समाचार
मुजफ्फरनगर कचहरी पर कोरोना का कहर जारी, चार और वकीलों की कोरोना ने ले ली जान, गुरुवार तक नो वर्क रहेगा !
मुजफ्फरनगर। कचहरी पर कोरोना का कहर लगातार जारी है, पिछले तीन दिन में चार और वकीलों की कोरोना ने जान ले ली है जिसके चलते गुरूवार तक कचहरी में नो वर्क रहेगा।
दो दिन पहले कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता खजान सिंह चौहान का कोरोना के चलते निधन हो गया था, श्री चौहान सिविल के वरिष्ठ वकील थे और कई बैंको के पैनल पर थे।
इनके अलावा पोषक अग्रवाल का भी निधन हो गया है ,श्री अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता रहे जिया लाल जैन के जूनियर थे। वीर मुकेश भी कोरोना के शिकार हो गए है जबकि आज दीपक सिंघल की भी कोरोना ने जान ले ली है , श्री दीपक वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार सिंघल के पुत्र थे। बार संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को श्री चौहान के निधन के कारण नो वर्क रहेगा और इन चारों वकीलों के दुखद निधन के कारण वृहस्पतिवार तक कचहरी में नो वर्क रहेगा।
मुजफ्फरनगर में 60 घंटे के लाकडाउन के दौरान दूसरे दिन भी सडकों पर छाया रहा सन्नाटा, पुलिस रही मुस्तैद
मुजफ्फनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के दृष्टिगत एवं कोरोना की चैन को तोडने के उददेश्य से विगत शुक्रवार से जारी 59 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन आज रविवार को शहर मे सभी व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह बन्द रही। जिन मार्गो पर रोनाना जाम की स्थिती रहती थी। वहां आज इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। जिसके चलते शहर मे सन्नाटा सा पसरा रहा। नगर के विभिन्न चौराहों, बाजारो तथा अन्य मार्गो पर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते सन्नाटा पसरा रहा। नगर की हृदय स्थली शिव चौक, मीनाक्षी चौक व भगत सिह रोड पर न के बराबर ही आवाजाही रही। शहर के मुख्य बाजार भगत सिह रोड,मेरठ-रूडकी रोड,आर्य समाज रोड,सर्कूलर रोड,घास मंडी रोड,कचहरी रोड,टाउनहाल रोड, कच्ची सडक, परिक्रमा मार्ग,नई मन्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड,जानसठ रोड,अलमासपुर चौराहा आदि विभिन्न बाजारो/मार्गो पर अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसके अलावा एसडी मार्किट,महावीर चौक स्थित चौ.चरणसिह मार्किट,जिला परिषद मार्किट,लोहिया बाजार,दाल मंडी बाजार,नई मन्डी,बिंदल बाजार,गौशाला रोड,वकील रोड,पटेल नगर,संजय मार्ग,नई बस्ती,कूकडा रोड,बालाजी रोड आदि पूरी तरह बंद रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार,सीओ नई मन्डी श्री गौरव, शहर कोतवाल योगेश शर्मा,इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद सिह यादव, इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली अनिल कप्परवान आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अधिनस्थो के साथ एवं भारी मात्रा मे पुलिस बल को साथ लेकर क्षेत्र मे गश्त करते नजर आए। पुलिस ने इस दौरान सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। बिना मास्क लगाए बाजार की और रूख करने वालो को पुलिस ने जमकर हडकाया तथा कई वाहन चालको के ई-चालान भी काटे। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत बरती गई सख्ती के कारण लोग अपने घरो मे रहे तथा कोरोना की चेन तोडने के लिए शासन द्वारा चलाई गई मुहिम कामयाब रही। पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की और से कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को निष्फल करने के उददेश्य से लगाए गए लॉक डाउन के दौरान जनसहयोग भी नजर आया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादातर लोग अपने घरो पर ही रहे। शुक्रवार की रात आठ बजे के पश्चात अधिकतर लोगो ने अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ ही व्यतीत किया।
सचिन सैनी की पत्नी के मामले में पकडा तूलः एडीएम अमित कुमार जिलाधिकारी को देंगे रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार भयानक होता जा रहा है शनिवार को जिले में कोरोना एक्टिव केस ४००० से भी ज्यादा हो चुके हैं इसकेे साथ ही जिले के कोविड-१९ हॉस्पिटल बेगराजपुर में कोरोना मरीजों को चिकित्सीय सुविधा देने को लेकर लगातार सामनेे आ रही शिकायतों ने की सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार को एक गर्भवती महिला की कोविड-१९ हॉस्पिटल में मौत हो जानेेे के मामले के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। गांव पलडी निवासी सचिन सैनी ने शनिवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर से एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया था कि उसकी ६ माह की गर्भवती पत्नी अंजली सैनी की कोविड-१९ रिपोर्ट नेगेटिव होने के बावजूद उसको कोविड-१९ वार्ड में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई सचिन सैनी ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा तो मुजफ्फरनगर में कोरोनावायरस मरीजों के उपचार की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे।
प्रशासन का दबाव बना तो मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के प्रिंसिपल और अन्य चिकित्सकों में अंजलि सैनिक की मौत को लेकर बयान जारी किया और सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया इस मामले के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने आधी रात मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड-१९ में भर्ती मरीजों की चिकित्सीय व्यवस्था को परखा।
उन्होंने रात्रि में कोविड-१९ वार्ड में चिकित्सकों की विजिट और मरीजों की देखभाल का जायजा लिया कोविड-१९ वार्ड में सीसीटीवी फुटेज के सहारे निगरानी भी की इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कोविड-१९ वार्ड में चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मरीजों के पास विजिट करते हुए मिले इस निरीक्षण को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अपनी रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत करेंगे।
नगरपालिकाध्यक्ष सैनिटाइजेशन के लिए स्वयं सड़कों पर उतरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भी सेनेटाइजेशन करते आये नजर
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण ज्यादा ना फैले, उसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, इस प्रयास में जनपद के नेतागण और जनप्रतिनिधि भी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पूरी पालिका टीम के साथ सड़कों पर स्वयं सैनिटाइजेशन का कार्य करते हुए नजर आए। जिलाध्यक्ष और पालिका अध्यक्ष ने शहर में कई जगह स्वयं सैनिटाइज किया। वही सैनिटाइज के साथ-साथ जनपद में सफाई अभियान भी जारी है। एक और जहां कोरोना संक्रमण के डर से दूसरे जनपदों और प्रदेशों में नेतागण जनता के बीच से नदारद हो गए हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में जनप्रतिनिधि जनता के बीच है और इस संक्रमण से लड़ने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।।
सेनेटाईज अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कोविड-१९ से बचाव हेतु जनपद में चल रहा है सेनेटजेशन अभियान, लगातार विभिन्न स्थानों को किया जा रहा है सेनेटाईज। एसएसपी अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा रिहायशी स्थानों- आर्य समाज रोड, अंसारी रोड, गांधी कॉलोनी. गांधी कॉलोनी बाजार, ऑफिसर्स कॉलोनी, चरण सिंह चौक बुढाना, बड़ौत रोड बुढ़ाना, दयानंद चौराहा बुढ़ाना, पीठ रोड बुढ़ाना, नगर पालिका बुढ़ाना, करबला रोड बुढ़ाना, रामलीला ग्राउंड बुढ़ाना एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।
कोल्हुओं में जाकर बिना मास्क वाले व्यक्तियों के चालान काटे
मुज़फ्फरनगर। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही। कोरोना महामारी को लेकर सख्त दिखी तितावी पुलिस। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने क्षेत्र के गन्ना कोल्हुओं में जाकर बिना मास्क वाले व्यक्तियों के खिलाफ की आवश्यक कार्यवाही। अगली बार अगर कोल्हू लेबर का कोई भी व्यक्ति मिला बिना मास्क तो भरना होगा १०,००० तक का जुर्माना।
दधेडू चौकी को किया सैनिटाइज
मुज़फ्फरनगर। सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने दधेडू चौकी को किया सैनिटाइजेशन। कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख दधेडू चौकी प्रभारी संजय राणा ने चौकी और वाहनों को किया सैनिटाइजेशन। सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने चौकी को सैनिटाइजेशन करने की खुद उठाई जहमत। सब इंस्पेक्टर संजय राणा ने क्षेत्रवासियों से की अपील मास्क आवश्यक लगाए बिना वजह घर से बाहर ना निकले और २ गज की दूरी बनाए रखें।
घर से बिना वजह निकलने वाले लोगों के चालान काटे
मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी शाहपुर संजीव कुमार के नेतृत्व में हरसौली चोकी इंचार्ज अजय कुमार बालियान ने लॉक डाउन के मद्देनजर ऐसे लोगो के वहानों के चालान कर उनको सख्त हिदायत दी तथा सख्ती दिखाई। लेकिन देखा जाये तो पुलिस प्रशासन की अपील व सख्ती के बावजूद बेवजह घर से निकलने वाले लोग मानने को तैयार नही हैं। आज भी हरसौली चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने वहानों के चालान काटकर उनसे अपील भी की कि अपने घरों में रहे और मास्क का उपयोग करे।
नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया गया
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है। कोरोना संक्रमण के कारण पालिका प्रशासन द्वारा भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते नगर के समस्त वार्डो,बाजारो तथा सार्वजनिक स्थानो पर विशेष सफाई अभियान तथा सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सरकारी भवनो, तहसील, सरकारी स्कूल,थाने तथा अन्य विभागो मे सैनेटाइजेशन किया गया। ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, सीएमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारियो के निर्देशन मे कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्य योजना/प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की और से कोविड-19 के बढते प्रभाव के दृष्टिगत होम आइसोलेट होने वाले व्यक्तियो के लिए जिला अस्पताल की और से ई-रिक्शाओ द्वारा जिला अस्पताल से कोविड-19 मोबाइल मैडिकल टीम को ई-रिक्शाओं भिजवाने की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की यह टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगी, जनपद मे आइसोलेशन मे रह रहे लोगां को तुरंत व फौरी तोर पर मेडिकल सुविधा मिल जाए उसके लिए इ टीम का हर नगरपालिका वार्डो मे डयूटी लगाई गई है यह मेडिकल टीम जो लोग कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन मे रह हैं उन्हे रोज जाकर उनसे बातचीत करेगी।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने परिवार को किया आइयूसलेट
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक वं पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने परिवार को आइयूसलेट कर लिया। बताया जाता है कि पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक की पुत्रवधू,उनके छोटे पुत्र निशांत मलिक की पत्नि की कोराना पॉजिटिव रिर्पोट आई है। जिसके बाद संयुक्त परिवार ने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिर्पोट अभी आनी बाकी है। इस बीच पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के परिवार ने स्वयं को होम आईसुलेट कर लिया है।
जिला पंचायत प्रत्याशी की पत्नी का निधन
भोपा। जिला पंचायत प्रत्याशी की पत्नी का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई। पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत के वार्ड 39 से जिला पंचायत प्रत्याशी भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बेहडा सादात निवासी डा.दिनेश धीमान की पत्नि का आकस्मिक निधन हो गया है। जिससे परिजनो व ग्रामीणो मे शोक छा गया।
भट्टा व्यवसायी की मौत से छाया शोक
भोपा। भट्टा व्यवसायी की मौत से परिवारजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। सूत्रो के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र कस्बा भोकरहेडी निवासी शहजाद पुत्र जमील पिछले काफी दिनो से बुखार से पीडित चल रहा था। जिसे उसके परिजनो द्वारा उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक शहजाद के 4 बच्चे हैं।
जैन समाज के लोगों ने महावीर जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के बढते प्रभाव के मददेनजर जैन समाज द्वारा घर पर ही महावीर जयंती मनाई गई। जैन पन्थ के अनुयायियो ने 24 वें तीर्थंगर भगवान महावीर स्वामी की जयंति मनाई। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के महामंत्री समाजसेवी राजकुमार जैन नावला वालो ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि जैन पन्थ के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान का जन्म करीब ढाई हमार वर्ष पहले-ईसा से 599 वर्ष पूर्व वैशाली के गण्तन्त्र राज्य क्षत्रिय कुण्डलपुर मे हुआ था तीस वर्ष की आयु मे महावीर स्वामी ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और सन्यास धारण कर आत्म कल्याण पथ पर निकल पडे। श्री राजकुमार जैन ने बताय कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव के दृष्टिगत घरों पर ही महावीर जयंति मनाई गई।
मुजफ्फरनगर में पूजा स्वीट्स के मालिक हिमांशु बालियान का कोरोना के चलते निधन
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव से हर कोई चिन्तित नजर आ रहा है। कोरोना के बढते संक्रमण के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है। तथा अनेक लोग अस्पतालो मे तथा होम आइसोलेट हैं। नगर के मौहल्ला कृष्णापुरी स्थित पूजा स्वीटस के स्वामी हिमांशु बालियान का कोरोना के चलते सोनीपत के एक प्राईवेट हॉस्पिटल मे आज सुबह निधन हो गया। बताया जाता है कि हिमाशु मलिक को 3 दिन पहले तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। भाजपा युवा मोर्चा मे प्रदेश मंत्री नितिश मलिक के बहनोई विकास चौधरी का कोरोना बीमारी के चलते मेरठ के एक निजी अस्पताल मे उपचार के दौरान आज सुबह निधन हो गया। चर्चा तो यह भी है कि नगर की जाट कालोनी निवासी डा.संजीव पंवार, मोनू राणा, हिमांशु चौधरी,सुधीर एलम की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि जनपदवासियो से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने,बार-बार हाथों को सैनेटाइज करने तथा अधिक से अधिक समय घर पर ही व्यतीत करने की अपील कर रहे हैं। ताकि घर पर रहकर कोरोना को हराया जा सके। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के कारण सावधानी की बचाव है। कोरोना से बचाव के लिए जनहित मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गयी जानकारियों/उपायों को अमल मे लाने की जरूरत है।
मलेरिया दिवस पर विशेषः लाइलाज नहीं मच्छर जनित मलेरिया- सीएमओ
मुजफ्फरनगर। मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो हजारों वर्षों से मनुष्य को अपना शिकार बनाती आई है। विश्व की स्वास्थ्य समस्याओं में मलेरिया अभी भी एक गम्भीर चुनौती है। इसके बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मच्छर जनित मलेरिया रोग लाइलाज नहीं है। लेकिन कई बार इसे नजरअदांज करना हो सकता है घातक वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमणा के साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण मच्छर जनित रोग मलेरिया का खतरा बढ़ सकता है। विश्व मलेरिया दिवस की इस बार थीम है, शून्य लक्ष्य की और बढनाश् मलेरिया एक तेज ज्वर वाला वेक्टर जनहित रोग है, जो कि मादा ऐनाफिलीज मच्छर द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसका सक्रमण एक सूक्ष्म परजीवी प्लाजमोडियम द्वारा होता है प्लाजमोडियम की मुख्य चार प्रजातिया है, -प्लाजमोडियम वाईवैक्स 2. फैल्सीपैरम 3 वोवैल 4- मलेरी है। पंरतु उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्लाजनोडियम फैल्सीपेरम और वाईवैक्स की प्रजाति पाई जाती है। पंरतु इन्सानों के लिए वाईवैक्स (सामान्य मलेरिया) तथा फेल्सीपेरम (दिमागी बुखार) अभी चिंता का कारण है। फैल्सीपैरम मलेरिया तथा दिमागी मलेरिया में मरीज को तेज बुखार आता है तथा कई बार झटके के साथ मरीज बेहोशी में भी चला जाता है। दिमागी मलेरिया में यदि रोगी को समय पर उपचार नहीं मिलता तो मृत्य भी हो सकती है। मलेरिया में प्राय दूसरे तीसरे या कभी-कभी प्रतिदिन तेज बुखार आता है, जो 2 से 6 घंटे में कम होता है। कई बार मलेरिया के रोगी में खून की कमी हो जाती है जिससे लिवर बढ़ने के साथ ही पीलिया भी हो जाता है। मलेरिया के प्रमुख लक्षम जैसे ठण्ड के साथ तेज बुखार आना, सिर चकराना, घबराहट होना, उल्टी आना, बुखार आते समय कंपकपी या जाड़ा लगना, बुखार कम होने पर पसीना आना आदि लक्षण होने पर निकट स्थित स्वास्थय इकाई सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवानी चाहिए।
ऐसे करें मच्छरों से बचावः
आवास के आस-पास की नालियों को बंद रखें
घर की साफ सफाई पर ध्यान दें.
घर में किसी प्रकार का कूड़ा कबाड़ ना इकट्ठा होने दें।
समय-समय पर कीटनाशक का छीड़काव करते रहें।
खिड़की व दरवाजे में जालियां अवश्य लगवाएं
सोते समय मच्छर दानी व ऑडोमास या अन्य मेडिकेटेड का प्रयोग करें
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें
घरों में खाली डब्बे, गमले या अन्य ऐसी चीजे घर में ना रखें जिनमें पानी कई दिन तक भरा रहें और मच्छरों को पनपने का मौका मिलें।

