News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगरः भांजे को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला मामा गिरफ्तार, दोस्तों की तलाश जारी15 Min 4 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में 3 दिन पूर्व गोली मारकर की गई 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस धीमान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर प्रिंस की लाइव हत्या की वीडियो तेजी से वायरल हुई। जिसमें तीन युवक जंगलों में ट्यूबेल पर बैठकर शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देशी तमंचे को अचानक मृतक प्रिंस के मामा ने गोली डालकर लोड किया और पीछे बिना देखे लीवर दाग दिया, मामा के ठीक पीछे वीडियो बना रहे मृतक प्रिंस को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जिसके 3 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामा के अभी कुछ दोस्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी ने मारा छापा, कांग्रेस नेता और व्यापारी गिरफ्तार, करोड़ों का है मामलाVyap |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में आज सुबह दिन निकलते ही गुड़गांव से केंद्र सरकार की आईजीएसटी टीम ने एक व्यापारी के आवास पर छापा मारकर लगभग साढे चार घंटे तक घर को खंगाला और व्यापारी से पूछताछ की गई और अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य कब्जे में लेकर व्यापारी को जीएसटी टीम अपने साथ ले गयी हैं। इस दौरान भाजपा व व्यापारी नेता मौके पर मौजूद रहे । मामला करोडो रुपये की कर चोरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने दीवार लांघकर घर के पिछले रास्ते से भागने का प्रयास किया था, लेकिन उसे टीम ने दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला सुरेंद्रनगर निवासी व्यापारी प्रदीप जैन कांग्रेस नेता और बडे व्यापारी हैं , वे पहले कली चूने का व्यापार करते थे, अब बिल बनाने का व्यापार करते है।
आज प्रातः लगभग 6 बजे गुडगांव से सेंट्रल जीएसटी की टीम उनके आवास पर पहुंची और गेट खुलवाना चाहा, उनके परिजनों ने गेट नहीं खोला। इस दौरान पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया, तभी व्यापारी ने घर के पीछे के रास्ते से दीवार लांघकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे टीम ने दबोच लिया और मेन गेट खुलवाकर घर की तलाशी ली तथा जरुरी कागजों को अपने कब्जे में ले लिया तथा कुछ लेपटाप व कम्प्यूटर भी कब्जे में लेकर व्यापारी को भी साथ लेकर वापस लौट गई।
बताया जाता है कि मामला वैट के समय का है, व्यापारी ने कई फर्म बनाकर वैट में गड़बड़ी की थी, कई स्टाफ के नाम से फर्म बनाकर वैट की वसूली की थी जिसके बारे में विभाग को शिकायत मिली थी और विभाग पहले से ही कार्यवाही कर रहा था, अब जीएसटी लागू होने पर भी फर्जी बिल जारी करने का आरोप है जिसके बारे में ही व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में शहर की चार फैक्ट्री भी जांच के दायरे में आई है जिनके कुछ कागजात भी अफसरों के हाथ लगने की बात बताई जा रही है। बताया यह जा रहा है कि व्यापारी नकली बिल बनाकर जीएसटी की लाखों रुपए की चोरी कर रहा था इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी ळैज् टीम ने की है, बहरहाल छापेमारी के दौरान कोई भी जीएसटी का अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ, वही अचानक गुड़गांव यूनिट जीएसटी की टीम की मुजफ्फरनगर में हुई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारी नेता कुशपुरी ने बताया कि पीएसआर मैटल की जांच चल रही थी जिसके विषय में जाँच के लिए टीम लेकर गयी है।

 

पुलिस ने तीन वांरटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा2 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद मैं चलाए जा रहे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह व उनकी टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटियों को जेल भेजा है। चरथावल एसएचओ एमपी सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया ने चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामू से काफी लंबे समय से वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। वही कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने भी एक वारन्टी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि लगातार चरथावल पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए वांछित चल रहे अपराधों एवं वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है उसी कड़ी में इन तीनों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और ट्रक की भिड़ंत, दो घायल3 Min 11 |
बुढ़ाना। इटावा गांव के समीप ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्रोले और १८ टायरा ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रेक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए। जबकि ट्रेक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को मेरठ भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शाहिद पुत्र मोमीन राणा निवासी जौला बुढ़ाना आज शनिवार को सुबह ४ बजे दिन निकलने से पहले ही जौला निवासी इंतजार राणा के भट्ठे से ईंटे भरकर मेरठ में ईरा गार्डन के लिए चला। जिसमें उसका छोटा भाई सनव्वर और गांव का ही मुशाहिद पुत्र जाकिर व अन्य दो युवक भी सवार थे। जब ट्रेक्टर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा के समीप आया तो मेरठ से आ रहे १८ टायरा ट्रक की ट्रेक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रेक्टर चालक शाहिद का भाई सनव्वर और मजदूर मुशाहिद घायल हो गए। ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण ही भिड़ंत हुई। दोनों घायलों को मौके पर आई पुलिस द्वारा मेरठ भेजा गया। ट्रेक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। काफी ईंटे सड़क पर बिखरा गई। बताया जाता है कि दोनों और से काफी लंबा जाम लगा तो पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर जाम खुलवा दिया।

 

सुंदरकांड का पाठ किया
मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी मंदिर मे शनिवार को संकटमोचन महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ से पूर्व भक्तजनो द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसके पश्चात भण्डारे का आयोजन हुआ। जिसमे अनेक श्रृद्धालूओ ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। सरधना थाना क्षेत्र के गांव सलावा स्थित श्री बालाजी मंदिर में पूर्व निर्धारित धार्मिक कार्यक्रम के अनुसार आज संकटमोचन महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ से पूर्व भक्तजनो द्वारा ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियो मे गुरू जी विक्रम सिह,राजकुमार शर्मा, अंकुश सोम,शिवकुमार राणा,वरिष्ठ पदाधिकारी गौरव चौटाला, अरूण चौधरी, कुलदीप, सुनील प्रधान, बंटी, बिजेपाल, जगधर, योगेन्द्र राणा, संजू राणा,अमित,मोहन राणा,बिटटू चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

सतगुरू संत शिरोमणि श्री रविदास जी की 644 वीं जयंती मनाई5 Min 15 |
मुजफ्फरनगर। वाल्मीकि समाज द्वारा मोहल्ला रेदासपुरी स्थित रविदास मन्दिर में दीप प्रज्ज्वलित कर सतगुरू संत शिरोमणि श्री रविदास जी की ६४४ वीं जयंती मनाई गई। और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया वाल्मीकि क्रांति दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज से संत शिरोमणि श्री रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने को कहा गया। वक्ताओं ने कहा कि हमे महान संत श्री रविदास जी से प्रेरणा लेते हुए अंधविश्वास और कुरीतियां से दूर रहकर उनके मूलमंत्र समता, समानता, संघर्ष, न्याय, शिक्षा, बंधुता, संगठन, सहयोग, समर्पण को अपने जीवन मैं अपनाना चाहिए। इस अवसर पर वाल्मीकि क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक गंभीर, मनोज सौदाई एडवोकेट, गोपाल सुधाकर, सोनू सिलेलान, नरेश नंदन, मास्टर प्रदीप पाहिवाल, रोहित कैसले, तरुण सुधा एडवोकेट, माधव राम पाहिवाल, रमाकांत चिंडालिया, योगेश एडवोकेट, योगेश एडवोकेट, सुनील वैध, सुधीर कुमार पार्चा, ललित शेरयार, मुन्ना वैध, शालिनी एडवोकेट , राजूप्रधान सरवट्, लवी गोयल, सहित वाल्मीकि समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।

 

तहसील परिसर में वकीलों, टाईपिस्टों और स्टाम्प विक्रेताओं ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई8 Min 5 |
बुढ़ाना। शनिवार के दिन बुढ़ाना तहसील परिसर में वकीलों, टाईपिस्टों और स्टाम्प विक्रेताओं ने संयुक्त रूप से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की ६४४वीं जयंती मनाई और लड्डू बांटकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान यहां पर अपने आयोजन में कराये गये इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन बुढ़ाना के पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान एडवोकेट ने कहा कि आज उन्होंने यहां पर संत रविदास की २०वीं जयंती मनाई है। महापुरुषों की जयंती मनाने की शुरुआत बार एसोसिएशन बुढ़ाना ने बीते सन २००२ में शुरू की थी। उन्होंने ये भी कहा कि आज बार एसोसिएशन की छुट्टी के चलते सभी अधिवक्ता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। ऐसे महापुरुषों को उनके जन्मदिन पर याद करना चाहिए। यहां पर सभी ने उनके चित्र को नमन कर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन बुढ़ाना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक, अजय प्रताप सिंह, संजय त्यागी, फिरोज मंसूरी, प्रशांत शर्मा, सचिनघ् जैन, अनिल शर्मा, अंकित शर्मा, अशोक कुमार अधिवक्ताओं के अलावा सुभाष चन्द्र टाइपिस्ट, जिवेंद्र कुमार टाइपिस्ट, देवेंद्र कुमार टाइपिस्ट, स्टाम्प विक्रेता राकेश शर्मा और रोकी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

संत शिरोमणी रविदास जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत हैः गौरव स्वरूप
मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणी रविदास जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत है। संत रविदास जी ने मानव जीवन के कल्याण मे अहम भूमिका निभाई तथा समाज की एकजूटता पर बल दिया। नगर के सरवट फाटक के समीप श्री रविदास मंदिर पर रविदास जयंति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने कार्यक्रम के दौरान उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे पहुंचने पर मुख्य अतिथि सपा नेता गौरव स्वरूप तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पधारे सपा के महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड. का मंदिर समिति के पदाधिकारियो द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुभाष ठेकेदार, सोहन लाल, जनार्दन विश्वकर्मा, प्रदीप गुप्ता, सभासद विकल्प जैन, वरिष्ठ सपा नेता अनिल लोहिया, पूर्व सभासद दीपक गोयल आदि मौजूद रहे।

पं.चन्द्र शेखर आजाद की पुण्य तिथि मनाई
मुजफ्फरनगर। महान कं्रातिकारी अमर शहीद महान योद्धा पं.चन्द्र शेखर आजाद की पुण्य तिथि पर बी.सी.पी. के पदाधिकारियो ने पुष्पांजलि अर्पित की। नई मन्डी की लाल बाग गांधी कालोनी मे पंडित उमादत्त शर्मा के आवास पर महान कं्रातिकारी चन्द्रशेकर आजाद की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी गई। इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने देश की आजादी के लिए चन्द्रशेखर आजाद द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर उपेन्द्र कौशिक, बिटटू प्रधान, महीपाल शर्मा, विपिन शर्मा,पंडित उमादत्त शर्मा, पं.साधूराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

नगर में शोभायात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह शिरोमणि संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में जो शोभायात्रा नगर में निकाली गई उसका श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी में स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्कूल के बाहर फूल मालाओं व फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया मैं चाय और पकौड़े का स्टाल लगाकर यात्रा में शामिल सभी लोगों का जलपान कराया श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना ने कहा कि सिख धर्म में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और किया जाता रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सीडाना सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सरदार हरजीत सिंह गोराया ज्ञानी हरजीत सिंह सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल सरदार हरजीत सिंह चावला सरदार गगनदीप सिंह सरदार गुरप्रीत सिंह पुरी सरदार परमजीत सिंह पम्मी सरदार बॉबी ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

संतशिरोमणि रविदास जी की जयंती एवं चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई13 Min 9 |
मुज़फ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच ने संतशिरोमणि रविदास जी की जयंती व भारत की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्य तिथि शिवचौंक स्तिथ तुलसी पार्क में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार जी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने मुगल शाशनकाल में हिदुत्व को जगाने व बचाने का कार्य किया था वह सन्त परम्परा के महान योगी व परम् ज्ञानी थे आज के युवाओं को उनके मार्ग पर चलना चाहिए वही देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद जी ने माँ भारती को आजाद कराने के लिए प्राणों का बलिदान किया उनके बलिदान को भुलाया नही जा सकता वे हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगे हिन्दू वीर आदर्श धीमान ने देश भक्ति की कविता सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच से प्रभावित होकर रुचि गुप्ता,शुभम कुटबा, रवि वर्मा ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की आज के कार्यक्रम में एड०वैभव यादव,बंटी चौधरी,कमलदीप, राजोरिया चांदपुर,राजेश शर्मा, अमित शर्मा,हिमांशु चौधरी,राजकुमार सूजडू,कर्तिक जोहरी,रुचि गुप्ता,सुशील कुमार,अमित मेनवाल,दिवयम,मनोज राणा,राकेश शर्मा,रवि वर्मा,आदर्श धीमान,सचिन बालियान,अनुज भटनागर,अमन बजरंगी,शुभम कुटबी,सुबोध कुमार,वीरू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम ने अल्ट्रा साउण्ड केन्द्रो का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर द्वारा आज नगर के विभिन्न अल्ट्रा साउण्ड केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। एसडीएम सदर द्वारा की एल्ट्रा साउण्ड केन्द्रो पर छापामारी से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र संचालको मे हडकम्प मचा रहा। डीएम सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशानुसार एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा नगर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्द्रो पर निरीक्षण किया। एसडीएम सदर द्वारा की गई छापामारी से हडकम्प मचा रहा। एसडीएम सदर ने नगर के सदर बाजार,प्रकाश चौक,पुराना भोपा बस स्टैण्ड आदि विभिन्न स्थानो पर अल्ट्रा साउण्ड केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे पुलिस द्वारा नगर के अस्पताल चौराहा, मिनाक्षी चौक, खालापार टंकी,फक्करशाह चौक,शामली स्टैण्ड पुलिस चौकी आदि विभिन्न स्थानो पर शहर कोतवाल योगेश शर्मा की मौजूदगी मे वाहन चैकिंग की गई। इसी क्रम मे इंसपैक्टर थाना सिविल लाइन उम्मेद सिह की मौजूदगी मे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अंसारी रोड,प्रकाश चौक, महावीर चौक,कच्ची सडक आदि अनेक स्थानो पर चैकिंग तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान वाहनो को रोककर उनकी तलाशी ली तथा वाहनो के कागजात चैक किए। पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग से वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। एसएसपी के निर्देशानुसार नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान द्वारा सीओ नई मन्डी धनंजय कुश्वाहा के निर्देशन मे अलमासपुर चौराहा, भोपा स्टैण्ड, जानसठ स्टैण्ड, कूकडा ब्लाक आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई।

 

रविदास जयंती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणी रविदास जयंती के अवसर पर नगर मे शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे अनेक सुन्दर-सुन्दर झांकिया तथा बैण्ड बाजे शामिल रहे। नगर के टाउन हॉल मैदान से प्रारम्भ होकर यह शोभायात्रा विभिन्न बाजारो व चौराहो से होती हुई दोपहर पश्चात पुनः टाउन हाल प्रागण पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणी रविदास जी महाराज की जयंति पर जनपद सहित नगर क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ तथा श्री रविदास मंदिर समिति के तत्वाधान मे कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर के मौहल्ला रैदासपुरी स्थित रविदास मंदिर मे आज सुबह हवन पूजन किया गया। नगर के मौहल्ला रैदासपुरी स्थित संत श्री रविदास मंदिर प्रागण मे आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप को पटका पहना कर सम्मानित किया। जिसके पश्चात नगर के विभिन्न मंदिरो से रैदासपुरी पहुंची विभिन्न झांकिया टाउन हाल के मैदान मे एकत्रित हुई। टाउन हाल मैदान से आयोजित संत रविदास जी की शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अनिल कुमार मौजूद रहे। इस दौरान नगर के मौहल्ला खादरवाला,केशवपुरी, बसंत विहार,धर्मपुरी, सरवट, अलमासपुर, गढी आदि अनेक स्थानो से रविदास मंदिर से जुडे पदाधिकारियों के निर्देशन मे समाज के युवाओे द्वारा अनेक सुन्दर-सुन्दर झांकिया तैयार की गई। जो टाउन हाल के मैदान से प्रारम्भ होकर शिव चौक,अस्पताल चौराहा, आबकारी,गउशाला, शामली रोड,भगत सिह रोड,शिव चौक,झांसी की रानी आदि विभिन्न स्थानो से होकर देर शाम टाउन हाल के मैदान मे पहुंच कर सम्पन्न्न हुई। शोभायात्रा के दौरान पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।

 

मुजफ्फरनगर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भड़ांफोड़, विस्फोटक सामग्री बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार16 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजियान में शनिवार को पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जहां मौके से पुलिस को पटाखा बनाने के जखीरे के अलावा विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कई महीनों से कस्बे के बीच में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी की और मौके से नदीम और शाहनवाज निवासीगण खतौली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। पटाखा फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों के जखीरे के साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली व मेरठ के आसपास कई जिलों में अवैध विस्फोटक पटाखे सप्लाई होते थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − nine =