News
खबरें अब तक...

समाचार

रालोद ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा1 Min 20 |
मुजफ्फरनगर। किसानो से जुडी समस्याओ तथा छात्रो की फीस माफी आदि जनसमस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओ ने कचहरी मे धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा।
प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओ ने किसानो की समस्या जैसे बकाया गन्ना भुगतान, खाद, बीज तथा सिंचाई व अधिग्रहित की गई भूमि के उचित मुआवजे व बच्चो की फीस माफी आदि विभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानो की समस्या की अनदेखी कर रही है। सरकार को किसानो व छात्रो की समस्याओं के प्रति गम्भीर होना चाहिए। बकाया गन्ना भुगतान न हो पाने से किसानो को आर्थिक तंगी से जूझना पड रहा है। बकाया गन्ना भुगतान ना हो पाने की वजहा से किसान को अपनी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां निर्वाह करने मे परेशानी हो रही है। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री योगराज सिह ने कहा कि पिछले करीब पांच माह से कोरोना वायरस के बढत ेप्रभाव के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंहगाई तथा कोरोना के कारण नागरिको को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। अतः आमनज की समस्या के दृष्टिगत सरकार को छात्रो की फीस माफ करनी चाहिए।किसानो को उनकी भूमि का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिह,पंकज राठी, पराग चौधरी, वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी, सुधीर भारतीय, विकास काकरान, अंकत सहरावत, हर्ष राठी आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्मान एवं अभिवादन कार्यक्रम आयोजित2 Min 16 |
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। पुलिसलाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस की अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार राणा के अलावा उ०नि० गजेन्द्र सिंह, उ०नि० ओमप्रकाश, उ०नि० अशोक पाल सिंह एवं उ०नि० श्री रामचन्द्र सिंह को पुष्प माला पहन पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी से एक न एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद वे समाजसेवा करे ताकि समाज में उनकी पहचान बनी रहे। इस दौरान विभागीय कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

 

नोडल अधिकारी ने की जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक4 Min 17 |
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जानी चाहिए। ताकि कोरोना की चेन को तोडा जा सके। कोरोना से निजाद के लिए अधिकाधिक सैंपल लिए जान चाहिए।
कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे कोविड-19 की व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्ष्ता कर रही शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्रीमति कंचन वर्मा ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वच्छता, सफाई आदि उचित तरीके से करायी जाए। उन्होने कहा कि कोरोना की चैन को तोडने के लिए अधिक से अधिक सैम्पल लिए जाए। तथा नागरिको को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने तथा सैनेटाइज के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक मे डीएम सेल्वा कुमारी जे.,मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा, सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

पाकिस्तान का झंडा फूंका5 Min 19 |
मुज़फ्फरनगर। पिछले एक महीने में कश्मीर मे हुए आतंकवादी हमलो मे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जनपद के तीन शहीदो मोहित बालियान, प्रशांत शर्मा, आकाश चौधरी की शहादत से आक्रोशित युवा अधिवक्ताओं ने आज विरोध दर्ज करने के स्वरुप पाकिस्तान का झंडा फूँका। उन्होंने कहा कि इन छोटे छोटे आतंकवादी हमलो से ना तो हिंदुस्तान डरेगा, ना घबराएगा, या तो पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज़ आये वरना आमने सामने कि जंग करे। इस दौरान युवा अधिवक्ता हाजी मुनव्वर ने कहा कि मुज़फ्फरनगर शहर कि माताओ ने हमेशा से ऐसे वीर सपूतो को जन्म दिया है जिन्होंने अपने सीने पर गोली खाकर शहादत को चूमा है। अधिवक्ता समाज देश को ज़रूरत पड़ने पर जंग के लिए भी एल ओ सी पर जाने को तैयार है। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से आमने सामने कि जंग हो और हम अपनी जय हिन्द कि सेना के साथ लाहौर मे बैठकर बिरयानी खाये। विरोध प्रकट करने मे मुख्य रूप से अधिवक्ता हाजी मुनव्वर, ठाकुर वसीम, रोहित बालियान, शिवम उर्फ काक्का त्यागी, नवाज हुसैन, सलमान पटौली, सोनू चौधरी, अली मेहंदी, समीर अंसारी, अंशुल इत्यादि सैकड़ो अधिवक्ता मैजूद रहे।

 

तमंचा व चोरी की बाईक सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 सचिन त्यागी द्वारा अभियुक्त शाहरूख उर्फ नीला पुत्र मोसम नि0 बहेडी थाना को0नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी रिवाल्वर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं एक चोरी की मो0सा0 होण्डा साईन नं0 यूपी 37 एफ 8759 बरामद किया गया।

 

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त नन्द किशोर पुत्र नाथूराम कश्यम नि0 रामलीला टील्ला थाना को0नगर मु0नगर को रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वहीं थाना को0नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त इन्तजार पुत्र खलील नि0 मिमलाना रोड वकील वाला बाग थाना को0नगर मु0नगर को मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया।

 

डोडा पाउडर सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 विनय शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त वाजिद उर्फ खन्ना पुत्र तौफिक नि0 खालसा पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर, जहीर उर्फ लंगडा पुत्र नसीर नि0 कुंगर पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर, शहजाद पुत्र अखलाक नि0 खेडा पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को बहलना चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 80 किग्रा डोडा पाउडर बरामद किया गया।

तमंचा, चाकू सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त शोएब पुत्र महबूब नि0 छपरा थाना छपार मु0नगर को ग्राम छपरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर उ0नि0 श्री प्रदीप नादर मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त अनुज पुत्र कृष्णपाल नि0 चांदपुर थाना नई मण्डी मु0नगर को ग्राम मखियाली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

पालिकाध्यक्ष ने किया वार्डो का निरीक्षण6 Min 18 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड संख्या ५० एवं ४८ का स्थानीय सभासदों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई। सफाई कराए जाने से स्थानीय नागरिक एवं वार्ड सभासद काफी खुश नजर आए। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया नाली और नालो की सफाई का अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा और वार्ड संख्या १२ एवं २५ में पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया तथा रुड़की चुंगी से सरकारी अस्पताल तक बंद प्रकाश बिंदुओं एवं बंद एलईडी लाइटों को चालू कराया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी, अन्नू कुरेशी, लिपिक गोपीचंद वर्मा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

महिलाओ की समस्याओ को जाना7 Min 20 |
मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने नदी रोड स्थित मदनानन्द वानप्रस्थ आश्रम पहुंच कर वृद्ध असहाय महिलाओ की समस्याओ को जाना। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू सैनी के नेतृत्व मे नदी घाट स्थित मदनानन्द वानप्रस्थ आश्रम पहुंचे पदाधिकारियो ने आश्रम मे रह रही बुजुर्ग महिलाओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को जाना। इस दौरान राजू सैनी, सुनीता मलिक, निक्की त्यागी, रीना कश्यप,रीना शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकत्री मौजूद रही।

 

किसानों की समस्याओं को लेकर की चर्चा
छपार। भारतीय किसान यूनियन-तोमर की एक सभा क्षेत्र मे गांव बरला मे आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने की। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान किसानो की समस्याओ के विषय मे विस्तृत चर्चा की गई। किसाने के बकाया गन्ना भुगतान, खाद, बीज तथा जर्जर हो युके विद्युत तार तथा फुके हुए ट्रान्सफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाने आदि समस्याओ का निस्तारण कराने की बात की। इस दौरान भाकियू तोमर के रा.अध्यक्ष संजीव तोमर सहित विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया।

 

दहेजलोभियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। दहेज पीडिता के ससुराल वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनो ने कचहरी पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा। विवाहिता शुभांगी के परिजनो का आरोप है कि उनकी बेटी के दहेज लोभी ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे परिजनो से मिले इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया तथा मामले की छानबीन कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक सम्पन्न8 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। गांव जौला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) की बैठक आयोजित की गई। इसमें आसिफ राणा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद कार्यकारिणी की घोषणा की गई। आसिफ राणा के आवास पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मनोनयन पत्र सौंपने के बाद कहा कि छात्रों को संगठित रहकर अपने अधिकारों के लिए सचेत रहना चाहिए। बताया कि जनपद स्तरीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, उसके लिए छात्रों का पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सुनिश्चित कराएं। इस दौरान नूरअंसारी, शाकिर सिद्दीकी, राहिब राणा, इमलाक, शाबान, रिजवान, हसीन आलम, जुबैर सैफी, सुऐब, जुबैर,अमन, तालिब आदि मौजूद रहे।

बिना मास्क के चाहन चला रहे लोगों के चालान काटे
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बगैर मास्क के वाहन चला रहे चालको के भी चालान काटे। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते टीएसआई वीर अभिमन्यु ने महावीर चौक तथा प्रकाश चौक आदि विभिन्न चौराहो पर जबरदस्त वाहन चैकिंग की। पुलिस ने इस दौरान वाहनो की चैकिंग की तथा कागजात चैक किये। पुलिस ने चैकिंग के दौरान कई वाहनो के चालान काटे तथा बगैर मास्क के वाहन चलाने वाले वाहन चालको के वाहनो के भी चालान काटे। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग तलाशी से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। वहीं दूसरी और एससपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस द्वारा ग्रामीण अंचल के साथ साथ नगर क्षेत्र मे भी विभिन्न चौराहो तथा मुख्य बाजारो मे सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनो के ई-चालान भी काटे।

 

मेरठ में मुजफ्फरनगर के युवकों ने की दिनदहाड़े हत्या, परिवार में मचा कोहराम, लेन-देन के विवाद में हत्या का आरोप
ुमुजफ्फरनगर/मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे लेन-देन की वजह सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कपसाड़ निवासी कुलदीप पुत्र प्रमोद रविवार को अपने दोस्त सुधांशु के साथ मदारीपुर गांव में आया था। बताया जाता है कि दोनों दोस्त एक ट्यूबवेल के निकट खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने कुलदीप को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। बदहवास सुधांशु द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल कुलदीप को लेकर मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में पहुंची। जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कुलदीप का मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आज उसी व्यक्ति ने कुलदीप को पैसे देने के लिए बुलाया था। मृतक के परिजनों ने मुजफ्फरनगर के भोपा थाना इलाके के मोरना निवासी अजीत और उसके दो साथियों पर कुलदीप की हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20071 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eleven =