News
खबरें अब तक...

समाचार

भाकियू की किसान महापंचायत में पूरा विपक्ष एकजुट होकर शामिल2 News 11 |

मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भाकियू की किसान महापंचायत में पूरा विपक्ष एकजुट होकर शामिल हुआ। विपक्ष के सभी बडे नेता अपने समर्थकों के साथ महापंचायत में भाग लेने पहुंचे। महापंचायत को लेकर वेस्ट यूपी समेत मुज़फ्फरनगर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहा। महांपचायत में किसानों का ज़बरदस्त जनसैलाब उमड़ा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारी जनसमूह इकट्ठा हुआ। किसानों के समर्थन में उतरे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, नरेश टिकैत आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, कैराना के विधायक नाहिद हसन समेत दर्जनों बड़े चेहरे वहां पहुंचे। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयन्त चौधरी ने किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संकट की घड़ी है और इस घड़ी में हम सबको एकजुटता का परिचय देना होगा। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद आप सभी बुजुर्ग अच्छी तरह से जानते है कि चौ. चरण सिंह गरीब व किसानों के नेता थे तथा वो हमेशा गरीब किसान के हितों की बात करते थे। उन्होंने कहा कि यदि किसान मायूस होगा तो देश तबाह हो जायेगा। रालोद नेता जयन्त चौधरी ने कहा कि आप सबको मालूम है कि जब वे हाथरस प्रकरण पर पीडित पक्ष से मिलने व उसे न्याय दिलाने की मंशा से पहुचे तो उन पर लाठियां फटकारी गयी। यह हम सबके अस्तित्व की लडाई है यह लड़ाई अभी लम्बी लड़ी जानी है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में मोदी जी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि किसान भगवान का रूप है मोदी जी को किसानों की समस्याओं के प्रति गम्भीर होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में कहा कि योगी जी लव जिहाद व मुगलों की बात तो करते है लेकिन आज तक गन्ने का भाव सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है। जयन्त चौधरी ने कहा कि अब चुप रहने से काम नहीं चलेगा। किसान विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में आने पर भाजपा नेताओं का बहिष्कार होना चाहिए तथा मीठी बात करने वालो से बचना चाहिए ये लोग मीठी मीठी बाते करते हे जो किसान के साथ नहीं है वह देश का गद्दार है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में चौधरी नरेश टिकैत किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से किसान के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि समय समय पर सभी लोगों ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय दिया है जयन्त चौधरी के साथ हुए हाथरस व 2002 की विशाल जनसभा आदि इसके उदाहरण है। चौ. नरेश टिकैत ने कहा क हमे भाजपा विधायक नंदकिशोर के  व्यवहार का बुरा नहीं मानना चाहिए आज उन्ही की वजह इस आंदोलन के संजीवनी मिली है। भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा किसान कभी लालकिले व तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता है। संजय सिंह ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश का बेटा हूं। दिल्ली और पूर्व का संदेश लेकर आया हूं। इस दौरान उन्होंने कहा हम काले कानूनों को वापस कराकर रहेंगे। सिंह ने कहा अगर राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हुई तो हम भी जेल भर देंगे। मैंने माइक तोड़ा तो तुमने मुझे निलंबित किया। तुम किसानों की हड्डियां तोड़ रहे हो, किसान तुम्हें भी निलंबित करके रहेंगे। महावीर चौक के आसपास चारों तरफ ट्रेक्टर खडे रहे जिनसे रास्ता पूरी तरह से ब्लाक रहा। पंचायत के कारण चारों तरफ भाकियू, राष्ट्रीय लोकदल, सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता सिर पर टोपी लगाकर हाथों में झंडा लिए हुए दिखाई दियें। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मंडलायुक्त एवी राजमौली, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम सेल़्वा कुमारी जे, एस एस पी अभिषेक यादव, एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के अलावा कई थाना प्रभारी भी अलग अलग जगह तैनात रहे। पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, रालोद नेता जयंत चौधरी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक पंकज मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सोमपाल प्रधान, अभिषेक चौधरी, राकेश शर्मा, गौरव स्वरूप, निधिषराज गर्ग, भाकियू मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत, पूर्व रालोद विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिह बालियान, सपा नेता चन्दन चौहान, पूर्व विधायक एवं सपा नेता अनिल कुमार, संजय राठी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, श्यामपाल चेयरमैन, सपा नेता राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

शहर मे कई जगह जाम की स्थिती8 News 15 |
मुजफ्फरनगर। कृषि कानून के विरोध मे नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित किसान महापंचायत मे उमडी भीड के कारण शहर मे कई जगह जाम की स्थिती बनी रही। रैली मे शामिल होने के लिए जनपदभर से किसान अपने वाहनो सहित रैली के स्थल पहुंचे। किसानो के टै्रक्टर-ट्राली व अन्य वाहनो के कारण दूर दूर तक वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। प्रकाश चौक व आर्य समाज रोड से लेकर महावीर चौक व सरकूलर रोड तक हर और वाहनो की भीड नजर आई। दोपहर के वक्त भीड के कारण जानसठ पुल पर जाम की स्थिती बनी रही।
जीआईसी मैदान मे आयोजित किसान महापंचायत व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी महापंचायत के कारण मय फोर्स के रैली स्थल व उसके आसपास पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। रैली मे सुरक्षा व्यवस्था के कारण भारी मात्रा मे पुलिस व पीएसी तथा अर्धसैनिक बलो के जवान तैनात रहे। सहारनपुर मंडलायुक्त ए.राजामौली व डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र उपेन्द्र अग्रवाल,डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राईम दुर्गेश सिह, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सीओ सिटी कुलदीप कुमार आदि पुलिस-प्रशासन से जुडे अधिकारियो ने रैली स्थल व उसके आसपास भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी,इंस्पैक्टर नई मन्डी अनिल कप्परवान,इंस्पैक्टर शहर कोतवाली योगेश शर्मा,महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान,तेजतर्रार इंस्पैक्टर हरसरन शर्मा मौजूद रहे। सभी थाना प्रभारियो ने अपने-अपने थाना क्षेत्र मे भ्रमण मय फोर्स के भ्रमण किया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित किसान महापंचायत को लेकर जीआईसी मैदान छावनी मे तब्दील रहा महावीर चौक पर भी बडी संख्या मे पुलिसकर्मी तैनात रहे।

 

पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की महा पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। जीआईसी के बड़े मैदान में पंचायत को लेकर तैयारियां की गयी थी।
वही किसान महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स आसपास के क्षेत्रों सहित महापंचायत आयोजन स्थल पर मौजूद रहा। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ,एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार कई थानों की पुलिस और पीएसी तथा पैरामिलिट्री फोर्स सहित मौजूद रहे।

 

 

गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजनIkra |
मुजफ्फरनगर। डी0ए0वी0 महाविद्यालय के प्रागंण में हयुमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में एम0ए0हाशमी, सृष्टि चौधरी व इन्दु शहरावत ने निर्णायक की भूमिका निभायी। महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 संगीता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सफल निर्देशन किया। महाविद्यालय प्राचार्या ने डॉ0 शशि शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। ऑडिशन में बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष की छात्रा इकरा ने सिल्वर कार्ड जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी तथा ओजस्वी त्यागी, आरिफ, सारिका रानी तथा शोभना पुण्डीर को मेगा ऑडिशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष शाहआलम सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

 

 

ऑन लाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन11 News 9 |
मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में ऑन लाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता तथा हिन्दी व अंग्रेजी स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति एकता मित्तल व श्रीमति मानसी अरोरा रहे। अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोमिया गोयल बी0ए0, साबिका बतूल बी0एस0सी0 द्वितीय स्थान पर, व तृतीय स्थान पर जोया खान बी0एस0सी0(र्ब्ठ) व अंशिका बी0ए0 संयुक्त रूप से रहीं हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा बी0एस0सी0(च्ब्ड), मनीष पाल बी0एस0सी0 द्वितीय स्थान पर, व तृतीय स्थान पर नंदनी बी0कॉम रहीं। अंग्रेजी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीजा बी0ए0, रूपांशी बी0एस0सी0(र्ब्ठ) द्वितीय स्थान पर, व तृतीय स्थान पर साक्षी नामदेव बी0ए0 से रहे। हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका सिंघल बी0एस0सी0, हिमांशु बी0एस0सी0 द्वितीय स्थान पर, व तृतीय स्थान पर सुंबुल बी0एस0सी0(गृहविज्ञान) से रहे। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इन सभी छात्रों का बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की स्वस्थ प्रतियोगिताएं छात्र/छात्राओं के कौशल को उजागर करती है और उनके सर्वागीण विकास में सहायक होती है। उन्होने उपस्थित सभी शिक्षिको एवं छात्र/छात्राओं को धन्यवाद दिया तथा शुभकामनाएं दी। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में नीतु गुप्ता, सपना, नुपुर अरोरा, प्राची चौधरी, अजरा बतूल, अनामिका, सोनम, गरिमा, अकांक्षा, सोनिया, स्वाति, पिंकी, मोनिका, टिवंकल, साक्षी, आदि का योगदान रहा।

 

बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर आयोजित

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व किर्ति शाखा द्वारा प्रातः ११ बजे जैन कन्या इंटर कालेज पटेल नगर नई मण्डी में बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर आयोजित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गीतांजलि वर्मा (उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी)के साथ-साथ भारत विकास परिषद से प्रा० चौयरमेन अनिल गोपाल गर्ग,अरूण खण्डेलवाल, कमल गोयल,व जिलाध्यक्ष शशि कांत मित्तल का सानिध्य प्राप्त हुआ। जीवन, शिक्षा एवं प्यार, बेटीयों का भी है अधिकार एतिहासिक कार्यक्रम में सम्राट शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग व संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गीतांजलि वर्मा ने बेटीयों के विषय में आंकड़े प्रस्तुत कर सभी को गम्भीरता से सोचने पर विवश कर दिया सभी अतिथियों व प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ने शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और बेटियों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शाखा की ओर से विद्यालय की दो निर्धन बेटियों की पूरे वर्ष की फीस व सेनेटरी नेपकिन पैड विद्यालय को भेंट की गई । कीर्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा सचिव श्रीमती सुदेश गर्ग ने अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाखा द्वारा पिछले वर्ष सीबीएससी की दसवीं कक्षा क्क में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले आदित्य ऐरन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव डॉ नितिन जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम चैयरमेन श्रीमती अरूणा स्वरूप बंसल, श्रीमती अनिता कर्णवाल रही कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, सुनील अग्रवाल, सुभाष गोयल, मनोज जैन, पंकज जैन, श्रीमती सोनिया जैन, श्रीमती माधवी जैन, श्रीमती साक्षी जैन, का पूर्ण सहयोग रहा।

 

अनियंत्रित होकर पलटा चीनी की बोरियों से भरा मिनी ट्रक
मुजफ्फरनगर। घने कोहरे के दौरान खतौली में अनियंत्रित होकर पलटा चीनी की बोरियों से भरा मिनी ट्रक। चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान। कोई हताहत नही।

 

प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
मुजफ्फरनगर। भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ के पदाधिकारियों ने लोकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम कारोबारियों को कोई विशेष सहायता न दिए जाने के संबंध में प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संघ द्वारा भेजे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय महासचिव मिथलेश गोयल ने कहा कि देश अभी तक कोविड-१९ के प्रकोप से अभी भी जूझ रहा है भारत सरकार द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से घोषित लॉकडॉउन के लंबे समय चलने के कारण देश के लघु व मध्यम वर्गीय कारोबारियों कै माल सड़ने, खराब होने, समय पर लाकडाउन के कारण समय पर बिक्री ना होने के कारण काफी नुकसान हुआ है। जिसकी मंदी के कारण भरपाई आज तक भी नहीं हो पाई है।

 

शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप जारी14 News 1 |
मुजफ्फरनगर। धूप खिलने के बाद भी शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को सर्द हवा के साथ ठिठुरन बनी रही। सुबह 11 बजे तक आसमान में स्माग छाया रहा। दोपहर 12 बजे के बाद सूर्यदेव दिखाई दिए। हल्की धूप निकलने के बाद भी ठंड से कोई राहत नहीं मिल सकी। पूरे दिन लोग गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटकर ही बाहर निकले। पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। शीतलहर से लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। मौसमी बीमारियां जुकाम, नजला, खांसी, बुखार आदि घर करने लगी हैं। हृदय, शुगर, दमा के मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह के समय स्माग छाया रहा। वातावरण में धुएं व धूल के कण कोहरे के रूप में छाए रहे। सर्द हवाएं लोगों को बाहर निकलने पर हलकान कर रही थी। शीतलहर के चलते ठिठुरन बनी रही। दोपहर में धूप खिलने के बाद भी शीतलहर के कारण ठंड से लोगों को राहत नही मिली। इसके चलते लोग गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटने को मजबूर रहे। घर, दुकान, दफ्तर, प्रतिष्ठान में अंगीठी, हीटर, गैस बर्नर, लकड़ी, कोयला आदि जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास किया गया। इसके बावजूद भी ठंड ने पीछा नहीं छोड़ा। दोपहर बाद हल्की धूप निकलने के बाद भी ठंड से मामूली राहत ही महसूस की गई है।

 

गिरफ्तार किया गया
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जयपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त काशीराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी नागर कॉलोनी कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अलकनन्दा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 मानसिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र सूरजमल पाल निवासी अंकित उर्फ अमित विहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को जौली रोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना कोतवली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वारंटी अभियुक्त गुलशान पुत्र रियाज अली नि0 मौहल्ला कुगॅरपट्टी सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को नशीले पदार्थ सहित दबोचा। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा अभियुक्त दीपक पुत्र राजपाल नि0 ग्राम जावन थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को ढाकपुरी मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 03 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्तों रामकुमार उर्फ सट्टू पुत्र ओमपाल, चमन उर्फ काला पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम श्यामगढी थाना कांधला जनपद शामली को बसी नहर पुलिया तितावी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 500-500 ग्राम चरस बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियु्क्त मनोज बालियान पुत्र करणपाल सिंह निवासी ग्राम ढिन्ढावली थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल ग्राम ढिन्डावली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मनोज शर्मा द्वारा अभियु्कत नीटू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम जलालपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को हैदरनगर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वे क्रेजी रोमियो विस्की अरूणाचल प्रदेश मार्का नाजायज शराब को बरामद किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eight =