News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलवामा में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद, परिवार में मचा कोहरामEgkeotgwoaasup7 |
मुज़फ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते समय मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया।जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ निवासी (गांव बिजरोल बागपत) प्रशांत शर्मा शहीद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। अभी कुछ दिनों पहले गढ़ी नोआबाद निवासी मोहित बालियान भी पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। आज सुबह प्रशांत शर्मा के परिजनों को बटालियन के अफसरों द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि प्रशांत शर्मा आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही नगर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। गांव बिजरोल बागपत निवासी प्रशांत शर्मा का परिवार काफी समय से बुढ़ाना मोड़ पर रह रहा था। वह २०१७ की भर्ती में सेना में भर्ती हुए थे। कल रात पुलवामा में आतंकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान इस जांबाज ने अकेले तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस मुठभेड के दौरान आतंकियों से आमने सामने भिड़त में प्रशांत गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्होंनें देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। 22 वर्षीय शहीद प्रशांत शर्मा का जन्म 25 दिसंबर 98 को हुआ था। वह अविवाहित थे और परिजनों के अनुसर इसी साल 6 दिसंबर को उनकी शादी होनी थी। परिवार उनकी शादी की तैयारियों में लगा हुआ था और प्रशांत जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाला था, लेकिन उनके शहीद होने की खबर आ गई। शहीद प्रशांत के छोटे भाई निशांत शर्मा का कहना है कि उनका परिवार सेना से जुडा रहा और उनके पिता श्री शीशपाल शर्मा सेना में नायक के पद से सेवा निवृत्त हुए थे। वह तीन बहन भाई हैं। इनमें एक बहन की शादी हो गई है। सेना के अधिकारियों ने प्रशांत की शहादत की सूचना देते हुए बताया प्रशांत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद शहीद हुआ। मुठभेड के दौरान शहीद प्रशांत शर्मा को तीन गोली सीने पर लगी हैं। शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह उनके आवास बुढाना मोड मुजफ्फरनगर पहुंचने की संभावना है और यहां काली नदी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, सपा नेता राकेश शर्मा, भाकियू नेता राकेश टिकैत, जिला पंचायत सदस्य संदीप मलिक, सरवट ग्राम प्रधान श्रीभगवान शर्मा, ने शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

पुलिस ने शातिर अपराधी दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 हरीश राघव द्वारा अभियुक्त शहनशाह पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 मदिया करीम मस्जिद के पास किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को ए टू जेड रोड के पास मछली बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर उ0नि0 धीरज सिंह द्वारा अभियुक्त सनेत शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा नि0 गली नं0 1 बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर को बचन सिंह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

लापता किसान का शव मिलने से फैली सनसनी4 News 15 |
मुज़फ्फरनगर।। मसूंरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान में दो दिन से लापता किसान का शव जंगल में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरबालियान निवासी इलामुद्दीन पुत्र इस्लाम दो दिन पूर्व संदिग्ध हालातों में लापता हो गया था। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं लगा था। तब परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस भी उसे तलाश कर रही थी। बताया गया है कि आज ग्रामीणों ने जंगल में इलमुद्दीन का शव पडे देखा। इलमुद्दीन की मौत से उसके परिजनों में कोहरा मच गया और मौके पर भीड जुट गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लियां पुलिस ने बताया कि शव के पास से जहर की खाली शीशी पडी मिली है अनुमान लगाया जा रहा है कि इलमुद्दीन ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि इलमुद्दीन सात बीघा जमीन का मालिक था और उसके ऊपर दो ढाई लाख के करीब का कर्जा था। जिसके चलते वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज दिया।

सड़क हादसों में कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी निवासी 24 सुनील पुत्र सुरेश बेगराजपुर पुलिस चौकी के पास हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बडीवाला निवासी गजेंद्र पुत्र दयानंद मलीरा के पास हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने संदिग्ध हालातों में कीटनाशक का सेवन कर लिया। गम्भीर हालत में उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्जोपुर निवासी यासमीन पत्नी मीरसहन ने संदिग्ध हालातों में कीटनाशक का सेवन कर लिया। गम्भीर हालत में उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 अनिल कुमार सागर द्वारा वांछित अभियुक्त पवन उर्फ पप्पन पुत्र जनेश्वर नि0 बीबीपुर थाना नई मण्डी मु0नगर को जानसठ फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर उ0नि0 मान सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त भूरा उर्फ कर्मवीर पुत्र बाबूराम नि0 खेडी वीडान थाना सिखेडा मु0नगर को बहादरपुर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री मान सिंह द्वारा की जा रही है।

 

पुलिस ने अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
चरथावल। थाना चरथावल पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त जाहिद पुत्र यासीन नि0 आलमनगर कस्बा व थाना चरथावल मु0नगर को ग्राम लुहारी खुर्द मार्ग कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 36 पव्वे देशी शराब रसीला संतरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा अभियुक्त दिनेश उर्फ जिनेश पुत्र बिरमा उर्फ ब्रहम सिंह नि0 रामडा थाना कैराना शामली को ग्राम हैबतपुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 86 पव्वे देशी शराब रसीला संतरा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 गुरूवचन सिंह द्वारा अभियुक्त रामलखन पुत्र रामदयाल नि0 जैस थाना जैस रायबरेली हाल नि0 ग्राम सिंधावली थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम सिंधावली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 पव्वे देशी अवैध शराब तोहफा मार्का बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर उ0नि0 श्री अमरपाल शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त अरूण पुत्र महेन्द्र नि0 नंगला खेपड थाना मीरापुर मु0नगर को ग्राम नंगला खेपड मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा अभियुक्त प्रवीन पुत्र धर्म सिंह नि0 गंगाधार शुक्रताल थाना भोपा मु0नगर को एसडी इण्टर कालेज शुक्रताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया।

वृद्ध बेहोशी की हालत में मिला
मुजफ्फरनगर। एक वृद्ध सर्राफा बाजार में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति सर्राफा बाजार में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। होश आने पर वृद्ध ने अपना नाम रामकुमार पुत्र राधेलाल बताया। इसके बाद पुनः बेहोश हो गया।

सांप ने डसा
मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता को जहरीले सर्प द्वारा डस लेने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गडी पचैंडा निवासी 22 वर्षीय पूनम पत्नी मौ. युनूफ को जहरीले सर्प ने डस लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

दो घरों में चोरी से मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला प्रेमपुरी में बीती रात्रि दो घरों में सीढी लगाकर बैटरे, मोबाइलफोन आदि चोरी कर लिया। जाग होने पर बदमाश मौके से फरार हो गये।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पू्रेमपुरी में जैन मंदिर के पास बीती रात्रि अज्ञात बदमाश सीढी लगाकर दो घरों में घुस गये। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने दोनों घरों से मोबाइल फोन, बैटरे व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इस बीच जाग होने पर परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया जिस पर बदमाश समेटा गया सामान लेकर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडितों से घटना की जानकारी ली। आरोप है कि पुलिस घटना को छिपाने के प्रयास कर रही है।

तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर उ0नि0 श्री राकेश शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त शहजाद पुत्र अख्तर नि0 ग्राम परासौली थाना बुढाना मु0नगर को परासौली नहर की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

टॉप-10 अपराधी जेल भेजा
मुजफ्फरनगर। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते एक टॉप-10 अपराधी अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल चला गया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के गांव कुरावा निवासी पंकज पुत्र किशनसिंह के विरूद्ध अवैध शराब का कारोबार करने, गुंडा अधिनियम व रासुका के तहत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर था। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी अवेध शस्त्र अधिनियम में अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल चला गया।

मुठभेड में शातिर दबौचा
मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने मुठभेड में टाप-10 अपराधी को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक व शस्त्र बरामद किये है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि तितावी पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस ने मांडी गांव की ओर जा रहे रजवाहे पर बाइक सवार दो बदमाशों को देखकर उन्हे रूकने का इशारा किया जिस पर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर मौके से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश गोली लग जाने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के रैदासपुरी निवासी हाशिम उर्फ पौला पुत्र अनीस है उसके पास से एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपी पर लूट, चोरी रंगदारी आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

गौमांस व हथियार सहित दबौचा
शाहपुर। थाना शाहपुर पर व0उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह त्यागी मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त तासीन पुत्र युसुफ, गुलाब पुत्र श्ेर मौहम्मद नि0गण ग्राम तावली थाना शाहपुर मु0नगर को दौराने पुलिस कार्यवाही ग्रीन फार्म हाउस ग्राम तावली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 60 किग्रा गौमांस, 01 काली गाय की खाल, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं गौकशी के उपकरण बरामद किया गया।

ईट निर्माता कल्याण समिति ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा6 News 16 |
मुजफ्फरनगर। ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में भट्टा स्वामियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हम समस्त एनसीआर के भट्टा स्वामी अपनी पीड़ा को आपके माध्यम से केंद्र सरकार के समक्ष रखने के लिए प्रस्तुत हुए हैं। यह बहुत ही दुखद विषय है कि जब केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा भट्टों के संचालन हेतु स्पष्ट गाइडलाइन है तो हम लोगों को माननीय एनजीटी कोर्ट में क्यों घसीटा जा रहा है। कोविड-१९ महामारी में लेबर पलायन रोकने और रोटी रोजी सुनिश्चित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने भट्टा संचालन की इजाजत देकर एक बहुत ही बड़ा और सराहनीय कदम उठाया था। चीनी और भट्टा उद्योग रोजगार परक और आर्थिक तौर पर प्रदेश की रीड हैं। इन उद्योगों के सफल संचालन का सारा श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है। उपरोक्त कार्य के लिए हम मुख्यमंत्री और आपका आभार व्यक्त करते हैं। एक बार पुनः हम समस्त भट्टा स्वामी आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि मौजूदा संकट से उबारने में सरकार की और से एनजीटी कोर्ट में मजबूत पक्ष रखने और प्रदेश तथा केंद्र सरकार अपने स्तर से शासनादेश लाकर मदद करने का कष्ट करें। इस मौके पर कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कृष्णपाल, मोहन राठी, कंवरपाल सिंह, शादाब,लाला जय भगवान, शक्ति प्रधान,करणवीर प्रधान, डॉ विजेंद्र, शादाब ,सचिन, प्रशांत , प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा7 News 19 |
जानसठ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने पब्लिक स्कूलों के संचालकों द्वारा अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बनाने के विरोध में तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के स्टेनो को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि पब्लिक स्कूल संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। वे कोरोना कॉल में भी अभिभावकों पर फीस जमा कराने को लेकर दबाव बना रहे हैं। जिन स्कूली बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है उन्हें ऑनलाइन शिक्षा से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फीस माफ करने एवं स्कूल संचालकों को निर्देशित करने को लेकर एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके स्टेनो को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कपिल कुमार, वासु कौशिक, कपिल मावी, पंकज कुमार, राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

टैक्स की फाइलों में गड़बड़ी करने पर लिपिक को हटाया
मुजफ्फरनगर। टैक्स की फाइलों में गडबडी करने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से लिपिक को टैक्स विभाग से हटा दिया है। वहीं लिपिक के खिलाफ जांच करने के भी निर्देश दिए है। लिपिक ने अपने निजी स्वार्थ के लिए टैक्स की कुछ फाइलों में फेर बदल किया है। पालिकाध्यक्ष ने लिपिक पर कार्रवाई करते हुए उसे पालिका के स्वास्थ्य विभाग में भेजा है।
पिछले दिनों पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर पालिका में जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की थी। पालिकाध्यक्ष ने सिकमी दुकानदारों के प्रकरण में शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए थे। वहीं राजस्व वसूली करने के लिए टैक्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे। इस बैठक में लिपिक प्रवीण कुमार ने पालिकाध्यक्ष से टैक्स विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की थी। वहीं उन पर काम न करने का भी गंभीर आरोप पालिकाध्यक्ष के समक्ष लगाया था। टैक्स विभाग में हुआ खेल पालिकाध्यक्ष के संज्ञान में आया है। शिकायत करने वाले लिपिक ने टैक्स विभाग की फाइलों में गडबडी कर दी है। आरोप है कि अपने निजी स्वार्थ के लिए लिपिक ने टैक्स विभाग की कुछ फाईलों में फेरबदल किया है। जिस कारण प्रवीण को टैक्स विभाग से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है। “टैक्स विभाग में कार्यरत लिपिक प्रवीण कुमार ने टैक्स की कुछ फाइलों में गडबडी की है। टैक्स की फाइलों में स्वार्थ के लिए फेरबदल किया है। जिस कारण प्रवीण को टैक्स से हटाकर पालिका के स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है।” अंजू अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष

 

राज्य सरकार का पुतला फूंकने में सपा कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार का पुतला फूंकने वाले सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पारित कोविड-19 के नियमों का भी सपा कार्यकर्ताओं ने उल्लघंन किया है। एनईईटी- जीईई की परीक्षा कोरोना काल में रद्द कराने के लिए लखनऊ में प्रदर्शन करने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा नेताओं ने बालाजी चौक पर राज्य सरकार का पूतला फूंक दिए। सपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के समय सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। जब तक पुलिस को जानकारी मिली तब तक सपा कार्यकर्ता पूतला फूंक चुके थे। हालांकि उसके बाद पुलिस काफी अलर्ट दिखायी दी। राज्य सरकार का पुतला फूंकने के मामले में सपा नेता राशिद मलिक, युवजन सपा नेता शमेशर मलिक व 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शहर कोतवाली एसआई सुखबीर सिंह की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। कोरोना कॉल में सरकार के नियमों को उल्लघ्ांन करते हुए पुतला दहन किया। पुलिस का कहना है कि सपा नेता एक दूसरे से सटकर खडे हुए थे। जिले में फिलहाल आचार संहित भी लगी हुई है। सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188/269/270, आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nine =