News
खबरें अब तक...

समाचार

चार को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से चार को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा अभियुक्त आसिफ पुत्र ईनाम निवासी शहीद चौक खालापार थाना को0नगर मु0नगर को नसीरपुर जाने वाले रास्ते पर ठेके के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये। थाना खतौली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त थाना खतौली पर उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा अभियुक्त जीवन पोसवाल पुत्र सुखपाल नि0 दादूपुर थाना फलावदा मेरठ को इन्दिरा मूर्ति के पास कस्बा खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।इसके अलावा थाना जानसठ पर है0का0 कृष्णपाल द्वारा अभियुक्त प्रमोद पुत्र स्व0 बलजीत नि0 बाखरपुर गढी थाना कोतवाली शहर बिजनौर को आलमपुर नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 छुरी नाजायज बरामद किये गये। वहीं थाना शाहपुर पर उ0नि0 विजयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त सोहेल पुत्र शाहिद नि0 ग्राम सोरम थाना शाहपुर मु0नगर को ग्राम सोरम गेट नं0 1 से दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।

 

अवैध हथियार व चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार
पुरकाजी। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 विक्रम सिंह द्वारा अभियुक्तों सौरभ पुत्र चन्द्रपाल, आकाश पुत्र कश्मीरी लाल, श्रीकांत पुत्र प्रदीप निवासीगण ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को झब्बरपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचा मय 06 जिन्दा कारतूस 12 बोरए 01 चोरी की हीरो होन्डा स्पेलेन्डर माटर साइकिल तथा 01 चोरी की एचए0फ0 डीलक्स मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0 12 एक्स 2693 बरामद की गयी।

 

अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त पप्पू पुत्र राजपाल नि0 कस्बा व थाना छपार मु0नगर को जयभारत इण्टर कालेज को एनएच-58 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किये गये। इसके अलावा थाना चरथावल पर उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रजनीश पुत्र नव्या नि0 ग्राम लुहारी खुर्द थाना चरथावल मु0नगर को लुहारी गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 बोतल अवैध देशी शराब माल्टा हरियाणा मार्का बरामद किये गये।

 

दो वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से दो वांछितों को दबोच लिया। थाना महिला थाना पर व0उ0नि0 कुसुम भाटी द्वारा वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र सुरेशपाल नि0 जौला ढिडौली थाना नांगल सहारनपुर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर उ0नि0 प्रहलाद सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त राजू पुत्र मुकेश नि0 ग्राम गुज्जरहेडी थाना तितावी मु0नगर को धौलरा बस अडडे से गिरफ्तार किया गया।

जिम का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर की जनता के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाए गए ओपन जिम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
नगर के बीचो बीच स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से नगर के लोगों के लिए कई जनोपयोगी कार्य मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे हैं। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर जवान ज्योति के अलावा ओपन थिएटर, ओपन जिम, मॉर्निंग वॉक ट्रैक, एम्यूज़मेंट पार्क समेत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी योजना में तैयार ओपन जिम का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एक मशीन पर दोनों मंत्री संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने एक साथ एक्सरसाइज की। डॉ संजीव बालियान ने कहा कि इस ओपन जिम से सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले नगर के लोगों को कुछ देर एक्सरसाइज करने का मौका भी मिलेगा और नगर की जनता इसका लाभ उठाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की की ओपन जिनमें साफ-सफाई व मशीनों के रखरखाव को बनाए रखें। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सदस्य भाजपा नेता शरद शर्मा एवं श्री मोहन तायल समेत अनेक लोग व अधिकारी उपस्थित रहे।

 

गैंगस्टर एक्ट में हिस्ट्रीशीटर का डी-फार्मा कॉलेज एवं हॉस्पिटल कुर्क3 News 19 |
मुजफ्फरनगर।  कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शेरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर इमलाख पुत्र इलियास द्वारा फर्जी मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र तैयार कर अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से बनाए गए डी फार्मा कॉलेज व हॉस्पिटल को गैंगस्टर एक्ट में डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी इमलाख द्वारा रुड़की रोड पर बाबा कोचिंग सेंटर के नाम से एक संस्थान चलाया जा रहा था उस पर बाद में धन लेकर फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले दर्ज हुए थे उसकी हिस्ट्रीशीट भी कोतवाली में खोली गई है। इसी तरह जालसाजी में धोखाधड़ी से अर्जित धन से इमलाख ने पूर्व में खेती की जमीन खरीदी थी जिसे पुलिस ने कुर्क कर लिया था अब जांच में पता लगा कि इमलाख द्वारा छपार क्षेत्र में वरला बसेड़ा मार्ग पर ग्राम तेजा लीला के जंगल में करोड़ों रुपए की लागत से एक डी फार्मा कॉलेज व चैरिटेबल हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है जांच के बाद एसएसपी ने गिरोह बंद अधिनियम में करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की संस्तुति जिलाधिकारी को की थी पुलिस की संस्तुति के बाद डीएम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा १४(१) के अंतर्गत अवैध धन से आयोजित की गई संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। एसडीएम सदर और एएसपी के साथ कोतवाली पुलिस ने तेजल खेड़ा के जंगल में करीब १ः३० हेक्टेयर भूमि पर बनाई गई डी फार्मा कॉलेज की विशाल बिल्डिंग और हॉस्पिटल को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया पुलिस ने यहां पर एक बोर्ड भी लगा दिया है।

 

मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का खुलासा,लड़की भगाने की रंजिश में हुई थी हत्या, पांच गिरफ्तार, वकील समेत 5 फरार11 News 10 |
मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने मैडिकल स्टोर संचालक मोरना निवासी अनुज कर्णवाल हत्या के आरोपी व शरणदाताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाईन सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा के कस्बा मोरना निवासी मैडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल उर्फ बबला पुत्र सुशील कर्णवाल जो कि कस्बा मोरना मे ही मैडिकल स्टोर की दुकान करता है उक्त युवक की शाम के समय दुकान से घर जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ते मे गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अनुज की मौत के मामले मे मृतक के भाई हरिकान्त उर्फ डब्बू ने भोपा थाने मे अज्ञात तीन बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी थी। भोपा पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू की। भोपा पुलिस व एसओजी टीम ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए की जा रही भागदौड व छानबीन के दौरान मुखबीर की सूचना से घटना करने वाले अभियुक्तो की पहचान अजीत पुत्र हिन्दपाल, कपिल पुत्र पवन निवासीगण कस्बा मोरना तथा राहुल यादव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भेडाहेडी थाना भोपा एवं आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेन्द्र निवासी गांव शुकतारी थाना भोपा के रूप मे हुई।

10 News 13 |एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि भोपा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त आशीष उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आशीष, अजीत,राहुल व कपिल आपस मे दोस्त हैं। अभियुक्त आशीष वर्ष 2010 मे हत्या के अभियेग मे थाना भोपा से जेल गया था। उसी दौरान अभियुक्त अजीत से दोस्ती हुई जो कि लूट आदि के मुकदमे मे जेल गया था। तभी से इनमे आपस मे दोस्ती थी और अक्सर अभियुक्तगण टिंकु के खेत मे बैठकर नशा करते थे। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अजित का एक लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे कुलदीप निवासी कपसाड थाना सरधना-मेरठ भी सम्पर्क मे आने का प्रयास करने लगा यह बात अजीत को पता लगी तो अजीत ने कुलदीप को फोन करने कई बार धमकाया,लेकिन कुलदीप नही मानातब 30 अगस्त 2020 को अभियुक्त अजीत,राहुल,कपिल तथा आशीष कस्बा मोरना से दौराला मेरठ गए, जहां अजित ने फोन करके कुलदीप को मिलने के लिए बुलाया। विवाद होने पर कुलदीप को गोली मार दी और उसके बाद मेरठ मुजफ्फरनगर की पुलिस घरो पर दबिश देकर तलाश करने लगी तो वे लोग मोरना/शुकतारी के जंगलो मे ही छिपे रहे,जहां राहुल का चाचा ब्रजपाल निवासी बेडाहेडी व अजीत का चाचा सोहनवीर निवासी मोरना खाने आदि की व्यवस्था करते रहे। एसएसपी ने बताया कि 17 सितम्बर 2020 को अजित,राहुल,कपिल व आशीष खेत पर बैठे थे, तो अजीत ने कहाकि पुलिस पीछे पडी है,जेल तो जाना ही है। जेल जाने से पहले अनुज कर्णवाल उर्फ बबला को सबक सिखाना है। बबला के बडे भाई हरिकान्त का साला आदित्य अजीत के चाचा सोहनवीर की लडकी को लेकर चला गया था। जिसके सम्बन्ध मे भोपा थाना मे आदित्य के खिलाफ 366 भादवि का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अपने चाचा की लडकी को वापस करने के लिए अजीत ने कई बार हरिकान्त व अनुज कर्णवाल से कहा था। इसी बात पर अनुज कर्णवाल से विवाद हुआ था। इसी बात पर घटना वाले दिन अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाई और उसी के अनुसार अनुज कर्णवाल की दुकान से घर जाते वक्त रात्रि करीब 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल की हत्या के मामले मे भोपा पुलिस ने हत्यारोपी आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेन्द्र निवासी गांव शुकतारी को व उसके 4 अन्य शरणतादाताओं सोहनवीर पुत्र ईश्वर निवासी मोरना व ब्रजपाल यादव निवासी भेडाहेडी थाना भोपा, रीना पत्नी राजू व राजू उर्फ राजीव यादव पुत्र महेंद्र गांव नंगला अहीर थाना गागलहेडी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले मे पंकज पुत्र कन्हैया निवासी पिन्ना थाना कोतवाली, रितू पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त फरार चल रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अजीत पुत्र हिन्दपाल निवासी मोरना के खिलाफ थाना भोपा मे 302 सहित विभिन्न धाराओ मे थाना भोपा, दौराला, थाना नई मन्डी मे कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त कपिल के खिलाफ भी भोपा व दौराला मे अनेक मामले दर्ज है। अभियुक्त आशीष उर्फ टिंकू के खिलाफ भोपा थाने मे धारा 302 सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पैक्टर भोपा संजीव कुमार, इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार व पुलिसकर्मी व एसओजी टीम शामिल रही।

भाजपा व अन्य दलों को छोडकर आये लोग सपा में शामिल4 News 7 |
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भाजपा व अन्य दलों को छोडकर आये हुए सैकड़ों लोगों को आज सपा की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि केंद्र में और उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी कार्यक्रमों और तानाशाही से परेशान होकर समाजवादी पार्टी आगामी दो अक्टूबर के प्रेमपुरी स्थित गांधीपार्क में गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख उपवास व धरना कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमें सपा के सभी फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि ये भारी संख्या में सपा के इस उपवास धरना कार्यक्रम में शामिल हो। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा की रीतियों-नीतियों के कारण सैकड़ों लोग पिछले दिनों में समाजवादी पार्टी की ओर शामिल हुए है। समाजवादी पार्टी ने अन्य पार्टियां छोडकर आने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है। ये सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टियों से जुड़ रहे है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार मुखर होकर संघर्ष जारी रखने की घोषणा की। पत्रकार वार्ता में सभासद विकल्प जैन, जर्नाधन विश्वकर्मा, शौकत अंसारी, नदीम राणा, सुजाअत राणा, शलभ गुप्ता एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

नोडल अधिकारी ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए5 News 17 |
मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा नामित जनपद के प्रभारी अधिकारी एवं विशेष सचिव नगर विकास उ.प्र. डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने आज नगर क्षेत्र मे कई स्थानो का स्थलीय निरीक्षण व महावीर चौक स्थित कोरोना सलाह एवं जांच केदं्र का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनपद मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन रहे जनपद के प्रभारी अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी जनपद के 5 दिवसीय दौरे पर है। जनपद प्रवास के आज दूसरे दिन प्रभारी अधिकारी एवं विशेष सचिव नगर विकास डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने नगर के गन्दा कुआ, किदवई नगर स्थित तालाब, ए टू जैड प्लान्ट के डम्प हाउस, प्रेमपुरी स्थित गांधी पार्क तथा ईदगाह आदि विभिन्न स्थानो पर पहुंच कर वहां की सफाई व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए उक्त स्थानो पर उचित साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने इस दौरान सफाईनायको की डयूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम सदर दीपक कुमार, ईओ पालिका, सीओ सिटी,शहर कोतवाल अनिल कप्परवान आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने अलग राज्य बनाने की मांग की7 News 16 |
मुजफ्फरनगर। ब्राइटफ्यूचर क्लब व किरण फार्मस बामनहेरी रूडकी रोड मुजफ्फरनगर मे उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने पश्चिमी उ० प्र० अलग प्रदेश बने को लेकर दो वर्कशॉप आयोजित की। अध्यक्षता क्लब अध्यक्षता एस सी शर्मा ने की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश बनाने हेतु आगे की रणनीति बनाई गयी वर्कशॉप में पश्चिमांचल के २१ जिलों में को मिलाकर अलग प्रदेश बनाने की माँग सरकार से की गयी कोविड १९ के नियमों का ध्यान रखते हुये वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया गया कि पश्चिमांचल लगभग ७२प्रतिशत रिवैन्यू लखनऊ को एकत्रित करके देता है लेकिन बदले में पश्चिमांचल को मात्र-१८प्रतिशत मिलता है,राष्ट्रीयअध्यक्ष रामपाल सिंह पुण्डीर ने बताया आज पश्चिमांचल को संसार का सबसे महँगा न्याय मिलता है पश्चिमांचल के जिलों से इलाहाबाद की दूरी ८५० किमी० पडती है उन्ह़ने बताया कि इस समय प्रदेश में १५ यूनिवर्सिटी है जिसमें से पश्चिमांचल को मात्र-३ यूनिवर्सिटी ही मिली है यही हाल मेडिकल कालेज का भी है ३० राजकीय मेडिकल कालेज में से मात्र-३ मेडिकल कॉलेज ही पश्चिमांचल मिले हैं यही नही उ०प्र० में दो एम्सबनाये गये वो भी दोनो पूर्वी उ०प्र० में बना दिये पश्चिमांचल के लोगों के साथ यह भेदभाव अब असहनीय है, वर्कशॉप के वर्कशाप का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने बताया कि आज पश्चिमांचल के हिस्से की छोटी से बडी नौकरियों में पश्चिमांचल के युवाओं की भागेदारी नगण्य है नौकरियों में यह भेदभाव पश्चिमांचल के युवाओं को क्रांति करने पर मजबूर कर सकता है वक्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा सहदेव आर्य, जिलाध्यक्ष डाक्टर शहजाद राना, कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार पुण्डीर, ग्राम अध्यक्ष जयचन्द सिंह पुण्डीर संजीव बालियान, कुलदीप कुकरेजा आदि ने अपने अपने विचार रखें। डाक्टर नदीम, डाक्टर फरमान, डाक्टर हाजी आफताब डाक्टर विनोद कुमार, डाक्टर अफजाल राना,डाक्टर रिजवान राना, डाक्टर इमरान राव, डाक्टर सरफराजआदि उपस्थित रहे।

मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया8 News 19 |
मुजफ्फरनगर। जैन कन्या पाठशाला पी.जी.कॉलेज,मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर प्रबन्ध समिति की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज विभिन्न पदो के प्रत्याशियो ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जैन स्कूल कमैटी के सचिव राजकुमार जैन नावला वाले ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि आज दिनांक 27 सितम्बर 2020 को जैन कन्या पाठशाला पी.जी.कॉलेज,मेरठ रोड,मुजफ्फरनगर की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन की प्रतिक्रिया के अर्न्तगत निर्वाचन अधिकारी डा.मोजपाल सिह,एसोसिएट प्रोफेसर/पूर्व प्राचार्य, जनता वैदिक कॉलेज बडौत,एवं विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा.सन्तराम जी, मेरठ कॉलेज मेरठ की उपस्थिती मे नामांकन प्रपत्र नियत समय पर जमा किए गए।
पांच वर्षीय कार्यकारिणी की नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ हुई और निश्चित समय मे नामांकन पत्र प्राप्त किये गए जिसमें पदाधिकारियों के लिए पांच नामांकन पत्र एवं सदस्यो के लिए पांच नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इसी क्रम मे अपराहन 12 बजे से अपराहन 1 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई और सभी नामांकन पत्र जांच के बाद वैद्य व सही पाये गए। नवगठित कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद के लिए रेनबो विहार निवासी राजेश जैन पुत्र श्री रमेश चन्द जैन, उपाध्यक्ष के लिए महीपाल जैन पुत्र श्री नेमचन्द जैन, निवासी प्रेमपुरी, सचिव के लिए संजय कुमार जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन निवासी प्रेमपुरी,सहसचिव के पद के लिए नीरज कुमार जैन पुत्र देवेन्द्र जैन निवासी नवाब गंज पूर्वी,सर्राफा बाजार, कोषाध्यक्ष के लिए पवन कुमार जैन पुत्र प्रकाश चन्द जैन, निवासी जैन मिलन विहार एवं सदस्य पद हेतु निम्नवत प्रमोद कुमार जैन पुत्र नरेश चन्द जैन निवासी ठाकुर द्वारा, प्रवीण कुमार जैन पुत्र इन्दर सैन जैन निवासी कृष्णापुरी, राजीव कुमार जैन पुत्र नरेश चन्द जैन निवासी सुरेन्द्र नगर, राजेन्द्र कुमार जैन पुत्र चमन लाल जैन निवासी कृष्णापुरी, सुगन्ध जैन पुत्र सतीश चन्द जैन निवासी प्रेमपुरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से राकेश कुमार जैन, विवेक जैन, विपिन जैन, दीपक कुमार जैन,आकाश जैन, राजीव जैन आदि मौजूद रहे।

शुद्ध,सात्विक व शाकाहारी आहार से शरीर को ऊर्जा मिलती हैः सुरेन्द्र पाल9 News 13 |
मुजफ्फरनगर। अच्छे स्वास्थ्य के तीन स्तम्भ है -आहार ,व्यवहार और निन्द्रा ।शुद्ध,सात्विक व शाकाहारी आहार से शरीर को ऊर्जा मिलती है,शरीर का उचित पोषण होता है और रोगों से मुक्ति मिलती हैं।उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में आयोजित साप्ताहिक योग चर्चा आहार चिकित्सा में व्यक्त किए।गीता में श्री कृष्ण जी महाराज ने कहा है कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए निश्चित ही प्राकृतिक एवं नियमित आहार-विहार,समय पर षयन तथा जागरण आवश्यक है।जो व्यक्ति प्रकृति के इस स्वास्थ्य सम्बंधी नियम का पालन नहीं करता प्रकृति उसे रोगग्रस्त कर देती हैं।अतः योगासन और प्राणायाम के साथ -साथ आहार का स्वास्थ्य की दृष्टि से विशेष महत्व है।आज प्रकृति में प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ एवं बुद्धिमान कहलाने वाली मानव जाति ही सर्वाधिक रोगों से ग्रसित होती जा रही है।शारीरिक ,मानसिक, आगन्तुक व सहज इन चार प्रकार के रोगों में पीड़ित मनुष्य दिनचर्या में भूल ,विरोधी एवं प्रदूषित आहार और असंतुलित दिनचर्या के कारण नित नये चिकित्सालयो व चिकित्सको की संख्या बढ़ते हुए भी रोगी कम न होकर रोग एवं रोगी दोनों बढ़ते ही जा रहे हैं।योग चिकित्सा अपने आप में पूर्ण चिकित्सा नहीं हैं।इसमें अनेक आधारभूत तत्व है।योग चिकित्सा प्रारंभ करने से पूर्व रोग के कारण का जानना अति आवश्यक है क्योंकि एक रोग के कई कारण हो सकते हैं जैसे रोगी का भोजन ,दिनचर्या व मानसिक तनाव आदि। इसलिए कई व्यक्ति योग से पूर्ण लाभ न मिलने की शिकायत करते हैं जबकि उन्हें पूर्ण लाभ न मिलने का कारण उनका भोजन व दिनचर्या आदि है ।योग चिकित्सा में आहार की महत्वपूर्ण भूमिका है।योग में दो प्रकार के भोजन बताए गए हैं-पथ्य और अपथ्य अर्थात हितकर और अहितकर।हितकर भोजन वह है जो हमें ऊर्जा दे ,प्राण दे,शक्ति दे,उत्साह दे और शरीर को हल्का रखें।सुपाच्य हो ,स्निग्ध हो ,मधुर हो स्वच्छ हो व ताजा हो ।अहितकर भोजन वह है जिससे आलस्य आए,गैस बने,कब्ज हो ,बासी,गन्दा,बार-बार गर्म किया हुआ,डिब्बा बन्द,बहुत अधिक गर्म व बहुत अधिक ठण्डा व कटु अम्लीय आदि।
योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ने कहा कि वर्तमान में आहार से शारीरिक और मानसिक पोषण नहीं होता,इसमें जीवनदायी तत्वों की कमी होने से हीनताजनित रोग होते हैं।उन्होंने कहा कि जंक फूड मृत आहार है जिससे पोषक तत्वों की पूर्ति नहीं होती। इनके उपयोग से मोटापा,कान्तिहीन त्वचा, उदासीन चेहरा,स्वभाव में चिड़चिड़ाहट,हिंसा,घबराहट,अवसाद,थकान व तनाव बढ़ता है।इसके विपरीत जैविक एवं अमृताहार से शरीर सुडौल,त्वचा चिकनी साफ सुथरी व कान्तियुक्त बनती हैं।उन्होंने बताया कि पेट अंदर,सीना बाहर,बलिष्ट शरीर ,नेत्र चमकीले,चेहरे पर प्रसन्नता,वाणी में मिठास आदि स्वस्थ शरीर के लक्षण होते हैं।
योग शिक्षक सत्यवीर सिंह पंवार ने बताया कि शुद्ध व सात्विक आहार से शरीर में स्फूर्ति आती है व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।इस अवसर पर यशपाल,राजीव रघुवंशी,पुरूषोत्तम,कुलदीप अरोरा,वीरसिह, अमित कुमार,राजकिशोर,मुनेश देवी,नीलम राठी,रेनु,बेबी सैनी, अनिता चौधरी,पूनम वर्मा,दामिनी आदि साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।

हमारा आहार विविधतापूर्ण और संतुलित होना चाहिए
रोहाना। शरीर के भली प्रकार पोषण के लिए हमारा आहार विविधतापूर्ण और संतुलित होना चाहिए। यह बात राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुज़फ़्फ़रनगर में अध्यापिकाओं व अन्य स्टाफ के समक्ष अपना उद्बोधन देते हुए डॉ पंकज अग्रवाल ने कही। डॉ अग्रवाल वर्तमान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पटेल नगर, रोहाना मुजफ्फरनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हैं। भोजन में यदि कैलोरी की ही मात्रा अधिक होगी तो इससे मन में तामस भाव ही उत्पन्न होंगे, पर इससे शरीर का सर्वांगीण हित नहीं सध पाएगा। शरीर का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब भोजन के सभी तत्त्व ज़रूरी तौर पर आहार में शामिल होंगे। इस बाय का निर्धारण क्योंकि गृहिणियाँ भली प्रकार कर सकती हैं, तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी होगी। तामसिक भोजन से उत्पन्न होने वाले मन के तामस भाव के संबंध में अपनी बात को उदाहरण से स्पष्ट करने के लिए उन्होंने बताया कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने ताज होटल का घेरा डालते हुए कई दिनों तक केवल ड्राई फ्रूट्स व चॉकलेट्स से प्राप्त कैलोरी पर काम चलाया। इस प्रकार यह सिद्ध होता है कि कभी-कभी कैलोरी युक्त भोजन यदि अधिक मात्रा में लिया जाए तो व्यक्ति के अंदर तामसिक और उग्र भावनाएं भी जन्म ले लेती हैं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि चर्बी की अधिकता हो जाने पर शरीर में मेद या वसा बढ़ जाने पर प्राचीनकाल में ऋषि-मुनि और संत लंबे उपवास पर चले जाते थे और उपवासकाल में शरीर में संचित कैलोरी का व्यय करके ऊर्जा प्राप्त करते थे। इस प्रकार वे कैलोरी के परिग्रह को रोकते थे।
वर्तमान में डॉ पंकज अग्रवाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा रोहाना में प्रभारी के पद पर हैं।
कैलोरीयुक्त भोजन का रचनात्मक उदाहरण यह है कि पर्वतारोही दल पर्वतारोहण के क्षण में कैलोरी की आवश्यकता सूखे मेवों वह चॉकलेट्स से पूरी करते हैं, क्योंकि वह अपने साथ अधिक भारयुक्त भोजन-सामग्री को पीठ पर नहीं ढो सकते।
अधिक कैलोरीयुक्त आहार के स्थान पर डॉ अग्रवाल ने संतुलित और संपूर्ण आहार को ग्रहण करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें आवश्यक खनिज पदार्थ और विटामिन शामिल हों। संपूर्ण आहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने मारवाड़ी थाली का उदाहरण दिया, जिसमें कई प्रकार के व्यंजन, दालें और ६ रसों से युक्त भोजन शामिल होता है। इसकी छोटी-छोटी कटोरियों को उन्होंने एक प्रकार से संतुलित आहार का नमूना देते हुए बताया कि जरूरी नहीं है कि प्रतिदिन के आहार में सभी प्रकार के तत्व व भोजन के सभी छहों रस शामिल हों, किंतु वे हमारे भोजन में क्रमागत रूप से अवश्य शामिल होने चाहिएँ।
एक सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों में रक्ताल्पता का प्रतिशत शहरी क्षेत्र की लड़कियों के मुकाबले कम था। शहरी क्षेत्र की लड़कियों के खान पान के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि अधिकांश में यह लड़कियां व शहरी क्षेत्र के बच्चे फास्ट फूड पर निर्भर होकर अपनी कैलोरी की बढ़ी हुई आवश्यकता पूरी कर लेते हैं, किंतु इसका नुकसान यह होता है कि उनके भोजन में खनिज तत्वों की मात्रा, अर्थात् मिनरल्स की मात्रा बहुत कम होती है खासतौर से आयरन की और कैल्शियम की, जिसकी लड़कियों और महिलाओं को सर्वाधिक आवश्यकता होती है। इसलिए उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चे हरी सब्जियों को खाने से जी न चुराएँ और हरे साग-सब्जियों को अपने भोजन में प्रचुर मात्रा में शामिल करें, अन्यथा चिकित्सकों को मजबूर होकर इनके स्थान पर मिनरल्स और कैल्शियम की अतिरिक्त खुराक शरीर में दवा द्वारा पहुंचानी होगी। यह अनिवार्य तो होगा, पर यह सुखद स्थिति नहीं है।
अन्य खनिज-तत्त्वों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उन्होंने ताजे फलों और सलाद के सेवन पर भी बहुत जोर दिया। साथ ही बताया कि विटामिंस की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है। इसका अर्थ यह है कि भंडारण करने से विटामिन जो फलों और सब्जियों में मौजूद होते हैं वे धीरे-धीरे नष्ट होते चलते हैं। इसलिए फ्रिज में रखी हुई साग-सब्जियां और फल देखने में भले ही ताजे महसूस होते हैं, पर सत्य तो यह है कि उनका विटामिन धीरे-धीरे कम या नष्ट हो चुका होता है। अतः फ्रिज में स्टोर किए गए फलों की अपेक्षा ताजे फलों और सब्जियों के सेवन पर सभी लोग अधिक ध्यान दें, ताकि उनमें मौजूद विटामिन उन्हें समय से पूर्व मिल जाए।
इसके उपरांत चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ रिम्पल चौधरी ने इस वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए चिकित्सालय की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। इस चिकित्सालय में संचालित योग वेलनेस सेंटर के प्रभारी श्री अनुज त्यागी ने शरीर के विभिन्न रोगों की चिकित्सा के लिए सेंटर की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ अग्रवाल के लंबे उद्बोधन के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचनप्रभा शुक्ला ने स्टाफ को संबोधित करते हुए डॉ अग्रवाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

डा. इंद्रमणि त्रिपाठी से मुलाकात कर स्वागत कियाTarun 1 |
मुजफ्फरनगर। नोडल अधिकारी के रूप में पधारे व पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम रहे इंद्रमणि त्रिपाठी का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, जिला वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वर्मा, जिला युवा अध्यक्ष प्रवीन जैन द्वारा उनसे मुलाकात कर स्वागत किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट एवं एडीएम के पद को सुशोभित कर चुके व अपनी कार्यप्रणाली से सभी का दिल जीतने वाले होनहार अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी का शासन द्वारा मुजफ्फरनगर का नोडल अधिकारी बनाए जाने व नगर आगमन पर उनके दौरे के दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं उनको नगर विकास विभाग से संबंधित व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इस दौरान भानु प्रताप, तरुण मित्तल,सुनील वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − three =