समाचार (Muzaffarnagar News)
बीएड परीक्षा की तैयारी को लेकर ली बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एक जून को आयोजित होने वाली बी एड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर सिटी मजिस्टेªट एवं एसपी सिटी की मौजूदगी मे परीक्षा संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। उल्लेखनीय है कि आगामी 01 जून को संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। जिसको लेकर नगर मजिस्टेªट पंकज प्रकाश राठौड व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की मौजूदगी मे परीक्षा को निर्विध्न सम्पन्न कराये जाने के लिए आयोजित बैठक में सिटी मजिस्टैªट ने निर्देशित किया कि परीक्षा को समय से प्रारम्भ कराया जाए। परीक्षा मे आने वाले अभ्यर्थियों को अकारण परेशान ना किया जाए। परीक्षाकाल के दौरान परीक्षा केन्द्र के आसपास पुलिस तैनात रहे। सिटी मजिस्टेªट ने बताया कि जनपद मे 04 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमे 1980 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे। बैठक मे मौजूद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्र एवं उसके आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पर्यवेक्षक और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
कार की टक्कर से हुई मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब बाइक सवार पिता पुत्र को तेज रफ्तार डीसीएम ने जबरदस्त टक्कर मार दी यहां भीषण हादसे के दौरान पिता की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं उसके पुत्र की हालत गंभीर है। हादसे के बाद जहां डीसीएम का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया तो वहीं मौके पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही थाना नई मण्डी पुलिस मोके पर पहुंची और एम्बुलेन्स की मदद से जहां घायल पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया तो वहीं उसके मृतक पिता के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवा मामले की सूचना परिजनों को दी। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और आनंन फानन में ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे यहां बाइक सवार पिता पुत्र की पहचान मृतक राजेंद्र पुत्र मोहन उम्र 55 वर्ष व् घायल पुत्र दीपक के रूप में हुई है। मामले में थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि भोपा रोड पर मोर्चरी के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ है डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हुए थे जिनमें पिता की मौत हो गई है तो वहीं उसके पुत्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है डीसीएम को भी ट्रेस कर लिया गया है जल्द ही डीसीएम व उसके चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। थाना नई मण्डी कोतवाली अंतर्गत भोपा रोड पर स्थित मोर्चरी के पास की घटना।।
राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ को संजय अरोड़ा राष्टीय संयोजक के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर के साकेत कॉलोनी की गली नंबर 3 में सड़क के बीच बने अवैध मजार हटाने का संबंध में अवगत कराया। साकेत कॉलोनी के गली नंबर 3 में सड़क के बीच में सरकारी भूमि पर अवैध मजार बनाई गई है जिसका कोई औचित्य नहीं है उस अवैध मजार से मोहल्ले वासियों व नगर के नागरिकों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिससे यातायात प्रभावित होता है। नागरिकों की कॉलोनी है इस गली में कोई मुस्लिम परिवार भी नहीं रहता है। अतः राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन जिलाधिकारी से मांग करता है की इस अवैध मजार को तुरंत हटाया जाए जिससे कॉलोनी वासियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि अगर 10 जून तक प्रशासन इस मजार को नहीं हटवाता है तो राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन कॉलोनी वासियों को साथ ले कर इस अवैध मजार को हटाने का कार्य करेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय अरोड़ा, श्रीमती सरिता शर्मा अरोड़ा, श्रीमती उषा किरण शर्मा, संजय गोस्वामी, राजकुमार गर्ग, संजीव मलिक, श्याम वर्मा, श्रीमती विजयलक्ष्मी, जिला अध्यक्ष (महिला), मंजू राठौर, मोंटी देवी, सुंदर सैनी, राजू, अंकित पाल, राजू पाल, विकास ढींगरा, अनिल मलिक, नवीन त्यागी, संजीव शर्मा, संजीव कंसल एडवोकेट आदि हिन्दू वीर उपस्थित थे।
महाराणा प्रताप संघर्ष समिति ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के तत्वाधान में आज राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। महाराणा प्रताप संघर्ष समिति से जुड़े राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल से आग्रह किया की महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर मुजफ्फरनगर शहर में एक प्रमुख चैक का नामकरण किया जाए एवं उनकी मूर्ति स्थापित की जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुभाष चैहान ने कहा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दिया। मुजफ्फरनगर जनपद के द्वारा एक प्रमुख चैराहे का नामकरण महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करके उनकी मूर्ति स्थापित की जाए, ऐसा करके उनके लिए एक सच्चा सम्मान होगा। इस अवसर पर सुभाष चैहान, प्रमोद पुंडीर, अमित पुंडीर, महेश चैहान, अशोक एडवोकेट, शैलेंद्र एडवोकेट, अमरीश एडवोकेट, डॉ राजेश सिंह सोंम, विनोद फौजी प्रधान रोहिणी, राम अवतार सिंह प्रधान नगला पिथौरा, बृजपाल सिंह प्रधान दूधली, दिवाकर सोलंकी, दिव्या प्रताप सोलंकी, अरुण प्रताप सिंह, नीरज सोलंकी, नीरज एडवोकेट, दीपक सोलंकी, शिवकुमार सोलंकी, पंकज राणा, अनिरुद्ध सिंह पुंडीर, संजय पुंडीर, विशाल पुंडीर, सुमित पुंडीर, टॉप सिंह राणा, हर्षित पुंडीर, संदीप चैहान, राजकुमार सोलंकी चैहान, मैनपाल चैहान, बलराम पूर्व प्रधान लखन विजय प्रताप सिंह दिलबाग सिंह मनोज पुंडीर कुलदीप एडवोकेट सिद्धार्थ पुंडीर आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
गांजा सहित दबोचा
खतौली। थाना खतौली पुलिस द्वारा 01 अभि0 को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 01 किलो 970 ग्राम गाँजा व 6150 रूपये बरामद हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो/वारण्टी/वाछित के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस द्वारा रात्रि में अँशुल उर्फ डोना पुत्र अनिल निवासी पीट बाजार मौं0 खाकरोवान थाना बुढाना मु0नगर उम्र करीब 26 वर्ष को नहर पटरी लोहे के पुल के पास खतौली से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 किलो 970 ग्राम गाँजा व 6150 रूपये बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विक्रान्त कुमार, है0का0 विनीत कुमार, का0 प्रवीन नागर, सन्दीप नागर शामिल रहे।
38वां दायित्व बोध समारोह का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारत विकास परिषद मेन शाखा का 38 वां दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलम गोल्ड बैंक्विट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में प्रांत से आए अनुराग दुबलिश, शरद चंद्रा, सरल माधव, अरुण खंडेलवाल, जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता सह समन्वयक विशाल शर्मा एवं अनेक शाखाओं से पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से किया गया। अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा जी ने अपना उद्बोधन दिया। शाखा सचिव नवनीत गुप्ता जी ने गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। नए सदस्यों में नितिन गर्ग, बृजपाल सैनी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, राजीव त्रिखा, यशपाल अरोड़ा, मनोज कुमार राठी, धीरज उपाध्याय ने सदस्यता ग्रहण की। नई कार्यकारिणी समिति के रूप में संजय मिश्रा अध्यक्ष, नवनीत गुप्ता सचिव, नीरज सिंघल कोषाध्यक्ष, महिला सहभागिता डॉक्टर अंजली गर्ग, गतिविधि संयोजक सेवा ओडी शर्मा, संयोजक संपर्क पुरुषोत्तम सिंघल, संयोजक संस्कार डॉक्टर बृजेश आत्रेय, संयोजक पर्यावरण विनोद अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली गर्ग ने किया। आर्यन ने अपनी मधुर आवाज में समा बांधा। अंत में अतिथियों का उद्बोधन हुआ और रात्रि में प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में केपी राठी, डॉ दीपक गर्ग, अरुण मित्तल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक सिंघल, प्रीत वर्धन शर्मा, मनोज शर्मा, राजेंद्र सैनी, विनीत गुप्ता, विपिन कुमार, सुनीता शाह, ,सुखबीर सिंह, आशु अग्रवाल, अनिल शर्मा, राजकुमार गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, अनुराग गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०बी०ए० पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले हिमांशु गुप्ता ने 77.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने 74.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व तीसरे स्थान पर आने वाली सोमया डबराल ने 73.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें । प्रथम स्थान पर आने वाले हिमांशु गुप्ता ने कहा कि एसडी मैनेजमेंट में पढ़ाई का अच्छा माहौल है दूसरे स्थान पर आने वाले प्रियांशु कृशाली ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के अच्छे अनुशासन को दिया, प्रियांशु ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर डैवलपर बनना चाहती है। तीसरे स्थान पर आने वाली सोमया डबराल ने कहा कि हम और अधिक मेहनत से पढाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे।
इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें उचित शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिली व जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । उन्होने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सफलता हमेशा अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है, जीवन में सफल होने के लिए आपको सबकों सुनने की आदत तो होनी ही चाहिए, लेकिन करना वही चाहिए जो आपके मन को बेहतर लगे। दुनिया की कोई ताकत तब तक आपको सफलता नहीं दिला सकती, जब तक कि आपके भीतर खुद से सफलता को पाने की इच्छा और जिद न आ जाए। सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र सकारात्मक सोच और बदलाव है, जिससे वह सफलता की कुंजी को पा सकते है। सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। अंत में उन्होंने बी०बी०ए० विभाग के विभागाअध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी। इसी क्रम में विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्य का निर्माण करना है ना कि वह जो केवल पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं यदि आप इसके बारे में सोचते हैं तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है ऐसे हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मजबूत बनाते हैं आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है, इसके अलावा बी०बी०ए० विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राऐं विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे हैं, जिसकी व्यवस्था कॉलेज
सूखे खडे पेड दे रहे हादसे को न्यौता
मुजफ्फरनगर। राजकीय पुस्तक संग्रहालय परिसर मे सूखे खडे पापुलर के दो पेड कभी भी गिर सकते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
महावीर चैक स्थित राजकीय पुस्तक संग्रहालय परिसर में पापूलर के दो पेड कभी भी गिर सकते हैं। जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन को जनहित मे इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
निरीक्षण से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अभियान के तहत छापामार कार्यवाही कर ग्राम जोला विभिन्न स्थानों विधिक नमूना संग्रहित किया गया। आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में विगत दिवस को जनपद मुजफ्फरनगर में सहायक आयुक्त खाद्य श्रीमती अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अभियान के तहत छापामार कार्यवाही कर जुनैद पुत्र इस्तीकार ग्राम जोला थाना बुढ़ाना से भैंस का दूध एवं खोया का 1-1 विधिक नमूना संग्रहित किया गया। मुबारिक अली पुत्र इंतजार अली निवासी जोला तथा फुरकान पुत्र सत्तार निवासी जोला से खोया का 1-1 विधिक नमूना संग्रहित किया गया। रिजवान निवासी जोला से मावा का 1 विधिक नमूना संग्रहित किया गया। लगभग 1 कुंतल खोया अस्वच्छकर अवस्था में होने के कारण नष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30000/- है। इस प्रकार कुल 05 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किए गए ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सुनील कुमार, विशाल चैधरी एवं गवैभव सम्मिलित रहे।
छात्रों द्वारा बनाए गए स्वदेशी साउंडिंग राॅकेट ने रचा इतिहास’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर ने एक बार फिर अपनी तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार की प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। कॉलेज के छात्रों द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए ’स्वदेशी साउंडिंग रॉकेट’ ने ’3.5 किलोमीटर की ऊँचाई’ प्राप्त कर एक नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया, जिसे ’इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस’ में औपचारिक रूप से दर्ज से किया गया। यह उपलब्धि केवल एक तकनीकी प्रयोग नहीं, बल्कि छात्रों की दूरदर्शिता, मेहनत और संस्थान द्वारा प्रदान किए गए अत्याधुनिक संसाधनों का परिणाम है। 09 फरवरी 2025 को किए गए इस सफल रॉकेट लॉन्च को 16 मई 2025 को इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस द्वारा प्रमाणित किया गया, जिससे कॉलेज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार, कैबिनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (उ0प्र0 सरकार) ने कहा कि आज मुझे यहाँ एस0 डी0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मुजफ्फरनगर के गौरवशाली अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, यह मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है। मैं सबसे पहले इस अद्भुत उपलब्धि के लिए कॉलेज के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन को हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ। जब मैंने सुना कि यहाँ के छात्रों द्वारा निर्मित स्वदेशी साउंडिंग रॉकेट ने इतिहास रचते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है, तो मेरे मन में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई। यह न केवल आपके कॉलेज की तकनीकी क्षमता का प्रमाण है, बल्कि यह हमारे देश के युवा वर्ग की प्रतिभा, लगन और नवाचार की मिसाल भी है। स्वदेशी तकनीक और नवाचार आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि जब युवा मन सशक्त हों, उन्हें सही दिशा और अवसर मिले, तो वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं। यह रिकॉर्ड केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है, जो देश के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल बनेगा। मैं कॉलेज प्रशासन को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इस उपलब्धि पर कॉलेज के सचिव अनुभव कुमार ने अत्यंत गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है कि हम आने वाले भविष्य के लिए वैज्ञानिक सोच और नवाचार को कैसे बढ़ावा दे रहे हैं। हमारे छात्रों ने यह दिखा दिया है कि यदि उन्हें सही संसाधन और मार्गदर्शन मिले, तो वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। मुझे विश्वास है कि यह सफलता भविष्य में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी और हमारे देश को तकनीकी क्षेत्र में और ऊँचाइयों पर ले जाएगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि इसी जोश और समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहें, और अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश का नाम रोशन करें। इंडोप्लेनेटएक्स के प्रमुख श्री अंकित कुमार ने बताया कि इस ऐतिहासिक प्रक्षेपण की पहल कॉलेज के एस0डी0सी0ई0टी, इनक्यूबेसन फोरम द्वारा की गई थी, जिसमें तकनीकी सहयोग इंडोप्लेनेटएक्स स्पेस वाॅल्ट एंड रिसर्च प्रा0लि0 ने दिया। यह रॉकेट कॉलेज की अत्याधुनिक स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब में विकसित किया गया, जो छात्रों को व्यावहारिक अनुसंधान, डिजाइनिंग और एयरोस्पेस तकनीक में हाथ-वद अनुभव देने के लिए स्थापित की गई है। यह प्रयोगशाला उत्तर भारत के गिने-चुने संस्थानों में से एक है, जहाँ छात्र वैज्ञानिक परियोजनाओं को वास्तविकता का रूप देने में सक्षम हैं। इस कार्यक्रम की पथ प्रदर्शक श्रीमती अंकिता कुमार ने भी कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारी पूरी शैक्षणिक और तकनीकी टीम के परिश्रम का परिणाम है। मैं विशेष रूप से छात्र टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया। यह हर युवा के लिए एक संदेश है कि बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना, पूरी तरह संभव है। उन्होने बताया कि एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी की स्थापना शिक्षा और नवाचार को केंद्र में रखकर की गई थी। आज यह कॉलेज तकनीकी शिक्षा, स्टार्टअप इनक्यूबेशन, और अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहाँ छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान दिया जाता है, बल्कि उन्हें पे्रक्टिकल और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स से भी लैस किया जाता है। कॉलेज की फैकल्टी, प्रयोगशालाएँ, और अनुसंधान सुविधाएँ इसे उत्तर भारत के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में स्थान दिलाती हैं। जिन छात्रों की विज्ञान, अंतरिक्ष, रोबोटिक्स और तकनीकी नवाचारों में गहरी रुचि है, उनके लिए एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी एक आदर्श स्थान है। इस संस्थान में प्रवेश लेकर वे अपने करियर को एक नई दिशा और उड़ान दे सकते हैं। कालेज के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, तकनीकी सहयोगियों और अभिभावकों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ जिनके सतत सहयोग और प्रेरणा से यह कीर्तिमान संभव हो सका। मैं विशेष रूप से इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस की टीम का भी धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमारे छात्रों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान की। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भी हम आभार व्यक्त करते हैं, जिनका मार्गदर्शन सदैव हमारे साथ रहा। हम भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करते रहेंगे और नवाचार के नए आयाम स्थापित करेंगे।
सूरज अस्त होने से पूर्व ही ले रात्रि भोजन
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में चैधरी छोटू राम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में संचालित पांच दिवसीय हड्डी रोग निवारण शिविर के तीसरे दिन सर्वप्रथम केंद्र प्रमुख श्रीमती ज्योति वर्मा के द्वारा ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई। तत्पश्चात योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने हाथों की सूक्ष्म क्रियाएं ,ताड़ासन , तिर्यक ताड़ासन, अर्धचंद्रासन ,मकर आसन , शलभासन, बालक्रीडासन, मर्कट आसन तथा शवासन करवाएं। जिला संगठन मंत्री डॉ अमित कुमार ने अनुलोम विलोम ,गहरी लंबी सांस तथा उज्जयी प्राणायाम करवाएं। ध्यान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया उन्होंने गर्दन दर्द को ठीक करने का योगिक उपचार भी बताया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हड्डी रोगी को आसनों के साथ-साथ अपना भोजन करने का तरीका, समय तथा मात्रा को भी ठीक करना पड़ेगा। हड्डी रोगी को ठंडी चीजों जैसे दही व खटाई आदि पेय पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। भोजन न अधिक गर्म व न अधिक ठंडा होना चाहिए। भोजन करते समय टीवी या मोबाइल आदि नहीं देखना चाहिए। गुस्से में आकर या तनाव में कभी भी भोजन न करें। दोपहर का भोजन 12 बजे से 1 बजे के बीच लें।रात्रि भोजन सूरज अस्त होने से पूर्व ही ले ले। फास्ट फूड व बासी भोजन हड्डी दर्द के रोगी को कभी नहीं लेना चाहिए। शुद्ध ,सात्विक और सुपाच्य भोजन ही ले तथा भूख से एक रोटी कम ही खाएं। इस अवसर पर जिला मंत्री आचार्य रामकिशन सुमन, कुलदीप मित्तल, योग शिक्षक संदीप श्रीवास्तव अम्बेडकर नगर,जयवती पंवार,मीनू आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
सीओ सिटी ने सुनी जनसमस्याएं
मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में जनपद में एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी संजय वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान सीओ सिटी राजू साव द्वारा जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल श्क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)श् को मौके पर भेजा गया।
पवन गुर्जर का भव्य स्वागत, अनस गौर बने युवा जिलाध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।बझेड़ी गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में पवन गुर्जर ने मुजफ्फरनगर के लिए संगठन के युवा जिलाध्यक्ष के रूप में अनस गौर को नियुक्त किया। अनस गौर के साथ सैकड़ों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कर यूनियन से जुड़ाव जताया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी ने जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की, तो किसान संगठन उन मीटरों को उतारकर नजदीकी विद्युत कार्यालय में जमा करा देगा। “हम किसी भी कीमत पर जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे,” उन्होंने स्पष्ट किया। गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पवन गुर्जर ने कहा, “हम झंडा भी रखते हैं और उसमें डंडा भी होता है। आज का माहौल ऐसा बना दिया गया है कि किसान और मजदूर को कमजोर समझा जा रहा है, लेकिन अब किसान जागरूक हो चुका है और शोषण के खिलाफ संघर्ष करेगा।”उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करना चाहती है, जिससे वे भूमिहीन हो जाएंगे। “यदि किसान की जमीन चली जाएगी, तो उसकी आने वाली पीढ़ियां कैसे जिएंगी?” उन्होंने सवाल उठाया। नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अनस गौर ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह संगठन के विस्तार और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। गौर ने गांव में बिजली संकट को गंभीर मुद्दा बताया और इसके समाधान के लिए संघर्ष का भरोसा दिया।
मेगा नसबंदी कैंप’ हुआ आयोजित
खतौली। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खतौली पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा ‘ मेगा नसबंदी कैंप’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ सुनील तेवतिया के नेतृत्व में तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया(नोडल अधिकारी परिवार कल्याण) डॉ दिब्या वर्मा जी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खतौली पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा ‘ मेगा नसबंदी कैंप’ का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमती कविता (बीसीपीएम) व उनके साथ समस्त आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियों द्वारा रिकॉर्ड 70 (६७ महिला व ३ पुरुष)लाभार्थियों को नसबंदी के लिए प्रेरित कर उनका नसबंदी ऑपरेशन कराया गया । ज्ञात हो कि ब्लॉक खतौली की टीम द्वारा पिछले ५ वर्षों से लगातार परिवार कल्याण कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल में प्रथम स्थान हासिल किया है ।जनपद से विशेष रूप से ऑपरेशन की टीम में डॉ चारू (सर्जन), श्रीमती अलका(स्टाफ नर्स),श्रीमती संदीपा(स्टाफ नर्स) शारिक अली, श्रीमती बबीता, चरत आदि का विशेष योगदान रहा ।