News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किलध्थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

अध्यापकों ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । विश्व रेडक्रास दिवस पर सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार के निर्देशन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे अनेक लोगों ने रक्तदान किया और समाजसेवा का संकल्प लिया। इस दौरान शैक्षिक महासंघ के आहवान पर अनेक अध्यापकों ने भी रक्तदान किया। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द मलिक ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस पर जिले के अनेक अध्यापकों ने आज शैक्षिक महासंघ की और से भी भागीदारी की। वहीं शिक्षक सारथी ट्रस्ट से जुडे अनेक अध्यापकों ने भी रक्तदान किया। ब्लड बैंक मे इस दौरान डा.संजीव कुमार वर्मा,शिवम शर्मा, दीपक शर्मा सहित अनेक अध्यापकों ने रक्तदान किया। इस दौरान अरविन्द मलिक, रविन्द्र सिंह व शिक्षक संगठनो, शैक्षिक महासंघ से जुडे अनेक अध्यापक अध्यापिकाए ब्लड बैंक प्रभारी डा.पी.के.सिह, सौराज सिंह,डा.नवनीत बंसल, डा.रिजवान अली आदि मौजूद रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थानाक्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द गेट पर चौकिंग के दौरान पुलिस ने घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि दधेडू चौकी प्रभारी रामवीर सिंह,हेड कांस्टेबल दीपक कसाना, कांस्टेबल जयपाल सिंह आदि चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द गेट पर चौकिंग कर रहे थे चौकिंग के दौरान उन्होंने घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े अभियुक्त गुलवहार पुत्र हसमत निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्त के पास से १ तमंचा,२ जिंदा कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

 

नेत्र चैकअप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर पारसनगरी कवाल के परिसर में २२ वर्षो से स्थापित श्री पार्श्वनाथ जैन धर्मार्थ औषधालय में आज वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान, मु.नगर के सहयोग से आंखो का विराट निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जिसमें आज ४६५ मरीजों की आखो का चैकअप किया गया। जिसमें 465 मरीजो का आपरेशन के लिए चयन किया गया। कैम्प के मरीजों को दवाई चश्में व ओपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा। जैन धर्मार्थ औषधालय कवाल २२ वर्षो से गांव के एवं आसपास के नागरिकों की सेवा में तत्पर है। जिसमें बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर जैन अस्पताल गांव के नागरिकों की सेवा कर रहा है। कैम्प के व्यवस्थापक अतुल जैन, नीरज जैन एवं कैम्प के संयोजक आकाश जैन, बिभोर जैन, जैन मन्दिर कवाल के पंडित जी राजनीश जैन एवं जैन अस्पताल कवाल के डा. तहमूर ने कैम्प व्यवस्था देखी।
कैम्प के हमारे विशेष सहयोगी विजय पाल जैन, संजय जैन, अशोक जैन विभोर जैन अतुल जैन, पारस जैन आदि जैन देशभूषण जैन, आकाश जैन पारस जैन पारन जैन, नीरज जीन प्रतीक जैन, अनुज जैन, रितेश जैन, कुलदीप जैन, अक्षय जैन सभी ने कैम्प में विशेष सहयोग प्रदान किया। कैम्प में गांव प्रधान ईस्लाम, सुशील वर्मा शोभाराम, मौ ताहीर, आफताब आलम, नरेश सैनीराजकरण, महेन्द्र सिंह सैनी, लटूर सिंह, प्रवीण गोयल, उपस्थित रहे।

 

मतगणना की ट्रेनिंग दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। नगर निकाय चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन पूरा ध्यान मतगणना पर है। आला अधिकारियों का कहना है कि मतदान की तरह जिले मे मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी संदर्भ मे भोपा रोड स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल में सरकारी कर्मचारियों को मतगणना हेतु ट्रेनिंग दी गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते मतगणना हेतु कार्मिको को ट्रेनिंग दी गई। सीडीओ संदीप भागिया की मौजूदगी मे एसडी पब्लिक स्कूल मे मतगणना ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कार्मिको को ट्रेनिंग दी गई।

 

बाइक चोर को किया गिरफ्तार
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी थानाक्षेत्र के गांव तिगरी निवासी मुजम्मिल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि बीते १६ जून को उसका दोस्त उसकी बाइक माँगकर ले गया था। देर रात वह बाइक को भोकरहेड़ी के कोल्हू में खड़ी कर उसके भाई के साथ लक्सर चला गया था वापिस आने पर बाइक चोरी मिली थी। पुलिस तभी से बाइक की तलाश में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी ने बताया कि थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक ललित कुमार, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल राहुल सिन्धु, रामप्रकाश व विमल कुमार शुक्रताल,सीकरी तिराहा भोकरहेडी में चौकिंग कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राहुल व शिवम निवासीगण हाजीपुर थाना भोपा को बिना नंबर प्लेट प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। आरोपी राहुल के कब्जे से एक देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए है। पूछताछ व जांच में मोटरसाइकिल उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित होने की जानकारी मिली। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

टीका लगाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डॉ राजीव कुमार त्यागी राजीव फार्मेसिस्ट व अन्य स्टाफ की सहायता से नगर पंचायत जानसठ द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में संरक्षित गोवंश को गला घोटू रोग से बचाव हेतु टीका लगाया गया । डॉ राजीव कुमार त्यागी राजीव फार्मेसिस्ट व अन्य स्टाफ की सहायता से नगर पंचायत जानसठ द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में संरक्षित गोवंश को गला घोटू रोग से बचाव हेतु टीका लगाया गया जिला पंचायत के द्वारा संचालित काजी हाउस गौशाला में १ गोवंश की चिकित्सा की गई बाकी दोनों स्थानों पर सभी गोवंश स्वस्थ है नगर पंचायत जानसठ के द्वारा अस्थाई गौशाला परिसर में बूंगा के माध्यम से भूसे को स्टोर किया जा रहा है।

 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन। ग्राम साहवली में निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर का शुभारंभ रविन्द्र सिंह एवं श्रीमती रेणू चौधरी (सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक) ने किया। ११० लोगों ने शिविर में आकर अपनी जांच करायी और आयोजकों के इस सेवा कार्य की सराहना भी की । संस्था के सभी सदस्यों मुकुल गोयल, राजेश कुमार, डॉ.प्रीति चौधरी, श्रीमती सीमा गोयल, सचिन शर्मा, रेशू ,सचिन वर्मा, मनमोहन गोयल, डॉ. अनुज कश्यप डॉ. बिजेंद्र ने अपना बहुमूल्य सहयोग से शिविर को सफल बनाया। संस्था सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में सेवा कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।

 

बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नई मंडी मंडल की एक बैठक नई मंडी मंडल के बाजार संयोजक संजय शर्मा के प्रतिष्ठान पर जिला संयोजक सुनील तायल की अध्यक्षता में आयोजित की गई,बैठक में अतिथि के रूप में जिला संयोजक सुनील तायल,जिला सह संयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू ,नई मंडी मंडल संयोजक राजेश साहनी,हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल उपस्थित हुए,बैठक में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आगामी कार्य योजना को लेकर विचार विमर्श करते हुए चर्चा की गई,व हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय प्रत्याशी व वार्ड सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में किए गए कार्यों की सराहना की गई,एव भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में शामिल हुए नवीन व्यापारियों का स्वागत करते हुए उनको बधाई प्रेषित की गई,इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नई मंडी मंडल के विभिन्न बाजारों के संयोजक मणि तायल,नीतीश ऐरन,अमन तायल, दीपांशु शर्मा,संदीप शुक्ला,निशांत शर्मा,गौरव जैन सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे

 

राजपूत महासभा ने सौंपा डीएम को ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिला पहलवानों के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के समर्थन में राजपूत महासभा उतर आई है। मुजफ्फरनगर में राजपूत महासभा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया।
इसमें आरोप लगाया गया कि बृजभूषण शरण के क्षत्रिय होने के नाते उनके विरुद्ध टिकैत और दूसरे संगठन के लोगों ने साजिश रच कर अभियान छेड़ दिया है। चेतावनी दी गई कि यदि उन्हें नहीं रोका गया तो हिंदुस्तान का क्षत्रिय समाज कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होगा।
डीएम कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन-सोमवार को राजपूत महासभा जिलाध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में महासभा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के क्षत्रिय होने के नाते उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है। कहां की हरियाणा की फोगाट बहने और साक्षी मलिक तथा कुछ अन्य पहलवान एक विशेष जातिगत अभियान चला रहे हैं।
उन लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे देश से समर्थन मांगने की बजाए खाप पंचायतों से समर्थन मांगा है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत पूरे कार्यक्रम को हाइजैक करना चाहते हैं। राजपूत महासभा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मामले की तुरंत जांच करा कर जंतर मंतर पर चल रहे धरने को समाप्त कराने की मांग की गई।

 

गौशाला का निरीक्षण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी बिटावदा डॉ संजीव सिंह चौटाला के द्वारा कान्हा गौशाला बुढाना का ओचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा अधिकारी बिटावदा डॉ संजीव सिंह चौटाला के द्वारा कान्हा गौशाला बुढाना का ओचक निरीक्षण किया गया सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। पीने के पानी की हौद को साफ करने के निदेंश केयर टेकर को दिये गये व चूना डालने को कहा गया। हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गोवंश की मात्रा के अनुसार गौशाला मे पर्याप्त स्थान है।

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निर्माणाधीन अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल उमरपुर का निरीक्षण किया गया। डॉ दिनेश तोमर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉ सत्येन्द्र कुमार प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी शाहपुर द्वारा पंकज बालियान पशुधन प्रसार अधिकारी उमरपुर के साथ निर्माणाधीन अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल उमरपुर का निरीक्षण किया गया। गौशाला में अभी आधा शेड बना है । चरही बन चुकी है। भूसा स्टोर भी आधा ही बना है। बाउंड्री अभी नही बनी है। समतलीकरण भी नही हुआ है ।सचिव ने बताया कि अभी बाउंड्री वाल का पैसा नही है इसलिए तार की बाढ़ लगाई जाएगी । बीते दिनों बारिश के कारण कार्य अभी रुक गया है। शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।

 

स्विफ्ट चैट ऐप के विषय में बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में प्रार्थना स्थल पर सभी छात्राओं को स्विफ्ट चैट ऐप के विषय में बताया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार र्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में प्रार्थना स्थल पर सभी छात्राओं को स्विफ्ट चौट ऐप के विषय में बताया गया यह ऐप कैसे डाउनलोड होगा इसकी विस्तृत जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती परमेश कुमारी के द्वारा दी गई इस ऐप से खेल खेल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में विभिन्न जानकारियां हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं इस विषय में बताया गया।

 

खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होताMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने आज सर्कुलर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में किसान नेता राजीव बालियान के निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होता। खिलाड़ी न राजपूत होता है, न ब्राह्मण होता है और न ही जाट।
खिलाड़ी और वह भी वह खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो। हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हो,यह हमें शोभा नहीं देता। हम किसी गुनाहगार के पक्ष में जाति, मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं, मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है और उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद है।
गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। जाति के आधार पर अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए ।इसी तरह खिलाड़ी की भी कोई जाति बिरादरी नहीं होती, खिलाड़ी तो देश के रत्न है। इस अवसर पर लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, राजीव बालियान, अभिमन्यु सरार्फ,रेशपाल आक्खी, मास्टर ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत मेडिकेयर सेंटर में रविवार को मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न गांवों से आए 32 युवाओं ने रक्तदान किया।
समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हम रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचा सकते है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। शिविर में लवकेश, दीपक, अमित कुमार, अंकुर, विक्रांत, हरिओम, संतराम राहुल, सौरव, शिवम, परीक्षित, अरुण, हर्ष गोयल, नितिन, दिनेश गोयल, हरनाम, मुकुल, अनिल, अंकित, अंकुश, मोनू, केंद्र पाल, पंकज ऋषभ, अमन आदि 32 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदीप निर्वाल, अनुज गोयल, रविन्द्र सिंह, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

तेज गर्मी से लोग हलकान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सफेद धूप और तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी का आलम यह है कि इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी तेज धूप से बचकर छांव की तलाश मे इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। गर्मी के कारण बाजारो दोपहर के वक्त बाजार सूने-सूने रहते हैं। दोपहर के वक्त अक्सर दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहक की इंतजार करते नजर आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि मौसम का असर उनके काम कारोबार पर भी पडता है। बरसात के मौसम एवं गर्मियो मे दोपहर के वक्त अक्सर लोग बाजार के लिए कम ही निकलते हैं।

 

राजकीय पॉलिटेक्निक जागरूकता अभियान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में राजकीय पॉलिटेक्निक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के पॉलिटेक्निक चलो जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय आईटीआई मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का पॉलिटेक्निक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मार्गदर्शन किया । छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति सजग करते हुए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल आदि संकायों में प्रवेश लेकर शीघ्र ही अपना कैरियर बना सकते हैं । पॉलिटेक्निक विशेषज्ञों की टीम ने छात्रों को देश में बढ़ रहे औद्योगिकरण के कारण तकनीकी मांग को पूरा करने हेतु अधिक से अधिक छात्रों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान पॉलिटेक्निक विशेषज्ञों की टीमग् सम्बन्धित अध्यापकगण सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

 

खंड शिक्षा अधिकारी खतौली ने निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी खतौली के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास खण्ड खतौली के दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी प्राथमिक विद्यालय घासीपुरा में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में पंजीकृत १५९ बच्चों के सापेक्ष १०० बच्चे उपस्थित मिले। सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता मिला। कम्पोजिट विद्यालय तिगाई में इंचार्ज अध्यापक सुशीला चौहान अवकाश पर थीं। शेष सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक उपस्थित मिले। पंजीकृत १३८ बच्चों के सापेक्ष ७९ बच्चे उपस्थित मिले । सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता मिला। स्कूलों में आज मिड डे मील में सब्जी रोटी, केले का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से सम्पर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने के निर्देश दिये।

 

कार बनी आग का गोलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) /चरथावल। जनपद में स्थित थाना चरथावल क्षेत्र के मुख्य कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मुख्य बाजार में खड़ी एक वैन में संदिग्ध परिस्थिति में शॉर्ट सर्किट के चलते एका एक भीषण आग लग गई। बाजार में खड़ी कार में आग लगता देख आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में ही पूरा बाजार बंद होता चला गया और दुकानदार इधर उधर जान बचाने को भाग लिए। कार में लगी आग ने एकदम से इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी किसी ने भी कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं दिखाई उधर किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल और दमकल विभाग को भी दे दी । जहां बताया जा रहा है कि कस्बे में कोई भी दमकल की गाड़ी ना होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी मुजफ्फरनगर मुख्यालय से घण्टो बाद कस्बे में पहुंची जहां दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक आग की लपटों में कार जलकर पूरी तरह कबाड़ में बदल चुकी थी। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव नगला राई निवासी दानिश अपना कुछ घरेलू सामान लेने के लिए अपनी कार से कस्बे में आया था और कार कस्बे में खड़ी कर कुछ सामान खरीद रहा था तभी एकाएक उसकी कार में भीषण आग लग गई और यह भीषण हादसा हो गया। गनीमत रही कि कोई जन हानि नही हुई वरना एक बड़ा हादसा भी हो सकता था समय रहते तमाम दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बन्द कर जलती हुई कार से दूर जा चुके थे । वहीं बताया जा रहा है की कार में सीएनजी किट लगी थी अंदेशा लगाया जा रहा है की उसकी गैस में शार्ट शर्किट हुई हो और आग लग गई । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह गैस किट लगी गाड़ियों में अचानक आग लग रही है उससे क्षेत्र के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग सहित स्थानीय पुलिस को भी समय-समय पर ऐसे वाहनों की गहनता से जांच कर लेनी चाहिए जिनमें गैस किट आदि लगी हों।क्या यह गैस किटें मानकों के अनुरूप लगाई गई है या फिर ऐसे ही अर्जी फर्जी गैस किट लगा क्षेत्र में गाड़ियां घुमाई जा रही है कहीं गैस किट लगी गाड़ियों से कोई बड़ा हादसा क्षेत्र में ना हो जाए।चरथावल कस्बे के खुसरोपुर रोड का है पूरा मामला।

 

नागरिक जाम से हलकान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जाम के झाम से लोग हलकान हैं। अक्सर शहर के विभिन्न चौराहों पर जाम की स्थिती बन जाती है। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पडती है। आज दोपहर के वक्त नई मन्डी के अलमासपुर चौराहे पर जाम की स्थिती बनी रही। अलमासपुर चौराहे पर जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर आवाजाही हो सकी।

 

जनहित के मुद्दों से अछूता रहा निकाय चुनाव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव मे एक और जहां चुनाव मे हार-जीत को लेकर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। वहीं दूसरी और इस चुनाव मे एक खास बात यह नजर आई कि चुनाव राजनैतिक ना होकर जातिगत आधार पर होता नजर आया। चुनावी समर मे अक्सर लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि उक्त बिरादरी के मतदाताओं का रूझान किस प्रत्याशी की तरफ है। ना कोई संगठन ना कोई पार्टी और ना ही जनहित के मुददे इन सब से दिगर किसी र् जाति विशेष पर ध्यान केन्द्रित करना स्वस्थ राजनीति की दृष्टि से हितकर नही है। लोकतंत्र मे सभी को स्वेच्छा से मतदान का अधिकार है। और यही स्वस्थ राजनीति का परिचायक है। जातिवाद/क्षेत्रवाद से उपर उठकर देश व समाज के हित में तथा विकास कार्य,मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार अथवा किसानो की समस्या आदि बिन्दुओं पर ही ध्यान केन्द्रित होना चाहिए। चुनाव के दौरान पल पल राजनैतिक समीकरण बनते/बिगडते नजर आए। चुनाव को लेकर हर किसी की अपनी राय रही। कहीं पार्टी प्रत्याशी की मजबूती तो कहीं गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मे हवा होने के दावे राजनीति मे रूचि रखने वालों के बीच होते रहे। नगर निकाय चुनाव का क्या परिणाम होगा। इस चुनाव मे किस प्रत्याशी की जीत होगी तथा किस प्रत्याशी को हार का सामना करना पडेगा। यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा। परन्तु चुनाव बहुत दिलचस्प रहा चुनाव मे कांटे की टक्कर रही। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में शुरू से ही एक अलग माहौल नजर आया। राजनीति के जानकारो का मानना है इस चुनाव मे दो बडे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दोनो नेताओं ने जनसम्पर्क के दौरान एडी चोटी के जोर लगा दिए। इस चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना रहा है।

 

पुलिस ने अवैध ओयो होटल को किया सीलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रशासन व पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर थाना मंसूरपुर के एनएच-५८ पर चलाया जा रहा ओयो होटल को पुलिस ने सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-५८ पर जंगल में बने कमरे पर बोर्ड टांगकर चलाया जा रहा ओयो होटल पर एसडीएम खतोली सुबोध कुमार ने छापा मारा तो ओयो होटल को पूरी तरह से अवैध पाया गया जिसके बाद में प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर होटल का नाम दिए गए कमरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। एसडीएम की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के बाद इलाके में खुले ओयो होटल को बंद कर संचालक फरार हो गए। एसडीएम खतौली के जांच करने पर कोई भी रजिस्ट्रेशन या कोई भी दस्तावेज नही मिले जिसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया। पुलिस के छापा मारने के बाद वहाँ पर हड़कंप की स्थिति बन गयी और अवैध ओयो होटल को संचालित करने वाले लोग फरार हो गए। यह प्रकरण आज चर्चा का विषय बना रहा।

छापामारी से मचा हडकम्प
मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के एनएच-58 मार्ग पर दुकानो पर ओयो की सूचना पर एसडीएम ने छापामारी की। जिससे दुकानदारों मे हडकम्प मचा रहा। बताया जाता है कि मामले की जांच चल रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

नहर मे पलटी टै्रक्टर-ट्राली
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ने से भरी टै्रक्टर-ट्राली नहर मे पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणो की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

 

बाक्सिंग प्रतियोगिता 14 से 17 तक होगी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि यूथ पुरुष राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (उत्तर प्रदेश) १४-१७ मई २०२३ व यूथ महिला राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता १६- १८ मई २०२३ को स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिला -बरेली में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन व खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतू खिलाड़ियों का जन्म ०१/०१/२००५ से ३१/१२/२००६ तक ही होना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ी का मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयु प्रमाण पत्र (ऐज एस्टीमेशन) , आधार कार्ड, माता -पिता का आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, ऑरिजनल मार्कशीट, फिटनेस प्रमाण पत्र (मेडिकल), हैपेटाइटिस बी, सी व एचआईवी टैस्ट सर्टिफिकेट सहित दस रु के स्टाम्प पर नोटेरियल शपथपत्र देना अनिवार्य है। उक्त राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतू सभी खिलाड़ी दिनांक ०९/०५/२०२३ को चौधरी चरणसिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर में १० एएम पर उपस्थित हों ।

 

कान्हा गौशाला का निरीक्षण
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी बिटावदा डॉ संजीव सिंह चौटाला के द्वारा कान्हा गौशाला बुढाना का ओचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा अधिकारी बिटावदा डॉ संजीव सिंह चौटाला के द्वारा कान्हा गौशाला बुढाना का ओचक निरीक्षण किया गया सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। पीने के पानी की हौद को साफ करने के निदेंश केयर टेकर को दिये गये व चूना डालने को कहा गया। हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गोवंश की मात्रा के अनुसार गौशाला मे पर्याप्त स्थान है।

 

घर में गहने चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मसूरपुर क्षेत्र के गांव अलियारपुर में अज्ञात बदमाश एक घर में घुसकर सोने चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गये। मकान मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। मसूंरपुर थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में गांव अलियारपुर निवासी शाहदीन पुत्र इनाम ने बताया कि वह अपने घर में परिवार सहित सोया हुआ था। रात्रि के समय अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और संदूकों व अलमारियों में रखे सोने चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गये। सवेरे परिवार के लोग सोकर उठै तो उन्हे घटना का पता लगा तब मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

बदमाशों ने टावर से बैटरे किये चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव रथेडी के जंगल में स्थित मोबाइल टावर से अज्ञात बदमाश 17 बैटरे चोरी कर ले गये। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। नई मंडी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में गांव दूधाहैडी निवासी विनय कुमार पुत्र रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव रथेडी के जंगल मे ंएयरटेल कम्पनी का मोबाइल टावर है जहां से अज्ञात बदमाश दीवार फाडकर 17 बैटरे चोरी कर ले गये है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

पुलिस को लगी सफलताः गांजे सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मंडी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता थाना नई मंडी की चौकी बागोवाली पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी को किया गिरफ्तार अवैध नशीला पदार्थ भी बरामद किया। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को १ किलो १० ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक गुरु वचन सिंह चौकी प्रभारी बागोवाली व हमराह गणों सहित मुखबिर की सूचना पर बागोवाली गेट से ग्राम बागोवाली की तरफ तालाब के पास से अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र मोहती सीन निवासी बागोवाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को १ किलो १० ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − six =