समाचार
०१ शातिर लूटेरा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा ०१ शातिर लूटेरा/चोर अभियुक्त दौराने पुलिस मुठभेड़ के रामराज को जाने वाली सड़क पर टूटी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त टॉप-१० व थाना मीरापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त ने समीर पुत्र सरफराज निवासी मौहल्ला कोटला कस्बा व थाना मीरापुर जपनद मुजफ्फरनगर ने बताया। जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर।
जनपद में एक साथ 39 केस आने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का शिकंजा लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। सरकारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लघंन करने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड रहा है। सोमवार को भी जनपद में एक साथ 39 केस आने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है वहीं लोगों में भी भय की लहर दौड रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीन कुमार चौपडा ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग को 174 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 39 पाजिटीव केस मिले है। उन्होंने बताया कि इन केसों में से 1 सुजडू, 5 मोरना, 8 जानसठ में से 6 जानसठ की अस्थायी जेल, 1 बुढ़ाना, 2 चरथावल, 1 इन्दिरा कालोनी, 1 बघरा, 2 गांधी कालोनी, 1 लद्दावाला, 1 हनुमान चौक, 4 कृष्णापुरी, 1 नई मंडी, 6 रामलीला टिल्ला, 3 पुलिस लाइन, 1 निराना, 1 शामली कुल मिलाकर 39 पाजिटीव केस मिले है। उन्होंने बताया कि आज बेगराजपुर मैडिकल कालेज से 7 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है अब जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 200 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीके चौपडा का कहना है कि लगातार बढ़ते कोरोना केस का मुख्य कारण सरकार की गाइडलाइन का पालन न करना है। नागरिक भीडभाड वाले इलाकों में भी बिना मास्क घूम रहे है कुछ लोग बिना बात ही बाजारों में घूमते है ऐसे लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते और संक्रमण को खुद तो घर ले आते ही साथ ही दूसरों को भी संक्रमित करते है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नागरिक जहां सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करे वहीं, अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दिन में गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिये। हल्दी मिले दूध का इस्तेमाल करे साथ ही जब भी घर से बाहर निकले तो हाथ धोकर और सैनैटाइज कर तथा मास्क लगाकर ही घर से निकले तथा घर से जाने से पहले भी हाथ धोकर घर में प्रवेश करे। छोटी छोटी सावधानियां बरतेगे तो कोरोना का संक्रमण नहीं होगा और यदि जरा सी भी लापरवाही बरती गयी तो कोरोना का शिकंजा ओर अधिक कंस जायेगा।
सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत
पुरकाजी। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद उत्तराखण्ड के थाना मंगलौर के गांव खेडा जट निवासी बाईक सवार युवक बीती रात अपनी बाईक द्वार पुरकाजी के लक्सर रोड से होते हुए कहीं काम से रहा था कि देर रात करीब 12 बजे जैसे ही वह पुरकाजी क्षेत्र के सेठपुरा गांव के राजवाहे पर पहुंचा कि इसी बीच सामने से एक लाईट जलाकर आ रहे टै्रक्टर की चपेट मे आकर युवक मनु उर्फ चिराग पुत्र सुरेन्द्र व दो अन्य युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी टै्रक्टर चालक अपने टै्रक्टर सहित मौके से फरार हो गया । उधर से जा रहे अन्य वाहन चालको ने पुरकाजी पुलिस को इस हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायल युवको को तुरन्त ही उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टरो ने गंभीर रूप से घायल मनु उर्फ चिराग को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरो ने युवक चिराग के दोनो साथियो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। यवुक की सडक हादसे मे मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही टै्रक्टर-ट्राली मे सवार होकर पुरकाजी के लिए रवाना हो गए। परिजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के ही शव अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया। मृतक मनु उर्फ चिराग पत्रकार रविन्द्र कुमार का भान्जा है। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।
बाग के माली की संदिग्ध परिस्थिति मे हुई मौत
मंसूरपुर। बाग के माली की संदिग्ध परिस्थिति मे हुई मौत से परिजनो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गालिबपुर निवासी करीब 32 वर्षीय युवक सुनील पुत्र बाल मुकुन्द मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी किसान सरदार अहमद के यहां पिछले लगभग 10-12 वर्षो से माली की नौकरी करता था। बताया जाता है कि आज अल सुबह उसका शव सरदार अहमद के मकान की उपरी मंजिल मे रेलिंग से लटका मिला। मृतक के गले मे रस्सी का फंदा लगा था। जिस पर युवक का शव झूल रहा था।
युवक सुनील की मौत से सनसनी फैल गई। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस हादसे की जानकारी दी। युवक की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण यह दुखद समाचार मिलते ही मंसुरपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
विवाहिता ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते विवाहिता ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिलासपुर मे निवासी विवाहिता अमीरजहां पत्नि उस्मान ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। वहीं इस हादसे पर पडौसी तथा कुछ अन्य ग्रामीण उस्मान के घर पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इस हादसे की जानकारी नई मन्डी पुलिस को दी। महिला की मौत की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे नई मन्डी कोतवाली पुलिस गांव बिलासपुर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे फांसी पर लटके शव को नीचे उतरवाया। वहीं दूसरी और विवाहिता की मौत की खबर से उसके परिजनो मे शोक छा गया। मृतका के परिवार वाले तथा कुछ अन्य ग्रामीण गांव बिलासपुर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से मृतका के परिजनो मे शोक छाया हुआ है। पुलिस सूत्रो का कहना कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
चरथावल। पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रोनी हरजीपुर मे चार-पांच दिन पूर्व गांव के ही निवासी दो युवको ने गांव की मांढी के समीप रात के समय फायंरिंग कर ग्रामीणो मे दहशन फैला दी थी। बताया जाता है कि इस मामले की वीडियो भी वायरल हो गई थी। पुलिस ने उक्त मामले मे भागदौड कर हर्ष फायरिंग के आरोपी रोनी हरजीपुर निवासी अंकुर राणा तथा उसके साथी रितिक उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जनपद में समाजवादी पार्टी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की घोषणा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गयी है जिसमें राहुल वर्मा को व्यापार सभा, नूर हसन सलमानी को अल्पसंख्यक सभा, शाहिन बेगम को महिला सभा, इसरार अलवी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, रविंद्र एडवोकेट को अधिवक्ता सभा, सतीश गुर्जर को पिछडा वर्ग, नासिर राणा को मजदूर सभा, मासूम अली को शिक्षक सभा, हरीश कुमार को अनुसूचित जाति, जनजाति, डा. अशोक सिंघल को चिकित्सा प्रकोष्ठ, उमेश त्यागी को सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही साजिद हसन को पुनः जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है और आशुतोष त्यागी समाजवादी पार्टी के जिला आडिटर होंगे। हाजी इकबाल अहमद को जिला सचिव बनाने के साथ ही पार्टी में जिला सचिवों की संचया 15 हो गयी है।
प्रमोद त्यागी ने नये पदाधिकारियों से कहा है कि वे आगामी एक पखवाडे में अपनी कार्यकारणी का गठन का उसकी सूचना जिलाध्यक्ष को भेज दे ताकि लखनऊ सूची भेजकर वहां की मान्यता प्राप्त की जा सके। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमोद त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे जैसे कि कुछ अन्य राज्यों में तय कर दी गयी है। समाजवादी पार्टी किसी भी नागरिक के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को सहन नहीं करेगी। यद्यपि समाजवादी पार्टी कोरोना की रोकथाम में जायज और सम्भव तरीकों की हिमायती है। उन्होंने कहा कि पुलिस के बल पर कोरोना नहीं रूकेगा अपितु इसके लिए हम सबको जिम्मेदारी तय करनी होगी। इस मौके पर सचिन अग्रवाल पटाखा, शौकत अंसारी, पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा नवनियुक्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
चोरी के आरोपियों को दबोचा
चरथावल। पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय से पंखे चोरी करने वाले चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव हैबतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे लगे छत के पंखो को बीते दिनो अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था। इस दौरान चोरो ने प्राथमिक विद्यालय मे लगे चार पंखे चोरी कर लिए थे। पुलिस ने इस मामले मे भागदौड कर चोरी के पंखो सहित आरोपी गांव हैबतपुर निवासी सोनू,कार्तिक,पवन तथा मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की। पुलिस ने चोरी के मामले मे इन चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
साप्ताहिक योग चर्चा में बन्ध विषय पर चर्चा
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में साप्ताहिक योग चर्चा में बन्ध विषय पर चर्चा हुई। चर्चा में सामाजिक दूरी का पालन किया गया। सर्वप्रथम नियमित योग साधना में ताडासन , त्रिकोण आसन, वृक्षासन,योगमुद्रा , भुजंग, शलभासन, पादवृत्त आसन व शवासन तथा प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कपालभाँति, भ्रामरी व उज्जयी प्राणायाम कराएँ। तत्पश्चात साप्ताहिक योग चर्चा में योग शिक्षिका श्रीमती रजनी मलिक ने बताया कि मूल बन्ध निष्कासन अंगों का संकुचित करना, उड्डयन बन्ध पेट की मांसपेशियों का संकुचित करना तथा जालंधर बंध में कण्ठ की मांसपेशियों का संकुचित करना है।
योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि बंधो का प्राणायाम में विशेष महत्व है।बिना बंधो के प्राणायाम का पूरा पूरा लाभ नहीं मिलता बल्कि हानि होने की संभावना बढ़ जाती है।मूलबन्ध के अभ्यास से निष्कासन सरल और सहज होता है।मल-मूत्र सम्बधित रोग दूर होते हैं।उड्डयन बंध के अभ्यास से पेट की अतिरिक्त चर्बी कम होती है,डायबीटीज नियन्त्रित करने में सहायक है।पाचन तंत्र सशक्त बनता है।इसी प्रकार जालंधर बन्ध के अभ्यास से गले के रोग ठीक होते हैं।थायराइड -पैराथायराइड ग्रंथी प्रभाव में आने से उनके विकार दूर होते हैं।उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा शारीरिक ,मानसिक व अध्यात्मिक विकास होता है।उन्होंने नारा दिया- करो योग रहो निरोग इस अवसर पर वीर सिंह,सत्यवीर पंवार,राजपाल सिंह,श्रीमती कामेश ,नीलम राठी,रीतू मलिक, अंजलि मलिक, आदि साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेर्तत्व में दर्जनों ग्रामीण थानां छपार क्षेत्र के खुड्डा गांव के पहुँचे जिन्होंने जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना पर्दशन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सोपते हुए बताया कि गांव खुड्डा में कूड़ा घर नही है हम लोगो के घरों के सामने हर समय गंदगी लगी रही है,हम लोग सड़क के दूसरी तरफ काफी समय से कूड़ा डालते आ रहे है लेकिन मौजदा ग्राम प्रधान ने कूड़ा डालने की जगह उठवा दी,इसलिए हम ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि हमे कूड़ा घर बनाने के लिए कुछ जगह दी जाए जिससे हम वहां पर अपने घरों से निकलने वाला गंदा कूड़ा डाल सके।
लड़ाई झगड़े में कार्रवाई को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुरा के निवासी आज एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी अभिषेक यादव से मिले और विगत दिवस दूसरे पक्ष के साथ लड़ाई झगड़े में कार्रवाई को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई एसएसपी अभिषेक यादव ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
किसानों की जमीन के अधिग्रहण के संबंध में हुई बैठक
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष चौधरी धीरज लटियान की अध्यक्षता में ढोलरा बस स्टैंड स्थित उनके विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जो कि पानीपत खटीमा मार्ग पर आने वाली किसानों की जमीन के अधिग्रहण के संबंध में हुई। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा किसानों को इस मार्ग पर किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया गया इसी के संबंध में अब ३० जुलाई २०२० को सुबह ११ः०० बजे लालूखेड़ी बस स्टैंड पर एक विशाल पंचायत का आयोजन किया जाएगा। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है की पंचायत में उपस्थित हो बैठक को सफल बनाएं। बैठक में सुनील लटियान, प्रवीण सैनी, ओमपाल प्रधान ढोलरा, पवन चौधरी, कुलदीप, शंभू पुंडीर, पप्पू प्रधान, विपुल निर्वाल, भगत सिंह, विकास सैनी, मोमिन बादल, राशिद सिद्दीकी, यामीन मंसूरी, कृष्णपाल ढोलरी, अजय कुमार, महंत आदि शामिल रहे।
सब्जी मंडी चरथावल नहर पर हुई शिफ्ट,समाजसेवी ने फीता काटकर किया उदघाटन
चरथावल। कस्बे के लड़वा मार्ग पर लग रही सब्जी मंडी नहर पर शिफ्ट हो गई। सोमवार को भाकियू नेता विकास शर्मा व समाजसेवी अभिषेक बंसल ने मंडी का फीता काटकर शुभारंभ किया। सब्जी मंडी हटने से रोड पर जाम की समस्या से बहुत कुछ निजात मिलना तय है, क्योंकि सुबह के समय सब्जी लाने ले जाने जाने वाले मालवाहक वाहनों के आडेघ् तिरछे खड़े होने से हर रोज लोगों को जाम से जूझना पड़ता था। चरथावल कस्बे के मुख्य मार्ग पर जय हिंद इंटर कॉलिज पर लग रही सब्जी मंडी में भीड़ उमड़ने के कारण कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने सब्जी मंडी को लड़वा रोड पर लगवा दिया था लेकिन एक माह पूर्व प्रशासन ने इसे सार्वजनिक स्थल का हवाला देकर हटवा दिया था।सार्वजनिक स्थल से सब्जी मंडी हटवाने पर मौके पर पहुंचे भाकियू नेता विकास शर्मा व अभिषेक बंसल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए मंडी के लिए नई जगह की व्यवस्था होने तक एक माह का समय मांगा था। एक माह पूर्ण होने से पहले ही मंडी निजी जमीन आढ़तियों ने किराए पर लेकर मंडी शिफ्ट की है। सोमवार को भाकियू नेता विकास शर्मा व समाजसेवी अभिषेक बंसल ने मंडी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर फुरकान दरोगा,सलीम, लाला मुंशी आढ़ती,पाली,मुसव्विर,आरिफ प्रधान,हाजी याकूब,मोहन प्रधान,शक्ति देव त्यागी,दुष्यंत, जयवीर,अनीस,गुड्डू त्यागी,सुबोध कश्यप आदि मौजूद रहे ।
पुलिस ने शिक्षा के मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को किया गिरफ्तार
चरथावल। क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर के सरकारी स्कूल में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 4 चोरों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए 4 पंखे बरामद किए है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम हैबतपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में कई दिन पूर्व अज्ञात चोरों बिजली के पंखे व आदि सामान चोरी कर लिया था। शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर घटना का मुकदमा दर्ज कराया था।सोमवार को चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने नेतृत्व ने दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार ने घटना का खुलासा करते हुए मोहित उर्फ मोधू पुत्र इलमचंद,सोनू पुत्र रमेश,रितिक पुत्र चीलू, पवन पुत्र जयपाल निवासीगण ग्राम हैबतपुर को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से चोरी किए गए 4 पंखे बरामद किए है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
एक सप्ताह पूर्व दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोडा-मृतक के भाई ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की
पुरकाजीः एक सप्ताह पूर्व कम्हेडा गंगनहर पर बाईक सवार युवक ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मेरठ में चार दिन पूर्व मौत हो गई। मतृक के भाई ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला दुहेली निवासी राजबीर पुत्र बारू सिंह का भाई ओमकुमार साईकिल पर घास रखकर ला रहा था। कम्हेडा से डेढ किमी आगे पीछे से तेज गति से आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसमें घायल को जिलाचिकित्सालय के बाद मेरठ में भर्ती करा दिया था। चार दिन पूर्व ओमकुमार ने उपचार के दौरान निजि अस्पताल में दम तोड दिया। मृतक के भाई राजबीर सिंह ने थाने में बाईक सवार के विरूद्वघ् प्रार्थना देकर कार्यवाही की मांग की है।
टै्रक्टर की टक्कर लगने से बाईक सवार की दर्दनाक मौत
-मतृक युवक था पत्रकार का भांजा
-युवक की मौत से परिवार में शोक
पुरकाजीः देर रात्रि टै्रक्टर की टक्कर से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक पुरकाजी के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी का भांजा है। युवक की मौत से परिवार में शोक छा गया है।
थाना क्षेत्र के गांव लखनौती निवासी वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र चौधरी का भांजा मनू उर्फ चिराग निवासी खेडाजट जिला हरिद्वार रविवार की रात्रि 11 बजें पुरकाजी से लक्सर की ओर बाईक से जा रहा था। बाईक सवार युवक सेठपुरा के निकट पहुंचा तो सामने से टै्रक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पीछे अन्य बाईक पर दो साथी ओर भी थे वो भी घायल हो गये। घायलो को पुरकाजी के पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सको ने चिराग को मृत घोषित कर दिया। तथा दोनो घायलो को जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया गया, जहां से मेरठ रेफर किया गया है। बताया गया कि टै्रक्टर चालक एक ही लाईट जलाकर आ रहा था। पत्रकार रविन्द्र चौधरी के भांजे की मौत से पत्रकार जगत में शोक छा गया है। पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
सीओ ने किया थाने का औचक निरीक्षण
पुरकाजीः पुरकाजी थाने का सीओ सदर कुलदीप सिंह ने औचक निरीक्षण किया हैं निरीक्षण में सी ओ सदर ने थाने के शस्त्र गृह,अपराध रजिस्टर एवं विवेचना भोजनालय,थाना कार्यालय, बंदी गृह तथा क्वाटर का निरीक्षण किया। सी ओ सदर ने निरीक्षण में थाने के अपराध रजिस्टर की बारीकी से जांच की। तथा चौकीदारो को दिशा निर्देश दिए। सी ओ सदर ने शस्घ्त्रो रख रखाव पर संतोष जताते हुए उन्हे ओर सफाई से रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

