समाचार
बायो डीजल पंप के ऑफिस में लगी आग
मुजफ्फरनगर। गांव रुड़कली स्थित बायो डीजल पंप के ऑफिस में मंगलवार शाम लगी आग में पंप पर काम करने वाले तीन कर्मचारी झुलस गए थे तीनों झुलसे कर्मचारियों को गांव गंगदासपुर स्थित बर्न क्लीनिक ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से एक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रूड़कली में बस स्टेंड के निकट ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी शाहआलम का भारत फिलिंग सेंटर नाम से बायो डीजल पंप है। इस पंप पर गांव रुड़कली के ही निवासी शाहिद, फुरकान उर्फ बादशाह और अयाज काम करते हैं। मंगलवार शाम तीनों कर्मचारी कोई ग्राहक न होने के चलते बायो डीजल पंप के ऑफिस में मौजूद थे, जहां कोई बेहद ज्वलनशील तरल भी रखा हुआ था। इसी दौरान अचानक ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई, जिससे ऑफिस में मौजूद तीनों कर्मचारी आग की लपटों में घिर गए। कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बामुश्किल उनके शरीर में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। ग्रामीण तत्काल तीनों युवकों को गंगदासपुर स्थित बर्न क्लीनिक में ले गए, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। झुलसे कर्मचारियों में से एक की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। एक युवक ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर निवासी नीटू पुत्र ब्रहम सिंह ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पांच लोगों को गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया
मुजफ्फरनगर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आज रतनपुरी पुलिस ने सुशील मूंछ के पुत्र सहित पांच लोगों को गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया है। सभी आरोपी सुशील मूंछ गैंग के सदस्य है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुरी थाना पुलिस ने सुशील मूंछ गैंग के सदस्य अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र सुशील मूंछ, सहदेव पुत्र किरणग, अमरदीप उर्फ भोलू पुत्र रविन्द्र, . विचित्र उर्फ मोन्टी पुत्र रणवीर, श्रीकान्त उर्फ बल्लू पुत्र विक्रम को गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया है।
नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब, शस्त्रों व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडै गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाग में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया। जिसके कब्जे से २५ पेटी शराब (२४० बोतल व २५० पव्वे) रसीला संतरा हरियाणा मार्का, ०३ अदद तमंचा मय ०५ जिन्दा कारतूस ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०२ अदद चाकू नाजायज, १० किग्रा यूरिया, ५० खाली पव्वे व १२ खाली बोतल, ०१ सेन्ट्रोकार फर्जी नम्बर प्लेट, ०१ प्लेटिना मोटर साईकिल, शराब बनाने के उपकरण-०२ बाल्टी, ०१ मग, ०१ कीप, ०२ इमरजेंसी लाईट) बरामद हुए है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। अभियुक्तगण हरियाणा से देशी शराब लाकर उसमें युरिया मिलाकर बेचकर लाभ कमाते थे।
जिला कारागार चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया
मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला महामंत्री की तहरीर पर कार्यवाही ना करने के आरोप में एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि इस मामले मे शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा नेताओ ने नई मंडी कोतवाल पर कथित तौर से दुर्रव्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। एसएसपी ने इस मामले मे जेल चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। गौर तलब है कि 3 दिन पूर्व भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी का मौहल्ला देवपुरम मे किसी से विवाद हो गया था।
गौरतलब है कि ३ दिन पुर्व भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी का मौहल्ला देवपुरम में किसी से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत जेल चौकी प्रभारी से की गयी थी। आरोप है कि जेल चौकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष से साज खाकर मामला रफा दफा कर दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इसी बात को लेकर जेल चौकी प्रभारी से भाजपा नेता की गर्मागर्मी हो गयी थी और फिर वैभव त्यागी मण्डी कोतवाली में तहरीर देने के लिए गए थे, उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, जिलामंत्री सचिन सिंघल, अंचित मित्तल, प्रवीण शर्मा, डा. पुरूषोत्तम गौतम आदि भी कोतवाली पहुँचे। जहाँ पर पहुँचकर उन्होंने कोतवाल योगेश शर्मा को फोन किया तो कोतवाल ने गश्त पर होने की बात कहकर, कुछ देर में कोतवाली पहुँचने की बात कही। सभी भाजपा नेता काफी देर तक कोतवाल का इंतजार करते रहे और जब कोतवाल वहां नहीं पहुँचे, तो वे थक कर नजदीक ही उद्यमी कुशपुरी के प्रतिष्ठान पर बैठ गये, लगभग डेढ घण्टे बाद कोतवाल अपने कार्यालय में पहुँचे तो सभी भाजपाई मण्डी कोतवाली पहुँचे और कोतवाल से जेल चौकी प्रभारी की शिकायत करते हुए तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की। कार्यालय में भीड ज्यादा होने पर भाजपाईयों को कोतवाल योगेश शर्मा ने अपने ऑफिस से बाहर जाने को कह दिया। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, कोतवाल ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया और तहरीर लेकर मामला दर्ज करने का आश्वासन दे दिया। कोतवाल द्वारा ऑफिस से बाहर चले जाने की बात कहने से गुस्साये भाजपाईयों की कोतवाल से जमकर बहस हुई। अपनी बेईज्जती से गुस्साये सभी भाजपाई गांधीनगर स्थित कार्यालय पहुँचे और कोतवाल के व्यवहार की शिकायत केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से की तथा कोतवाल को हटवाने की भी मांग की । इस बात की जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष भी कार्यालय पर पहुँचे और उन्होंने एसएसपी को फोन कर कोतवाल के व्यवहार पर गहरी नाराजगी जाहिर की तथा कोतवाल को तत्काल हटाने की मांग की है। ३ दिन से भाजपाई नई मंडी कोतवाली योगेश शर्मा को हटवाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन वह नई मंडी कोतवाली को नहीं हटवा सके लेकिन आज एसएसपी ने जेल चौकी प्रभारी योगेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।
तीन दिवसीय नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शामली रोड पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर में तीन दिवसीय नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन होता है इस वर्ष यह आयोजन २५, २६ व २७ जुलाई २०२० को होना प्रस्तावित था परंतु कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्राचीन श्री डल्लू देवता मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से जनहित में यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष तीन दिवसीय उत्सव स्थगित रखा जाए तथा मंदिर में पुजारी ही विधि विधान से पूजा अर्चना का कार्य संपन्न कराएंगे। उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस के माध्यम से मंदिर कमेटी के निर्णय को लागू कराने में सहयोग प्रदान करने की मांग की ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आकर व्यवस्थाओं में विघ्न न डाल सके। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष एनके अरोरा, समाजसेवी भीमसैन कंसल, पंडित दिनेश कुमार, अम्बरीष कुमार, रमेश शर्मा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
५६ संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गये
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की चिंता आज उस समय कम हुई जब बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से ५६ संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गये। अब तक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से ४२४ संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कोरोना की जंग में निभा रही है अहम भूमिका। अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 162 है! मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की दिन रात की मेहनत से मुजफ्फरनगर में कोरोना को लेकर सुखद खबर।
फैक्ट्रियों के कचरे तथा वैस्टेज आदि का उचित निस्तारण जरूरी
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के प्र्रभाव एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रदूषण मुक्ति बहुत जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं सैनेटाइज के प्रयोग के साथ प्रदूषण मुक्ति भी बहुत जरूरी है। ताकि वातावरण स्वच्छ एवं शुद्ध रहे। फैक्ट्रियों के कचरे तथा वैस्टेज आदि का उचित निस्तारण जरूरी है।
जिला पंचायत सभागार मे प्रदूषण के सम्बन्ध मे विभिन्न फैक्ट्री स्वामियो के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता कर ते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक के दौरान प्रदूषण से मुक्ति के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के कारण जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत अपनाए जा रहे विभिन्न उपायो के साथ प्रदूषण से दुष्प्रभावो से बचाव भी जरूरी है। फैक्ट्रियो द्वारा किए जाने वाले वायु प्रदूषण, फैक्ट्री से निकलने वाली वैस्टेज एवं अन्य ऐसे कारको से बचाव का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रदूषण के प्रभावो से बचाव बेहद जरूरी है। बैठक मे डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्टै्रट अतुल कुमार आदि अधिकारी एवं फैक्ट्री स्वामी मौजूद रहे।
श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक व्यापारियों के हृदय सम्राट स्वर्गीय नेकीराम गर्ग की १२ वीं पुण्यतिथि पर मुज़फ्फरनगर पटेल नगर स्थित ताराचंद वेदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारियों द्वारा स्वर्गीय नेकी राम की मूर्ति पर फूल मालाएं पहनाकर व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि नेकीराम गर्ग ने हमेशा व्यापारियों की आवाज को बुलंद करने का काम क्या है, और व्यापारियों के शोषण के लिए मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ तक कई बार आंदोलन किया है, नेकीराम जैसा व्यापारी नेता हमारे बीच से चले जाने पर बहुत बड़ी हानि हुई है, श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मूलचन्द सर्राफ ने तथा सांल पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश युवा महामन्त्री जयवीर सिह ने किया। श्रृद्धाजलि सभा मे मुख्य रूप से नगर पालिका चेयरनमैन श्रीमति अन्जु अग्रवाल, युवा उद्यमी अमित गर्ग, अंकुर गर्ग, ओमकार अहलावत, संजीव अग्रवाल, शिवनाराण अग्रवाल, इं.अशोक अग्रवाल,अमरीश गर्ग, नरेन्द्र मित्तल, हर्ष वर्धन जैन, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल, रामकुमार तायल, सुमित गर्ग, शिवकुमार, कमल किशोर, प्रमोद, अजय आदि अनेक व्यापारी नेता एवं गणामन्रू लोग मौजूदरहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया।
उमस के दौरान निकलने वाला पसीना त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को बढ़ा देता है
मुजफ्फरनगर। बारिश का खुशनुमा मौसम अपने साथ अक्सर उमस लेकर भी आता है। ऐसे मौसम में त्वचा पर फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। उमस के दौरान निकलने वाला पसीना त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को बढ़ा देता है। इस मौसम में घमोरिया (हीट रैश) के साथ ही दो उंगलियों के बीच में सूजन, अंडरआर्म्स और थाइज़ में जलन और खुजली होना, दाद और बालों का झड़ना जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। सीएमओ डॉ. प्रवीण चोपड़ा कहते हैं कि बारिश और उमस भरे मौसम में कुछ सामान्य तरीकों को अपना कर आप अपनी त्वचा की देखभाल करने के साथ ही इन सभी परेशानियों से बच सकते हैं। गर्मी और उमस भरे मौसम में हल्के रंग के और कॉटन के ढीले कपड़े पहनें। कपड़े साफ-सुथरे हों। धूप में निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
घमोरिया- लाल रंग के दाने में उत्पन्न होने वाली यह समस्या पसीने से होती है, जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। घमोरिया खत्म होने में कुछ दिन लगते हैं। खुजा लेने से इनका इंफेक्शन बढ़ता है, इसलिए कोशिश करें हल्के कॉटन या लिनन के कपड़े पहनें खुजली आने पर कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल करें।
नेल इंफेक्शनः- बारिश के मौसम में कई बार नेल इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में हमारे नाखून सुस्त और फीके दिखाई देते हैं। बड़े नाखून रखने से बचें, क्योंकि इस सीजन में नाखून में गंदगी बैठती है, जिससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी समस्या होने पर एंटी-फंगल क्रीम या पाउडर का इस्तेमाल करें
सोराइसिस – ऐसे में स्किन पर लाल रंग के धब्बे पड़ने के साथ ही खुजली की भी समस्या हो जाती है। इस मौसम में में ऐलोवेरा, त्वचा पर उत्पन्न होने वाले इंफेक्शन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके अलावा आप घर पर बेसन, दूध और गुलाब जल का मिश्रण तैयार कर प्रयोग में ला सकते हैं। नहाते समय एंटी-बैक्टीरियल साबुन, फेस वॉश और टैलकम पाउडर का ही इस्तेमाल करें।
एथलीट फुट – पैरों में फिट न आने वाले जूते पहनने से कई बार फंगल इंफेक्शन हो जाता है। बारिश के मौसम में प्लास्टिक, लेदर या कैनवस जूते पहनने से बचें। इनकी जगह चप्पल या फ्लिप -फ्लॉप पहनना ट्राई करें, जिससे आपके पैरों को हवा लग सके। पैरों को साफ और सूखा रखें और धुले हुए कॉटन के मोजें पहनें।
वृक्षारोपण व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के प्रांगण में वृक्षारोपण व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सभी को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल, प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल, मि० राजीव पाल सिंह, उमेश मलिक व पी०टी०आई० डा० रूपम सक्सेना ने वृक्षारोपण करके किया। सभी शिक्षकगणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया व पौधे रोपित कियें। जिनमें कुछ फलो के वृक्ष व कुछ फूलो के पौधे भी थे।
इस अवसर पर प्राचार्य डा० संदीप मित्तल ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है। एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना प्रत्येक व्यक्ति करता है, जोकि वृक्षारोपण द्वारा ही सम्भव है, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता देश के विकास के लिये जरूरी है उन्होने कहा कि सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूँगा। मै यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और पर्यावरण को शुद्ध रखते है।
विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है व स्वच्छ पर्यावरण को बताते हुये यह भी बताया कि यदि हम अपने आस-पडोंस मे वृक्षारोपण करते है तो इससे वातावरण में ऑक्सीजन की पूर्ति होती रहती है जो मानव या समस्त जैविक प्राणी के लिये महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में पौधारोपण, प्रदूषण, बीट दॉ प्लास्टिक पॉल्यूशन, पर्यावरण जागरूकता, पौधो के महत्व आदि विषय पर शिक्षकों ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये तथा भविष्य मे आने वाले संकट से जागरूक किया व सभी शिक्षकों ने शपथ ली कि हम स्वयं पर्यावरण स्वच्छता के प्रति सजग रहेगें।
मीडिया प्रभारी डा० आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सभी शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थित रहें।
चला सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या ४८ श्रीमती गुलशन अन्नू कुरेशी सभासद के वार्ड में हड्डी गोदाम के सामने से लेकर कब्रिस्तान तक एवं मोहल्ला लद्दावाला में सुल्तान वाली पुलिया से लेकर अंदर तक के नाले की सफाई पूरे बरसात के मौसम में नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ नाला सफाई कार्य कर रहे हैं भरी बरसात में भी सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थलों पर विशेष तौर पर जहां से कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं ,उन स्थलों पर भी गौरव सफाई नायक एवं महबूब द्वारा अपनी टीम के साथ सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है इन कोरोना योद्धाओं के लिए खराब मौसम इनके हौसले के सामने कोई मायने नहीं रखता है।
गोदाम की दीवार गिर जाने से लाखों का नुकसान
रोहाना। मूसलाधार बारिश होने के कारण गैस सिलेंडर के गोदाम की दीवार गिर जाने से लाखों का नुकसान हो गया। क्षेत्र के ग्राम आखलौर में रोहाना बधाई रॉड पर भाकियू तोमर के राष्ट्रीय प्रभारी राजबीर सिंह की गुरु कृपा गैस एजेंसी है।मूसलाधार बारिश होने के कारण गोदाम की पीछे की दीवार गिर गयी और गेट के बाहर सड़क भी धस गयी।राजबीर सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया। उधर भारी बारिश के कारण ग्राम रोहाना कलां में तालाब से पानी की निकासी नही होने केकारण मेनरोड ओर आसपास के मकानों के पास पानी भर गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।नाले की सफाई नही होने के कारण ग्राम पंचायत पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं।