News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा विकासखंड सदर के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्लोगन, निबंध और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी से चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में विकासखंड सदर के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्लोगन, निबंध और क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

कई वांछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 बृहमजीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त उमर नवाज उर्फ मुन्ना पुत्र रमजान निवासी म0न0-1000 महात्मा कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को चुगी नं0- 02 से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार आर्य द्वारा अभियुक्तों इसरार पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 दीन मौहम्मद ग्राम सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, पप्पू उर्फ अलीजान पुत्र फारूख कुरैषी निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मु0नगर को ग्राम सूजडू से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 50 किलोग्राम गौमॉष व गौकषी के उपकरण बरामद किये गये।वहीं थाना छपार पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेष कुमार थाना छपार द्वारा वांछित अभियुक्त अहतेषाम पुत्र अफजाल उर्फ जाला निवासी कासमपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को करवी रजवाहे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त नीरज पुत्र प्रेमचन्द निवासी महमदनगर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजू पुत्र गंगाराम निवासी सैनीनगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार कियाइसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त राकेष पुत्र सोमपाल निवासी सरधन थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा वारण्टी अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी मौ0 षिवपुरी कस्वा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वाद वांछित अभियुक्ता शबनम पत्नी अनज निवासी हजूरनगर थाना शाहपुर जनपद मु0नगर को अभियुक्ता के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

तमंचे, कारतूस सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्तों सोनू पुत्र धनी निवासी दौलतराम कालोनी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, शंकर पुत्र शत्रुधन निवासी अय्यापुर थाना कोतवाली जनपद रायबरेली को कादिर राणा के बाग के सामने चार दिवारी के अन्दर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

सड़क हादसों में दो की मौत
तितावी। सडक हादसे मे युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है। परिजनो ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर भागदौड शुरू की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लालूखेडी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने थाना पुलिस को हादसे से अवगत कराया। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो शव का पहचान क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सोहजनी निवासी युवक सचिन के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिवारजनो को इसकी सूचना दी। युवक सचिन की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। कुछ ही देर मे परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर भागदौड व जांच पडताल शुरू की। एक अन्य सडक हादसे के तहत मीरापुर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर अनियंत्रित टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मृतक की पहचान गांव कैथोडा निवासी बाईक सवार चतरसिह के रूप मे हुई। सम्बन्धित थाना पुलिस ने बीती देर रात हुए इन दोनो हादसों मे आरोपी वाहन चालको के खिलाफ भागदौड शुरू कर दी है।

शराब सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा अभियुक्त शलीम उर्फ शहीम पुत्र खलील निवासी पुट्टी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मु0नगर को जमालपुर नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेष कुमार गौतम मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्तों रामअवतार पुत्र हरपाल सिंह, विपिन पुत्र रतिराम निवासीगण भुआपुर थाना ककरौली जनपद मु0नगर को भुआपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 05-05 लीटर शराब खाम बरामद की गयी।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने सौ।पा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन में आरोप लगाया कि राजनैतिक कारणो से नगरपालिका परिषद के दो सभासदो/व्यापारी नेताओ के विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है।
संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 1 नवम्बर 2021 को पालिका बोर्ड बैठक आहूत हुई उक्त बोर्ड बैठक मे उपस्थित सभासदो द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अपने कर्तव्यों के निर्वहन मे शिथिलता बरतने के आरोप मे उन्हे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद से कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव जो 40 सभासदो द्वारा हस्ताक्षरित था। रखा गया था तथा उक्त प्रस्ताव का बोर्ड मीटिंग मे उपस्थित सभासद बहुत अनुमोदन कर रहे थे। उक्त प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सभासद प्रवीन मित्तल उर्फ पीटर व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के बीच नोकझोंक हो गई तथा उपरोक्त आपस मे उलझ गए। जिसका बीच बचाव सभासद विपुल भटनागर द्वारा कराया गया। बोर्ड मीटिंग के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अतुल कुमार व उपरोक्त दोनो सभासदों द्वारा आपस मे खेद व्यक्त किया गया। तथा इस मामले का पटाक्षेप हो गया। आरोप है कि बोर्ड बैठक के पश्चात राजनैतिक कारणो से नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झूठे तथ्यो से उक्त बोर्ड मीटिंग के दौरान हुई घटना के विषय में सभासद प्रवीन पीटर व सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। संगठन से जुडे व्यापारियो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस सम्बन्ध मे निष्पक्ष कार्यवाही और सभासद प्रवीन मित्तल उर्फ पीटर व सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे की धाराओं का विलोपनन करने हेतु एसएसपी मु.नगर को आदेशित किया जाए। उक्त सम्बन्ध मे 14 नवम्बर 2021 को लखनउ मे वैश्य व्यापारी सम्मेलन मे मुख्यमंत्री योगी जी को एक ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी,युवा नेता तरूण मित्तल,स.बलविन्द्र सिह आदि मौजूद रहे।

 

पोल लाईट करायी सही
मुजफ्फरनगर। डीएम वार रुम द्वारा पटेल नगर नई मण्डी में पोल लाईट सही करवाने के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पोल लाईट सही करायी गयी। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचलित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया पटेल नगर नई मण्डी में पोल लाईट खराब हो रही है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा पोल लाईट सही कराने हेतु अनुरोध किया गया था। प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पोल लाईट सही करायी गयी । इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता उपस्थित थे। जिनकी जाँच आख्या निम्नवत है। शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्टि है।

डीएम ने समस्याएं सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। मुजफ्फरनगर कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यलय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मारपीट में कई घायल2 News 3 |
मुजफ्फरनगर। खतौली में सोमवार को पेट्रोल भरवाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है खतौली पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते दोनों पक्षों का मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक पक्ष के लोग अपनी जान बचाकर भैंसी गांव में घुस गए जिनको ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों ही पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।

 

 

सर्राफ के यहां चोरी करने वाले शातिरों को किया गिरफ्तारRamkuar Jewwllers Investigation |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार ज्वैलर्स से छह नवंबर को की गई ७६ लाख रुपये के सोने की ४६ चेन चोरी के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना का राजफाश करते हुए चोरी गयी सभी ४६ सोने की चेन भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शोरूम सेल्समैन अभिषेक सहित चार आरोपियों को दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि भैयादूज के दिन छह नवंबर को रामकुमार ज्वैलर्स शोरूम से सोने की ४६ चेन चोरी किये जाने का मामला सामने आया था। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। जिसमें नीली कैप तथा टी-शर्ट पहने एक संदिग्ध चेन का डिब्बा चुराते साफ नजर आया था। पुलिस ने चोर की तलाश में आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी फुटेज हासिल की थी। जिसमें अंतिम बार संदिग्ध को पंचमुखी में देखा गया। जिसके उपरांत पुलिस ने सुरागरसी करते हुए कई संदिग्धों से इस संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने अलग-अलग करीब २० लोगों से पूछताछ की। जिनमें से १६ को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरी गेट वाली गली में दो बदमाश तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी रामपुरी तथा अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी होली चौक के समीप मय चोरी की गई संपत्ति सोने की ४६ चेन के साथ कहीं फरार होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपियों को चोरी की गई सोने की ४६ चेन के साथ दबोच लिया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की योजना डेढ माह पूर्व बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि सेल्समैन अभिषेक से पूछताछ में सामने आया कि उसके साथ रामकुमार ज्वैलर्स पर काम करने वाले केतन उर्फ कन्नु व कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी तथा उसके दोस्त तुषार वर्मा उर्फ लक्की निवासी रामपुरी गेट ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।थाना कोतवालीनगर एवं सर्विंलांस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी का सफल अनावरण करते हुए रामपुरी गेट वाली गेट रुडकी रोड के पास से ०४ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र श्री रमाकान्त शर्मा नि० मौ० रामपुरी निकट आर०के० शिक्षा निकेतन स्कूल थाना को०नगर मु०नगर, अभिषेक शर्मा पुत्र स्व० सुनील कुमार शर्मा नि० होली चौक के पास नई बस्ती रामपुरी थाना को०नगर मु०नगर, केतन उर्फ कन्नू पुत्र विनोद नायक निवासी पातों वाली गली मौ० रामलीला टीला थाना को०नगर मु०नगर, कन्हैया वर्मा उर्फ मोन्टी पुत्र स्व सतीश चन्द्र वर्मा निवासी मौ० बंजारान थाना को०नगर मु०नगर जिनके कब्जे से ०१ डिब्बा जिसमें ४६ अदद सोने की चैन वजन-१४२५ ग्राम कीमत ७६ लाख रुपये बरामद हुई।
सीसीटीवी कैमरे में चेन का डिब्बा चुराते कैद हुए चोर को सोने की चेन का डिब्बा दिखाने वाले शोरूम सेल्समैन अभिषेक से भी गहनता से पूछताछ की गई। जिसके बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सेल्समैन अभिषेक के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई गई थी। उसकी निशानदेही पर चोरी करने वाले मुख्य आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी निवासी मोंटी सहित एक अन्य को भी कई दिन पहले ही दबोच लिया गया था।

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो चलते पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने इस दौरान वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनो की तलाशी ली। पुलिस ने इस दौरान कई वाहनो के ई-चालान काटे। चैकिंग अभियान से वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। कई दुपहिया चालक तो गली मौहल्लो से रफूचक्कर होते नजर आए।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा की मौजूदगी मे पुलिस ने अस्पताल चौराहा,शिव चौक,हनुमान चौक,मिनाक्षी चौक,फक्करशाह चौक आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग करायी। इंस्पैक्टर थाना सिविल लाईन बिजेन्द्र सिह रावत के निर्देशन मे सिविल लाइन पुलिस ने कच्ची सडक,अंसारी रोड,मदीना चौक आदि विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग तलाशी अभियान चलाया। इसी संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नई मन्डी कोतवाली पंकज पंत की मौजूदगी मे नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने जानसड अडडा,द्वारिकापुरी मोड,भोपा बस स्टैण्ड, अलमासपुर चौराहा आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया। वहीं दूसरी और एलआईयू इंस्पैक्टर आकाश कुमार सक्सैना की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी अभियान चलवाया।

 

खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित
मुज़फ्फरनगर। पिछले कुछ समय से सांसद संजीव बालियान द्वारा सांसद खेल प्रतिस्पर्धा ब्लॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसें सभी ब्लॉकों में ग्रामीण स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही है। सांसद संजीव बालियान इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है और युवाओं के खेल प्रतियोगिता के लिए पेरित कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहन देने की नीति के अंतर्गत 22 नवम्बर तक यह प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही है। इसी कडी में बघरा ब्लॉक चरथावल के बीच मैच खेला गया। जिसमें डा. संजीव बालियान ने विजयी खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरानभाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, भाजपा नेता अचिंत मित्तल , पुरषोत्तम आदि मौजूद रहे।।

 

२१वा श्याम वंदना जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया7 News 6 |
मुजफ्फरनगर। कीर्तन का शुभारंभ अंकुर दुआ, अचिंत मित्तल (वरिष्ठ भाजपा नेता) अरुण गर्ग( पेपर वाले), अरविंद बंसल( मिर्च वाले) और पुष्पेंद्र जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। श्याम जन्मोत्सव गुलशन राय जैन धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर पर मनाया गया जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार समिति के सदस्यों द्वारा किया गया बाबा को छप्पन भोग लगाया गया दिल्ली से दरबार मंगाया गया गुब्बारों से पंडाल को सजाया गया बाबा को मावे मिश्री के केक का भोग लगाया गया एवं भंडारे प्रसाद का वितरण भी किया गया। समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल और संगठन मंत्री अचिन सागर गर्ग ने सभी अतिथियों का शॉल माला पटका पहनाकर व बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद देकर स्वागत किया। कीर्तन में मुख्य अतिथियों के रूप में अंकुर दुआ, अचिंत मित्तल अरुण गर्ग के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, दिनेश मित्तल टीनू, विशु तायल, अरविंद बंसल रचित सिंघल मदन स्वीट्स, और अंकित गर्ग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिलदेव भी उपस्थित रहे समिति के पदाधिकारियों ने उनका भी शॉल पहनाकर वह बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद देकर सम्मान किया। जयपुर राजस्थान से पधारी भजन गायिका धमाल किंग रजनी राजस्थानी ने अपने भजनों से बाबा को व बाबा के प्रेमियों को खूब रिझाया देर रात तक भी पंडाल पूरी तरह श्याम प्रेमियों से भरा रहा। श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में विकास गोयल, अचिन जिंदल ,पीयूष मित्तल ,राजीव गर्ग, रिंकू गर्ग ,अनुज गर्ग ,राजीव बंसल, अभिषेक अग्रवाल ,शरद सिंघल, प्रांशु बंसल ,नरेंद्र गर्ग, गोपाल कृष्ण ,राजेश कर्णवाल, सोनू कर्णवाल , संजय सिंघल मावे वाले ,लोकेश बंसल ,प्रदीप बंसल ,श्रेय मित्तल ,राघव मित्तल अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल ,अंकुर अग्रवाल ,शुभम गुप्ता ,हर्षित अग्रवाल, प्रिंस चावला, अर्पित सिंघल, शसावत गोयल, अनुराग गोयल, वासु गुप्ता, अनिल गर्ग ,निक्की, विपुल अग्रवाल, अंशुल सागर गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति घेर खत्ती निवासी अतुल गर्ग टीटू ,बृजमोहन, संजीव बिल्लू मिंटू ,रामेश्वर शर्मा जी, नीरज जैन, बॉबी, अनिल कंसल का भी हार्दिक धन्यवाद करती है जिन्होंने इस कार्यक्रम में माहौले वासियों के रूप में विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

विक्रांत भाला फेंक में अव्वल
मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। पानीपत के विक्रांत मलिक ने ७८.६० मीटर भाला फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने सम्मानित किया।
आयोजक गजेंद्र राणा ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड के २४ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पांच राउंड खेले गए। पानीपत के विक्रांत मलिक प्रथम रहे। गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी राजा चौधरी ने ७३.७३ मीटर भला फेंककर दूसरा स्थान और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ी अनमोल ने ७२.१८ मीटर भाला फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया। सीओ सिटी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भाजपा पीनना मंडल के अध्यक्ष डॉ. जय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रेफरी कृष्ण कुमार, डॉ. जय कुमार रहे। मौके पर गजेंद्र राणा, विजयपाल, सेटू, फुलेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह, सुभाष सिंह, अमित कुमार, तुषार मौजूद रहे।

 

परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर। परिवार को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद आरोपी ने किशोरी के साथ दुराचार किया। परिवार के सभी लोग बेहोशी की हालत में रातभर पड़े रहे। सुबह किशोरी को होश आने पर उसने आपबीती सुनाई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि उसके घर पर मुन्ना निवासी महात्मा कालोनी आया था। आरोप है कि आरोपी ने परिवार के सभी लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। परिवार के लोगों के बेहोश होने के पश्चात आरोपी ने उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती दुराचार किया। सुबह परिवार के लोगों को होश आया तो बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी थी। काफी देर बाद उसे होश आया तो उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करा दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + four =