News
खबरें अब तक...

समाचार

भाकियू का चौथे दिन भी धरना जारी रहा1 News 17 |
जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा
मुजफ्फरनगर। भाकियू का ऊर्जा निगम के दफ्तर पर आज चौथे दिन भी धरना जारी रहा। विभिन्न समस्याओं को लेकर स्टेडियम के समीप स्थित विद्युत विभाग के दफ्तर पर चल रहे धरने के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओ ने किसानो की समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रर्दशन किया।
किसानो की समस्याओ को समय समय से प्रमुखता के साथ उठाने वाली भाकियू द्वारा विगत तीन दिनों से नुमाईश मैदान स्थित उर्जा निगम के दफ्तर पर चल रहा धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा। भाकियू प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि किसानो का बीते वर्ष का अभी तक गन्ना भुगतान नही हुआ है, जबकि बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। भाकियू का आरोप है कि किसानो पर बिजली चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे किसान परेशान है। बकाया गन्ना भुगतान के कारण किसान को अपनी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वाह करने मे कठिनाई आ रही है। ऐसे मे बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने से उसकी परेशानी मे इजाफा हो रहा है। भाकियू के इस धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने सरकार को किसानो की समस्याओ की और गंभीरता से विचार करना चाहिए। धरने मे अपने विचार व्यक्त करते हुए भाकियू पदाधिकारियो ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। बिना सुविधा शुल्क के किसानो को टयूबवैल के कनैक्शन मुहैया नही होते। भाकियू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक किसानो का समस्याओ का समाधान नही होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

सडक हादसे मे युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे मे युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया। गमगीन माहौल के बीच शव को सुपुर्देखाक किया गया। विदित हो कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रथेडी निवासी युवक मुशाहिद पुत्र नानु बीती देर रात सडक बाईक द्वारा कहीं से वापिस लौटते वक्त ट्राली की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन उक्त युवक ने उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। युवक मुशाहिद की हादसे मे मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

सपाईयों ने महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई2 News 21 |
मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित प्रोग्राम में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती,देश के प्रथम गृहमन्त्री/उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रख्यात साहित्यकार आचार्य नरेंद्र देव जयंती पर उनके जीवन संघर्ष,देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की गई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल के देश के लिए ऐतिहासिक योगदान को लेकर ही उनको सरदार की उपाधि दी गयी,प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आचार्य नरेंद्र देव को सबसे प्रथम समाजवाद का महानायक बताते हुए उनके सँघर्ष को देश की नई दिशा देने वाला कदम बताया,उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सभी को उनके जीवन से संस्कार लेने की अपील की। सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव व महर्षि वाल्मीकि जयंती की सभी को बधाई देते हुए उनके विचारों व नीतिओ को जीवन मे उतारने के लिए कहा,उन्होंने कहा कि भाजपा जंहा लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल के कार्या का बखान करती है वंही आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को छुपाती है। सपा नेता साजिद हसन, शौकत अंसारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ़ निश्चय के चलते ही आर एस एस को देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा मानकर उस पर प्रतिबंध लगाया गया था ऐसे निर्णय आज भी लिए जाए तो देश मे एकता भाईचारे का माहौल बनते देर नही लगेगी। सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा व समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर ने आज के ही दिन स्वर्णकार समाज के पूर्वज अजमेर के महाराजा अजमीढ़ की जयंती की भी सभी को बधाई देते हुए उनके जीवन परिचय से अवगत कराया। प्रोग्राम को मुख्य रूप से रविन्द्र कुमार एडवोकेट,पूर्व मंत्री महेश बंसल,मा सतबीर त्यागी, जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,सोमपाल बालियान,असद पाशा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,दर्शन सिंह,राजीव बालियान,विनय पाल प्रमुख, अमरनाथ पाल,डॉ इसरारअल्वी,अरशद मलिक,सलमान त्यागी,आशीष त्यागी,विकिल गोल्डीअहलावत,ऐश मौहम्मद मेवाती,तेलूराम त्यागी,जनार्दन विश्वकर्मा, टीटू पाल रमन,शुजात राणा,राशिद मलिक,शहजाद चीकू,गौरव त्यागी,राजकुमार पाल,नूरहसन सलमानी,सलीम अंसारी,ब्रजपाल पाल, संजय सैनी,भूपेंद्र सैनी,आमिर डीलर,लोकेश कश्यप,आरिफ सिसौली,इरशाद रंगरेज,नोशाद रंगरेज,पवन सैनी,भूपेंद्र सैनी,गोलू त्यागी,अजीम मलिक आदि मौजूद रहे।

 

बचत खाते में न्यूनतम बकाया राशि 500 रखना अनिवार्य
मुजफ्फरनगर। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल संयुक्त प्रभार मेरठ मंडल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डाकघर के समस्त बचत खाताधारकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार बचत खाते में न्यूनतम बकाया राशि ५०० रखना अनिवार्य है ५०० से कम राशि होने पर प्रत्येक वर्ष १०० खाते से काट लिए जाएंगे और इस प्रकार खाते में बकाया राशि शून्य हो जाने पर खाता स्वतः ही बंद हो जाएगा । अतः समस्त खाताधारकों से अनुरोध है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वह डाकघर स्थित अपने बचत खाते में राशि जमा कर न्यूनतम बकाया राशि ५०० अवश्य कर ले।

 

भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई3 News 18 |
चरथावल। भगवान बाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामाजिक समरसता को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन  जिला मंत्री अतुल त्यागी ने अध्यक्षता रविंदर कुमार बाल्मीकि ने की, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सहमंत्री डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा रहे। मंच पर उपस्थित मदन बाल्मीकि मास्टर रामभूल बाल्मीकि प्रदीप बाल्मीकि अनुज गर्ग को पटका पहनाकर एवं भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विस्तारित किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ चंद्रमोहन शर्मा ने कहा यदि महर्षि वाल्मीकि ना होते तो भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ भगवान श्री राम के तप त्याग व मर्यादित चरित्र को दुनिया के लोग कैसे जान पाते रामायण रूपी रत्न से विश्व को आलोकित करने वाले ऋषि वरुण व माता चर्षणी के पुत्र वाल्मीकि आदि कवि माने जाते हैं। चंद्रमोहन जी ने कहा जैसे शरीर के विभिन्न अंग एक दूसरे के पूरक हैं  उनमें परस्पर सामंजस्य है वैसे ही समाज में विभिन्न जाति के पंथो में परस्पर पूरकता सामंजस्य का भाव होना ही चाहिए, यही समरसता है। जो जोड़ता है वह धर्म है, जो तोड़ता है वह अधर्म है। आज कुछ लोग धर्म जाति के नाम पर समाज को लड़ाना चाहते हैं, भारत मां के टुकड़े टुकड़े करने की बात करते हैं। वह लोग जननी जन्मभूमिश्च़ स्वर्गादपि गरीयसी की बात कहने वाले महर्षि वाल्मीकि व प्रभु श्री राम के अनुयाई नहीं हो सकते। वे ब्रेकिंग इंडिया की बात करते हैं,हम मेकिंग इंडिया में विश्वास करने वाले लोग हैं । सभी को ब्रेकिंग इंडिया वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है हम प्रत्येक गांव में एक मंदिर,एक प्याऊ, एक श्मशान के पक्षधर हो तभी सामाजिक समरसता का भाव पैदा होगा।
कार्यक्रम में पंकज दीप बाल्मीकि (जिला सुरक्षा प्रमुख,बजरंगदल) सोनू बाल्मीकि,सागर बाल्मीकि,अनुज बाल्मीकि,अरुण बाल्मीकि,दर्पण बाल्मीकि,नीरज चंद्रिल, सोमा वाल्मीकि, कपिल चिनालिया, सचिन चौहान,विपिन चिनालिया,हिमांशु चिनालिया,गगन बाल्मीकि, आदेश चौहान,आनंद बाल्मीकि,जिला सत्संग प्रमुख जसवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री अनूप, जिला प्रचार प्रमुख सचिन त्यागी,जिला सह संयोजक बजरंग दल पुनीत ठाकुर जिला धर्म प्रसार प्रमुख सत्यपाल सैनी, प्रखंड संयोजक रजत शर्मा, बघरा प्रखंड सेवा प्रमुख राजपाल जी, भाजपा चरथावल मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मिथुन त्यागी आदि उपस्थित रहे।।

 

अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 नेत्रपाल सिंह मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्तों आस मौहम्मद पुत्र जरीफ निवासी नूर मस्जिद के पास खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, अरशद पुत्र इस्लाम निवासी 30 फुटा रोड खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मिनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमन्चा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।

 

कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर कई वांछितों को दबोच लिया। थाना खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा धारा वॉछित अभियुक्त मौहम्मद अजीज उर्फ पुत्र आकिल निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को जानसठ तिराहे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 वीर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त कासिंम हैदर पुत्र रिंयाज हैदर निवासी सैदपुर कर्मचन्दपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ को कासमपुरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 जीतसिंह द्वारा अभियुक्त गुड्डन पुत्र सतबीर सिंह निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को ग्राम हरिनगर गोदना तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद की गयी।

 

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, सिपाही भी हुआ जख्मी4 News 20 |
मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के पास मुठभेड़ में एक हत्या व लूट का आरोपी अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिल सहित घायल होने के बाद गिरफ्तर किया गया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड के दौरान कुरालसी ग्राम मोड के पास से एक शातिर हत्यारे व लुटेरे अभियुक्त को घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कांस्टेबल नवीन कुमार भी घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोहनवीर पुत्र थान सिंह निवासी धनौरा थाना बिनौली जनपद बागपत बताया गया है।
उसके पास एक तमन्चा मय दो जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस ३१५ बोर और एक मोटरसाईकिल अपाचे सफेद रंग बिना नम्बर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिन पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर आदि की संगीन धाराओं में ०९ अभियोग दर्ज है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

अधिकारियों एवं कर्मचारियो को देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई
मुजफ्फरनगर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत के सभागार मे अधिकारियों एवं कर्मचारियो को देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयति के उपलक्ष मे आयोजित बैठक मे एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह, एसडीएम अजय अम्बस्ट सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

दमा अस्थमा की दवाई का निशुल्क वितरण किया
मुजफ्फरनगर। अमर क्लब की और से शरद पूर्णिमा के अवसर पर दमा अस्थमा की दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। सैकडो लोगो ने इस दौरान निशुल्क दवाई प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि नगर की प्रसिद्ध संस्था अमर क्लब की और से बीते कई वर्षो से शरद पूर्णिमा के अवसर पर दमा अस्थमा के मरीजो के लिए निशुल्क दवा युक्त खीर का वितरण किया जाता है। इसी संदर्भ मे प्रत्येक वर्ष की भांति आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर अमर क्लब के तत्वाधान मे दोपहर ढाई बजे से शाम 6 बजे तक भगत सिह रोड गुदडी बाजार स्थित खादी आश्रम बल्लू खादी वालो के प्रतिष्ठान पर दवा का निशुल्क वितरण किया गया। अमर क्लब के सचिव प्रवीण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि दमे की दवाई खीर मे मिलाकर रात्रि को 12 बजे खाई जाती है तथा प्रतिवर्ष सैकडो लोग इसका लाभ उठाते हैं। इस अवसर पर अमर क्लब के सचिव प्रवीण गर्ग, प्रेम प्रकाश अरोरा आदि पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अखंड रामायण का आयोजन5 News 17 |
मुजफ्फरनगर। महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर हनुमत धाम सुख तीर्थ में अखंड रामायण का आयोजन किया गया जिसमें विख्यात भागवत कथा आचार्य अजय कृष्ण जी महाराज ने अपने मुखारविंद से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया जिसमें डॉक्टर वीरपाल निरवाल जी पंडित विनोद शर्मा नेताजी हमारे तहसीलदार साहब कानूनगो साहब लेखपाल साहब एवं राजीव कुमार गर्ग जी राकेश जी विष्णु जी आनंद वर्मा जी श्री अमित राठी जी मोनू पंडित जी भोला नाथ पंडित जी उपस्थित रहे दीप प्रज्वलित परम पूज्य स्वामी केशवानंद जी महाराज के परम शिष्य आनंद स्वामी जी ने किया।

 

 

सपा विधायक नाहिद हसन पर मुदकमें से सपाईयो में आक्रोश6 News 22 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन पर कोतवाली में पुलिस द्वारा निर्दाषों और पीड़ितों को जेल भेजने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर हंगामा किया था। इस मामले में सपा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसको लेकर सपाईयों ने गहरा आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन की निंदा की और भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के विरोध में उठ रही आवाज को दबाने के लिए जनप्रतिनिधियों पर मुकदमे दर्ज कराकर डराने का आरोप लगाया है। सपा नेताओं ने इस मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी। कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन पर फर्जी मुकदमा दर्ज किये जाने पर शामली पुलिस प्रशासन और शासन के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। गत रात्रि मोहल्ला सुभाषनगर में युवा सपा नेता रिजवान अली के आवास पर मीटिंग आयोजित हुई, इसमें सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार में थानों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। थानों पर पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ भेदभाव व दुर्व्यवहार आम बात हो गयी है। घायल पीड़ितों फरियादियों को ही जेल भेजकर अत्याचार की हदें पार की जा रही हैं। साजिद हसन ने कहा कि कैराना विधायक नाहिद हसन अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में हमेशा पीड़ितों की आवाज उठाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। कैराना कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार के चलते चुटैल पीड़ितों को ही जेल भेजकर पीड़ितों पर अत्याचार किया। इस हरकत का विरोध जनप्रतिनिधि होने के कारण सपा विधायक नाहिद हसन के द्वारा किया जाना उनका कर्तव्य है लेकिन पुलिस प्रशासन निरंकुश होकर जनप्रतिनिधियो पर ही मुकदमें दर्ज कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें कामयाब नहीं होगा। इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा। सपा नेता डा. इसरार अल्वी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता भी संघर्षशील विधायक नाहिद हसन के साथ हैं, नाहिद हसन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से कारी शाहनवाज, सरफराज एडवोकेट, शकील कस्सार, आस मोहम्मद, ताजीम मलिक, हकीम अय्यूब, हाफिज अब्दुल वाहिद, अमजद अली, मौ. फैजान, इमरान अल्वी, अमन रंगरेज, सलमान अली, अब्दुल रहमान, मौ. नईम, जीशान अली, काजी आरिफ, फरीद अहमद, मोहसिन मलिक, शाहनवाज अली, शादाब मलिक, अनस अहमद सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

 

महाराज अजमीढदेव की जयन्ती मनायी7 News 17 |
मुजफ्फरनगर। सोनार समाज ने कृष्णापुरी में नन्दकिशोर के प्रतिष्ठान पर महाराज अजमीढदेव की जयन्ती मनायी। सर्वप्रथम यज्ञ हवन किया गया जिसमें यजमान के रूप में नन्द किशोर वर्मा,रोशनलाल उपस्थित हुए। सभी ने अजमीढ देव महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अिर्र्पत किये।इसके उपरान्त गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मा0 भोपाल सिह नावले वाले ने की तथा संचालन रोशनलाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इं0 उमेशचन्द वर्मा एवं पवन वर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं0 उमेशचन्द वर्मा ने समाज को शिक्षित एंव संगठित करने का आहवान किया।समाज में दहेज प्रथा जैसी बुराइयां को दूर करने पर बल दिया। महेश वर्मा,शिवकुमार वर्मा,सतीश वर्मा,राजेश वर्मा,कंवरपाल वर्मा,सुशील वर्मा ने बुजुर्ग नन्द किशोर वर्मा को शाल ओढाकर सम्मानित किया। अन्त में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोपाल वर्मा,मोहनलाल वर्मा,मा0 सेवाराम,मंगलसैन वर्मा,राकेश वर्मा,तरस कुमार वर्मा,लोकेश वर्मा, श्याम सुन्दर वर्मा,रामकुमार वर्मा,शिवकुमार वर्मा,राधेश्याम वर्मा पत्रकार सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई8 News 17 |
मुजफ्फरनगर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत के सभागार मे अधिकारियों एवं कर्मचारियो को देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयति के उपलक्ष मे आयोजित बैठक मे एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह, एसडीएम अजय अम्बस्ट सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

 

पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने श्रृद्धाजलि अर्पित की। नगर के भगत सिह रोड स्थित जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी ने कहा कि देश के विकास मे स्व.इन्दिरा गांधी का अतुलनीय सहयोग रहा है। राष्ट्रहित मे उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उनके शासन काल मे देश का चहुमुखी विकास हुआ। उस दौरान समाज का हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा सभी सरकार की उपलब्धियो संतुष्ट थे। यही कारण है कि देश मे लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्तासीन रही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा,कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, श्यामपाल चैयरमेन, ममनूर अहमद एड.,विनोद धीमान,दिलशाद त्यागी, अनीस चौधरी, राजीव वर्मा,रजनीश शर्मा, महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

नाला सफाई का कार्य कराया 9 News 17 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज वार्ड संख्या १२ नरेश चंद मित्तल माननीय सभासद के वार्ड में योगराज सिंह पूर्व मंत्री की गली तथा अंदर के क्षेत्र सिविल लाइन दक्षिणी में मैनुअली तली झाड़ नाला सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या ४७ श्रीमती नाजरीन पत्नी मोहम्मद राहत सभासद के वार्ड में नाला साफ कराया गया परंतु खेद है की तमाम नाले में सिल्ट के साथ-साथ अत्याधिक मात्रा में नाले से गोबर को निकाल कर सफाई करनी पड़ी द्य वार्ड संख्या ४६ श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में ए टू जेड प्लांट को जाने वाले रोड पर पड़ने वाले नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई। मंडी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया। मुख्य सड़कों पर त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए बंद प्रकाश बिंदुओं को ठीक है जाने का अभियान जारी है कई मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन में हो रही लिकेज को ठीक कराया गया।

 

दो पक्षो के बीच हुई मारपीट
भोपा। पैसो के लेन देन मे दो पक्षो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। मौके पर पहुची ने कुछ लोगो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। सूत्रो के अनसुर भोपा थाना क्षेत्र मे पैसो के विवाद मे दो पक्षो के बीच हुई गाली-गलौच मारपीट मे तब्दील हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान लाटी-डन्डो का भी प्रयोग हुआ। आपसी झगडे की सूचना मिल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत मे लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की।

 

लीज डीड बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ्स्थल माने जाने वाले शुकतीर्थ के श्री शुकदेव आश्रम को दी गई वन विभागकी भूमि के लिए लीज डीड को आगामी ३० वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता आयोजित हुई राज्य मंत्री परिषद की मीटिंग में लीज डीड बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब यह भूमि २०३९ तक श्री शुकदेव आश्रम के पास रहेगी।
श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर को लीज पर दी गयी ०५ एकड़ (२.०२४३ हे०) वन भूमि के आगामी ३० वर्षों हेतु
(दिनांक ०१.०१.२०१० से दिनांक ३१.१२.२०३९ तक) लीज नवीनीकरण की अनुमति के सम्बन्ध में सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
मंत्रिपरिषद ने श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर को लीज पर दी गयी ०५ एकड़ (२.०२४३ हे०) वन भूमि के आगामी ३० वर्षों हेतु (दिनांक ०१.०१.२०१० से दिनांक
३१.१२.२०३९ तक) लीज नवीनीकरण की अनुमति विषयक प्रस्ताव राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्थायी समिति के विचारार्थ/अनुमोदनार्थ भारत सरकार को प्रेषित किये जाने के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी
है। बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रताल एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व का ग्राम हैं। इसी स्थान पर स्थित शुकदेव आश्रम (जनपद मुजफ्फरनगर में श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव सेवा ट्रस्ट) में
लगातार भागवत कथाएं होती रहती हैं, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं एवं रात्रि स्थगन करते हैं। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क विद्यालय, छात्रावास एवं निःशुल्क चिकित्सालय भी स्थापित एवं संचालित है। इ
स संस्था को बागवानी, वृक्षारोपण एवं गौ गृह निर्माण हेतु ग्राम-शुकताल बांगर स्थित ०५ एकड़ (२.०२४३ हे०)वन भूमि दिनांक ०१.०१.१९५० से ३१.१२.१९७९ तक ३० वर्षों के लिए इस शर्त पर दी गयी थी कि उतनी ही अवधि के लिए पट्टे कर ०२ बार इसका नवीनीकरण किया जाएगा।
प्रश्नगत संस्था को लीज पर दी गयी ०५ एकड़ भूमि के द्वितीय लीज नवीनीकरण (दिनांक ०१.०१.१९८० से दिनांक ३१.१२.२००९) हेतु उ०प्र० शासन द्वारा संस्तुति पत्र सं०-५७९१/१४-२-९३-१८७/१९५३ दिनांक ०१.१०.१९९३ भारत सरकार को भेजा गया, जिस पर अन्तिम निर्णय भारत सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है।
भारत सरकार को प्रेषित इस प्रस्ताव में प्रश्नगत ०५ एकड़ वन भूमि संरक्षित क्षेत्र (हस्तिनापुर वन्य जीव विहार) में थी। संरक्षित क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित इस वन भूमि के लीज नवीनीकरण हेतु वन (संरक्षण)
अधिनियम-१९८० के तहत स्वीकृति के अतिरिक्त राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त करने की व्यवस्था तत्समय लागू नहीं हुई थी। यह व्यवस्था भारत सरकार के दिशा-निर्देश संख्या-
थ्ण्छव.६.३ध्२००३ॅस्.१;च्ज्द्ध दिनांक ११.०१.२००५ द्वारा वर्ष २००५ से लागू हुई। अतः अब संरक्षित क्षेत्र (हस्तिनापुर वन्य जीव विहार) के अन्तर्गत अवस्थित वर्णित ०५ एकड़ वन भूमि के लीज का नवीनीकरण (दिनांक ०१.०१.२०१० से दिनांक ३१.१२.२०३९ तक) राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्थायी समिति के अनुमोदनोपरान्त होगा।

 

तमंचे के बल पर आतंकित कर भाभी से किया दुष्कर्म
तितावी (मुजफ्फरनगर)। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने देवर पर तमंचे के बल पर आतंकित कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही पति सहित अन्य ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। तितावी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उसका निकाह वर्ष 2018 में तबलशाह रोड मुजफ्फरनगर निवासी युवक से हुआ था। उसका पति महाराष्ट्र में कारोबार करता है। आरोप है कि बघरा निवासी उसका ननदोई और देवर निकाह के बाद से ही उस पर बदनीयती रखते थे। उसने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी। पति ने लोकलाज व परिवार की बदनामी के डर से उसे चुप करा दिया। आरोप है कि एक दिन देवर ने अकेला पाकर तमंचे के बल पर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। एक दिन इस बात की जानकारी किसी तरह महिला की सास और ननद को लग गई। महिला को डरा धमकाकर चुप कर दिया गया। महिला का आरोप है कि उसे तीन चार दिन कमरे में बंद रखकर भूखा प्यासा रखा गया। पति को भी नासिक से बुला लिया। आरोप है कि सभी ससुरालजनों ने उसको जान से मारने का भी प्रयास किया। किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से भागी और मायके वालों को घटना बताई। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर देवर के खिलाफ दुष्कर्म, ननदोई के खिलाफ छेड़छाड़ तथा पति समेत ननद , सास आदि के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =