News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

किसान हितैषी है सरकारःडा.संजीव बालियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केन्द्रीय पशुपालन डेयरी एवं मतस्य पालन विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि पशुपालकां की आर्थिक दशा सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने हरित प्रदेश मिल्क कोऑपरेटिव के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की जा रही है। इसी के साथ जहां किसानो की आर्थिक दशा मे सुधार होगा। वहीं उन्हे उन्नत किस्म के पशु उपलब्ध हो सकेंगे। इसी के साथ सरकार एक लाख किसानों को इन योजनाओं से जोडने का प्रयास कर रही है। फिलहाल 35 हजार किसान इस योजना से जुड गए हैं। 
  कूकडा नवीन स्थल पर आयोजित राष्ट्रीय गोकुल मिशन एवं हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादन योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि केन्द्रीय सरकार द्वारा चालू की गई इस योजना से किसान लाभान्वित होंगे इसके लिए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र करनाल द्वारा उक्त योजना की जिम्मेंदारी दी गई है। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हे साढे आठ करोड की सहायता दी गई है। इस योजना मे साढे तीन करोड रूपये मुजफ्फरनगर,शामली, बागपत, हापुड, मेरठ आदि मे इस योजना के तहत किसान लाभान्वित होंगे। उन्होने बताया कि गुजरात की बनासकाठा डेयरी ने किसानों को जोडकर एक योजना शुरू की है। इसमें सभी पशुपालकों को जोडा गया है। तथा डेयरी द्वारा एक वर्ष मे जो लाभ कमाया गया। वह सब अपने सदस्य किसानों को वितरित कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर में भी इस योजना को चलाया जाएगा। जिसके तहत किसानों को पशु नस्ल सुधार के लिएि सरकार प्रयत्नशील है। किसानों को उच्च कोटी का सीमेन बीज पशुपालकों के पशुओ के लिए उपलब्ध रहेगा। लालूखेडी अनुसंधान केन्द्र के अलावा प्रत्येक पशु चिकित्सा केन्द्र पर उच्च कोटी का सीमेन उपलब्ध रहेगा। सरकार यह योजना शुरू कर रही है। जिसमें पशु पालकों पर 21000 का खर्चा आएगा। 5000 रूपये केन्द्रसरकार देगी और शेष 16 हजार रूपये किसान को वहन करना होगा। किसान  के पशुओं को जो सीमेन दिया जाएगा। उससे निश्चित रूप से उच्च कोटी की बछिया ही पैदा होगी। इससे आवारा पशुओं से निजाद मिलेगी। साथ ही जो गाय पहले 5 से 8 किलो दूध देती थी। उसकी क्षमता 14 से 15 किलो हो जाएगी। जिससे किसान को आर्थिक लाभ होगा। 
  कार्यक्रम में डेयरी एवं अनुसंधान केन्द्र के परियोजना प्रभारी हितेश पूनिया, डा.धीर सिंह, एनडीआरआई के परियोजना प्रबन्धक पवन सिह डबास तथा मुजफ्फरनगर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चन्द्रवीर सिंह ने भी किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से जुडें तथा उनका लाभ उठाये। इससे किसानो की आर्थिक स्थिती में सुधार होगा। इसके साथ ही पशुओं के प्रजनन के बाद नस्ल में सुधार होगा। 
  फिलहाल लालूखेडी क्षेत्र के करीब 100 गांवो मे पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी पशुपालकों के पास जाएेंगे तथा उन्हे समस्त योजनाओ की जानकारी देंगे। इसके अलावा पशु पालकां के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू की गई है। इसमें पशु पालको को अच्छी नस्ल के पशु खरीदने के लिए 2 लाख का श्रृण उपलब्ध कराया जाएगा। 
  कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 किसानों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चरथावल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रही सपना कश्यप, विरेन्द्र प्रमुख,चरथावल से अक्षय पुण्डीर, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठा.रामनाथ सिह के हजारो की संख्या मे जनपदभर के किसान मौजूद रहे। 
शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा आयोजित जलसेवा का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहीद भगत सिंह एकता मंच की और से स्थानीय रेलवे स्टेशन चलने वाली निःशुल्क जलसेवा का आज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के तहत विधिवत रूप से समापन हो गया। इस दौरान संस्था से जुडे साथियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया। 
 उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष रेलयात्रियों की सुविधा हेतु शीतल जल की सेवा की जाती है। शहीद भगत सिंह एकता मंच से जुडे पदाधिकारियों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा रेलयात्रियों को शीतल जल की सेवा की जाती है। संस्था की इस जल सेवा से देशभर में मुजफ्फरनगर को गौरव बढ रहा है। आज जलसेवा के समापन अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनमोल छाबडा, स.टी.एस.मान, सभासद अमित पटपटिया आदि ने मास्टर विजय सिंह, महात्मा सर्वानन्द पुरी महाराज आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान बबलू भाई, सुनील शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर किये गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण किया जहां ०१ बाल अपचारी(पुलिस अभिरक्षा में) व ०२ अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया जिनके कब्जे व निशादेही से चोरी की १० मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये। जनपद में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा २९/३० जुलाई की रात्रि को मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में व ०२ अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को काली नदी पुल शामली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी १० मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि २५ जुलाई को वादी आशीष कुमार पुत्र सतीश निवासी मौ० रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर नं० यूपी १२ एके ४६३९ को चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।  गिरफ्तार अभियुक्तगण गौतम उर्फ गोपी पुत्र अशोक उर्फ टिढ्ढा निवासी धौलरा थाना तितावी,  राहुल पुत्र रणधीर निवासी धौलरा थाना तितावी, ०१ बाल अपचारी। पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम उत्तराखण्ड से लगोई जिला विकास नगर में दवाई की कम्पनी में नौकरी करते है। हम लोग अपने आर्थिक लाभ व शौक मौज के लिये मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व उत्तराखण्ड राज्य से वाहन चोरी करते है तथा राह चलते व्यक्तियों व कबाडियों को सस्ते दामो पर बेच देते हैं। बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्तगण द्वारा कहाँ-कहाँ से चोरी की गयी, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जानकारी की जा रही है। जिनके कब्जे से मो०सा० सुपर स्पलेन्डर, मो०सा० सीडी डीलक्स, मो०सा० सुपर स्पलेन्डर, मो०सा० स्पलेन्डर, मो०सा० ग्लैमर, मो०सा० स्पलेन्डर बिना नम्बर, मो०सा० स्पलेन्डर,बिना नम्बर, मो०सा० प्लेटिना काली बिना नम्बर, मोसा० स्पलेन्डर बिना नम्बर, मो०सा० साइकिल स्पलेन्डर, ०१ तमंचा मय ०२ जिंदा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० धर्मेन्द्र श्योराण, देवपाल सिंह, है०कां० रोहताश कुमार, अनिल कुमार, है. कां. शिवओम भाटी, कां. जितेंद्र, सचिन कुमार, अशफाक थाना खतौली शामिल रहे। 
 फांसी लगाकर की आत्महत्या Muzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने से हडकम्प मच गया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा आत्महत्या करने के दौरान कमरे की दीवारों पर सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है जिसमें उसने आत्महत्या का जिक्र करते हुए किसी का दोष नहीं होने की बात कही है।  उधर थाना खतौली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मिट्ठू लाल की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जा रहा है की खतौली कसबे के मौहल्ला मिट्ठू लाल में दिन निकलते ही साकिब पुत्र अमीर आजम द्वारा अपने कमरे में फंसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की है परिजनों को घटना का उस वक्त पता चला जब वे उसे उठाने गए थे जब उन्होंने यह नजरा देखा तो परिवार जनो में चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे मोहल्ले में फैलती चली गई और लोगों की भारी भीड़ अमीर आजम के घर जुट गई उधर किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी दे दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल कर शव को कब्जे में किया तो वही कमरे की गहनता के साथ तलाशी व् जांच पड़ताल भी की। जिस कमरे में युवक द्वारा आत्महत्या की गई है उसी कमरे की दीवारों पर उसने आत्महत्या के बारे में दीवार पर लिखा है की  मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं इसमें किसी का दोष नहीं, । मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है । 
आबकारी मंत्री का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री (आबकारी एवं मद्य विभाग) नितिन अग्रवाल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ केशव मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा के आवास पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने उपस्थित हुए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष आयुष औषधि विभाग सुभाष चंद शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा यशपाल पवार, व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल,केशव मंडल अध्यक्ष कपिल पाल,केशव मंडल व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक प्रवीण वर्मा एवं अनिल वर्मा द्वारा उनका बुके भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू,नगर मंत्री भाजपा अखिलेश शर्मा,भाजपा नेता कमलकांत शर्मा,युवा मोर्चा भाजपा हैप्पी शर्मा,मंडल संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनय पवार,राजेश साहनी,संजय शर्मा मयंक गोयल सौरभ मित्तल,शिव कुमार सिंघल,चंदन गुप्ता,सहित भारतीय जनता पार्टी एव व्यापार संगठन के अनेकों  पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया
 पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूकMuzaffarnagar News
मीरापुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला मण्डल के राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट नवहरीतिमा् के अन्तर्गत कायर्क्रम में माहेश्वरी महिला मण्डल मीरापुर के साथ ४०० पौधरोपित किये।
     मीरापुर के विश्वविख्यात शीतला माता मंदिर परिसर में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला मण्डल के राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट नवहरीतिमा के अन्तर्गत कार्यक्रम में पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने माहेश्वरी महिला मण्डल मीरापुर की पदाधिकारियों के साथ ४०० पौधे रोपित किये। इस दौरान माहेश्वरी महिला मण्डल की कार्यकर्ताओ द्वारा अधिकमास के अवसर में १२ स्थानों पर ३३- ३३ पौधो का दान भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने माहेश्वरी महिला मंडल मीरापुर के प्रोजेक्ट की जमकर सराहना करते हुई उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि माहेश्वरी महिला मण्डल का नवहरितमा अभियान काबिले तारीफ है। अभियान के माध्यम से जन मानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति और जागरूकता आएगी। माहेश्वरी महिला मण्डल मीरापुर  अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभा रहा है। समय समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर अपने नाम को सार्थक कर रहा है। गोवंश के कल्याण, पर्यावरण सरंक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विशेष अभियान चलाकर माहेश्वरी महिला मण्डल आमजन को इनसे जोड़ रहा है। इस दौरान माहेश्वरी महिला मण्डल मीरापुर की प्रदेश सह सचिव व नगर अध्यक्ष अनामिका माहेश्वरी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए पूजनीय है। पेड़ पौधे हमारे जीवन रक्षक हैं पेड़ पौधों से हमारा रिश्ता माता-पिता व बच्चों के समान है। इस लिए सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। प्रदेश संयोजिका व नगर सचिव रिया डागा ने कहा कि वृक्ष लगाने के दायित्व को अगर सभी गंभीरता से लें तो तय है कि बहुत जल्द पर्यावरण की चुनौतियों से निपट लिया जाएगा। 
इस दौरान माहेश्वरी महिला मण्डल मीरापुर की प्रदेश सह सचिव व नगर अध्यक्ष अनामिका माहेश्वरी, प्रदेश संयोजिका व नगर सचिव रिया डागा,
जिला अध्यक्ष शिखा शारदा,जिला सचिव अलका शारदा,नगर संरक्षिका रेखा माहेश्वरी,उपाध्यक्ष नीरा मालपानी,मेघा माहेश्वरी,अंशु डागा,एकता मालपानी, रश्मि लखोटिया,पूजा शारदा,प्रियंका डागा,भावना लखोटिया,सीमा माहेश्वरी,आशा शारदा व माहेश्वरी सभा मीरापुर के जिला सचिव विजेंद्र डागा,अध्यक्ष अनिरुद्ध  शारदा,सचिव सौरभ डागा,उपाध्यक्ष रुचिन शारदा,कोषाध्यक्ष राजन माहेश्वरी,सहसचिव रोहित लखोटिया,दिनेश माहेश्वरी,रजत माहेश्वरी,मुकेश शारदा भाजपा के मीरापुर मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर व रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्मृति दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष ३० जुलाई को श्रद्धेय स्वर्गीय श्री प्रकाशलाल जी के स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर पर आज की योग कक्षा को श्रद्धेय स्वर्गीय श्री प्रकाशलाल जी के स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई । प्राणायाम अनुलोम विलोम कपालभाति और भ्रामरी जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने करवाएं।
योगाभ्यास के उपरान्त चर्चा के दौरान भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय श्री प्रकाशलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ३० जुलाई  को भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय श्री प्रकाशलाल जी के स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्रहस्थ में रहकर सन्यासी बनना अगर किसी ने हमें सिखाया है तो वह माननीय प्रकाशलाल जी थे। उनका जन्म १ मार्च १९२१ को सर्गोधा (पाकिस्तान) में हुआ था। उनकी माता का नाम रामबाई और पिता का नाम ज्वालादास था। ६ माह की उम्र में पिता का साया सर से उठ गया। १६ वर्ष की आयु में बैंक में नौकरी करते हुए २६ वर्ष की आयु में उनकी शादी सुश्री कृष्णा जी से हुई। योग के अपने सपने को साकार करते हुए १० अप्रैल १९६७ को दिल्ली विश्वविद्यालय के पास चाबुर्जा पहाडी के ऊपर योग कक्षा के रुप में एक पौधा लगाया, इस योग कक्षा में केवल एक साधक, एक शिक्षक और एक हाथ जोड़कर दूसरों को बुलाने वाला कुल तीन व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय योग संस्थान के प्रथम केन्द्र  की स्थापना की। आज भारतीय योग संस्थान का यह पौधा वट-वृक्ष का रुप ले चुका है इसकी लगभग ४००० से अधिक शाखाएं भारत वर्ष में तथा सैकड़ो से ऊपर विदेशो में फैली हुई है जो निशुल्क तथा ३६५ दिन संचालित होती है।संस्थान में कोई छोटा बडा नही है प्रत्येक व्यक्ति साधक है। गुरु शिष्य की व्यवस्था भी नही अपनाई गई,  न ही जाति और धर्म की बात उठाई जाती है।
श्री प्रकाशलाल जी ने सर्वेभवन्तु सुखिनरू तथा वसुधैव कुटुम्बकम को संस्थान का आदर्श बनाया। श्री प्रकाशलाल जी भारतीय योगाश्रम को महिला साधको का मायका मानते थे, पूज्य मातृशक्ति कहकर अपनी बात शुरु करते थे और यह नारी जाति के लिए उनका सम्मान था। 
केंद्र प्रमुख को वह संस्थान की रीढ मानते थे। निष्काम सेवा की भावना उन्होने साधको को दी। जीओ और जीवन दो  के आधार पर जीने की प्रेरणा दी। 
जिला प्रधान राजसिंह पुन्डीर ने उनका अंतिम सन्देश सुनाया-     ’संस्थान ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो लेटे हुए को बैठा दे, बैठे हुए को खडा कर दे और खडे हुए को दौडा दे अर्थात दूसरे का प्रेरणा स्रोत बन जाए। उनके इन सिद्धांतो को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर योग शिक्षिका बेबी सैनी तथा साधक अक्षय जैन ने भजन प्रस्तुत किए।    कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ,आचार्य रामकिशन सुमन ,डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान ,डॉक्टर रामवीर सिंह बालियान, हिमांशु ,रजनी मलिक ,रितु मलिक ,अपर्णा, संगीता जैन ,बेबी सैनी सोनिया नारंग आदि का विशेष सहयोग रहा।  अन्त में प्रार्थना और शान्तिपाठ के उपरान्त स्मृति दिवस के समापन की घोषणा की गई ।
फिर दौड़ेगा मुजफ्फरनगर लेकर दिल में देश प्रेम का जज्बा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गत कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के युवाओं के देश प्रेम के जज्बे को प्रदर्शित करने वाली समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति की सुप्रसिद्ध जज्बा दौड़ इस बार फिर से आयोजित की जा रही है इस बार जज्बा दौड़ का नौवा सोपान यानी कि जज्बा ९ आयोजित की जाएगी। इसी परिपेक्ष में गांधी कॉलोनी में समर्पित युवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई इसमें जज्बा ९ को पहले से भी अधिक आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।  बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने की उन्होंने कहा श्री वास्तव में जज्बा दौड़ की प्रतीक्षा मुजफ्फरनगर का हर युवा बड़ी शिद्दत के साथ करता है और पूरे जोश के साथ में प्रतिभाग भी करता है यही कारण है कि आयोजकों को यह कार्यक्रम   प्रति वर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है।  समर्थित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि जज्बा की तैयारियों के लिए २५ सदस्य समिति बनाई गई है जो जज्बा दौड़ के हर पहलू पर बहुत बारीकी से कार्य कर रही है आशा है जज्बा ९ पिछले वर्षों से भी अधिक सफल रहेगी। गुलशन अरोड़ा ने सभी युवक-युवतियों से देश प्रेम के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की बैठक में सभी समर्पित युवाओं ने पिछले कार्यक्रमों से सीख ले कर इस कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाने के लिए तन मन धन से तत्पर रहने का वचन दिया। 
शाकुम्भरी पेपर मिल में पौधारोपण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपा रोड स्थित शाकुम्भरी पेपर मिल में लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्या के अध्यक्ष  लॉयन श्रवण गर्ग की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया तथा गौवंश को हरा चारा खिलाया गया। 
  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा पर्यावरण संतुलन के उददेश्य से एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी रो.श्रवण गर्ग एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने गौवंश को हरा चारा खिलवाया। इस दौरान रो.अजय गर्ग, अनिल बिन्दल, अंकित बिन्दल, आशुतोष स्वरूप, दीपक शर्मा, नन्द गोपाल बंसल, राजकुमार अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल,रो.गिरीश अग्र्रवाल, संदीप सिंघल, शरद गोयल, सत्यप्रकाश गोयल, सुख मित्तल, आर.के.त्यागी, सुनील कुमार जैन, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन रीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गोल्डन पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अनुज कुमार मांगलिक द्वारा किया गया । क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मे भाग लेने से न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि नेतृत्व के गुणों मे भी विकास होता है और टीम भावना भी प्रबल होती है। 
खेलकूद प्रतियोगिताओं में, १०० मीटर पुरुष एवं महिला दौड़, स्पून दौड़, बैडमिण्टन, शतरंज एवं कैरम तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं मे गायन एवं स्टैंड अप कॉमेडी का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर के अंतर्गत आने वाली जिला सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर की शाखाओं के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा जोश के साथ प्रतिभाग किया गया एवं अपनी क्षमता व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 
खेल प्रतियोगिता में १०० मीटर दौड़ पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में नितिन कोहली एवं महिला वर्ग मे, वैशाली द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बैडमिण्टन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में अभिषेक चौहान एवं महिला वर्ग मे,  अंजना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत दर्ज की गयी।  शतरंज के विजेता तिलक राज रहे एवं कैरम के विजेता सौरभ शर्मा रहे। ५० वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे १०० मीटर दौड़ और बेडमिंटन मे जोग ध्यान शर्मा एवं संजय कुमार जैन प्रथम रहे। स्पून-लेमन रेस में पुरुष एवं महिला वर्ग में अभिलेख सिंह और वैशाली प्रथम स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थानीय पार्टी हॉल मे शाम के समय आयोजित किया गया। सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता मे जोगध्यान शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं एवं  एकल नृत्य प्रतियोगिता मे   वैशाली और समूह नृत्य में  वैशाली और अंजना ने अपने मन मोहक प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टैंड अप कॉमेडी मे अभिलेख सिंह द्वारा अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया गया और प्रधान कार्यालय मुरादाबाद मे होने वाले ग्रांड फिनाले मे जाने का स्थान पक्का किया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। संगीत विशेषज्ञ के रूप में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मैडम निधि द्वारा प्रतिभागियों की प्रतिभाओं को परखा गया। कार्यक्रम मे  सुनील बालियान, अनिल गुप्ता, राकेश जैन स्नरुष्ट, मुकेश गुप्ता, रश्मि,  निखिल गुप्ता,  सत्य प्रकाश गोयल,  आदि उपस्थित रहे।
 उदघाटन समारोह का लाइव प्रसारण
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।उत्तर प्रदेश के महानिदेशक शिक्षा के आदेश के अनुसार श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम दिल्ली के उदघाटन समारोह का  लाइव प्रसारण किया गया जिस्का छात्र व छात्राओं के साथ साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी लाभ लिया  इसी अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम  नरेन्द्र मोदी ने श्री योजना के तहत धन की पहली किस्त जारी की . इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के साथ ही स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके १४,५०० से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान किया जाना है। इस योजना के तहत स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे एनईपी की परिकल्पना के अनुसार एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में इंगेज्ड, प्रोडक्टिव और कॉन्ट्रीब्यूट करने वाले नागरिक बनें.विद्यालय में नीरज जैन प्रवक्ता,सतेंद्र पाल, दलीप सिंह, राजकुमार जैन, सुधीर कुमार पांडेय, महेंद्र पांडेय, विकास कुमार, अजय कुमार, रूपक वर्मा,मदन गोपाल, सतेंद्र मलिक, नवीन जैन, मनोज जैन, गौरव जैन, सचिन जैन, संध्या रानी, इंदु जैन, एकता जैन, प्रियंका जैन, आयशा, पारुल रानी, रजनी जैन, जय प्रकाश गौतम, सुरेश यादव प्रमोद मोतला आदि स्टाफ उपस्थित रहा। 
आजाद समाज पार्टी का थामा दामन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कोतवाली थाना क्षेत्र के नदी रोड स्थित आर्केड फॉर्म में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय लोकदल के पूर्ण नेता विपिन सिंह बालियान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। आर्केड फॉर्म में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद शेखर आजाद भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में ही विपिन सिंह व सैंकड़ों मन्नितो लोगो  ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता दबे कुचले शोषित वंचित समाज के मसीहा चंद्रशेखर आजाद ने  की और संचालन   किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जाट, मुस्लिम व अन्य समाज से जुड़े लोगों ने आजाद समाज पार्टी के विचारों में अपनी सहमति जताते हुए पार्टी जॉइन की। 
आजाद समाज पार्टी का हाथ थामने वाले में ३० ग्राम प्रधान भी शामिल रहे। जिनमे अशोक राठी प्रधान दुधाहैडी, आदित्य प्रधान मोघपुर, हसन प्रधान नरा, धर्मेंद्र प्रधान जड़ौदा, बबलू प्रधान संधावली, शाहिद प्रधान गढ़ी, कुलदीप प्रधान लछैडा, रोहित प्रधान सिमली, प्रमोद पूर्व प्रधान सिमली, ज्ञानेंद्र पूर्व प्रधान मौलाहेड़ी, धर्मेंद्र प्रधान पचेंडा, जियाउद्दीन प्रधान मुस्तफाबाद, गयूर प्रधान सिखरेड़ा, कयूम प्रधान बिलासपुर, कपिल प्रधान भीक्की, रविंद्र प्रधान अस्थाई, विकास प्रधान खरड़, इमलाख पूर्व प्रधान दीदाहेड़ी, सोहबीर पूर्व प्रधान जीवना, इमरान प्रधान गंदौर मुख्य रूप से शामिल है।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + nineteen =