News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कार सवार युवकों से मारपीट, वीडियो वायरलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर के भोपा रोड पर देर रात युवकों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार युवकों के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं। दोनों ओर से लात घूसे जमकर चलते नजर आ रहे हैं। हमलावरों ने कार में सवार एक युवक को खींचकर सड़क पर गिरा लिया और फिर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। मारपीट के बाद हमलावर फरार हो गये। मामले में पुलिस जानकारी होने से इंकार कर रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों के बीच झगड़ा होता दिखाई दे रहा है। युवक एक दूसरे को पकड़कर मारपीट और गाली गलौच कर रहे हैं। ये वीडियो भोपा रोड का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर विश्वकर्मा चौक के सामने पेट्रोल पंप पर बुधवार देर रात बिलासपुर गांव के निवासी कुछ युवक कार मे सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने पेट्रोल पम्प पर जाकर कार में तेल भरवाया और जैसे ही कार पेट्रोल पम्प से निकलकर सड़क पर आई तो कुछ युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला बोल दिया। कार को जबरन रोककर इन युवकों ने उसमें बैठे युवकों के साथ गाली गलौच की और फिर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी। हमलावरों ने कार सवार एक युवक को खींचकर नीचे गिरा लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान किसी ने इस झगड़े की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया गया कि पेट्रोल पम्प कर्मियों और दूसरे राहगीरों ने इन युवकों के झगड़े में बीच बचाव कराया। इसी बीच हमलावर युवक फरार हो गये। कार सवार भी अपनी गाड़ी लेकर चले गये थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि भोपा रोड पर बीती रात किसी झगड़े की सूचना या शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है। कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी। वायरल वीडियो की भी जांच कराई जायेगी।

 

जूते की दुकान में आग से क्षेत्र हडकम्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शहर की सबसे व्यस्ततम मार्किट भगत सिंह रोड पर स्थित तहसील मार्किट के बेसमेंट में गुरूवार की सुबह जूतों की दुकान में आग लग गई। इस घटना के बाद मार्किट में आसपास के व्यापारियों में अफरा तफरी का आलम बन गया था। जानकारी मिलने पर दुकानदार भी मौके पर पहुंच गये। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया था। आग की घटना का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। आग के कारण जूता व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग पर जल्द काबू पाने के लिए आसपास के दुकानों में नुकसान नहीं हुआ।
शहर कोतवाली के समीप भगत सिंह रोड स्थित तहसील मार्किट परिसर के बेसमेंट में जूतों की दुकानें हैं। गुरूवार को सवेरे यहां पर एक जूता व्यापारी की दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यहां पर दुकान करने वाले दूसरे व्यापारी संजय कुमार ने दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया। करीब सवा छह बजे संजय ने दमकल विभाग को फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने फायर टैण्डर के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खुलवाने के साथ ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। एफएसओ आरके यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई फायर टैण्डर बुला लिये थे। आरके यादव ने बताया कि राहुल जैन पुत्र राजकुमार जैन की भगत सिंह रोड तहसील मार्किट के बेसमेंट में कुमार फुटवियर के नाम से जूतों की दुकान है। आज सवेरे अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई थी। सूचना पर तत्काल ही वो टीम और दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था। आग दुकान के अंदरूनी हिस्से में लगी थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारण मार्किट में दूसरी दुकानों के व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा। कुमार फुटवियर की बराबर वाली दुकानों के व्यापारी दहशत में नजर आ रहे थे। उन्होंने सामान भी समेटना शुरू कर दिया था। वहीं मार्किट में अफरातफरी का आलम बना रहा। जूता व्यापारी राहुल जैन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की संभावना है। आग के कारण दुकान में रखे लाखों रुपये के जूते और चप्पल जलकर खराब हो गये हैं। नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है।

 

फरियादियां की सुनी समस्याएं
बुढ़ाना। उप जिलाधिकारी बुढाना द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतों/ समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आये फरयादियो की समस्याओ को सुना गया व उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में महोदया द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्यालय कक्ष में आये आम जन मानस की समस्याओ का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे।

 

राष्ट्र नायक के जन्मदिन पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। राजपूत महासभा, जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे राष्ट्र नायक महान महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के अवसर किरण फार्म रूडकी रोड पर हवन-यज्ञ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें जनपद के बडी संख्या मे वरिष्ठ एवम युवा राजपूत बन्धू उपस्थित हुए। यज्ञ के उपरान्त सभी राजपूत बन्धुओं द्वारा सामूहिक चर्चा करते हुए राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तथा सभी राजपूत बन्धुओं ने संकल्प लिया कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी एवं अन्य महापुरूषों के चरित्र से शिक्षा ग्रहण कर राजपूत समाज एवं राष्ट्रहित मे कार्य करेंगे। बैठक मे ठा.राजेन्द्र सिह पुण्डीर, जिलाध्यक्ष, दिनेश पुण्डीर महामंत्री, ठा.नीरज सिंह एड. कोषाध्यक्ष, अग्रीस राणा, भजन पुण्डीर, सुभाष राणा, सत्यपाल सिंह एड., नीरज चौहान, संदीप पुण्डीर आदि मौजूद रहे।

 

कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। अपर निदेशक ग्रेड-२ पशुपालन विभाग सहारनपुर मंडल सहारनपुर द्वारा कान्हा गौशाला भोकरहेड़ी का भ्रमण किया गया। नगर पंचायत भोकेरहेड़ी कान्हा गौशाला मैं अपर निदेशक ग्रेड-२ पशुपालन विभाग सहारनपुर मंडल सहारनपुर महोदय द्वारा कान्हा गौशाला भोकेरहेड़ी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले,गोवंशों को चोकर मिश्रित भूसा दिया जा रहा है,हरा चारा उपलब्ध कराने हेतु एवम कमजोर गोवांशो को खल चोकर देने हेतु गौशाला कर्मचारियों को निर्देशित किया गया तथा गोवंशो को लू से बचाने हेतु एवम भूसा दान संग्रह बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त कान्हा गौशाला शाहपुर में सभी गौवंशो पर एक्टोपारासिटाइडल स्प्रे किया गया।

 

ग्रामीण की पेड गिरने से मौत
भोपा। खेत मे खडे पोपलर के सूखे पेड गिर जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिकन्दरपुर निवासी किसान अशोक पुत्र सुभाष सैनी खेतो मे काम कर रहा था कि इसी बीच खेत मे खडे सूखे पोपलर का पेड किसान के टै्रक्टर पर जा गिरा। इस हादसे मे किसान अशोक की मौत हो गई। इस घटना से आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। देखते ही पडौसी किसानो सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना परिजनो एवं पुलिस को दी तो कुछ ही देर मे परिवारजन तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। किसान की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

एसएसपी ने किया थाना नई मंडी का निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नई मण्डी का वार्षिक निरीक्षण कर नई मण्डी सर्किल के थाना नई मण्डी व थाना सिखेड़ा पर नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा थाना नई मण्डी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नई मण्डी परिसर में नई मण्डी सर्किल के थाना नई मण्डी, थाना सिखेड़ा पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान एसएसपी द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियोंध्हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

बाजारों में कूड़ा लेने पहुंचे एमआईटूसी कंपनी के कर्मियों का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने अपनी टीम के साथ शहर के बाजारों में रोजमर्रा शाम के समय कूड़ा कलेक्शन के कार्य के शुभारंभ अवसर पर अपनी गाड़ियां लेकर पहुंचे एमआईटूसी कंपनी के कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर कार्य में सहयोग का वादा करते हुए पालिका और कपनी की पहल की सराहना की। नगर पालिका द्वारा नगर में शाम के वक्त बाजारों से कूड़ा कलेक्शन हेतु कूड़ा कलेक्शन गाड़ी का व्यापारियों द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी बलजीत सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, राजकुमार कालरा, अनिल नामदेव, हरिओम शर्मा, राजेंद्र अरोरा, विक्की चावला, नदीम अंसारी, सुनील अरोरा, शक्ति संगल, बृज कुंवर, अब्दुल्ला खेरी द्वारा कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के सुपरवाइजर पवन कुमार, हर्ष कुमार, अनिकेत का सम्मान करते हुए गाड़ी को बाजार में कूड़ा कलेक्शन के लिए रवाना किया गया। वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु व्यापारियों का पूर्ण सहयोग नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं कंपनी के जोन इंचार्ज बलजीत सिंह को दिया जायेगा

 

नकदी व मोबाइल छीनने का आरोप
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर मे पहुंचे शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी ग्रामीणो ने एसएसपी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही निवासी मौ.मोमीन पुत्र हासिम अली निवासी कबीरपुर 30 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब 11ः50 बजे कल्याणपुर से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही कसेरवा गॉव से आगे पुलिया के पास पहुंचा तो पुलिया के पास मौजूद दो युवकों ने उसे दरांती दिखाकर डराते हुए 12 हजार रूपये व मोबाईल एप्पल छीन लिया। पीडित मौ.मोमीन ने एसएसपी से मामले की जांचोपरांत कार्यवाही की मांग की।

 

पैदल गश्त कर चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

टीम द्वारा किया गया वार्ड 49 में निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा वार्ड ४९ में टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।
वार्ड सभासद मनोज वर्मा के नेतृत्व में खुले में कूड़ा न डालने,डेयरी का गोबर नाली में न बहाने एवं खाली प्लॉट बाउंड्री करवाने हेतु अनुरोध किया गया कंपनी एमआईटूसी द्वारा वार्डो में डोर टू डोर कार्य किया जा रहा है सुपरवाइजर द्वारा कूड़ा गाड़ी में देने हेतु अनुरोध किया गया। मौके पर सरदार बलजीत सिंह वार्ड सफाई नायक शिवकुमार सुपरवाइजर पवन कुमार सिंह, निशांत प्रजापति,वार्ड सुपरवाइजर रोहित कुमार,हर्ष कुमार एवम नागरिक उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर अभियान चलाया डेस्टबिन रखने के बारे में जागरूक किया।

 

क्रांतिकारी शालू सैनी ने आज फिर किया एक और अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांतिकारी शालू सैनी को पुरकाजी थाना छेत्र से मिली जानकारी अनुसार लावारिस की वारिस बनकर मर्तक का विधि विधान से अपने हाथो से किया अंतिम संस्कार लावारिसो की वारिस के नाम से जानी जाने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस की राह कर दी है आसान अपने खर्चे से करती है लावारिस लाशों के दाह संस्कार अब हर थाने से लावारिसो के दाह संस्कार के लिए शालू सैनी को संपर्क किया जाता
कोरोना महामारी के समय जब अपने ही अपनों से दूर भाग रहे थे तभी इंसानियत की सिख दे डाली फिर क्या था लावारिस लाशो को ढोने से लेकर अंतिम संस्कार अस्थि विसर्जन करने के लिए सामने आयी क्रांतिकरी शालू सैनी किसी ट्रेन में सफर के दौरान दम तोडा हो या किसी और कारण हुई हो मोत क्रांतिकारी शालू सैनी अपने हाथो से उनके अंतिम संस्कार या उन्हें दफनाने के लिए हमेसा तैयार रहती है शालू सैनी सिंगल मदर है और सड़क पर कपड़ो का ठेला लगाकर अपने बच्चो की जिम्मेदारी पूरी करने के कामकाजी समय में से कुछ समय सेवा में देती है शालू सैनी ने बताया की लावरिसो व् जरूरतमंद व् दूर दराज के मृतकों के अंतिम संस्कार करना अपने जीवन की पहली प्राथमिकता बना ली है शालू सैनी अंतिम संस्कार का खर्चा अपने पास से व साथियों के सहयोग से व् समाज से सहयोग मांग कर करती है वो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं वृद्ध महिलाओ की सेवा करना पीड़ित महिलाओ की आवाज बनकर सामने आना व महिलाओ को आत्मरक्षा के लिए तलवार व लाठी सिखाती हैं व महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई सेंटर भी चलाती है वृद्ध आश्रम निर्माणधीन ह क्रांतिकारी शालू सैनी ने आम जन से आग्रह किया है की आप सब भी साथ जुड़े व नेक सेवा में इच्छा अनुसार सहयोग भी करे गुगल पे पेटीएम फोन पे ८२७३१८९७६४

 

एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट में सेमीनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई०क्यू०ए०सी० के तहत बी०बी०ए० विभाग के छात्र/छात्राओं के लिये किया गया डिजिटल मार्केटिंग विषय पर सेमीनार का आयोजन ।
आज एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज की स्टूडेंट वेलफेयर कॅमेटी द्वारा आई०क्यू०ए०सी० के तहत बी०बी०ए० विभाग के सभागार मे छात्र/छात्राओं के लिये ष्डिजिटल मार्केटिंग विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ मेन स्पीकर मि० हितेश गुप्ता (फाउंडर व एमडी एट मार्केटिंग फंडास), मि० अजय यादव (ट्रैनर व सब्जेक्ट मेटर एक्सपर्ट इन डिजिटल मार्केटिंग), मि० सौरभ शर्मा (कान्टेक्ट कियेटर, यू ट्यूब एआई एक्सपर्ट व मार्केटर), मि० सचिन जैन (डिजिटल मार्केटिंग और मोटिवेशनल स्पीकर), मिस० मेघना गुप्ता (कैरियर काउंसलर), मि० के०सी० (कैरियर काउंसलर और सेल्स स्ट्रैटिजिस्ट), मि० सैय्यद अरसद अली (कैरियर कांउसलर) आदि ने किया। सभी अतिथियों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित सूचना छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदान की गयी। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने सेमानार में उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि मेन स्पीकर मि० हितेश गुप्ता ( फाउंडर व एमडी एट मार्केटिंग फंडास) ने अपनी भाषा में व्यक्त किया कि डिजिटल एडवरटाइजिंग का मतलब ऑनलाइन चौनल के जरिए मार्केटिंग करना है, जैसे कि वेबसाइट, स्ट्रीमिंग, डिजिटल ऐंड टेक्स्ट, इमेज, ऑडियों और वीडियों सहित मीडिया फॉमेंट को आगे बढ़ाते है, वे आपको मार्केटिंग फनल में कई प्रकार के बिजनेस के लक्ष्यों को पाने में मदद कर सकते है। खोज इंजन अनुकूलन, खोज इंजन विपणन, सामग्री विपणन, प्रभावित विपणन, सामग्री स्वचालन, अभियान विपणन, डेटा- संचालित विपणन, ई-कॉमर्स विपणन, सोशल मीडिया विपणन, ई-मेल प्रत्यक्ष विपणन, प्रदर्शन विज्ञापन, ई-पुस्तकें व ऑप्टिकल डिस्क आजकल आम हो गए है। डिजिटल मार्केटिंग गैर-इंटरनेट चौनलों तक फैली हुई है, जो डिजिटल मीडिया, जैसे कि टेलीविजन, मोबाईल फोन पर एसएमएस और एमएमएस, कॉलबैक, कॉल होल्ड जैसे सेवा प्रदान करते है ।
पार्टनर मि० सचिन जैन (डिजिटल मार्केटिंग और मोटिवेशनल स्पीकर) ने समझाया कि डिजिटल मार्केटिंग मे कुछ महत्वपूर्ण टूल्स का इस्तेमाल करें जैसे गूगल के जरिये ऑनलाइन एडवटाइजिंग शुरू करें, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिये प्रोडक्ट को प्रमोट कराएं, फेसबुक, ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर पेज बनाएं और प्रोडक्ट को प्रमोट करें, बिजनेस लिस्टिंग साइट का इस्तेमाल करें, ईमेल मार्केटिंग का भी इस्तेमाल करें । सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि डिजिटल मार्केटिंग जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों का उपयोग करके संभावित ग्राहकों से जुडने के लिए ब्रांडो का प्रचार है। इसमें न केवल ईमेल, सोशल मीडिया और वेब आधारित विज्ञापन शामिल है, बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश भी शामिल है। तत्पश्चात् बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष श्री राजीव पाल सिंह जी ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि आप वेबसाइट बनाने के साथ-साथ वेबसाइट डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस को समझना भी सीख सकते है। संचार के जरिए ग्राहको तक पहुंचना है, डिजिटल मार्केटिंग से आप नए संचार के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचने की कला सीख सकते है। इसमें ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और सर्च इंजन मार्केटिंग शामिल है। हम रियल टाइम में लोगो का रिस्पांस ट्रैक कर सकते है और हर दिन नयी स्ट्रेटेजी के हिसाब से अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में बदलाव कर सकते है। कोर्डिनेटर प्रवक्ता डा० अक्षय जैन ने अपने शब्दो मे समझाया कि डिजिटल विपणक का आधार वेतन औसत नकद मुआवजे के साथ प्रति माह औसत रू० २३,८७५ है, जिसमें कमीशन, नकद बोनस और लाभ साझाकरण जैसे अतिरिक्त वेतन शामिल है, जिससे सीमा रू० ५,५५२ से रू० ८६,६४९ प्रति माह हो जाती है। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने वाले उत्पादों या सेवाओं का विपणन है, जिसमें मोबाइल फोन ऐप्स के माध्यम से, प्रदर्शन विज्ञापन और किसी भी डिजिटल माध्यम का उपयोग शामिल है। डिजिटल मार्केटिंग चौनल इंटरनेट पर आधारित सिस्टम है जो डिजिटल नेटवर्क द्वारा निर्माता से टर्मिनल उपभोक्ता तक उत्पाद मूल्य को बना सकते है, बढ़ा सकते है और प्रसारित कर सकते है।
मंच का संचालन प्रवक्ता डा० संगीता गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से दीपक गर्ग, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, राहुल शर्मा, अभिषेक बागला, रोबिन मलिक, श्वेता, शंशाक, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ एवं छात्र ध् छात्रायें उपस्थित रहें ।

 

हरे पेड़ काटते हुए एक दबोचा, २० कुन्तल लकड़ी बरामद
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक खेत में खड़े हरे आम के पेड़ों को बिना अनुमति के काटते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से आम के पेड़ से काटी कई करीब २० कुन्तल लकड़ी भी बरामद की है। वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने के बाद चालान कर दिया गया।
थाना नई मंडी क्षेत्र के बझेडी रोड पर स्थित खेतों में खड़े आम के हरे भरे पेड़ों को काटते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। वो पेड़ काटने की कोई भी अनुमति नहीं दिखा पाया। थाना प्रभारी नई मंडी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक नेपाल सिंह और उप निरीक्षक अभिषेक कुमार शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। जब दोनों दरोगा गांव बझेडी से गश्त करते हुए बागोवाली चौराहे की ओर जा रहे तो बीबीआर इंटर कॉलेज के सामने अरशद के खेत में खड़े आम के हरे भरे पेड़ों से पत्तेदार टहनियों को एक व्यक्ति द्वारा काटा जा रहा था। दोनों दरोगा ने मौके पर जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बल्लू उर्फ मुर्सलीन पुत्र अकबर निवासी सुभाष नगर बताया। बल्लू से पेड़ काटने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई तो उसने कोई अनुमति होने से इंकार कर दिया। बिना अनुमति हरे भरे पेड़ काटने के जुर्म में बल्लू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हरे पेड़ों से काटी गई करीब २० कुन्तल लकड़ी भी बरामद की गई। इस मामले में उप निरीक्षक नेमपाल सिंह की तहरीर पर आरोपी बल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा ४/१० के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया था।

 

खेत पर नाली बनाने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खेतों पर जबरन पानी निकासी के लिए नाली बनाने का विरोध करने पर छोटे भाई और उसके परिवार वालों पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर हमला कर दिया। जान बचाकर छोटा भाई घर में जा घुसा तो हमलावर पिता पुत्र लाठी और डंडे लेकर घर के बाहर ही घंटों तक जमा रहे और गाली गलौच करते हुए धमकी देकर चले गये। मामले में पीड़ित की पत्नी ने अपने जेठ और उसके दो पुत्रों को नामजद कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम मखियाली निवासी प्रमिला पत्नी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसी के गांव में रहने वाले उसके जेठ जबरदस्ती उनके खेतों में पानी के लिए स्थिर नाली बनाना चाहते हैं। जबकि वो और उसके पति विरेन्द्र सिंह इसका विरोध कर रहे हैं। नाली निर्माण के लिए दबाव बनाया गया तो उसके पति ने अपने बड़े भाई वेदपाल से नाली बनाने के बदले में उसके खेतों की ओर जमीन देने के लिए कहा, तो वेदपाल बिफर गया और अभद्रता पर उतर आया। पति के साथ उसने गाली-गलौच भी की, लेकिन लोगों ने समझा बुझाकर उस दिन मामला शांत करा दिया था। प्रमिला ने पुलिस को बताया कि ०८ मई को जब उसके पति विरेन्द्र खेतों पर जाने के लिए घर से बाहर निकले तो सामने से अचानक ही वेदपाल और उसके दो पुत्र मोहित तथा अनिरु( हाथों में लाठी डंडे लेकर आये और उसके पति पर हमला कर दिया। प्रमिला ने बताया कि उसके पति इन हमलावरों से जान बचाकर वापस घर में आ गये और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बावजूद भी वेदपाल अपने पुत्रों के साथ घंटों तक घर के बाहर डटा रहा और गाली गलौच करते हुए सभी के सामने उसके पति विरेन्द्र और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे। प्रमिला ने बताया कि इससे पहले भी वेदपाल आदि ने खेतों पर काम करने के दौरान उसके बेटों के साथ मारपीट की थी। इसकी सूचना उसके बेटे अक्षय ने थाने जाकर पुलिस को दी थी, लेकिन तहरीर लेने के बाद भी हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब ये दूसरी बार हमला किया गया है। इससे वो और उसके परिजन दहशत में हैं और कोई भी अनहोनी होने की आशंका सता रही है। यदि कुछ भी गलत घटित होता है तो इसके लिए उसके जेठ और उसके दोनों पुत्र ही जिम्मेदार होंगे। प्रमिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों पिता पुत्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम को लगा दिया गया है। मामला पैतृक जमीन को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

 

कन्नौज चुनाव प्रचार की पूर्व मंत्री महेश बंसल को मिली जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। सपा अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनाव हेंतु पूर्व राज्यमंत्री महेश बंसल को जनसम्पर्क अभियान को आगे बढाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने जानसठ रोड स्थित सुरेन्द्र नगर निवासी पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश सचिव महेश बंसल को लिखे गए पत्र में निर्देशित किया गया है कि सपा नेता महेश बंसल तत्काल लोकसभा क्षेत्र 42-कन्नौज में तत्काल पहुॅचकर क्षेत्र में भ्रमण/जनसम्पर्क करके समाजवादी पार्टी के प्रत्याक्षी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को विजयश्री दिलाने मे सहयोग करें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कन्नौज/औरैया/कानपुर देहात, केन्द्रीय चुनाव कार्यालय समाजवादी पार्टी लोकसभा क्षेत्र कन्नौज, निजी सचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी प्रेषित की हैं।

 

पुलिस ने किया ई-रिक्शा लूट का खुलासा
तीन शातिरों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस ने अलकनंदा नहर की पटरी पर लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में खड़े तीन शातिर लुटेरे बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को बेहोश कर लूटी गई उसकी ई रिक्शा को भी बदमाशों की निशांदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी सोनीराम पुत्र कालूराम ने २४ अप्रैल को खतौली पुलिस को सूचना दी थी कि वो गांव से प्रतिदिन अपनी ई रिक्शा लेकर खतौली आता है और यहां पर सवारी ढोने का काम करते हुए मजदूरी के बाद शाम को घर लौट जाता है। २३ अप्रैल को भी वो खतौली में ई रिक्शा चलाने के लिए आया था। उस दिन उसको पिकेट स्कूल के पास दो व्यक्ति मिले और उन्होंने बुढ़ाना तिराहे तक ई रिक्शा बुक किया। वो उनको लेकर चल दिया। बुढ़ाना तिराहे पर पहुंचने के बाद एक व्यक्ति ने ठेके से शराब खरीदी और फिर दोनों ने नहर की तरफ चलने के लिए कहा। सोनीराम उनको लेकर नहर पटरी पर आ गया। इस बीच दोनों ने कहा कि उनका एक साथी आने वाला है, वो थोड़ा इंतजार कर ले, ये कहकर दोनों शराब पीने लगे और उन्होंने सोनीराम को भी कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दे दी। उसे पीने के बाद सोनीराम बेहोश हो गया, जब होश आया तो वो सड़क पर पड़ा हुआ था, उसकी ई रिक्शा और दोनों लोग गायब थे। सोनीराम की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि उप निरीक्षक कौशल गुप्ता अपने हमराह सिपाही निरोत्तम, मौहम्मद अलीम और राहुल के साथ गश्त पर थे, मुखबिर से सूचना मिली कि अलकनंदा नहर पटरी पर सठेडी पुल के पास कुछ लोग लूट की वारदात करने की तैयारी में खड़े हुए हैं। सूचना पर उक्त पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और तीन संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। इनमें से एक के पास थ्री व्हीलर भी था, जो अंधेरे में खड़ा कर रखा था। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम इस्लामुद्दीन पुत्र मौहम्मद यूसुफ निवासी लख्खीपुरा मेरठ, बाबू पुत्र नूरा निवासी डबाई नगर नौचंदी मेरठ और तनसीर पुत्र सईद निवासी न्यू इस्लामनगर मेरठ बताये। उनकी तलाशी ली गई तो तीनों से पास से नाजायज चाकू बरामद किये गये। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो यहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे। वो नशीला पदार्थ पिलाकर लोगों की ई रिक्शा लूटने का काम करते हैं। उन्होंने २३ अपै्रल को सोनीराम से भी ई रिक्शा लूटने का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लूट के बाद उन्होंने ई रिक्शा को नहर की पटरी पर झाड़ियों में छिपा दिया था और ई रिक्शा से बैट्रे निकालकर थ्री व्हीलर में रखकर उनको बेचने मेरठ जा रहे थे कि उसी बीच पुलिस की गाड़ी आती नजर आई तो हम डर गये थे और हम वापस आये और बैट्रे ई रिक्शा में ही लगा दिये तथा फरार हो गये थे। आज हम ई रिक्शा को यहां से उठाने आये थे। इसी बीच लूट करने की भी तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बदमाशों की निशांदेही पर झाड़ियों से ई रिक्शा बरामद की, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई थी। चेसिस नम्बर से इस रिक्शा की पहचान सोनीराम के वाहन के रूप में हुई। पुलिस ने ई रिक्शा बरामद होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाने के बाद उनका चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि इस सम्बंध में सोनीराम को भी ई रिक्शा मिलने की जानकारी दे दी गई, कोर्ट की कार्यवाही होने के बाद उसको ई रिक्शा सुपुर्द कर दी जायेगी।

 

 

युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
पुरकाजी। अपने खेत के पास खड़े एक युवक को ट्रक चालक ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने भागदौड़ कर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली। बाद में कुछ लोगों ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण और मृतक के परिजन ट्रक चालक को थाने ले गये और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसको सुपुर्दे खाक कर दिया।
पुरकाजी कस्बे के मौहल्ला खेडा दरवाजा निवासी इन्तसार पुत्र अख्तर ने पुरकाजी पुलिस को सूचना दी कि ०८ मई को दोपहर के समय उसका भाई इरशाद अहमद घर से अपने खेतों पर काम करने के लिए निकला था। इरशाद पैदल ही अपने खेतों पर जा रहा था। वो खेत पर पहुंचा तो अपनी साइड में सड़क के किनारे कुछ देर के लिए खड़ा हो गया। इसी बीच सामने से तेजी से आये ट्रक चालक ने इरशाद को चपेट में लेते हुए रौंद दिया। हादसे में इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई। पास ही खेत पर काम कर रहे दिलशाद पुत्र अशफाक और उसके भतीजे अशजद पुत्र इस्तकार ने दूसरे ग्रामीणों की मदद से भागदौड़ करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी धुनाई भी कर डाली। अशजद ने घटना के सम्बंध में परिजनों को भी फोन कर सूचना दे दी थी। मौहल्ले से परिजन और अन्य लोग भी पहुंच गये थे। सभी लोग पकड़े गये ट्रक चालक को लेकर पुरकाजी थाने पहुंचे। यहां पर मृतक के भाई इन्तसार ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुरकाजी पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक पिन्टू पुत्र वेदपाल पर आरोप है कि उसके द्वारा खेत के पास खड़े इरशाद को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस मामले में ट्रक चालक पिन्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को जेल भेजा जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने हादसे में मारे गये इरशाद के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को गमगीन माहौल में मृतक इरशाद के जनाजे को परिजनों ने सुपुर्दे खाक कर दिया।

 

टै्रक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
खतौली। थाना खतौली में भी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सड़क हादसे में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम अन्तवाडा निवासी बिरकेश पुत्र सरवचन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि ४ मई को शाम के समय उसका पुत्र रणपाल बाइक पर सवार होकर दवाई लेने के लिए खतौली आया था, वापस लौटते समय भूड खतौली पर जब वो महकार पुत्र जगदीश निवासी उमरपुर लिसौडा का धर्म कांटा पार कर रहा था तो इसी बीच धर्म कांटे पर मैली से भरा महेन्द्र ट्रैक्टर-ट्राली खड़ा था, टै्रक्टर चालक ने अचानक ही उसको बैक कर दिया। पीछे बाइक से गुजर रहा रणपाल इसकी चपेट में आ गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बिरकेश ने बताया कि हादसे में रणपाल को गंभीर चोट आई और उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया। उसको मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वो हादसे के बाद से ही कोमा की हालत में है। उसकी बाइक भी हादसे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अत्यंत गंभीर स्थिति में पुत्र के होने पर वो उपचार के बंदोबस्त में लगा और इसी कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई। पुलिस ने बिरकेश की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

 

लेनदेन के झगड़े में हुआ था व्यापारी का अपहरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अम्बा विहार से अपहृत व्यापारी साजिद को मेरठ से सकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को दबोचने वाली शहर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को इस मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साजिद का अपहरण तीन करोड़ रुपये का माल खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने के विवाद में दबाव बनाने के लिए किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार की देर रात अम्बा विहार निवासी ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी साजिद के अपहरण की सूचना मिली थी। परिजनों का आरोप था कि कार सवार बदमाश साजिद को हथियारों के बल पर उठाकर ले गये हैं। बदमाशों ने साजिद को छोड़ने के बदले करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए गोपनीय आधार पर कार्यवाही की। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पूरे ऑपरेशन की कमान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत को सौंपी और एपसी सिटी ने दो टीमों का गठन करते हुए अपहृत व्यापारी के परिजनों से मिलकर अपहरणकर्ताओं की सुरागरसी शुरू की थी। फिरौती मांगने के लिए आये फोन कॉल्स को ट्रेस करने पर लोकेशन मेरठ की मिली। एसपी सिटी सत्यनारयाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात अपहृत व्यापारी साजिद को जनपद मेरठ के इंचौली से सकुशल बरामद कर लिया था। इसके साथ ही अपहरण के एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों को यहां लाई और आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि खतौली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी गौरव कुमार और साजिद का ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार है। गौरव से माल खरीदने के बाद साजिद ने उसका भुगतान नहीं किया था। पैसों के इसी लेनदेन के विवाद में साजिद का अपहरण गौरव द्वारा अपने साथियों से मिलकर कराया गया था और परिजनों को फोन कर बकाया भुगतान की रकम मांगी गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात से ही पुलिस गौरव की तलाश में लग गई थी।
शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गौरव साजिद की बरामदगी के बाद फरार होने की तैयारी कर रहा है। उसकी तलाश में गांव में भी दबिश दी गई, लेकिन वो नहीं मिला। इसी बीच पुलिस टीम ने उसको दिल्ली देहरादून हाईवे पर थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में फरार होने की तैयारी के दौरान दबोच लिया। गौरव को पुलिस शहर कोतवाली ले आई। शहर कोतवाल ने बताया कि गौरव ने जानकारी दी है कि साजिद के साथ वो ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। माल खरीद के करीब तीन करोड़ रुपये साजिद पर बकाया चल रहे थे, जिसका भुगतान वो नहीं कर रहा था। लाख प्रयास के बावजूद भी साजिद ने भुगतान करने से इंकार कर दिया और लगाता टाल मटोल करता चला आ रहा था। इससे उसको आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंच रही थी। परेशान होकर ही उसने साजिद को जबरन कार से उठवा लिया और मेरठ ले गये थे। वहां से परिजनों को फोन कर पैसा देने का दबाव बनाया गया था। शहर कोतवाल ने बताया कि साजिद के अपहरण में दोनों अपहरणकर्ताओं को चालान कर जेल भेज दिया गया है।

 

परशुराम जी का जन्म तिथि सदैव सौभाग्यशालीः संजीव शंकर
मुजफ्फरनगर। जिस भी तिथि-वार-नक्षत्र को महान लोगों का जन्म होता है वह तिथि अपने आप ही सौभाग्यशाली हो जाती है, उक्त विचार महामृत्युंजय सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शंकर ने अक्षय तृतीया पर विचार प्रकट करते हुए बताया कि कोई भी वार कोई भी नक्षत्र कोई भी ग्रह की कोई भी स्थिति आपत्तिजनक है और इन सब पर महान लोगों जिनमें मुख्य रूप से सप्त चिरंजीवी परशुराम जी का जन्म है सदैव शुभ है, इसमें कोई संशय नहीं है,
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत १० मई को सुबह ४ बजकर १६ मिनट पर होगी, जिसका समापन ११ मई को सुबह २ बजकर ५१ मिनट पर होगा। उदया तिथि के आधार पर अक्षय तृतीया १० मई को मनाई जाएगी,अक्षय तृतीया की तिथि स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त मानी गई है। इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, घर, भूखंड या वाहन आदि की खरीदारी से सम्बंधित कार्य किए जा सकते हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन परशुराम का जन्म हुआ था। इस तिथि पर भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था। अक्षय तृतीया के दिन ही मां गंगा आक अवतरण हुआ था। मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान, जप,होम, स्वाध्याय, तर्पण आदि जो भी कर्म किए जाते हैं,वे सब अक्षय हो जाते हैं। अक्षय तृतीया तिथि पर सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है।

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seven =