वैश्विक

नंदूरबार में 400 फुट गहरी खाई में गिरा वाहन, छह की मौत

महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शनिवार को एक वाहन के 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि जिले के तोरनमल हिल स्टेशन से दस किलोमीटर दूर खड़की घाट के पहाड़ी रास्तों पर यह दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय वाहन में 24 लोग सवार थे और इनमें से अधिकतर श्रमिक थे। पुलिस के अनुसार वाहन अच्छी स्थिति में नहीं था। नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि घाट इलाके से गुजरते हुये यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में से सात की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।

पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज नंदूरबार सदर अस्पताल एवं तोरनमल के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच -पांच लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार मरने वाले सभी लोग धडगांव तहसील के आदिवासी थे। बयान में कहा गया है कि इस हादसे में घायल हुये लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी ।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नंदुरबार के जिला अभिभावक मंत्री के सी पडवी तथा जिला प्रशासन से बातचीत की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। समाचार

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =