News
खबरें अब तक...

समाचार

डीएम ने कोविड-19 कंट्रोल ने निरीक्षण किया1 News 8 |
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आज दोपहर के समय कचहरी प्रागंण स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि कोविड-19 की व्यवस्थाओं के संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वापस अपने कार्यालय पर लौटते समय जिलाधिकारी ने बुजुर्ग दम्पत्ति से बात कर पीड़ितों की समस्या का निवारण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

सडक हादसो मे कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला गउशाला नदी घाट निवासी यश शर्मा पुत्र स्व.राजेन्द्र प्रसाद बाईक द्वारा चरथावल मोड से लौटते वक्त नदी के पुल के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार जाते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी। एक अन्य सडक हादसे मे बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी सौरभ पुत्र महेश शाहपुर कसेरवा मार्ग पर कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जागृति विहार निवासी विपिन पुत्र ईश्वर चन्द्रा कार द्वारा रूडकी रिश्तेदारी मे जाते वक्त वहलना चौक के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर चोटिल हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान विपिन को कोई गंभीर चोट नही आई। हादसे पर मौके पर पहुंचे लोगो ने घायल को समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

ट्राली से गिरकर घायल
मुजफ्फरनगर। टै्रक्टर-ट्राली से पशुओ के लिए चारा लेकर लौट रहा ग्रामीण ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार गांव वहलना निवासी साजिद आज सुबह अपने छोटे भाई साकिब के साथ टै्रक्टर-ट्राली द्वारा पशुओ का चारा लेकर अपने घर लौट रहा था कि इसी बीच ट्राली का पहिया गडढे मे आ जाने से युवक साकिब घायल हो गया। घायल युवक को उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

संगठन की मजबूती पर जोर दिया2 News 6 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक मे संगठन की मजबूती तथा किसान हितो की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव साहजुडडी मे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक मे जिला कमैटी ने सर्व सम्मति से वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र सिह की जिला महासचिव पद पर नियुक्ति की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि संगठन का उददेश्य किसान मजदूर हितो की रक्षा करना है तथा जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किसानो की आवाज को बुलन्द करना है। अतः सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक जुटता के साथ संगठन हित मे कार्य करें। तथा जन समस्याओ के निवारण मे भी अपनी भूमिका निभाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप देशवाल,आईटी सेल जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्यागी,प्रवक्ता संजीव देशवाल आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मदद की गुहार लगाई3 News 6 |
मुजफ्फरनगर। समता पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने कचहरी मे धरना देते हुए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। समता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर धरना दिया तथा जिला प्रशासन के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि गांव सूजडू निवासी राजेश देवी को उसके परिजनो ने हार्निया के ऑरेशन के लिए उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां उक्त महिला की मौत हो गई। आरोप है कि उक्त मामले मे अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई है। धरने के माध्यम से जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

 

बुजुर्ग महिला घायल
शाहपुर। गली मे तेजगति के साथ दौडती बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी शकुन्तला नामक महिला अपने घर के बाहर गली मे खडी टहल रही थी कि इसी बीच गली मे तेजी के साथ पहुंची बाईक की चपेट मे आ जाने से उक्त महिला घायल हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी युवक बाईक समेत मौके से फरार हो गया। महिला को उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

हनुमान चालीसा का पाठ किया
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संगठन के कामों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही एक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया बैठक में और अधिक सदस्य पदाधिकारी कार्यकर्ता बनाने पर विशेष जोर दिया गया साथ ही विश्व हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने कहा कि विश्व हिंदू शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्य कर रहा है विश्व हिंदू शक्ति संगठन हिंदू राष्ट्र जनसंख्या नियंत्रण कानून हिंदू हितों गौ सेवा सामाजिक सेवा और हिंदुत्व की रक्षा सेवा हेतु संगठन कार्यशील और कार्य करता है बैठक का आयोजन हिमांशु तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संचालन गोपाल सिंगल प्रदेश सचिव ने किया बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर, प्रदेश सचिव गोपाल सिंगल, जिला अध्यक्ष रवि धीमान, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज कुमार, ओम मित्तल, सौरभ, अभिषेक तोमर, आकाश, सत्यम चौधरी, आयुष, रोहन, अंकित वर्मा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी तोमर मौजूद रहे।

हाथरस कांड कंलकित करने वालाः संजय सिंह Aap News 1 |
मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाथरस का मामला उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को कलंकित करने वाला है। जिसका संकेत न्यायालय ने भी वर्तमान भाजपा सरकार को फटकार के रूप में दिया है। उन्होंने मांग रखी कि पीडित परिवार की सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाये। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की निगरानी हो ओैर इस कांड की जांच और अन्य मामले गैर भाजपा शासित राज्यों में कराये जाये। जिसके लिए हम सभी को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
पत्रकारों से वार्ता में सांसद संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार न्याय को छोडकर लाठी मुकदमे के दम पर आवाज दबाना चाह रही है। उन्होंने अपना उल्लेख करते हुए कहा कि खुद मेरे ऊपर 14 मुकदमे लगा दिये है लेकिन मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना घोटाले में भी प्रदेश में आवश्यक सामग्री कई-कई गुना दामों पर खरीदी गयी जो साबित भी हो रही है अच्छा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि विधेयक पास करने के बाद किसानों की दुर्दशा बढ़ चली है और उनकी पार्टी लगातार इसका विरोध जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अपराध किसी भी राज्य में हो कहीं पर भी हो हम उसका विरोध अवश्य ही करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र ढाका, अनिल कुमार मास्टर जी, शाहनवाज, नईम, बाबर, मीडिया प्रभारी मौ. वसी, आबाद कुरैशी पुरकाजी, अर्जुन बालियान, महेश त्यागी के अलावा अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को जानकारी दी गयी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यता अभियान को प्राथमिकता दी गयी है। बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर व अन्य जिलों के कार्यकर्ता आज शामिल हुए।

धनगर समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगरं कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर धनगर समाज के लोगों ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया और कहा कि सरकार द्वारा २०१९ में धनगर समाज को अनुसूचित जाति में करने पर प्रमाण पत्र बनाने शुरू किए थे जिसको कुछ समय बाद लोकल प्रशासन द्वारा रोक दिया गया इस के संदर्भ में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि यह प्रमाण पत्र दोबारा से जिन धनगर समाज के व्यक्तियो के नहीं बने है उनके बनाने की कृपा करें ज्ञापन देने में धनगर समाज के लोग मौजूद रहे।

 

ब्राहमण समाज के लोगो रोष व्यक्त किया
मुजफ्फरनगर। ब्राहमण समाज एवं अर्चक पुरोहित संघ, मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिवा शिव मन्दिर केशवपुरी में कोविड -१९ के निर्देशों का पालन करते हुए एक मीटिंग आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता पं करूणा शंकर शुक्ला ने तथा संचालन पं अमित तिवारी ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी अत्री ने कहा कि देश के अन्दर ब्राहमण समाज के लोगों की निरन्तर हत्याएँ हो रही है जिससे ब्राहमण समाज के लोगो में अत्याधिक रोष व्याप्त है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया गया। बैठक में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पं ब्रजबिहारी अत्री , राज भारद्वाज संरक्षक, पं विष्णु दत्त शास्त्री संरक्षक , पं कृष्ण जीवन अत्री संरक्षक , पं पूर्णानन्द शर्मा संरक्षक , पं करूणा शंकर शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , पं राजीव पाराशर जिला उपाध्यक्ष , प अमित तिवारी शास्त्री जिला महामंत्री , पं राजेश जैमिनी जिला सचिव , पंडित रामानुज दूबे जिला सचिव , पं मोहन अत्री जिला प्रचार मंत्री पं . चिरायु गालव जिला कोषाध्यक्ष , पं अरविन्द पाण्डेय जिला सह कोषाध्यक्ष , पं आशीष वशिष्ठ जिला मीडिया प्रभारी , पं अश्वनी शर्मा जिला संगठन मंत्री , पं आनन्द राज वत्स जिला सह प्रचार मंत्री , पं योगेश अत्री जिला सह पचार मंत्री , पं देव शरण शास्त्री जिला मीडिया प्रभारी , पं मुकेश भारद्वाज , जिला सहसचिव , पं महेश भारद्वाज जिला सह संगठन मंत्री , पं. आशुतोष बड़कली, पं अवधेश तिवारी जिला सह संगठन मंत्री , पं अमित शास्त्री ( गांधीनगर ) , पं ध्यान चन्द कुश जिला प्रभारी , पं प्रभात कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं लक्ष्मण कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं सुनील अंगीरा जिला सह प्रभारी , संदीप आचार्य , एवं ब्राहमण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

 

 

15 अक्टूबर को रोहाना टोल प्लाजा होगा प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा कुछ दिन पूर्व रोहाना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन एवं हंगामा किया गया था। जिसमें संगठन के कई कार्यकर्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। जिसको लेकर संगठन के हाईकमान द्वारा एक बार फिर प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के रुहाना टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जबरदस्त करेंगे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश पदाधिकारी लियाकत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर को जेल भेजने व कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु १५ अक्टूबर को रोहाना टोल प्लाजा पर एक जबरदस्त आंदोलन करेगी।

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर की बैठक7 News 9 |
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर मे शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमे एमएलसी चुनाव की तैयारियो/व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री चन्द शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पंवार,अशोक मंडल, भाजपा नेता प्रवीण शर्मा, प्रधानाचार्य भूदेव सिह, सतीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य महेश चौहान ने किया। इस दौरान कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 

 

भाकियू अंबावता की बैठक सम्पन्न8 News 6 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक मीटिंग खतौली मोहल्ला मिट्ठू लाल मैं जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में हुईं। जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम अपने साथियों के साथ खतौली पहुंचे तो किसानों ने सभी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मीटिंग की अध्यक्षता तनवीर अहमद सिद्दीकी ने की और संचालन पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष सालिम त्यागी ने किया मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सूना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया मीटिंग में मौजूद किसानों ने भाकियू अंमबावता की इमानदारी , जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की कार्यशैली में अपनी आस्था जताई और दर्जनों किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की तों सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने शमशाद सिद्दीकी को खतौली नगर अध्यक्ष, असद खान को युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शादाब को खतौली तहसील उपाध्यक्ष, फिरोज सिद्दीकी को नगर सचिव, शाहवेज खान को युवा नगर उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा में सलमा जी को अमीर नगर ग्राम अध्यक्ष की कमान सौंपी। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष देविंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष इंसाफ त्यागी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी, जिला सचिव उबेद चौधरी, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष सलीम त्यागी,जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष सुभान अली, जानसठ ब्लॉक सचिव चौधरी कालू पवार, ब्लॉक सचिव फरीद आलम, सदर ब्लॉक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, खतौली ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीम, नगर उपाध्यक्ष शाहिद, नगर महामंत्री इकरार फारुकी, नगर सचिव इन्तजार मोहम्मद, आसिफ, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष, नगर सचिव मनोज रानी तथा खतौली वार्ड १ की सभासद सुमन देवी आदि मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगर में हुई फिल्म शूटिंग9 News 8 |
सिसौली। बालियान खाप के गांव काकडा निवासी राजीव बालियान आजकल फिल्म अभिनेता परेश रावल के साथ मनाली में हंगामा २ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
अभिनेता राजीव बालियान ने बताया कि हंगामा २ हंगामा फिल्म की तरह कामेडी फिल्म है। जिसमें दर्शकों को पूरा आनंद आएगा राजीव ने बताया कि इस फिल्म में मेरा किरदार एक कांट्रेक्टर का किरदार है और मैं परेश रावल , शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडी करते हुए नजर आऊंगा। हंगामा २ फिल्म से पहले राजीव दे दे प्यार दे फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम कर चुके हैं। हंगामा २ उनकी सातवीं फिल्म है। काकड़ा निवासी अभिनेता राजीव बालियान ने हाल ही में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के संस्करण को लेकर भी एक फिल्म का निर्माण किया है, जो जल्दी दर्शकों के सामने होगी।

 

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत किया10 News 5 |
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०सी०डी० यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल के प्रथम आगमन परभव्य स्वागत किया गया। एक रेस्टोरेंट में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०सी०डी० यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, योगेंद्र नाथ दुबे ( जिलाध्यक्ष दवा विक्रेता समिति गोरखपुर) राजेश सिंह (जिलाध्यक्ष बस्ती) श्री संजय सिंह (प्रभारी ए०आई०ओ०सी०डी० बनारस) दिनेश गुप्ता, रंजन राय(महामंत्री आजमगढ़) महेश अग्रवाल (महामंत्री आगरा) शैलेंद्र सिंह टिल्लू (जिलाध्यक्ष अलीगढ़) का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं जिला संयोजक प्रमोद मित्तल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुभाष चौहान ने और संचालन एसोसिएशन के ’महामंत्री संजय गुप्ता जी के द्वारा किया गयाद्य कार्यसमिति की बैठक में कैमिस्टो के हित के विषय में चर्चा की गई और सुधीर अग्रवाल के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी कैमिस्टो के हितों की लड़ाई जारी रहेगी कैमिस्टो का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज की कार्यसमिति बैठक में (कोषाध्यक्ष) सतीश तायल (संरक्षक) डॉ आर०के० गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम (उपाध्यक्ष) मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी ,सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी (संगठन महामंत्री) कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी( संगठन मंत्री) मयंक बंसल, विकास दीप तोमर, निधि त्यागी ,राकेश जुनेजा, सुधीर त्यागी, पंकज तनेजा (सह कोषाध्यक्ष) राजीव चौधरी ,अनुज मलिक( मीडिया प्रभारी) तुलसी सोम( उप महामंत्री) संदीप चौहान ,अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा ,अनिल त्यागी ,रूपांकर गुप्ता आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘‘ महिलाओं के मौलिक व विधिक अधिकार ‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार श्री राजीव शर्मा, माननीय जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से ग्राम कूकडा के ब्लांक सदर मुजफफरनगर में ‘‘ महिलाओं के मौलिक व विधिक अधिकार ‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर, के द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं को भारतीय सविधान में महिलाओध् लडकियों को प्राप्त मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया गया तथा यह भी बताया गया कि हमारे संविधान में बालिकाओ के कल्याण व सुरक्षा के सम्बन्ध में अनेक अधिनियम बनाये गये है जैसे बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, यौन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 आदि परन्तु बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है परिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय,सभी स्तरों पर प्रयास किया जाए। बालिकाओं के स्वास्थय, शिक्षा, आत्म रक्षा, सामाजिक सोच व विचारधारा,बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण आदि विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता है। निर्णय लेने में पारिवारिक स्तर से ही बालिकाओं को भागीदार बनाये। महिलाओं के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को यह भी बताया गया कि कानून द्वारा अनेको अधिकार दिये गये है लेकिन जागरूकता की कमी है महिलाओं को जागरूक करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है यदि कोई महिला मुकदमें की पैरवी आर्थिक स्थित के कारण करने में असमर्थ है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देने पर निः शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा तथा शिविर में उपस्थित आम जनमानस को संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों व कोविड -19 करोना वायरस के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। श्रीमती रितु गुप्ता, ए0डी0ओ0 सदर, शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, अधिवक्ता, शमा चौधरी, अनीता देवी आदि आदि शिविर में उपस्थित रहें।
श्रीमती सलोनी रस्तोगी, सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 18.10.2020 दिन रविवार को माईक्रो लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, में किया जायेगा। जिसमें छोटे अपराधिक मामलों का निस्तारण किया जायेगा। तथा दिनांक 01.11.2020 दिन रविवार को ई- लोक अदालत का आयोजन अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण मुजफफरनगर के न्यायालय कक्ष, एवम् प्रधान न्यायाधीश मुजफफरनगर व पारिवारिक न्यायालय के न्यायालय कक्ष में किया जायेगा। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, एवम् वैवाहिक वादों, का निस्तारण किया जायेगा। कोराना को दृष्टिगत रखते हुए ई- लोक अदालत का आयोजन हो रहा है जिसमें पक्षकार सुलह – समझौते के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण करा सकते है। लोक अदालत के माध्यम से निपटने वाले मामलों में दोनो पक्षों की जीत होती है। पक्षकारों के धन व समय की बचत होती है तथा मामलों के निस्तारण के पश्चात भी सम्बन्ध सौहार्द पूर्ण बनते रहेत है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 1 =