News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य का स्वागतMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत सरकार में एससी एसटी आयोग की सदस्य, पूर्व सांसद श्रीमती अंजू बाला जी का आज खतौली के समाजसेवियों ने सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर वाल्मिकी के नेतृत्व में खतौली बाईपास पर स्थित चीतल ग्रांड पर स्वागत किया व बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में भगवान बुद्ध और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र भेंट किया। आयोग की सदस्य अंजू बाला ने ग्राम सठेडी निवासी पीड़ित महिला नीरू वाल्मिकी की समस्या को सुनकर मुजफ्फरनगर प्रशासन को तलब कर तत्काल प्रभाव से पीड़ित की सहायता करने वह दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । अंजू बाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव के पीड़ित दलित परिवारों से मिलने दिल्ली से चलकर आई हूं जनपद मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पिता राजबीर सिंह द्वारा गांव में मुनादी कराकर दलित परिवारों को खुलेआम धमकी देने का तुगलकी फरमान का मामला मेरे संज्ञान में आया था। फरमान का वीडियो वायरल होने के बाद जहां मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुनादी करने और कराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्वागत करने वालो में समाजसेवी इरशाद जाट, नथन सिंह, अरशद मिर्जा, अभिषेक गोयल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

 

किसान नेता गुलाम मौहम्मद जौला के निधन से शोकMuzaffarnagar
बुढाना।।(Muzaffarnagar News) किसान नेता गुलाम मौहम्मद जौला के आकस्मिक निधन से किसान राजनीति से जुडे लोगो मे शोक छा गया। विभिन्न किसान संगठनो से जुडे लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। पिछले काफी समय से किसान राजनीति से जुडे भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मौहम्मद जौला का आज सुबह हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से ग्रामीण अंचल मे शोक छा गया। कई जिला पंचायत सदस्यो,ग्राम प्रधानो तथा किसान नेताओ ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। किसान हको की पैरोकारी के मामले में जौला को काफी आगे माना जाता था। उनकी राजनीति की शुरुआत हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब के राज्यपाल रहे वीरेन्द्र वर्मा के साथ हुई थी। पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा के साथ शाना-ब-शाना सियासत करने वाले गुलाम मोहम्मद जौला २७ साल तक उनके साथ जुड़े रहे।
गुलाम मोहम्मद जौला ने पूरा जीवन किसान हक में आवाज बुलंद करने व आंदोलन में बिता दिया। १९८७ में भाकियू के गठन के दौरान वह स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत के साथ थे। भाकियू के संस्थापक सदस्य रहे गुलाम मोहम्मद जौला कई बार स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत के साथ जेल भी गए। टिकैत की पुण्यतिथि १५ मई से ठीक एक दिन बाद सोमवार सुबह ह््रदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया।
गुलाम मोहम्मद जौला ने २०१३ में हुए दंगों के बाद भाकियू का साथ छोड़ दिया था। १ नवंबर २०१३ को उन्होंने भाकियू से अलग होकर भारतीय किसान मजदूर मंच का गठन किया था। जौला मंच के आजीवन अध्यक्ष रहे।

 

अवैध शस्त्र सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ०१ अभियुक्त को ग्राम बरवाला गेट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना शाहपुर का टॉप १० व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बबलू उर्फ श्याम सुंदर पुत्र मूलचंद निवासी बरवाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ०१ तमंचा व ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया।

 

बुद्ध पूर्णिमा पर राहगीरों को पिलाया शर्बतMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इंजीनियर क्लब द्वारा जनसाधारण के लिए जलसेवा पियाऊ आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल जी रहे। उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इंजीनियर्स की यह संस्था वृक्षारोपण पर्यावरण बचाओ तकनीकी सेमिनार एवं बेरोजगारों को शिक्षित करने जैसे सामाजिक कार्य करती है पालिका अध्यक्ष द्वारा इंजीनियर क्लब के सभी मेंबरों को शुभकामनाएं दी। इंजीनियर के के शर्मा, इंजीनियर हुकम चंद शर्मा, इंजीनियर जेएल शर्मा, इंजीनियर राज नारायण यादव, इंजीनियर एमडी शर्मा, इंजीनियर राजेश कुमार, इंजीनियर बीपी गुप्ता, इंजीनियर ललित शर्मा, इंजीनियर लोकेशन, इंजीनियर ओ पी एस तोमर, इंजीनियर वेद प्रकाश सिंघल, अध्यक्ष आई एम ए एम एल गर्ग, डीपी जैन, प्रदीप बंसल, प्रदीप गोयल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

शुकतीर्थ पहुंचे सैकडो श्रृद्धालूओं ने पवित्र गंगा मे डुबकी लगाई
Muzaffarnagarमुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) बुध पुर्णिमा के पावन अवसर पर पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे सैकडो श्रृद्धालूओं ने पवित्र गंगा मे डुबकी लगाई तथा दान-पुण्य एवं मन्दिरो के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।
वैशाख माह शुक्ल पक्ष पुर्णिमा तिथि बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर आज सुबह से ही शुकतीर्थ आने वाले श्रृद्धालूओं का जमावडा लगना शुरू हो गया। दिन निकलने के साथ श्रृद्धालूओं की भीड बढती देख पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। गंगा घाट एवं उसके आसपास तथा यहां बने हनुमतधाम,दुर्गा धाम तथा पौराणिक श्री शुकदेव आश्रम तथा शुकदेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो एवं धर्मशालाओं मे अच्छी-खासी भीड रही। जिला पंचायत की और से बु़द्ध पुर्णिमा के मददेनजर यात्रियो की सुविधा के अनूरूप विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई थी। जिले की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के जयघोष के साथ पतित पावनी गंगा जी में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद नगरी के शुकदेव आश्रम, गणेश धाम , दुर्गा धाम ,शिव धाम ,मां पार्वती धाम आदि में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा शुकदेव आश्रम स्थित प्राचीन अक्षय वृक्ष पर धागा बांधकर मनौती मांगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं को किया जागरूक-खतौली बुद्ध पुर्णिमा पर्व पर पुलिस फोर्स सतर्क है। गंग नहर के दोनों किनारों पर पुलिस फोर्स तैनात की है। महिला आरक्षण को स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाया गया है। इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड टीम में गंग नहर पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं को जागरूक किया।
गंगनहर घाट पर जुटती है भीड़-प्रदेश सरकार ने गंगा घाट का सौंदर्यीकरण कराया है। यहां एमडीएनए लगभग ५० लाख रुपये की कीमत से नहर के दोनों किनारों पर साज सज्जा के साथ आरती का स्थान बनाया है। जिसके चलते यहां श्रद्धालुओं की प्रत्येक पर्व पर भीड़ जुटती है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान किया। गंग नहर करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं को एंटी रोमियो स्क्वायड टीम में महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन समेत प्रदेश सरकार की जनकल्याण में सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी।

समाचार (Muzaffarnagar News)

बुद्धपूर्णिमा पर कार्यशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर ने अपने सभागार में विद्यार्थियों की भिन्न-भिन्न रूचि को ध्यान में रखते हुए एक कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ० आर०एम० तिवारी, भूतपूर्व एच०ओ०डी० ऑफ इंग्लिश डी०ए०वी० पी०जी० कॉलेज, मुजफ्फरनगर, दीलिप कुमार मिश्रा मैनेजिंग डायरेक्टर, संगीत सरिता, सुघोष आर्य शिवम श्रीवास, प्रसिद्ध कथक नृतक आयुष कुमार और प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉ० आर०एम० तिवारी ने बच्चों को बताया कि यह कत्थक नृत्य नहीं होता बल्कि कथक नृत्य होता है। कथक नृत्य की उत्पत्ति कथा से हुई है। इसलिए इसका नाम कथक नृत्य है। कथक नृतय की शुरूआत मंदिरों में कथा से हुई है। पहले पुरूष भगवान के प्रति अपने भाव को कथा सुनाते-सुनाते इसे नृत्य के रूप में प्रकट करने लगे। दीलिप मिश्रा ने सभागार में उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि संगीत में तरह-तरह की विधाएं है, उन्हीं में से एक कथक नृत्य भी एक एक विधा है, जिसको आप कैरियर के रूप में भी अपना सकते है। शिवम श्रीवास्तव फाइन आर्टिस्टस, संगीतकार दीपक योगी और सुघोस आर्य ने बच्चों को भिन्न कलाओं के विषय में बताया। विपिन ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य हमें संस्कारवान बनाता है।
आज के मुख्य नृतक आयुष कुमार ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों का संचालन करके अपने भाव को व्यक्त करना नृत्य कहलाता है। नृत्य दो प्रकार का होता है – शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य जो नृत्य हमे अपने मन से करते है लोक नृत्य कहलाता है। शास्त्रीय नृत्य आठ प्रकार का होता है- कत्थन, भरतनाट्यम, कुचिपुडी, मनीपुरी, उडीसी, पणजी आदि।
कथक नृत्य कथा से उत्पन्न हुआ, भगवान का वर्णन अपनी मुद्राओं से करना कथक नृत्य कहलाता है, कथक नृत्य में कथाओं की चर्चा करना ही इसका उद्देश्य था। कथक नृत्य में पदचाल को तत्काल बोलते है, इसकी आठ बीट्स होती है, ता, थे, थे, तत, आ, थे, थे, तत। नृत्य में सर्वप्रथम समस्त सृष्टि को नमस्कार किया जाता है। तक्काल के बाद हाथों के संचालन को हस्तक कहते है, इनर्में उधहस्तक, मध्यहस्तक, तलहस्तक। उसके बाद आयुष ने बताया कि कथक नृत्य के घराने होते है, घराने का मतलब घर आना। पहले अलग-अलग घराने होते थे, सभी घरानों की जयपुर में एक मीटिंग हुई ओर सभी घरानों को तीन घरानों क्रमशः जयपुर घराना (राजपूत), लखनऊ घराना (नवाब), बनारस घराना (शिवजी) में बांटा गया। इसी प्रकार के छोटे-छोटे सभी बिन्दुओं पर आयुष कुमार ने बच्चों को बताया, उसके बाद प्रसिद्ध नृतक आयुष कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और विद्यार्थियों के सम्मुख मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, आयुष कुमार की प्रस्तुति को देखकर सभागार करतल ध्वनी द्वारा गूजाएंमान रहा और पूरा सभागार आयुष कुमार के नृत्य पर मंत्रमुग्ध हो गया।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों को अपनी बहुमूल्य समय में से नृत्य कार्यशाला के लिए समय निकालने के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। धैर्यपूर्वक कार्यशाला में उपस्थित रहने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। नृत्य कार्यशाला को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का बहुमूल्य योगदान रहा। स्टाफ के योगदान के लिए भी प्रधानाचार्य डॉ० प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अध्यापकों का भी धन्यवाद किया।

 

बुद्धपूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्राMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारो द्वारा वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु ष्मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्राष् का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। जिसमें सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज से जनहित में कभी विश्व शांति तो कभी महामारी से छुटकारे की कामना की जाती है। इस बार वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा पर सेवादारों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री राम जय श्री बालाजी के जयकारे लगाकर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचौंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वजाएं श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदोपरांत श्री सालासर बालाजी धाम पर भोग लगाकर श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया।
मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल व राजीव बंसल ,हिमांशु गर्ग , विपुल गर्ग, दिनेश कुमार,हर्षित तायल,अंकित बंसल,शिवम शर्मा,अतुल जैन, मोहित ठाकुर, संजय चोपड़ा,आशीष कुमार सिंघल, अर्पित अरोरा,मुकेश कुमार, कपिल, आयुष आदि सेवादार शामिल रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। ।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० योगेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी भंगेला की टीम द्वारा चैंकिग के दौरान मेला ढाबा के सामने एन.एच ५८ हाईव अभि० मिथुन कुमार पुत्र अनिल कुमार नि० ग्राम टांडा थाना दौराला जनपद को एक अदद मो०स० हिरो होन्डा स्पलेन्डर बिना नम्बर चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० योगेन्द्र सिंह, का० पुष्पेन्द्र मावी, का० गौरव शामिल रहे।

 

एसडी कालेज मैनेजमेंट में परीक्षाफल घोषितः कॉलेज का किया नाम रोशनMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी०बी०ए० पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र/छात्राओं ने मुजफ्फरनगर जिले मे सबसे अधिक अंक प्राप्त किये जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले गोपाल बिंदल ने ७७.३३ प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान खुशी सोम जिसने ७७ प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली ईशिका गोयल ने ७५.६६ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया । प्रथम स्थान पर आने वाले गोपाल बिंदल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षक गणों को दिया। गोपाल ने कहा कि एस.डी. मैनेजमेंन्ट में पढाई का अच्छा माहौल है। द्वितीय स्थान पर आने वाली सफलता का श्रेय भगवान को व कॉलेज में अच्छे अनुशासन को दिया। खुशी ने कहा कि वह बैंक मेनेजर बनना चाहती है। तृतीय स्थान पर आने वाली ईशिका गोयल ने कहा कि मै ओर अधिक मेहनत से पढाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करूँगी। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला ! ऑनलाईन कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं, हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०बी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री राजीव पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय समय पर विभिन्न विषयों पर सेमिनार, वेबिनार, व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्रध्छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे । भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्रध्छात्रायें अपने बी०बी०ए० के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से डा० संगीता गुप्ता, दीपक गर्ग, अक्षय जैन, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने ऑनलाईन कार्यक्रम मे अपना प्रतिभाग किया व प्रतिभाशाली छात्रःछात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।

 

युवक की ट्रक से कुचल कर मौत
शाहपुर। ।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त ट्रक की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना भौराकला क्षेत्र के सिसौली निवासी अंकित पुत्र यशपाल के रूप मे हुई है। सडक हादसे मे युवक की मौत पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे की जानकारी दी। युवक अंकित की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। दुखद समाचार मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण भी शाहपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो तथा ग्र्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी सुमित अपने गांव के बाहर बाईक फिसलने से घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत मेरठ के शास्त्री नगर निवासी विपिन शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद आज सुबह बाईक द्वारा मेरठ से हरिद्वार जाते वक्त राना चौक के समीप प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित आसपास के दुकानदारो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ उसके परिजनो को इसकी सूचना दी। सुमित के घायल होने का समाचार मिलते ही परिजन तुरंत ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। खतौली के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी राजेश आज सुबह स्कूटी द्वारा जानसठ तिराहे पर किसी काम से गया हुआ था कि इसी बीच वह मेरठ की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

अलग अलग स्थानों से कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 रामेश्वर दयाल द्वारा पोक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त सूरज शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को टिकैत चौक से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 राकेश कुमार गौतम द्वारा अभियुक्त कृष्णा पुत्र राकेश निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को नावला कोठी से ग्राम नगला रोड के पास नेशनल हाईवे 58 से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त रजाउल पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को राठौर रोड कवाल चौराहा से गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने शराब व उपकरण बरामद
चरथावल।।(Muzaffarnagar News) थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त संजय पुण्डीर पुत्र महावीर पुण्डीर निवासी रोनीहरजीपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के घेर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर शराब खाम, 100 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) तथा शारब बनाने के उपकरण बरामद किए गए जिसके सम्बन्ध में थाना चरथावल पर मामला पंजीकृत किया गया है।

 

शस्त्र सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुखबीर सिंह द्वारा अभियुक्त आदित्य भारद्वाज पुत्र रामौतार शर्मा नि0 मौ0 कानून गोयान थाना खतौली मु0नगर को तहसील से बुआडा फाटक की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कार0 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उप0नि0 संजय कुमार त्यागी द्वारा अभियुक्त जाबिर पुत्र इमली हसन निवासी कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को पशु पैठ पुलिया पटरी कसेरवा की तरफ जाने वाला रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20112 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 14 =