समाचार
पुलिस ने वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 भोलेशंकर द्वारा वांछित अभियुक्त विनीत कुमार पुत्र स्व0 कंवरपाल सिंह निवासी गुरुकुल नारथन थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को महावीर चौक के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त समरपाल पुत्र करण सिंह निवासी पिटठूपुरा बिजनौर को राजपुर तिराहे के पास एन0एच058 यात्री शेड के नीचे से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना तितावी थानाध्यक्ष द्वारा वांछित अभियुक्त परवेन्द्र पुत्र रणपाल निवासी खेडी दुधाहेडी थाना तितावी मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम दुधाहेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर नियुक्त व0उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा अभियुक्त जाकिर जैदी पुत्र हामिद हुसैन निवासी मौहल्ला बेरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को राजपुर जलालपुर मार्ग से नया गांव नरसिंहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कियेगये।
अवैध संबंध के चलते की थी मोहित की हत्या
छपार। पूरण सिंह निवासी ग्राम तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर द्वारा थाना छपार पर अपने पुत्र मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी, जिसकी बरामदगी हेतु थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मोहित के साथी सूरज पुत्र मजनू जो मोहित के साथ प्लम्बर का काम करता है, से कडी पूछताछ की गयी। सूरज द्वारा बताया गया कि मोहित के उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के कारण उसके द्वारा मोहित को शराब के गिलास में जहर देकर मार दिया गया व शव को काली नदी में फेंक दिया गया। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतक मोहित उपरोक्त के शव को बरामद कर अभियुक्त सूरज उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुरज पुत्र मजनू उर्फ ताराचन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक मोहित का शव, ०२ मोबाइल फोन, शराब के ग्लास, रस्सी, नमकीन व सिगरेट के पैकेट आदि बरामद किया।
सडक हादसे में बुजुर्ग घायल
बुढाना। बाईक पर सवार होकर रिश्तेदारी मे जा रहा बुजुर्ग व्यक्ति सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव विज्ञाना निवासी रमेशचन्द अपने बेटे विनोद के साथ बाईक पर सवार होकर शाहपुर के गांव कसेरवा मे अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था कि इस दौरान बाईक का पहिया अचानक सडक के गडढे मे आ जाने से बाईक पर पीछे बैठा बुजुर्ग रमेशचन्द चोटिल हो गया। जिसे ग्रामीणो की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवती के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी आफताब की बेटी ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उक्त युवती की तबियत बिगड गई। इस हादसे से बुरी तरह घबराए परिजनो ने उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित
मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार लुढ़कता पारा और बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया।आसमान में छाये घने कोहरे के कारण सडकों पर चलने वाले वाहन भी रेंगते हुए नजर आये। सर्दी से बचाव को लोग अलाव, रूम हीटर तथा गर्म कपडों का सहारा ले रहे है। सवेरे से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। लोग जैसे ही घरों से बाहर निकले तो उनको भीषण कोहरे का सामना करना पडा। रोज मरा की जरूरतों का सामान बेचने वाले दुकानदार भी देरी से बाजार पहुंचे, जिस कारण बाजारों में दुकाने भी देरी से ही खुली। सडकों पर चलने वाले वाहन रेगते हुए नजर आये, जिस कारण वाहनों की भी लंबी लंबी लाईने लगी रही। भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, रूप हीटर, तथा गर्म कपडों का सहारा ले रहे है, लेकिन कडाके की ठंड कम होने का नाम नही ले रही। शहर में जगह-जगह हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आए। शीतलहर के चलने से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। घरों से लोग बाहर नहीं निकले। बाजारों में ग्राहकों के नहीं होने से दुकानदार अलाव पर हाथ तापकर सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए। दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन सर्द हवाओं के चलती ठंड से राहत नहीं मिल सकी। खतौली में भी बाजार सुनसान पड़ा रहा। शाहपुर और छपार में भी दिनभर कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आए। नगर पंचायत द्वारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए कस्बे में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए हाईवे समेत कई स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। जबरदस्त ठंड के चलते ग्रामीणों ने खेतों में जाने से भी परहेज किया।
दुकानदारो में मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। पन्नी दुकानो पर रखने वालो का मौके पर पहुंचे अधिकारियो की मौजूदगी मे चालान काटा गया। अधिकारियो को देख दाल मंडी के दुकानदारो मे हडकम्प मचा रहा। टीम द्वारा इस दौरान एक हजार रूपये का चालान काटा गया। उल्लेखनीय है कि पॉलिथिन के प्रयोग पर बैन है। जिस कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर दाल मंडी पहुंचे अधिकारियो ने छापामारी की।
आग से बैंक शाखा का सामान जलकर राख
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो से लगी आग से बैंक शाखा का सामान जलकर स्वाह हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्लिकल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बीती देर रात अज्ञात कारणो से लगी आग से यूनियन बैंक की शाखा मे आग लग गई। आग लगने से बैंक शाखा का सामान जलकर राख हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के.पी.सिह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित रहे।
सघन चैकिंग तलाशी अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा सघन चैकिंग तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग से वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस द्वारा आज नगर के विभिन्न चौराहो,बाजार एवं मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग तलाशी अभियान चलाया गया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन मे शहर कोतवाल अनिल कप्परवान द्वारा नगर के शिव चौक, अस्पताल चौक, शामली बस स्टैण्ड,फक्करशाह चौक,मिनाक्षी चौक आदि कोतवाली क्षेत्र के अनेक स्थानो पर वाहन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। इसी संदर्भ मे इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी की मौजूदगी मे कच्ची सडक,अंसारी रोड, मालवीय चौक तथा महावीर चौक आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। नई मन्डी थाना प्रभारी योगेश शर्मा द्वारा भी क्षेत्र के अलमासपुर चौराहा,कूकडा ब्लॉक, भोपा बस स्टैण्ड,द्वारिकापुरी मोड आदि कई स्थानो पर वाहन चैकिंग की। एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन मे इंस्पैक्टर शाहपुर संजीव कुमार, इंस्पैक्टर बुढाना एम.एस.गिल,थाना प्रभारी चरथावल धर्मेन्द्र सिह,थाना प्रभारी तितावी राजेन्द्र वशिष्ठ,इंस्पैक्टर मंसूरपुर के.पी.सिह आदि समस्त थाना प्रभारियो ने सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियो की मौजूदगी मे वाहन चैकिंग की। पुलिस द्वारा नए साल के मददेनजर की गई चैकिंग तलाशी से वाहन चालको खास तौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। कई बाईक चालक तो पुलिस की इस कार्यवाही से बचने के लिए गली मौहल्लो से रफूचक्कर हो गए।
नाली विवाद मे हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला किदवई नगर निवासी साकिब का अपने पडौसी लियाकत से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। जिस कारण पूर्व मे भी इन दोनो पडौसियो के बीच कहासुनी हो चुकी है। बताया जाता है कि आज सुबह फिर से इन दोनो के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो ने इन दोनो को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया।
डूडा अधिकारी ने सर्वेयर और इंचार्जों फील्ड कर्मचारियों की बैठक 
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सर्वेयर और इंचार्जों फील्ड कर्मचारियों की बैठक ली बैठक में कर्मचारियों से पूरा फीडबैक लिया गया। उन्हें दिशा निर्देश दिए गए परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर फील्ड में किसी तरह की भी कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहीं भी किसी भी तरह की लाभार्थी से पैसे के लेनदेन अगर पाया जाता है तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा यह योजना निशुल्क योजना है जिसका तीन किस्तों में शासन से ढाई लाख रुपए लाभार्थी के खाते में सीधे जाता है इसमें किसी भी कर्मचारी को अवैध रिश्वत वगैरा लेते हुए पाया गया तो खिलाफ कार्रवाई होगी।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। कदीम अग्रवाल सभा अबुपूरा के नवनियुक्त प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल, सभा भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल, सभासद रोहित तायल, सुनील तायल, जनार्दन स्वरूप गर्ग, शरद गुप्ता, अतुल गोयल एवं पदाधिकारियों द्वारा एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का शॉल ओढ़ाकर एव माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया एव नगर में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल एव भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज हम कदीम अग्रवाल सभा की ओर से होनहार अधिकारी एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है एव इनसे अपेक्षा करते है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में एसएसपी के हाथो को मजबूत करेगे।
विदाई समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे तथा सभी को पुलिस केफे में सहभोज कराया गया। एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उ०नि० लाला सिंह, उ०नि० वीरेन्द्र सिंह, उ०नि० देवदत्त शर्मा, उ०नि० जयप्रकाश, उ०नि० भोपाल सिंह, उ०नि० रविकरण , उ०नि० शिवकुमार शर्मा, उ०नि० नाहर सिंह, है०का० मनोहर लाल , है०का० तारा सिंह, चालक रामवीर सिंह , फायरमेन रनवीर सिंह शामिल रहे।
पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक
चरथावल। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण कराने के लिए अलर्ट हो गयी है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने नवनियुक्त कुटेसरा चौकी इंचार्ज प्रहलाद सिंह के साथ कुटेसरा चौकी क्षेत्र के गांवों चौकडा,कसौली,कुटेसरा,घिस्सूखेडा में ग्रामीणों की बैठक ली और चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की।वही माहौल बिगाड़ने वाले,संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी। ग्राम कुटेसरा में आयोजित बैठक मे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने में ग्रामीण पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि दंगा फसाद करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को गांव-गांव जाकर चिन्हित किया जा रहा है।उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी।प्रत्येक गांवों से प्रधान पद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को मुचलका पाबद किया जायेगा। कुटेसरा चौकी इंचार्ज प्रह्लाद सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी तथा सभी को सचेत किया गया क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अराजकता और माहौल खराब करने की बात सामने आई तो तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र दिनांक 2212.2020 के परिपालन में सीमावर्ती राज्यों के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में रबी अभियान के अन्तर्गत कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरकों विशेष कर यूरिया की व्यवस्था कराने एवं वितरण शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 के माध्यम से तथा उर्वरक विक्री उपरान्त कृषकां को कैश मैमो/पर्ची दिये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के क्रम में वर्तमान में कृषकों को उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर कृषि, सहकारिता, एग्रो, ईफको, कृषकों एवं अन्य निजी संस्थाओध्विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है एवं कालाबाजारी रोकने को सुनिश्चित करने के लिए आप अपने अपने आंवटित क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओ के द्वारा किसानां को गुणवत्तायुक्त उर्वरको का लाभ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो अपने अपने क्षेत्र में सघन निरीक्षण स्वय कर व अपने अधिनस्थ कर्मियोध्अधिकारियों को भी निरीक्षण हेतु तैनात करते हुए यह सुनिश्चित करेगे कि कृषको का सरलता से निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक पी0ओ0एस0 के माध्यम से उपलब्ध हो सके एवं किसी भी प्रकार की सीमावर्ती राज्यें के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाईध्कालाबजारी न हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जानसठ के लिए नामित अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड शाहपुर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, विकास खण्ड बुढाना भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड चरथावल क्षेत्र प्रबंधक कृभकों, विकास खण्ड मोरना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, विकास खण्ड पुरकाजी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, विकास खण्ड बघरा जिला गन्ना अधिकारी, विकास खण्ड सदर क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा विकास खण्ड खतौली के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि उर्वरक वितरण विशेष रूप से यूरिया उर्वरक निर्धारित मूल्य पर एवं कालाबजारी न हो पाये की मानिटिरिंग के लिए समस्त नामित अधिकारी उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करेगे। यदि किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत उर्वरक की बिक्री या आपूर्ति नही की जाती है और निरीक्षण के समय कोई भी विपरीत या असवैधानिकध्कालाबजारी का प्रकरण संज्ञान में आये तो सम्बन्धित के विरूध उसी समय अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यावाही कराना सुनिश्चित करे।
पीएमएमवीवाई में अब घर से ही कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
हेल्पलाइन नंबर पर फोन से ली जा सकती है जानकारी
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का लाभ पाने के लिए अब घर बैठे ही आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान में एक और कदम बढ़ाते हुए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए लाभार्थियों को वेबसाइट पर लागिन करना होगा।
नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि पीएमएमवीवाई रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। 28 दिसंबर से शुरू हुआ यह अभियान 2 जनवरी 2021 तक चलेगा। अभियान के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण किये जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के बजाए कोई लाभार्थी ऑफ लाइन आवेदन करना चाहता है तो वह पहले की तरह ब्लॉक स्तर पर, संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आनलाइन आवेदन के लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा राज्य स्तर से हेल्प लाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है। इस हेल्प लाइन नंबर पर लाभार्थी स्वयं ही कॉल करके योजनाके आवेदन संबंधी तथा भुगतान न होने पर आ रही समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।
सीएमओ डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी जब ूू. च्उउअल-बें.दपब.पद पर लॉगिन करेंगे तो उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा साइट पर ओटीपी डालकर संबंधित फॉर्म भर कर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है चाहे प्रसव सरकारी या निजी अस्पताल में कराया हो। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, मां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। मां का बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। निजी अकाउंट ही मान्य होगा। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि गर्भवती महिलाओं के अच्छे रख-रखाव एवं पोषण के लिए प्रदान की जाती है। यह योजना जनपद के सभी ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध है। कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक रुचि श्रीवास्तव ने बताया जिले में 50071 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। पहली बार गर्भवती हुई महिलाएं इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। जिस किसी लाभार्थी की दूसरी और तीसरी किश्त शेष है वह भी आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि यदि महिला का गर्भपात हो जाता है तो तो पुनरू गर्भवती होने पर शेष किश्तों का योजना के अंतर्गत दावा कर सकती है।

