News
खबरें अब तक...

समाचार

पंचायत चुनावः शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न : जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया कई मतदान केन्द्रो का निरीक्षण1 News 11 |
मुजफ्फरनगर। जनपद मे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाओ के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। डीएम -एसएसपी सहित समस्त अधिकारी मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथो व मतदान केन्द्र के आसपास पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलो के जवान तैनात रहे।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय चुनाव के तहत जनपद मे दूसरे चरण के अर्न्तगत जनपद मे चुनाव हुआ। सुबह करीब सात बजे मतदान शुरू हुआ। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.,व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज हो रहे मतदान को लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थलों का निरीक्षण किया तथा जागरूक मतदाताओ से भी बातचीत की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इस दौरान मतदाताओं का कुशल क्षेम जाना व वैश्विक आपदा कोरोना से बचने के उपाय मास्क,सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने की बात कही। डीएम-एसएसपी ने मतदान केन्द्रो के स्थलीय निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद पीठासीन अधिकारियों व अन्य अधिनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने नगर क्षेत्र के अलावा चरथावल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर पहुंच कर चुनाव सम्बन्धी व्यवस्था तथा मतदान केन्द्र व उसके आसपास की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिनस्थो को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान के दौरान सभी मास्क लगाकर आए तथा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कतारबद्ध हो शांतिपूर्वक मतदान करें। इस दौरान मतदान केन्द्र व उसके आसपास बेवजह भीड ना लग पाये। एसपी सिटी ने बेवजह फालतू घूम रहे लोगों को जमकर हडकाया। एसपी सिटी ने इस दौरान चरथावल क्षेत्र मे कई मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ सदर एवं चरथावल थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं दूसरी और सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने गांव शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती मेरठ रोड स्थित गांव सूजडू व वहलना आदि मे पहुंचकर शांतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने मतदान केन्द्र के आसपास बेवजह घूम रहे लोगो को हडकाया तथा मौके पर मौजूद अधिनस्थों को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथो के आसपास कहीं कोई भीड एकत्र ना हो। वोटिंग के बाद मतदाता सीधे अपने घर जाए। फालतू लोगों का जमावडा ना लगने पाए। नगर क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथो का निरीक्षण करने के पश्चात डीएम व एसएसपी शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सेल्व कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने मतदान करने आये लोगो से शांतिपूर्ण मतदान कर वापस अपने घरो प जाने, बेवजह खडे न रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी मे मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण के पश्चात डीएम-एसएसपी ने शाहपुर स्थित कसेरवा मे पोलिंग बूथों पर जारी मतदान का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्र के आसपास बेवजह खडे लोगों से वापिस अपने घर जाने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। एसएसपी अभिषेक यादव ने डियूटी पर तैनात पुलिस बल/अर्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-19 नियमों का पालन करने व मतदान करने आये लोगो को कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम बुढाना, सीओ बुढाना,इंस्पैक्टर शाहपुर संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। आला अधिकारियो ने मतदान के दौरान विभिन्न पोलिंग बूथो का भ्रमण कर मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

डीआईजी ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया
भोपा। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जनपद मे हो रहे त्रिस्तरीय चुनाव के मददेनजर आज दोपहर के वक्त सहारनपुर से चलकर भोपा पहुंचे डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने कस्बा भोपा स्थित पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। डीआईजी श्री अग्रवाल ने कई पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी देहात श्री श्रीवास्तव,एसडीएम जानसठ,सीओ जानसठ एवं इंस्पैक्टर भोपा दीपक चतुर्वेदी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

समाचार

ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों में रहा भारी उत्साह
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में मतदाताओं मे मतदान को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला। विभिन्न पोलिंग बूथो पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदाता लाइन मे लगकर अपनी बारी आने का इन्तजार करते रहे। गर्मी के बावजूद भी मतदाताओ मे मतदान को लेकर अच्छा-खासा उत्साह बना रहा। आज हुए चुनाव मे मतदाताओं का आलम यह रहा कि पवित्र रमजान माह के बावजूद विभिन्न पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाएं शांतिपूर्वक लाइनो मे खडी नजर आई। नई मन्डी क्षेत्र के गांव सरवट,नसीरपुर,रथेडी तथा सूजडू,बागोवाली,मखियाली आदि विभिन्न गांवो मे स्थित मतदान केन्द्रो पर पहुंचे मतदाताओ ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। गर्मी के बावजूद मतदाताओ का हौसला नही डिगा। युवाओ के साथ बुजुर्गो तथा महिलाओ ने भी मतदान मे बढचढ कर हिस्सा लिया। परिवार के अन्य सदस्यो के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे बुजुर्गो ने अपने मताधिकार का प्रयाग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था मे अपना सहयोग प्रदान किया।

एडीएम ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण
बुढाना। एडीएम प्रशासन ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने क्षेत्र के गांव जौला स्थित पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बुढाना,सीओ बुढाना व इंस्पैक्टर बुढाना एम.एस.गिल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

चोरी की बाईक सहित दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा मु0अ0स0 34/21 धारा 379 भादवि का अनावरण करते हुए 02 बाल अपचारी अभियुक्त राजा उर्फ दीपक पुत्र सतीश निवासी काशीराम आवास विकास कालोनी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर, अमृत अर्फ जोकर पुत्र विजयपाल निवासी खांजापुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर को बुढाना मोड से शाहपुर रोड रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

 

तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
छपार। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र इकराम निवासी कस्बा व थाना छपार मु0नगर को सहारनपुर हाइवे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 जीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त रब्बानी पुत्र पप्पू निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

 

गुना-जोड करने में जुटे प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर। पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के तहत आज जनपद मे हुए मतदान को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलो से समर्थित प्रत्याशी एवं प्रत्याशी समर्थक सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर भ्रमण कर चुनाव सम्बन्धी जानकारी हासिल करने का प्रयास करते नजर आए। प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंटो व परिचितो के माध्यम से चुनावी माहौल को जानने तथा मतदाताओं की नब्ज टटोलने की उधेडबुन मे लगे रहे। हालांकि जनपद मे चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा व्यवस्थाओ के बीच सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही चुनाव सम्बन्धी पुख्ता इन्तजाम कर दिए गए थे। ताकि मतदान वाले दिन किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन तथा प्रशासन की सख्ती के कारण पोलिंग बूथो व उनके आसपास कहीं किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नजर नही आई। प्रत्याशी/प्रत्याशी समर्थक मतदान केन्द्र से दूर दायें-बायें खडे ेहोकर मतदान के आंकडे फिट करते नजर आए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत आज सम्पन्न त्रिस्तरीय चुनाव मे जिला पंचायत व ग्राम प्रधान तथा बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण करते एवं इधर-उधर समर्थको के साथ खडे होकर मतदान प्रतिशत एवं चुनाव के रूझान पर चर्चा करने मे मश्गूल रहे। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी एवं ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियो मे से अधिकतर प्रत्याशियो ने सुबह के वक्त मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके पश्चात उक्त सभी प्रत्याशी अन्य पोलिंग बूथो के लिए निकल पडे। सुबह के वक्त मतदान प्रतिशत काफी कम रहा परन्तु जैसे जैसे समय बढता गया वैसे वैसे मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की भीड जुटने लगी। विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओ के बीच मतदाताओ ने शांतिपूर्वक कतारब( हो अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर प्रशासनिक व्यवस्था मे सहयोग किया। डीएम तथा एसएसपी सहित सभी अधिकारियो ने पोलिंग बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे निर्देशित किया।

 

शाहपुर में मतदान केन्द्र पर पहुंचे डीएम व एसएसपी7 News 7 |
शाहपुर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव मतदान स्थलों का गांव-गांव जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पुलिस प्रशासन की वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था से वोट डालने की अपील, जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ पर।त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जै० व एसएसपी अभिषेक यादव महोदय ने मय पुलिस बल के थानाक्षेत्र शाहपुर के गांव पलड़ी में पोलिंग बूथों पर जारी मतदान का निरीक्षण किया तथा मतदान करने आये लोगों से शांतिपूर्ण मतदान कर वापस अपने घरों पर जाने, बेवजह खडे न रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील करते रहे। डयूटी पर तैनात पुलिस बल/अर्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-१९ नियमों का पालन करने व मतदान करने आये लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया।

 

एसएसपी ने मतदान का निरीक्षण किया8 News 8 |
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी अभिषेक यादव महोदय मय पुलिस बल द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर स्थित कसेरवा में पोलिंग बूथों पर जारी मतदान का निरीक्षण किया जा रहा है तथा मतदान करने आये लोगों से शांतिपूर्ण मतदान कर वापस अपने घरों पर जाने, बेवजह खडे न रहने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
डियूटी पर तैनात पुलिस बल/अर्धसैनिक बल को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-१९ नियमों का पालन करने व मतदान करने आये लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =