती है स्वर्गीय प्रकाश लाल जी ने योग रूपी जो पौधा लगाया था आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है हजारों लोग योग रूपी वट वृक्ष की छत्रछाया में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं स्वर्गीय प्रकाश लाल जी का एक ही उद्देश्य था ले टे हुए को बैठा दो और बैठे हुए को खड़ा कर दो और खड़े को दौड़ा दो यानी कि मनुष्य में योग द्वारा प्राण फूंक दो आज का कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती शशि जैन ने ने गहरी लंबे स्वास गायत्री मंत्र उच्चारण सहित कराकर किया योगाचार्य ज्ञानचंद अरोड़ा ने मां सरस्वती एवं स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्या अर्पण किया श्रीमती रेखा शर्मा ने सरस्वती वंदना की योग क्रियो की शुरुआत केंद्र प्रमुख विनय कुमार वर्मा ने सूक्ष्म क्रियाएं द्वारा मनुष्य कैसे स्वस्थ रह सकता है बहुत सुंदर ढंग से कराई श्रीमती रेणु तायल ने सूर्य नमस्कार कराया श्री धर्मवीर पाल ने कमर चक्रासन कराया उसके बाद श्रीमती सुधा गर्ग ने अर्ध उष्ट्रासन कराया श्रीमती प्रमिला राय ने गति आत्मक नौका आसान बड़े ही सुंदर ढंग से कराया श्री नरेंद्र सिंह एडवोकेट ने उत्थानपद आसन कराया आसनों की समाप्ति के बाद श्वसन कराकर आसनों की श्रृंखला को विराम दिया प्राणायाम महामंत्री प्रेम सिंह राणा ने कराएं श्रीमती विनीता मित्तल ध्यान बड़े सुंदर ढंग से कराया श्रीमती सुमन मित्तल ने बहुत सुंदर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया धन्यवाद संबोधन योगाचार्य ज्ञानचंद अरोड़ा ने किया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिला संयोजक प्रोफेसर आर के गर्ग साहब ने किया अंकित नामदेव जी ने प्रार्थना एवं शांति पाठ कराकर कार्यक्रम का समापन किया समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र प्रमुख विनय कुमार वर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार शर्मा धर्मवीर पाल रतन पाल श्याम पाल इंद्रपाल सिंह मलिक एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, शशि राज गुप्ता, राकेश खुराना, डॉक्टर जय कुमार शर्मा, पवन गर्ग, अगम प्रकाश, सुरेंद्र पाल, नवीन मित्तल, श्रीमती शशि जैन, सुधा गर्ग, अलका सैनी, रेनू गुप्ता, साधना गुप्ता, प्रमिला राय, विनीत मित्तल, रेनू तायल, सुमन मित्तल, मिथिलेश सिंह मलिक, प्रीति शर्मा, संतोष शर्मा, ममता त्यागी, निशु गाबा, रेखा शर्मा, संजीव गोयल, विनोद शर्मा, जयपाल, राजेंद्र पाल, ममता त्यागी, संतोष शर्मा, उपेंद्र पाल आदि का भी बहुत सहयोग रहा।
स्वर्गीय प्रकाश लाल जी का 16वां स्मृति दिवस सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया
मुजफ्फरनगर। सरस्वती शिशु मंदिर साकेत योग शाखा में सर्वप्रथम प्रकाश लाल जी का स्मृति दिवस मनाया गया सर्वप्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन किया गया फिर उसके बाद प्रकाश लाल जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया, इसके उपरांत सरस्वती वंदना की गई एवं भारतीय योग संस्थान के अनुसार संजीव कुमार गोयल एवं मनोरमा द्वारा आसन एवं प्राणायाम कराए गए, संबोधन प्रकाश लाल जी के बारे में केंद्र प्रमुख रकम पाल द्वारा किया गया, सूक्ष्म रूप में संबोधन संजीव कुमार गोयल क्षेत्रीय प्रधान एवं विनोद कुमार शर्मा क्षेत्रीय मंत्री द्वारा भी किया गया, इसके उपरांत एस डी कॉलेज मार्केट की योग शाखा में भी जाकर स्मृति दिवस मनाया गया, इसके उपरांत डीएवी इंटर कॉलेज की योग क्लास में भी स्मृति दिवस मनाया गया।
संयुक्त हिन्दू मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।संयुक्त हिन्दू मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 31 जुलाई को होने वाले यादें रफी कार्यक्रम के विरोध मे सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी के नेतृत्व मे कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे हिन्दू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को सौंपा। जिसमें अवगत कराया कि 31 जुलाई को शहर मे यादें रफी के नाम से एक कार्यक्रम होने जा रहा है। इस संस्था के अधिकतर सदस्य गैर समुदाय से हैं। परन्तु इस कार्यक्रम मे हिन्दू समाज की महिलाओं के फोटो लगाकर प्रचार किया जा रहा है। ताकि कार्यक्रम मे अधिक से अधिक हिन्दू समाज की महिलाए, युवती आ सकें। प्रदेश मे लव जिहाद जैसी घटनाए हो रही हैं। छांगुर जैसे बहरूपिए द्वारा भी बडे स्तर पर लव जिहाद की घटनाए प्रकाश मे आई हैं। बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम की अनुमति भी नही ली गई है। इस कार्यक्रम का विरोध करने वाले हिंदूवादी नेता के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र भी उपरोक्त संस्था द्वारा पुलिस को दिया गया है। ज्ञापन मे मांग की गई कि 31 जुलाई को होने वाले यादे रफी कार्यक्रम को रदद करने की मांग की। कार्यक्रम करा रही संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की जांच की जाए। सुमित बजरंगी के खिलाफ शिकायत करने वालो के खिलाफ जांचोपरांत कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौपने वालो में डॉ.योगेन्द्र शर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, पंकज भारद्वाज, बागेश अग्रवाल, अनिल लुहारी, लोकेश सैनी, अनुराग सिंघल, कमल दीप आदि मौजूद रहे।
प्रमाण पत्र जारी करने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।कोरी समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किये जाने की मांग को लेकर कचहरी मे धरना-प्रदर्शन किया। बलराज आर्य के नेतृत्व मे कचहरी परिसर मे एकत्रित कोरी समाज के लोगों ने अनिश्चित कालीन धरना दिया। इस सम्बन्ध मे जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 28 जौलाई 2025 से 30 जौलाई 2025 तक लगातार तीन दिनो से उनके अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी ना होने के विरोध मे कचहरी मे धरना चल रहा है। बताया जाता है कि कोरी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पहले से बनते आ रहे थे। जिन्हे प्रशासन द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के रोक दिया गया है। कोरी समाज के लोगों के पास पूर्व मे पिता, दादा के कोरी जाति के प्रमाण पत्र उपलब्ध होने के बावजूद भी उन्हे जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा रहे हैं, जाति प्रमाण पत्र अस्वीकृति का कोई कारण प्रशासन के पास नही हैं जाति प्रमाण पत्र अस्वीकृति का कोई कारण प्रशासन एवं तहसीलदार के पास नही है। मात्र यह लिखकर प्रमाण पत्र जारी नही किये जा रहे है कि जाति सम्पूर्ण रूप से तसदीक हैं पूर्व प्रमाण पत्र, टी.सी. व परिवार रजिस्टर उपलब्ध होने व साक्ष्य मे लगाने के बावजूद भी प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा रहे हैं। इसलिए आज तीसरे दिन भी कचहरी परिसर मे कोरी समाज का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरना देने वालो मे सौराज सिंह, मधुसुदन, अमित कुमार, बलराज शर्मा, भगत सिंह कोरी, दीपक कोरी, ऑचल, आरती, आरजू, सीमा, राधा, सोनिया, पायल तथा कैलाशो आदि मौजूद रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका मार्किट की समस्या को लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौपा।
जनपद के तहसील मार्किट स्थित व्यापारियों ने भारी बरसात के कारण हुए करोड़ों रुपये के नुकसान को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को ज्ञापन सौंपा।व्यापारियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही बरसात के दौरान तहसील मार्किट के बेसमेंट में जलभराव से बचाव के स्थायी उपाय करने की अपील भी की। व्यापारियों का कहना था कि बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से दुकानें और गोदाम जलमग्न हो गए, जिससे लाखों नहीं, करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। व्यापारी नेता राकेश त्यागी के नेतृत्व मे कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे नगरपालिका मार्केट के व्यापारियो ने नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि बरसात मे नगरपालिका मार्केट के दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। तहसील मार्किट के बेसमेंट को बरसात से बचाने को कुछ उपाये कराने की मांग की।
मजदूर ने लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। मारपीट का आरोप लगाते हुए मजदूर ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की। भौराकला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मॉडर्न गांव निवासी मजदूर ने गांव के ही निवासी कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी संजय वर्मा के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की।
शिव सति संवाद, शिव विवाह प्रसंगों का हुआ वर्णन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कॉलेज मार्केट प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का दूसरा दिन भी श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता से परिपूर्ण रहा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों से ओतप्रोत इस आयोजन में नगरवासियों की सहभागिता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिससे कथा स्थल एक आध्यात्मिक तीर्थ बनता जा रहा है। आज के दिवस में पूज्य कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज ने महाराजा अग्रसेन जी की मर्यादा, शिव-सती संवाद, तथा शिव विवाह जैसे पवित्र प्रसंगों का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। शिव-सती संवाद में उन्होंने नारी सम्मान, आत्मिक निष्ठा और भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला, वहीं शिव विवाह प्रसंग ने श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया। उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया कि श्रीराम कथा केवल कथा नहीं, एक आदर्श जीवन शैली का मार्गदर्शन है जो मानव जीवन को सत्य, सेवा और मर्यादा से जोड़ती है। कथा स्थल पर उपस्थित श्रोतागण बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग दृ सभी भाव-विभोर होकर कथा का श्रवण कर रहे हैं और हर क्षण राममय वातावरण में लीन होते जा रहे हैं। इस अवसर पर आज कथा स्थल पर पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री बिजेंद्र पाल, भाजपा जिला मंत्री श्री सुधीर खटीक, एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद अजय कुमार गुप्ता ‘गुरुजी’, राकेश कंसल,योगेंद्र सिंघल,विजय तागरा,अनुराग गर्ग,श्याम जसूजा,रक्षित नामदेव,अचिन कंसल एवं,अरविंद बंसल सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे, जिन्होंने कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा का संचालन श्री अनिल नामदेव द्वारा अत्यंत कुशलता व मधुरता से किया गया। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हो रही है, जिसमें नगर एवं आसपास के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं। श्रीराम कथा आयोजन समिति ने नगरवासियों से पुनः अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर श्रीराम की पावन कथा श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित करें और जीवन को राममय बनाएँ।


