News
खबरें अब तक...

समाचार

रमेश खुराना की माताजी का बीती रात निधन
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के लिए कोषाध्यक्ष रमेश खुराना की माताजी का बीती रात निधन हो गया। आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार भोपा रोड शमशान पर किया गया।
जानकारी के अनुसार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना की माताजी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। बीती रात उनका स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर नई मंडी शमशान घाट पर किया गया। इस दौरान भाजपा से जुडे कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

शाखा के सदस्यों द्वारा  गौसेवा का कार्य 
5 Min 4 |मुजफ्फरनगर। भारत विकास परीषद द्वारा नई मंडी गौशाला में शाखा के स्थाई प्रकल्प में शामिल गौसेवा का कार्य शाखा के सदस्यों द्वारा पूर्ण उत्साह से सेवाभाव द्वारा किया गया। शाखा के कई सदस्यो ने इसमें कोरोना के कारण भारत सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन को मानते हुए मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पूर्ण पालन करते हुए गौसेवा का कार्य पूर्ण किया। सेवा कार्यक्रम में मंजरी व उन्नति शाखा का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल, कौशल कृष्ण अग्रवाल आशीष अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, विवेक वर्मा, अनिल प्रकाश बंसल, अरविंद गुप्ता, मंजरी की अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिंघल, सचिव श्रीमती लोचन बंसल, कोषाध्यक्ष श्रीमति टीना अग्रवाल, अनुपमा कर्णवाल, नीतू जैन, मोहित आदि का सहयोग रहा। इस दौरान अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव डॉ प्रवेश कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन मोहन , महिला संयोजिका अंजू मित्तल आदि का सहयोग रहा।

राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा  ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया 6 Min 5 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के प्रदेश महासचिव अंकित सहरावत व साथियो द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया व छात्र नेता ने बताया कि वर्तमान शिक्षक भर्ती में पेपर लीक होने के कारण पहले भी पेपर को निरस्त किया गया है २०१८ में उसके लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें २०२० तक पूरा नहीं किया गया है अब मेरिट लिस्ट लगने के बाद यह तय हो गया है उप शिक्षक भर्ती में महा घोटाला हुआ है जिस कारण लाखों पात्र बेरोजगार युवाओं को मौका नहीं मिला है माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा भी शिक्षक भर्ती को रोका गया है जिसको प्रदेश सरकार द्वारा डबल बेंच में चुनौती दी गई है अंकित सहरावत प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोक दल व राधे ठाकुर पदाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी को दिया है और कहां है कि लाखों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त शिक्षक भर्ती को रोका जाए और दोबारा पेपर कराकर पात्र बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाए ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के आदित्य राठी, सोनू, नसीम राना, आकाश, राधे ठाकुर, अंकित सहरावत आदि मौजूद रहे।

 

कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। पुलिस पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बीती रात जनपद के कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है, जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से जारी किए गए आदेश में प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दीपक चतुर्वेदी को थाना जानसठ का नया प्रभारी निरीक्षक, थाना जानसठ के प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा को थाना नई मंडी का नया प्रभारी निरीक्षक, थाना तितावी थानाध्यक्ष राजेंद्र गिरी को रतनपुरी का नया थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष सिखेड़ा अजय कुमार को थानाध्यक्ष भौराकलॉ, थाना भौराकला थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना को थानाध्यक्ष सिखेड़ा तथा थाना सिविल लाइन पर तैनात उपनिरीक्षक कपिल देव को थाना अध्यक्ष तितावी बनाया गया है। एसएसपी द्वारा थाना रतनपुरी के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी द्वारा आधी रात की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। जानसठ से स्थानान्तरित हुए इंस्पैक्टर योगेश शर्मा ने आज नई मंडी कोतवाली पहुंचकर चार्ज ले लिया।

अभियुक्त सादिक गिरफ्तार
छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविंद्र नागर मय टीम द्वारा कस्बा छपार बस स्टैंड से थाना हाजा के अपराध संख्या ३५/२० धारा ३०७ भादवि का वांछित अभियुक्त सादिक पुत्र जमीरू निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।।

अभियुक्त मुनीर आलम पुत्र इस्लाम  गिरफ्तार
छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में मय टीम द्वारा तेजलहेड़ा चौराहे से गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त मुनीर आलम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम तेजलहेड़ा थाना छपार थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया हैं।।

इनामी बदमाश को मुठभेड में दबोचा111 |
बुढ़ाना। क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ७५ हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। 
बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में १७ मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही २३ मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से ५० हजार और मुजफ्फरनगर से २५ हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बुढ़ाना पुलिस ने बदमाश अनिल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस रात में ही उसे सौरभ-प्रशांत हत्याकांड में आला कत्ल की बरामदगी के लिए गांव मिंडकाली के जंगल में लेकर गई थी। देहात नेपाल सिंह के अनुसार, वहां अनिल ने एक पुलिसकर्मी से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें दरोगा राकेश शर्मा दो गोलियां लगने से घायल हुए और जयवीर सिंह को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश अनिल भी गोली लगने से घायल हो गया। 
एसपी देहात ने बताया कि, लखनऊ के लविश हत्याकांड में उसका फुफेरा भाई प्रशांत वादी था, जिसकी हत्या होने के साथ ही लविश हत्याकांड का आरोपी रहा सौरभ भी पांच गोलियां लगने से घायल हुआ था, जिसकी मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लविश, प्रशांत और सौरव की हत्या में अनिल ककड़ीपुर नामजद है।  बदमाश अनिल पर लखनऊ और मुजफ्फरनगर में हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज है।

पेपर मिल में काम करते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 2 Min 5 |
मुजफ्फरनगर। आज उस समय हाहाकर मच गया जब एक युवक की थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित गैलेक्सी पेपर मिल में काम करते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों में हाहाकार मच गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली लेकिन अभी तक मौत का कारण पता नही चल पाया है पुलिस छानबीन कर रही है बताया जा रहा है कि युवक सतीश २० वर्षा से भोपा रॉड स्थित गलैक्सि पेपर मिल में काम करता था आज भी सतीश सुबह घर से काम करने के लिए गलैक्सि पेपर मिल में गया था लेकिन वापस उसकी मौत की खबर आई सतीश गलैक्सि पेपर मिल में लोहार का काम करता था मौके पर थाना नई मंडी पुलिस मौजूद 

 

प्रशासन की और से नगर के विभिन्न बाजारो को सैनीटाईज किया गया
4 Min 5 |मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभाव को निष्फल करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की और से नागरिको की स्वास्थ्य के दृषि्ेटगत विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने नागरिको से अपील की है कि कोविड-19 के मददेनजर सभी लोग अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही रहें। बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकलें तथा भीड से बचें व घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ख्याल रखें तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत आज प्रशासन की और से नगर के विभिन्न बाजारो को सैनीटाईज किया गया। आला अधिकारियो के निर्देश पर नगर के जिला परिषद मार्किट, झांसी रानी चौक, कोर्ट रोड आदि अनेक स्थानो पर फायर बिग्रेड कर्मियो द्वारा दुकानो/बाजारों मे सेनेटाईज किया गया। प्रशासन द्वारा उक्त आश्य मे सभी व्यापारियो को पूर्व मे सूचित कर दिया गया था कि मंगलवार को दोपहर एक बजे तक ही बाजार खोले जाएंगे। तत्पश्चात प्रशासन के निर्देश पर दुकानो को सेनेटाईज कराया जाएगा। ताकि प्रभावी रूप से इस महामारी की रोकथाम हो सके। इस दौरान सम्बन्धित थाना पुलिस,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा पालिका प्रशासन से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

 

श्रद्धालु जन सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें- पंडित देव शरण शास्त्री

मुजफ्फरनगर। भागवत आचार्य पंडित देव शरण शास्त्री ने जिला मुजफ्फरनगर के वासियों से अनुरोध करते हुए ने कहा कि विश्व भर में फैली कोरोनावायरस नामक महामारी के चलते सरकार द्वारा पूरे देश भर में लोक डाउन कराया हुआ है जिसमें समस्त धार्मिक स्थल मंदिर आदि सभी बंद थे लेकिन शासन प्रशासन के आदेश अनुसार ८ जून से सभी धार्मिक स्थल नियम शर्तों के चलते खोल दिए गए हैं जिसमें नियम बनाए गए हैं की सभी श्रद्धालु जन सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें ५ से ज्यादा व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा ना हो साथ ही साथ साफ सफाई का ध्यान रखें आचार्य देव शरण शास्त्री जी ने अपील करते हुए कहा कि मंदिर के घंटे आदि को हाथ ना लगा कर अपने घर से घंटी लेकर जाएं एवं अपनी वे अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखें शासन प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें भागवत आचार्य देव शरण शास्त्री जी ने इसी दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि श्रावण मास भी प्रारंभ होने वाला है सभी श्रद्धालु जन घर पर ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अपने घर पर ब्राह्मणों द्वारा विश्व की शांति एवं उन्नति के लिए पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मणों से महामृत्युंजय अनुष्ठान अधिक से अधिक कराएं ताकि कोरोना नामक महामारी से हमारा भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मुक्त हो जाए शास्त्री जी ने कहा कि लोक डाउन के चलते हुए समस्त ब्राह्मणों आर्थिक स्थिति खराब हो गई है सरकार को इस ओर ध्यान देकर ब्राह्मणों को मासिक वेतन देने का प्रावधान लागू करना चाहिए ताकि पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मण इस आर्थिक मंदी के दौर से उबर सकें 

चौ. चरण सिंह मार्किट को  सैनैटाइज किया

मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद चौ. चरण सिंह मार्किट को आज नगरपालिका के कर्मियों द्वारा सैनैटाइज किया गया। मंगलवार होने की वजह से सारा बाजार बंद था पिछले दो दिनों से चौ. चरण सिंह मार्किट की अधिकाशं दुकाने व्यापारियों द्वारा बंद कर रखी है। उम्मीद जतायी जा रही है कि बुधवार को दोबारा से चौ. चरण सिंह मार्किट में चहल पहल दिखाई देगी।

 

किसानों की समस्या के समाधान की मांग
10 Min 2 |मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें लॉकडाउन के कारण गन्ना किसानों के साथ सब्जी और फूल उगाने वाले किसानों की समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि किसानों को बकाया गन्ना भुगतान तत्काल किया जाए, सभी प्रकार के कृषि ऋण और तीन माह का बिजली का बिल माफ किया जाए। प्रति किसान को २० हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। दैवीय आपदा में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए। स्कूलों की तीन माह की फीस माफ की जाए। गैर प्रदेशों से आए प्रवासी कामगारों को ग्रामीण स्तर पर कुटीर उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण दिलाया जाए। इस दौरान धर्मवीर बालियान, योगराज सिंह, हर्ष राठी, सुधीर भारतीय, बिजेंद्र सिंह, विकास कादियान व कंवरपाल आदि मौजूद रहे।

(हैंडस फ्री) सैनिटाइजर मशीन वितरित11 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-१९) संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु जनपद के समस्त थानों, पुलिस लाईन तथा पुलिस ऑफिस पर कांटेक्ट रहित (हैंडस फ्री) सैनिटाइजर मशीन वितरित की गई। हैंडस फ्री सैनिटाइजर मशीन के माध्यम से पुलिसकर्मी मशीन को बिना छुए अपने हाथों को समय-समय पर सेनिटाइज कर सकेगें जिससे कोविड-१९ संक्रमण का खतरा नही रहेगा।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =