समाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बढ़ती ठंड को देखते हुए एसडीएम सदर निकिता शर्मा लगातार कर रही है सराहनीय कार्य,जिलाधिकारी के निर्देशन में देर रात्रि ठंड के बीच फिर सड़कों पर उतरी एसडीएम सदर निकिता शर्मा,बालाजी मंदिर के बाहर सो रहे कई व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराते हुए एसडीएम सदर निकिता शर्मा स्वयं रेन बसेरे लेकर पहुंची,रेन बसेरे में भी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बाहर सोते मिलने पर स्वयं रैन बसेरे भिजवा रही है एसडीएम सदर
फरियादियों की शिकायतों को सुनकर किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह 10ः00 बजे से अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनताध्फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है। क्षेत्र की जनता उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है।
शातिर पशु चोर दबोचा
छपार। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना छपार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में 01 शातिर पशु चोर अभियुक्त को किया गया घायल हो गया जिसकेकब्जे से चोरी की गयी 01 भैंस, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोबाईल बरामद किया। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद में शातिर पशु चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार विकास यादव के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस की तेजलहेडा से बसेडा मार्ग पर रजवाहा पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर पशु चोर इसरार उर्फ छंगा पुत्र इशहाक निवासी लाबड़ थाना इंचैली, मेरठ घायल हो गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 रास जिंदा भैंस, 01 मोबाईल, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
17 को होगा पेंशन दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि शासनादेशों के कम में व जिलाधिकारी के आदेशके अनुपालन में दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को पेंशन दिवस आयोजित किया जाना है ।विभिन्न विभागो से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों की समस्याओं निवारण कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद के मुख्य / वरिष्ठ कोषाधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। इसी कम में पेंशन सम्बन्धी कठिनाईयों का त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिन पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी कोई समस्या है, तो 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पेंशन दिवस में प्रातः 11ः00 बजे चैधरी चरण सिंह, जिला पंचायत सभाकक्ष के हाल में सादर आमन्त्रित है । पेंशन दिवस में केवल वही पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होगें जिनकी कोई पेंशन सम्बन्धी समस्या हो तथा पूर्व में आयोजित पेंशन दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के क्रम में सम्बन्धित जनपद के कार्यालयाध्यक्ष समास्याओं के निराकरण सहित उपस्थित होगें।
उल्लेखनीय है कि थानाक्षेत्र छपार में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18 नवम्बर को ग्राम बसेड़ी व 28 नवम्बर को ग्राम बिजौपुरा में पशु चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी । उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । उक्त के क्रम में थाना छपार पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम बिजोपुरा से चोरी की गयी भैंस को 01 चोर ने तेजलहेड़ा से बसेड़ा मार्ग पर रजवाहे की पटरी पर बांध रखा है, जो कि भैंस को कहीं बेचने की फिराक में है । सूचना पर विश्वास कर थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान तेजलहेड़ा चैराहे के पास पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि सामने जो आग जल रही है वही वह व्यक्ति है । पुलिस टीम द्वारा सिखलाए गए तरीके से छिपते-छिपाते हुए उक्त व्यक्ति के पास पहुंचे तो आहट सुनकर वह व्यक्ति भागने लगा । थाना छपार पुलिस टीम द्वारा स्वंय को पुलिस बताते हुए उक्त व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मदनपाल सिंह, उ.नि. अनबर अब्बास, रूपेश कुमार, है. का. महेश कुमार, का. दीपक सैनी, पवन कुमार थाना छपार शामिल रहे।
3 डंपर और 5 ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ कर सीज किये
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा एवं खनन अधिकारी आशुतोष ने खनन माफियाओ पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही! 3 दिन चले अभियान के तहत उक्त टीम ने 3 डंपर और 5 ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ कर सीज किये!!जनपद में खनन माफिया पैर पसार रहे थे, ऐसे में यह कार्यवाही माफियाओ के पैर उखाड़ने के काम करेगी! आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वी सी कर खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं!!
शातिर वांछित को पकडा
भौराकलंा। पुलिस ने पूर्व विधायक उमेश मलिक की गाडी पर स्याहीं फैंकने व गाडी के शीशे तोडने के आरोपी वारंटी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि करीब 3 साल पहले बुढाना विधायक उमेश मलिक की गाडी पर स्याई फैंकने व गाडी के शीशे तोडने के आरोपी वारंटी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वंाछित/शामिल अभियुक्तों तथा वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत आरोपी पकडे गया वांछित मनोज पुत्र किदारा निवासीकस्बा सिसौली थाना भौरा कला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर भेजा जेल। विदित हो कि उस दौरान यह मामला बहुत चर्चित हुआ था।
बाइक सवार युवक की मौत
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शादी समारोह मे शामिल होकर अपने गंाव वापिस लौट रहे बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मोदीनगर के गंाव सिकरी कलाॅ निवासी संदीप शर्मा अपने साथी मनीष शर्मा के साथ बाईक द्वारा बीती रात कस्बा खतौली के मीरापुर रोड स्थित राजेश फार्म मे एक शादी समारोह मे सम्मलित होने के लिए आया हुआ था कि शादी मे शामिल होने के बाद ये दोनो दोस्त जब अपने घर वापिस लौटने लगे तो कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से बाइक सवार ये दोनो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालकांे ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो सडक हादसे की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने दोनो घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जहंा गंभीर चोट के कारण युवक संदीप शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब इसकी सूचना परिजनो को दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा रिश्तेदार रात मे मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
अंसतुलित होकर पलटी कार, दो घायल
खतौली। दौराला थाना क्षेत्र के दादरी से पीरपुर मंडोरा रोड पर बहाद्रगढ़ गांव के निकट भट्टे पर एक आई20 कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खेत मे गिरी गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। कार सवार सोरभ पुत्र आदेश मौतला व् मंन्नू पुुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम टिटोड़ा थाना खतौली को मामूली रूप से घायल हुए। जिन्हे स्थानीय एम्बुलेंस की सहायता से मोके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस निकटतम हॉस्पिटल संत फ्रांसिस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।
योजनाओं कीं जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योधिक प्रशिक्षण संस्थान में अंतिम वर्ष के छात्रों को स्वरोजगार, बैंक लोन व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शासन के निर्देशानुसार राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मु०नगर में आज राजकीय आईटीआई मुजफ्फरनगर में, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा फाइनल वर्ष के बच्चों को स्वरोजगार, बैंक लोन, नया उद्योग लगाना आदि के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी पर एक कार्य क्रम आयोजित किया गया।
16 दिसम्बर को मीरांपुर विधानसभा के प्रत्याशियों से लेखा प्राप्त करने के लिए एक दिवसीय फेसिलिटेशन कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन विजय परीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह जनवरी, 2024 के भाग गए के प्रावधानों के अधीन विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र 16 मीरपुर के समस्त प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं लेखा प्राप्त करने के लिए लगाए गए अधिकारियों के लिए, निर्वाचन में लेख प्रस्तुत किए जाने से पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण/फैसिलिटेशन एवं लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें वह अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ द्वारा लेखे की फाइंलिग की प्रक्रिया, दाखिल किए जाने वाले फार्म एवं शपथ पत्र अक्सर सामने आने वाली त्रुटियां के बारे में जानकारी दी जाएगी उपरोक्त के क्रम में प्रशिक्षण/फैसिलिटेशन एवं लेखा समाधान बैठक का कार्यक्रम निम्नवत है। कार्यक्रम का विवरण समस्त प्रत्याशियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं का एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम 16.12.2024 प्रातः 11ः00 बजे से कोषागार, मुजफ्फरनगर, लेखा समाधान बैठक 19.12.2024 प्रातः 11ः00 बजे से कोषागार, मुजफ्फरनगर, लेखा जमा कराने हेतु अन्तिम तारीख 23.12.2024 प्रातः 11ः00 बजे से कोषागार, मुजफ्फरनगर। निर्वाचन परिणाम का घोषणा के 30 दिन के अंदर (आगामी दिनांक 23.12.2024) तक अपेक्षित रीति से निर्वाचन में लेख प्रस्तुत करने में विफल होने पर संबंधित अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 (पताका-ख) के अनुसार निरर्हित घोषित किया जा सकता है तथा भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171झ के अनुसार निर्वाचन में लेख प्रस्तुत करने में विफलता को दंडनीय माना गया है अतः एवं विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र 16 मीरपुर के समस्त प्रत्याशियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण/फैसिलिटेशन एवं लेखा समाधान बैठक कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग कर लेखा जमा कराने हेतु अंतिम तारीख दिनांक 23.12.2024 के पूर्व निर्धारित रीति से निर्वाचन व्यय लेखा जमा कराना सुनिश्चित करें।
गीतापाठ पाठ एवं भजनभाव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष मे रात्री में भव्य गीता पाठ व भजन संध्या शाम 6ः30 से भागवत वक्ता पण्डित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मन्दिर निकट रेलवे स्टेशन, उत्तरी सिविल लाइन्स ,मुजफ्फर नगर में आयोजित किया गया। जिसमे भारी संख्या मे श्रद्धालु जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम पण्डित संजय जी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा पण्डित कृष्णा नंद जी ने विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, महामंत्र का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र, बारहवे अध्याय (भक्तियोग)का पाठ, अष्टादश श्लोकी गीतापाठ भाव पूर्वक कराया गया ।तत्पश्चात भजनों की श्रृंखला में एक झोली मे फूल एक झोली मे कांटे ,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, मेरा श्याम ,राधे राधे बोल, तेरा आसरा है, बरसाने वाली जब साथ है, राधा मेरी मिश्री, मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना कर श्रृंगार, भजन भावों से सभी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया गया तथा सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह, सुभाष गोयल, अजय कुमार गर्ग, पण्डित कृष्णा नंद, पंडित संजय मिश्रा, मुकुल, सुधीर बंसल, धुर्व ,विपिन त्यागी , रन्वित सिंह राजकुमारी ,रीतू सिंघल, मोनिका, निशा बंसल,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम ,अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल ,अनीता गर्ग , राजन गोयल आदि ।पण्डित जी द्वारा सभी श्रीकृष्ण कृपा परिवार के सदस्यो को सम्मानित किया तथा सबका आभार व्यक्त किया । विद्वान पण्डित जी द्वारा युद्ध के लिए कुरूक्षेत्र ही क्यो चुना गया, इस विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे प्रार्थना हे योगेश्वर हे परमेश्वर, गीता जी की आरती एवं तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।
फन टूर का आनंद लिया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एम.जी. पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के बच्चों को आउटडोर पिकनिक का अनुभव कराया गया। इन बच्चों को उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ फन टूर पर ग्रांड प्लाजा मॉल ले जाया गया, जहां भ्रमण के दौरान बच्चों ने बाइक राइडिंग, झूलों के साथ ही फन गेम्स का आनंद उठाया और पिज्जा पार्टी के बाद पिज्जा मेकिंग की प्रक्रिया को समझा।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बुधवार को किंडरगार्टन के बच्चों को आउटडोर पिकनिक पर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के इन नन्हें-मुन्ने बच्चों को उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन में फन टूर के इस रोमांचकारी अनुभव के लिए भोपा रोड स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल में ले जाया गया। यहां पर बच्चों ने अनेक प्रकार की गतिविधियों में भरपूर उत्साह के साथ इस यात्रा को यादगार बनाने का काम किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि इन तरह के आयोजन बच्चों को खेल के माध्यम से भी सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। किताबों में जो कुछ उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है, उसका अनुभव ऐसे फन टूर से होने पर बच्चों का उत्साह तो बढ़ता ही है, उनका मानसिक विकास भी हो पाता है। बच्चों ने आउटडोर पिकनिक में अपनी इस यात्रा को शानदार और यादगार रूप से पूर्ण किया। इस दौरान बच्चों को रोमांचकारी बाइक राइड, टॉय ट्रेन का उत्साह पूर्ण सफर और फन गेम्स की मस्ती के बाद डोमिनॉज पिज्जा पार्टी का आनंद उठाने का अवसर मिला। बच्चों को पिज्जा निर्माण की प्रक्रिया को समझाने के लिए उन्हें डोमिनॉज की रसोई का भ्रमण भी कराया गया, जो उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इस यात्रा के दौरान बच्चे पूरी तरह से उत्साहित नजर आये।
निपुण एसेस्मेंट टेस्ट हुआ आयोजित
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चै० जमील अहमद के नेतृत्व में कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों की निपुण (राष्ट्रीय पहल निपुणता समझ संख्यात्मकता) परीक्षा का आयोजन किया गया। शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चै० जमील अहमद के नेतृत्व में कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों की निपुण (राष्ट्रीय पहल निपुणता समझ संख्यात्मकता) परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा एक से कक्षा तीन तक के पंजीकृत 58 बच्चों में से उपस्थित 58 बच्चों ने निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) में भाग लिया। निपुण परीक्षा के दौरान बच्चों ने संगीत के माध्यम से निपुणता के महत्व को समझा तथा परीक्षा समाप्ति के बाद विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को रामदाना के लड्डू भी खिलाएं गए उसके बाद कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के कक्षा अध्यापकों द्वारा ओएमआर सीट को स्कैन किया गया। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों द्वारा भी सहयोग किया गया। अंत में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चैधरी जमील अहमद ने बताया कि निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) के पहले दिन 12 दिसंबर को परीक्षा में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा ओएमआर सीट पर आधारित कराई गई परीक्षा सुबह 9ः30 बजे से प्रारंभ होकर 11ः30 तक संपन्न की गई परीक्षा गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कराई गई।
टंकी न होने से पानी हो रहा बर्बाद
बुढ़ाना। ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में जगह जगह लगी एक दर्जन के आसपास पानी की टंकियों से लगातार कई दिनों से बह रहा है पानी, हो रही है पीने के पानी की खूब बरबादी जहां टंकियों में नहीं हैं टोंटी जिस कारण लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और पानी बर्बाद जा रहा है। जल बचाओ अभियान को लगा पलीता, ग्राम प्रधान ने पल्ला झाड़ा और ग्रामीणों को कहा कि पानी बर्बाद हो रहा है तो मैं क्या करुं मेरी ठेकेदारी है-क्या पानी रोकने की, अधिकारियों के पास जाओ, उन्हें चिंता होगी तो वे खुद रोक लेंगे पानी का बहाव, ग्रामीणों में भारी रोष, इस बात को लेकर सुबह ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का किया घेराव और निकाली जमकर भड़ास, क्या संबंधित अधिकारी इस और ध्यान देंगे?
पुलिस चौकी प्रभारी दुव्र्यवहार के आरोप मे लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी ने अभद्रता करने के आरोप में भलवा पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर रजौरा को लाइन हाजिर कर दिया।
जानसठ थाना क्षेत्र के गंाव भलवा निवासी पंकज किंग पुत्र कृष्णपाल ने अपने परिजनो के साथ कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक सिंह को सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए अवगत कराया था कि वह अनुसूचित जाति से है। तथा वह भीम आर्मी भारत एकता मिशन का खतौली तहसील महासचिव है। प्रार्थी के पास गंाव का ही निवासी सतीश पुत्र फेरू सिंह आया तथा उसने बताया कि उसके साथ एक घटना हो गई है। इस सम्बन्ध मे भलवा पुलिस चैकी पर एक प्रार्थना पत्र देना है। आप हमारे साथ भलवा पुलिस चैकी चलिये। जिसके चलते वह पीडित के साथ भलवा चैकी चला गया। पंकज किंग का आरोप है कि भलवा चैकी प्रभारी ने उसके साथ अभद्रता की। पंकज किंग का कहना है कि उक्त सारा मामला रिकार्ड है। जिसके चलते एसएसपी ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी भलवा चैकी प्रभारी सुधीर कुमार को तत्काल प्रभाव के चलते लाइन हाजिर कर दिया।
सफाई कर्मचारी संघ का दूसरे दिन भी धरना जारी
मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी संघ,नगर पालिका परिषद,मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे सफाई नायको एवं सफाई कर्मचारियों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
टाउन हाॅल प्रंागण मे संयुक्त सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री मिलन कुमार के नेतृत्व मे चल रहे धरने के आज दूसरे दिन धरना स्थल पर संगठन से जुडे कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जारी मांग पत्र मे मांग की गई कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने कार्य पर अपने व्यक्तिगत कारण से यदि उपस्थित नही हैं तो उसको सेवा से न हटाया जाये। केवल उसकी उस दिन की गैरहाजिरी की जाये। कुछ दिन पूर्व संयुक्त सफाई कर्मचारी संघ द्वारा चुनाव की तारीख लेने के लिए मंाग पत्र दिया गया था उस पर कोई जवाब पालिका प्रशासन का नही आया है। सफाई कर्मचारी संघ का कार्यकाल 18 नवम्बर 2024 को पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाये। धरने के माध्यम से सफाई कर्मचारियों से जुडी विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग की गई। इस दौरान संगठन के महामंत्री मिलन कुमार, सतीश कुमार, सुनील, अतुल, जितेन्द्र, अमृत आदि मौजूद रहे।
23 दिसम्बर तक सुनवाई टली
मुजफ्फरनगर। गंाव नंगला मंदौड मे आयोजित पंचायत मे भडकाउ भाषण कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, शिवसेना जिलाध्यक्ष नेता बिटटू सिखेडा तथा पूर्व विधायक उमेश मलिक आदि कोर्ट मे पेश हुए। कोर्ट द्वारा उक्त मामले मे सुनवाई आगामी 23 दिसम्बर 2024 तक स्थगित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में छेडछाड का विरोध करने पर युवक गौरव व सचिन की हत्या के बाद नंगला मंदौड मे आयोजित पंचायत मे भडकाउ भाषण देने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले मे आज पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, शिवसेना जिलाध्यक्ष एवं हिन्दूवादी नेता बिटटू सिखेडा, श्यामपाल चेयरमैन आदि विशेष अदालत मे पेश हुए। लेकिन सभी आरोपियों के पेश ना होने के कारण आज भी आरोप तय नही हो सके। विशेष अदालत के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह फौजदार ने आरोप तय करने के लिए 23 दिसम्बर नियत कर दी गई है। आज साध्वी प्राची, पूर्व सांसद भारतेन्दु सिंह आदि कोर्ट मे पेश नही हो सके।
ठंड में होने लगा इजाफा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पहाडों पर बर्फबारी के बाद से लगातार ठंड बढती जा रही है। सवेरे आसमान में बादल और दिनभर सर्द हवाऐं चलने से लोगों के शरीर में कंपकंपी बंधी रही। सर्द हवाओ से बचने के लिए लोग दिनभर धूप में बैठे रहे और गर्म कपडों का सहारा लिया है।
मौसम का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। जब लोग उठे तो सर्द हवाऐं चल रही थी और तडके के समय हल्का कोहरा और आसमान में बादल भी छाए थे। जैसे जैसे दिन निकला तो सूर्यदेव ने दस्तक दी। जिससे मौसम तो पूरी तरह से साफ हो गया, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगो को खासा परेशान किए रखा। सर्द हवाओं का प्रकोप इस कदर था कि लोगों के शरीर में गर्म कपडे पहनने के बावजूद कंपकंपी बंध रही थी। दिनभर लोग धूप में बैठे रहे, लेकिन सर्द हवाओ के कारण सूर्यदेव की तपिश हालांकि काफी तेज थी लेकिन दोपहर बाद ही वह कम पडती चली गयी। जैसे जैसे शाम होती गई सूर्यदेव की तपिश भी कम हो गई थी। शाम होती ही सर्द हवाओं का एक बार फिर से प्रकोप शुरू हो गया था और लोग घरों में जाकर दुबक गए। आम दिनों में देर रात्रि तक गुलजार रहने वाले बाजार भी रात होते होते बंद होने लगे थे। रात्रि के समय बाजारों में सन्नाटा पसर गया और लोग अपने घरों में जाकर दुबक गए।