News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

संत शिरोमणि रविदास जंयती मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरुद्ध बंदियों द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई। इस दौरान रविदास जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्री कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत एवं श्रीमती लक्ष्मी देवी तथा बंदियों द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। बंदियों द्वारा हवन-पूजन करने के साथ-साथ भजन आदि भी गाये गये कारागार में बिरुद्ध हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जातिध्धर्मों के बंदियों द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती में बढ़-चढ़कर अधिक संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने हमेशा समाज को भाईचारे का संदेश देने के साथ ही अपनी वाणी से बड़े-बड़ों को प्रभावित किया। सभी को संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन, श्री कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहे।

 

मजदूरों की हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीन मजदूर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। तीसरा मजदूर गंभीर घायल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना क्षेत्र के अलीपुर अटेरना निवासी सचिन (२३) पुत्र राकेश कुमार, विकास (२१) पुत्र सत्यपाल और रोहित (२०) पुत्र सुखबीरा मजदूरी के लिए बुढ़ाना गए थे। देर शाम एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव लौट रहे थे। बुढ़ाना से निकलते ही पेट्रोल पंप के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में विकास (२१) पुत्र सत्यपाल और रोहित (२०) पुत्र सुखबीरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की जेब से मिले कागज और मोबाइल के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

नशीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिव कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त विक्रम पुत्र सहेन्द्र निवासी भैसरहेडी थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता राम मन्दिर के पीछे रामपुर तिराहा थाना छपार को रोहना रोड शनि देव मंन्दिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

विवाद में मारपीट
ककरौली। (Muzaffarnagar News)  आपसी विवाद मे हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास से दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तेवडा मे आज दोपहर के समय दो लोगो के बीच हुई आपसी कहासुनी मे मारपीट हो गए। झगडे के बीच मौके पर पहुंचे जिम्मेदार लोगों ने दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया तथा इन दोनो के बीच समझौता करा दिया।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिह द्वारा वांछित अभियुक्त दीपू पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी बरला थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को धमात नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रामवीर सिह द्वारा मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त फिरोज खान पुत्र हाजी मौ0 फुरकान निवासी भजनपुरा दिल्ली को जानसठ अड्डे से गिरफ्तार किया । इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त प्र0नि0 ज्ञानेश्वर बौद्ध द्वारा वांछित अभियुक्त अमरजीत पुत्र गुलाब सिह ज्ञान माजरा रोडान थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 नारायण सिह द्वारा वांछित अभियुक्त शाह आलम पुत्र शरफराज अहमद निवासी मौ0 चरथावल देहात थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को अकबरगढ बस अड्डे से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र मागेराम निवासी भल्हेडी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को खतौली तिराहे की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

संत शिरोमणि रविदास की शोभायात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सतगुरू रविदास जी महाराज के 645 वे जन्मोत्सव पर जनपद सहित नगर क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रम हुए तथा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रविदास जयंति के पावन अवसर पर मौहल्ला रविदासपुरी से दोपहर 12 बजे शोभा यात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती टाउनहाल पहुंची।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। रैदासपुरी मंदिर से प्रारम्भ हुई मौहल्ला बारादरी, खादरवाला,कृष्णापुरी, केशवपुरी, बसंत विहार, दक्षिणी सिविल लाइन, सरवट, झांसी की रानी,श्वि चौक, बकरा मार्किट, किला मौहल्ला, हनुमान चौक,भगत सिह रोड व अन्य मौहल्लो से होती हुई शिव चौक पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा मे अनेक सुन्दर-सुन्दर झांकिया व बैण्ड-बाजे शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मुनीश कुमार, पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, विजय कैमरिक, कर्णसिंह पेन्टर, संदीप कटारिया एड., राहुल, कुलदीप, राम, रवि, राजीव, सागर, कल्लू, प्रदीप बर्मन, हितेश आर्य, राजेश्वर दयाल, मा.सोमदत्त, राहुल किश्थलिया, शुभम, भारत, काका लाल, मनोज कुमार, कुलदीप एडवोकेट, मा.सोमदत्त, सुरेन्द्र पीडब्लूडी, , दीपचन्द, माठू, माधोराम शास्त्री, किरणपाल भूरा, बोनी डी.जे., रविकुमार गौतम, पुष्पेन्द्र कल्याणी, रामकुमार ठेकेदार आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

पालिका चेयरमैन बोली विकास किया है, विकास करूंगीNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि यदि किसी भी नागरिक को कोई पालिका संबंधी समस्या है तो वह मुझे बताये मैं हर सम्भव उस समस्या का समाधान कराऊंगी। वार्ड नंबर ३५ में ग्राम सुजडू के प्रधान जुनैद के आग्रह पर नगर पालिका क्षेत्र के बॉर्डर पर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों द्वारा सफाई से संबंधित एवं पानी की निकासी ना होने की शिकायत पालिका अध्यक्ष से की तो पालिका अध्यक्ष ने तुरंत चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार को निर्देश दिया जब तक यहां से पानी की निकासी की समस्या एवं तली झाड़ नालों की सफाई नहीं हो जाती तब तक यहां पर युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए और समय-समय पर आकर स्थानीय नागरिकों के साथ आ रही समस्याओं को जानकर उसका निदान किया जाए। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आगे कहा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने कहा आचार संहिता खत्म होने के बाद शहर वासियों को कई योजनाओं का बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, जुनैद प्रधान चीफ इंस्पेक्टर, राजीव कुमार स्थानीय नागरिक मनोज शर्मा जगपाल सिंह, अल्तमश सिद्दीकी, वसीम खान, सुनील कश्यप, अब्दुल्ला खान, सोमपाल सिंह एवं भारी संख्या मैं सर्व समाज के स्थानीय नागरिक एसके बिट्टू एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित लोग उपस्थित रहे।

समाचार (Muzaffarnagar News)

यज्ञ कर संत शिरोमणि को किया नमन

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में संत रविदास की जयंती के अवसर पर वैदिक मंत्रों से यज्ञ में आहुति देकर उनका जन्मदिन मनाया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य रहे तथा यजमान कुमारी खुशी सैनी व कनक रही।
इस अवसर पर बोलते हुए यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि संत रविदास का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था इसीलिए हर वर्ष माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास धार्मिक प्रवृत्ति के दयालु एवं परोपकारी व्यक्ति थे । उनका जीवन दूसरों की भलाई करने में और समाज का मार्गदर्शन करने में व्यतीत हुआ। वे भक्ति कालीन संत एवं महान समाज सुधारक थे। उनके उपदेशों व शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। वे कहते थे कि व्यक्ति जन्म या पद से बड़ा या छोटा नहीं होता वह कर्मों से बड़ा या छोटा होता है। वे वर्ण व्यवस्था के विरोधी थे उन्होंने कहा था कि सभी प्रभु की संतान हैं। सबसे पहले हम मनुष्य हैं और मानवता हमारा धर्म है। वे कहते थे कि सच्चे मन में ही प्रभु का वास होता है जिसके मन में छल कपट होता है उसके अंदर प्रभु का वास नहीं होता। उनकी एक प्रसिद्ध उक्ति है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। वे अधिक धन संचय अनैतिकता और मांसाहार के सख्त विरोधी थे । उन्होंने अंधविश्वास, भेदभाव व मानसिक संकीर्णता को समाज विरोधी माना ।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापक ,अध्यापकों ने यज्ञ में आहुति देकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की प्रबंधक मुनेश देवी, अंकुर मान ,प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश रानी ,संगीता, सोनिका, सोनाक्षी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोतिजत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  संत शिरोमणि रविदास रविदास जी महाराज के ६४५ में जन्म उत्सव पर्व पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसी संदर्भ में गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सतगुरू रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मनुप्रिया मजदूर, श्रीमती रेनू गर्ग, अचिन्त कंसल आदि मौजूद रहे।

 

मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकालीMuzaffarnagar_
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा आज माघ सुदी पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज माघ सुदी पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री राम जय श्री बालाजी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर भोग लगाकर श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा में शामिल सेवादारों का श्रीमती लोचन बंसल एवं श्री अनिल प्रकाश जी (समाजसेवी) द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग,अजय मित्तल,दिनेश कुमार, ब्रजमोहन वर्मा तथा आशीष कुमार सिंघल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, अर्पित अरोरा आदि सेवादार शामिल रहे।

 

डग्गामारी वाहन दौड रहे है सडकों परNews
मीरापुर। (Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर-मीरापुर क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहनों का संचालन धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। डग्गामार वाहनों के स्वामी सवारियों को छत पर बैठाकर मौत का सफर करा रहे हैं। पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मीरापुर से घटायन तक जाने वाली सवारियों के लिए मीरापुर के मुख्य बस स्टेंड के निकट से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। पुलिस की मिलीभगत से चल रहे डग्गामार वाहनों के स्वामी सवारियों को छत पर बैठाकर मौत का सफर करा रहे हैं। बता दें कि दिन भर में यहां से दर्जनों डग्गामार वाहनों में सवारियों को ठूंस ठूंसकर ले जाया जाता है। इतना ही नहीं इन डग्गामार वाहनों की छतों पर व खिडकियों पर भी सवारियों को लटकाया जाता है। जिसके चलते कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है तथा पिछले एक वर्ष में कई मौतें भी हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व भी एक डग्गामार वाहन की छत पर सवार एक युवक की मौत हो गई थी। हैरत की बात यह है कि उक्त सभी डग्गामार वाहन पुलिस की आंख के सामने से बेखौफ होकर गुजरते हैं। वहीं डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने के दावे करने वाला परिवहन विभाग भी आंख मूंदकर बैठा हुआ है।

 

किसानों के लिए काम करेगी भारतीय किसान यूनियन हिंद पार्टीNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नवगठित भारतीय किसान यूनियन हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि जरूरतों को देखते हुए १ माह पूर्व भारतीय किसान यूनियन हिंद का गठन किया गया है। जिसका फैलाव मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडलों में होने जा रहा है। रुड़की रोड पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में साजिद अली ने कहा कि यूं तो भारतीय किसान यूनियने काफी मात्रा में बनी हुई है लेकिन उनमें किसान मजदूरों के काम कम और राजनीति ज्यादा होती है। इसके विपरीत भारतीय किसान यूनियन हिंद केवल किसानों की भलाई के लिए ही कार्यरत रहेगी। प्राकृतिक आपदा फसल का सही मूल्य, आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ किसान आयोग का गठन और उसका अध्यक्ष किसी किसान को बनाने की मांग भाकियू हिंद सरकार के सामने उठाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभी लगभग 550 सदस्यों के साथ इस संगठन का निर्माण हुआ है और यह अराजनीतिक रूप से सहारनपुर, शामली, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून आदि जिलों में सक्रिय हो गई है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इसके कार्यकलाप भी किसानों के हित में संतोषजनक नहीं हैं। इस अवसर पर मोहम्मद असलम, प्रमोद वर्मा, साजिद अली, हाजी शाहनवाज, शमशाद भारती, वत्सल शर्मा, फरहम, बोबी पाल, शमीम, नदीम उपस्थित रहे।

 

बढ़ रही मौसम में गर्मी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मौसम में अब थोड़ी गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि सुबह-शाम की ठंडक बनी हुई है। बुधवार को दिनभर धूप खिली रही। तापमान अधिकतम २३.५ और न्यूनतम ५.३ डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, तापमान अधिकतम २४ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम ४.८ डिग्री सेल्सियस था। फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड काफी अधिक रही थी, लेकिन दूसरे सप्ताह से तापमान बढ़ने लगा था। हालांकि कोहरा १८ मार्च तक रहा था और इसके बाद से मौसम पूरी तरह साफ है। बुधवार सुबह के समय से धूप निकल आई थी और दिन चढ़ने के साथ चटक होती गई। तीन दिन से हवा भी नहीं है। चिकित्सक डा. पंकज गर्ग का कहना है कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखें। ठंडी चीजों का सेवन न करें। पौष्टिक एवं सुपाच्य आहार लें।

 

गंगा स्नान किया
शुकतीर्थ। (Muzaffarnagar News) माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दान किया और भोजन कराया। सुबह ब्रह्म मुहुर्त में ही घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही।
माघ माह की पूर्णिमा के पावन अवसर पर पौराणिक तीर्थ स्थल एवं श्रीमद भगवत पीठ शुकतीथ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान किया तथा शुकतीर्थ स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर तथा दान आदि कर धर्म लाभ उठाया। श्रद्धालुओं ने श्री हनुमत धाम, दुर्गा धाम, शिव मंदिर तथा अति प्राचीन श्री सुखदेव आश्रम जैन मंदिर में दर्शन किए तथा अति प्राचीन वटवृक्ष पर कलावा बांधकर मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और इसके बाद ब्राह्मणों को उचित दान-दक्षिणा दी। इसके साथ ही मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किया।

 

हादसे में घायल
पुरकाजी। (Muzaffarnagar News)  कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खाईखेडी निवासी साजिद आज सुबज बाईक द्वारा पुरकारी के खादर तिराहे पर किसी काम से आया हुआ था कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही लक्सर रोड की तरफ चला कि इसी बीच वह पीछे की और से तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी।

 

स्कूटी सवार हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्कूटी द्वारा अपने गांव से कूकडा ब्लॉक पर किसी काम से जा रहा स्कूटी सवार युवक सडक हादसे मे घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सहावली निवासी प्रहलाद सिंह अपने गांव से स्कूटी द्वारा कूकडा ब्लॉक पर किसी काम से जाते वक्त अलमासपुर कूकडा रोड पर सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। आसपास के दुकानदारो ने घायल प्रहलाद को उपचार के लिए समीप ही एक निजी चिकित्सक के यहां भिजवा दिया।

 

 

आनलाइन ठगी के शिकारों की उम्मीद की किरण बना साइबर हैल्प सैन्टर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोले-भाले लोगों को हाईटेक साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं। थोड़े से लालच के चक्कर में पड़कर भोले-भाले लोग अपनी जमा-पूंजी भी लुटा बैठते हैं। वे ये तक नहीं सोचते कि इस दुनिया में जहां कोई बिना मतलब के किसी को एक रुपया भी नहीं देता है, तो आखिर कोई अपरिचित कैसे उन्हें लाखों की रकम उपहार स्वरूप दे सकता है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेंटर इस तरह की ठगी का शिकार लोगों के लिए उम्मीद की किरण बना हुआ है। अब तक अनेक पीड़ित लोगों के रुपये साईबर हेल्प सेंटर वापिस करा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार आज के तकनीकी युग में सभी कुछ हाईटेक तरीकों से हो रहा है। सुविधाएं मिल रही हैं, तो वह भी हाईटेक हैं और ठगी हो रही है, तो उसके लिए भी हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकांश ठगी के मामलों में देखा जाता है कि ठगी करने वाले लोग तकनीकी रूप से काफी दक्ष होते हैं और अपनी इसी प्रतिभा का उपयोग वे लोगों को ठगने के लिए करते हैं। जैसे आजकल मोबाइल पर इस प्रकार के ठगों द्वारा मैसेज भेजे जा रहे हैं कि आप कौन बनेगा करोडपति की तरफ से सेलेक्ट हो चुके हैं या फिर फलां कंपनी की ओर से आपको लक्की विनर के रूप में चुना गया है और आपकी एक करोड़ की लाटरी लगी है। जो समझदार लोग हैं, वे इस तरह के मैसेजेस और नम्बरों को ब्लॉक कर देते हैं और जो नादान हैं, वे इन ठगों के चक्करों में फंस जाते हैं। जब इन ठगों से लाटरी की रकम देने के लिए कहा जाता है तो इनके द्वारा कहा जाता है कि एक करोड़ की लाटरी निकली है, इसके लिए आपको एक लाख रुपये या फिर अन्य रकम का टैक्स भरना होगा। टैक्स जमा करते ही आपको लाटरी की रकम मिल जायेगी। एक करोड़ के लालच में भोले-भाले लोग उनको मांगी गई रकम अदा कर देते हैं और बाद में वे नम्बर हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं। इसी तरह से अलग-अलग तरह के ऑफर शिकार को जाल में फंसाने के लिए हाईटेक ठगों द्वारा दिये जाते हैं। वहीं बहुत सी ऑनलाईन ऐप हैं, जिनके माध्यम से अलग-अलग तरह से लोगों के बैंक एकाउंट को ही हाईटेक ठग खाली कर देते हैं। किसी को लालच देकर उनके बैंक डिटेल्स मालूम कर ली जाती है, तो किसी के डेबिट कार्ड का पासवर्ड। शातिर ठग ऐसे-ऐसे आकर्षक ऑफर लाते हैं कि पढ़े-लिखे लोग भी इनका शिकार बन जाते हैं। इस मामले में लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। आज की दुनिया में लोग किसी को बिना किसी वजह के एक रुपया तक नहीं देते, तो फिर कोई किसी को करोड़ों रुपये कैसे दे सकता है, इस बात को नागरिकों को समझना चाहिए। लालच हमेशा से ही नुकसान का कारण बनता है, इसलिए कभी भी लालच के वशीभूत होकर कोई कार्य नहीं करना चाहिए, वरन उसका नुकसान आपको उठाना ही होगा। वहीं दूसरी ओर साइबर हेल्प सेंटर इस बार उन लोगों के लिए आशा की एक किरण बना हुआ है, जो साइबर ठगों का शिकार हो चुके हैं। अब तक साइबर हेल्प सेंटर अपनी सटीक कार्यवाई के चलते अनेक पीड़ितों को उनके रुपये वापिस दिला चुका है। ऐसा ही एक मामले में बीते दिन साइबर हेल्प सैंटर ने एक पीड़ित की सहायता की। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के उत्कर्ष चौरसिया ने साईबर हेल्प सेंटर को बताया कि साइबर ठग ने परिचित बनकर उसके खाते से धोखाधड़ी कर ११ हजार रुपये निकाल लिये हैं। साईबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम एवं संबंधित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया और पीड़ित के खाते में ११ हजार रुपये वापिस कराये। सभी नागरिकों को इस मामले में स्वयं जागरूक रहना होगा। प्रयास ऐसे करने होंगे कि आप किसी भी तरह से साइबर ठगी के शिकार ही न हों। क्योंकि यदि अब आकर्षक ऑफरों के चक्करों में पड़ेंगे, तभी साइबर ठगों को आपको ठगने का मौका मिलेगा। इसलिए हमेशा सावधान रहना चाहिए और ऐसे सब्जबाग दिखाते ऑफरों से दूरी बनाये रखनी चाहिए।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20181 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =