News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एसडी कालेज ऑफ कामर्स में कैडेट भर्ती के लिए हुई परीक्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एन0सी0सी0 कैडेट की भर्ती 82 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुगंध शर्मा ने की। महाविद्यालय के बी0कॉम, बी0एस0सी0(विज्ञान), बी0ए0, बी0एस0सी0(गृहविज्ञान), बी0एस0सी0(माइक्रोबायोलॉजी) के 34 छात्र/छात्राओं ने इस भर्ती में प्रतिभाग किया। एन0सी0सी0 भर्ती में सबसे पहले छात्र/छात्राओं की शारीरिक परीक्षा हुई जिसमें दौड के साथ-साथ शारीरिक दक्षता में दौड, सिटअप, पुशअप, ऊँचाई मापन के साथ की गई इसके पश्चात छात्र/छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, एन0सी0सी0 अधिकारी अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया। बटालियन की टीम में सूबेदार अक्षय कुमार, धर्मपाल, नायब सुबेदार लखबीर सिंह, हवलदार सुरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार शामिल रहे। एन0सी0सी0 भर्ती को सफल रूप से आयोजित करने में कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, शुभम तायल आदि का सहयोग रहा।

 

 

कंपोजिट विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी बघरा के द्वारा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धोलरा, जसोइ नंबर १,२, नगला पिथोरा नंबर २, उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोई, कंपोजिट विद्यालय गुजुरहेडी का निरीक्षण किया गया। सुनील कुमार डबराल, खंड शिक्षा अधिकारी बघरा के द्वारा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धोलरा, जसोइ नंबर १,२, नगला पिथोरा नंबर २, उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोई , कंपोजिट विद्यालय गुजुरहेडी का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विद्यालयों में मिड डे मील का संचालन पाया गया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य संप्राप्ति हेतु भी कक्षा में आकलन किया गया तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। सभी प्रधानाध्यापकों को कक्षा १से ३ के छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागीय निर्देशानुसार एवम आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,कार्य पुस्तिका का प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय, किचन,परिसर, शोचलयों की साफ सफाई पर भी ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

 

नगर पंचायत बुढाना में संचारी रोग की रोकथाम को साफ सफाई अभियान चलाया
बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नगर पंचायत बुढ़ाना में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी निर्देशानुसार नगर पंचायत बुढ़ाना में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि से बचाव हेतु वार्ड १० मोहल्ला शाहवाडा में सफाई अभियान चलाया गया एवं एंटी लार्वा छिड़काव कराया गया।

 

 

5 वारंटी को अलग अलग स्थानों से दबोचाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० गणो द्वारा ०५ वारण्टीओ को गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण निम्नवत है। उ०नि० मुनीश कुमार द्वारा अभि० नरेश पुत्र जयपाल नि० ग्राम नंगली महासिंह थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं उ०नि० गजेन्द्र सिंह द्वारा अभि० नदीम पुत्र हनीफ निवासी जैन नगर थाना खतौली व उ०नि० श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा अभि० राजकुमार उर्फ बब्लू पुत्र किरणपाल निवासी मौ० होली चौक थाना खतौली तथा उ०नि० गजेन्द्र सिंह द्वारा अभि० नसीम पुत्र वकील निवासी जैन नगर थाना खतौली तथा उ०नि० धर्मेन्द्र श्योराण द्वारा अभि० विनोद पुत्र फूल सिंह निवासी दयालपुरम थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

 

 

पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाईन पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में ०१ शातिर चोर/लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी श्री सन्तोष कुमार त्यागी थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में ०१ शातिर बदमाश शकील उर्फ घोडा पुत्र रशीद निवासी मिमलाना रोड थाना को०नगर को सिन्धावली अन्डरपास के पास औघोगिक क्षेत्र से घायल/गिरफ्तार किया गया। जिसका ०१ अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर, ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस .३१५ बोर व ०१ पेन्डेन्ट(लोकेट) बरामद किया। अभियुक्त शकील उर्फ घोडा उपरोक्त थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मु०अ०सं० ३७९/२२ धारा ३९२ भादवि में प्रकाश में आया था। जिसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है। फरार अभियुक्त की तलाश हेतु कांम्बिग की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में उ०नि० योगेश शर्मा, उ०नि० विनोद अत्री, का० विमल, का० धर्मेन्द्र थाना सिविल लाईन शामिल रहे।

 

विभिन्न समस्याआें के समाधान की उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद,मुजफ्फरनगर ने प्रधानाचार्यो से जुडी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि जनपद मे प्रधानाचार्य परिषद को नई गति देने के लिए आपके सानिध्य में प्रयास किए जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में आज सनातन धर्म इण्टर कालेज,मुजफ्फरनगर में परिषद की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे निम्न प्रस्ताव पारित करते हुए प्रधानाचार्यो की समस्याओं का निदान किए जाने का आपसे विनम्र अनुरोध है। जिनमे जनपद में कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यो को प्रधानाचार्य वेतनमान दिलाया जाए। बैठकों/कार्यक्रमों मे परिषदीय पदाधिकारियो/प्रधानाचार्यो के बैठने हेतु कक्ष की व्यवस्था की जाए। माध्यमि विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों के चुनाव माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो के माध्यम से पूर्ववत कराये जाऐं। विद्यालयो/प्रधानाचार्यो के विरूद्ध शिकायतों के शिकायत कर्ता की पहचान सुनिश्चित की जाए ताकि शिकायत असत्य होने पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। माध्यमिक विद्यालयों मे कम्प्यूटर आपरेटर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति बोर्ड परीक्षा 2023 से पूर्व किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। इस दौरान उ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद,मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष विजय शर्मा, महामंत्री सोहनपाल सिंह, कोषाध्यक्ष डा.सलीम अहमद आदि संगठन से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

धारदार हथियार से पत्नी की हत्याMuzaffarnagar News
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के गांव तावली में देर रात विवाद के बाद धारदार हथियार से काटकर ४५ वर्षीय महिला अंजुम की हत्या कर दी गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति असगर अली के विरुद्ध हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी असगर अली पुत्र रकमु ने सादपुर रुहाना निवासी महिला अंजुम से कुछ वर्ष पूर्व निकाह किया था। अंजुम की यह दूसरी शादी थी जबकि असगर अली की तीसरी। असगर के पूर्व पत्नियों से पहले से ही पांच बच्चे थे, जबकि अंजुम से उसे २ संतान पैदा हुई। जबकि अंजुम के ३ बच्चे उसके पहले पति से भी थे। इस तरह सभी बच्चे असगर अली के घर तावली में ही रह रहे थे। सूत्रो की माने तो अधिक संतान होने के कारण परिवार का खर्च चलाने को लेकर दोनों में विवाद रहता था। असगर अली मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले भी उसका विवाद पत्नी अंजुम से हो गया था। जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी और ३ दिन पहले ही लौटकर आई थी। सोमवार देर रात अंजुम और असगर अली के बीच फिर से विवाद हो गया। आरोप है कि उसके बाद आक्रोशित असगर ने घर में रखा दांव अंजुम की गर्दन पर मारकर उसकी हत्या कर दी। अंजुम की हत्या कर असगर घर से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतका के भतीजे नावेद पुत्र तनवीर निवासी सादपुर रोहाना ने अंजुम की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में असगर अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

सुहैलदेव पार्टी की सावधान यात्रा 21 को आयेगीः रामपाल मांडी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी 21 अक्टूबर को जनपद मे सावधान यात्रा लेकर आएंगे। जिनका भंगेला चैक पोस्ट पर स्वागत किया जाएगा। रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित प्रेसवार्ता मे बातचीत करते हुए रामपाल मांडी ने बताया कि 26 सितम्बर से शुरू हुई सावधान यात्रा प्रदेश के हर जनपद मे जा रही है। इसकी इस जनपद में 35 जनसभाएं होंगी। मुजफ्फरनगर मे मुख्य सभा मींरापुर विधानसभा क्षेत्र मे गांव मिर्जा टिल्ला जौली मे होगी। रामपाल मांडी ने आगे कहा कि आने वाले स्थानीय निकायो का चुनाव उनकी पार्टी लडेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुल मौहम्मद राणा, श्रीमति सुमन पूनिया व रविन्द्र पुनिया को पदाधिकारी घोषित किया गया। मेरठ से पधारी राष्ट्रीय महासचिव महिला उर्वशी चौधरी ने नए पदाधिकारियां को प्रमाण पत्र सौंपे। पत्रकार वार्ता मे महासचिव सुजीत बंजारा, इमरान तेवडा, धर्मवीर बालियान, जहीर आलम, कासिम अब्बास जैदी, मौ.शमशाद, विनोद बंजारा, राजपाल बंजारा आदि मौजूद रहे।

 

शातिर को दबोचा
छपार।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा अभियान के दौरान वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनित मालिक मय टीम द्वारा अभियुक्त के मसकन से ०१ वारंटी अभियुक्त धीरज उर्फ कल्लू पुत्र बलबीर निवासी ग्राम पाल धर्मकांटे के पीछे रामपुर थाना छपार को गिरफ्तार किया ।

 

 

कार्यशाला का हुआ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर मे जन जागरुकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर मे जन जागरुकता कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर, श्रीमती सलोनी रस्तोगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द गौतम, विशिष्ट अतिथि नोडल अधिकारी, पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहाकार समिति डॉ प्रशांत कुमार एवं जिला समन्वयक कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय श्री सुशील कुमार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे छात्राओं द्वारा बालक-बालिका मे भेदभाव मिटाने हेतु एक प्ले प्रस्तुत किया गया। इन छात्राओं (मानसी, मधु, वंशिका, ईशान्वी, खुशी व महिमा, साक्षी व एना) को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस-२०२२ की थीम ज्अब हमारा समय है-हमारे अधिकार, हमारा भविष्य है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत ११ अक्टूबर २०१२ को हुई थी जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य देखभाल, भेदभाव व हिंसा से सुरक्षा व बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील मुद्दों की ओर ध्यान दिलाना है।

 

एसडी पब्लिक स्कूल को मिला अवार्डMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नगर की पुरानी शिक्षण संस्था एसडी पब्लिक स्कूल को विगत 6 अक्टूबर को मारीशस में हुए एक समारोह के दौरान बेस्ट स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। यह अपने जनपद के लिए एक गौरव की बात है। एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली की प्रमुख संस्था आईएमटी के सानिध्य में पूरे भारत से 700 प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गये थो जिसमें से 35 स्कूलों को चुना गया और 15 स्कूल अन्य विधाओं के लिए चुने गये। इनमे से मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल को बेस्ट स्कूल के लिए चयनित किया गया। 6 अक्टूबर को मारिशस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह और वाइस प्राइम मीनिस्ट लीला देवी ने एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती चंचल सक्सेना को यह अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर मारीशस में भारतीय राजदूत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस तरह से इस संस्था का ग्लोबल लेवल पर सम्मान होने से जनपद का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रमशः 8वीं और 11वीं कक्षा में दो बच्चों ने संस्कृत परीक्षा में प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने में कामयाबी पाई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती चंचल सक्सेना ने कहा कि वे एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मारीशस गयी और उन्होंने चार दिन रूककर वहां पर शिक्षा के प्रचार प्रसार को देखा। मारीशस के शासन तंत्र ने संकेत दिया कि जल्द ही वहां पर सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षण प्रणाली लागू कर दी जायेगी। इसके अलावा निकट भविष्य में एक प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरनगर आयेगा। इस अवसर पर वाइस प्रिसिंपल शिवकुमार ने बताया कि भारत और मारीशस के बीच आपस में शिक्षा के क्षेत्र में भी समानता है और दोनें की संस्कृति मिली जुली है और वहां के बच्चे रामायण, गीता, हनुमान चालीसा को कंठस्थ याद कर जब सुनाते है तो बेहद अच्छा लगता है। पत्रकार वार्ता में एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल अनिता दत्ता, द एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल नीलम महाना, इंचार्ज कुमुद गार्गी और द्वितीय इंचार्ज गीता गुप्ता सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। पत्रकार वार्ता से पूर्व शिक्षण संस्थाओं के स्टाफ ने श्रीमती चंचल सक्सेना का अभिनंदन कर उन्हे शुभकामनाएं दी।

 

विजयी को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समृद्धि मुजफ्फरनगर द्वारा आज भारत को जानो प्रतियोगिता के विजयी छात्र एव छात्राओ को ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर में सम्मानित किया। जिसमें फर्स्ट रैंक विदुषी राठी एव आन्या गर्ग ,सेकंड रैंक अनुष्का टंडन एव राधिका अग्रवाल , थर्ड रैंक वैभव सहरावत एव श्रेया सिंह, फोर्थ रैंक काव्यांश सिंघवाल एव कृष्णा , फिफ्थ रैंक करण प्रताप, नैतिक मालिया, हर्ष गौतम एव अंश गौतम को दिया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र एव मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इनमे से चार सर्वश्रेष्ठ छात्राओ को प्रान्तीय स्तर पर १६ अक्टूबर को मेरठ भेजा जाएगा। कार्यक्रम चौयरमैन कौशल कृष्ण अग्रवाल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजादवीर जी एव हेड मिस्ट्रेस ममता चौहान जी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया ।इस मौके पर शाखा सदस्य प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल एव अचिन अग्रवाल ,अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, महिला संयोजिका अंजू मित्तल की उपस्थिति एव सहयोग रहा।

 

नेताजी मुलायम सिंह यादव का निधन राष्ट्रीय क्षतिः नरेश टिकैत
सिसौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी का निधन राष्ट्रीय क्षति है।
श्री मुलायम सिंह का सिसौली से गहरा नाता रहा है और उनके चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत से मित्रता पूर्वक संबंध रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते श्री मुलायम सिंह दो बार सिसौली में आए, पहली बार ११दिसम्बर१९९० में भारत के प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर और उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में श्री मुलायम सिंह यादव सिसौली में आए थे और उन्होंने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के साथ एक किसान महापंचायत को संबोधित किया था और किसानों की लगभग सभी मांगों को खुले दिल से स्वीकार किया था,तभी से टिकैत परिवार से नेताजी का गहरा लगाव बना चला रहा है। दूसरी बार१४सितम्बर १९९३ मैं श्री मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री के रूप में सिसौली पधारे थे और सिसौली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया था, साथ ही किसानों की बहुत सारी मांगों को मानने का पुनीत कार्य भी किया था। श्री मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति भारतीय राजनीति का एक युग समाप्ति की ओर है वह खाटी किसान नेता थे ,उन्हें किसान मजदूर की परवाह थी।

 

जिले के बेटे ने किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अम्बा विहार के निवासी मो सुहैल जज बने, बिहार पीसीएस(जे)क्लियर किया। मो इस्लाम एडवोकेट के बेटे है सुहैल जो अपनी मेहनत से पिछले ५ साल से लगातार कोशिश कर रहे थे इस साल ऊपर वाले ने इन का साथ दिया और कामयाबी इन के कदमो को चूम गयी। ,जनपदवासियों को बड़ी सौगात मिली

शासन ने पालिका चेयरमैन को हटाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न आरोपों के चलते नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को पालिकाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। चेयरपर्सन को हटाने के बाद आज विभिन्न दल से जुडे राजनीतिज्ञों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। उल्लेखनीय है कि पालिकाध्यक्ष पर कर्तव्य पालन में चूक, कर्तव्यों में गम्भीर अवचार, नगर पालिका निधि को हानि पहुंचाने, नगर पालिका निधि का दुरूपयोग एवं नगर पालिका के हित के प्रतिकूल कार्य करने आदि विभिन्न आरोपों के चलते शासन द्वारा नगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया है। उक्त जानकारी प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के भेजे गये एक पत्र में दी जिसकी प्रतिलिपि मान्य हाईकोर्ट इलाहाबाद सहित चेयरमैन अंजू अग्रवाल को भी भेजी गयी है।
चर्चा है कि बीते दिनों स्थानीय मंत्री द्वारा लिखे गये एक पत्र पर हुई जांच के बाद पालिकाध्यक्ष के वित्तिय अधिकार सीज कर दिये गये थे।
मुजफ्फरनगर जनपद में टिपर वाहनों की आपूर्ति, वॉल पेंटिंग और सीएमओ ऑफिस के पास कचरा एकत्र कराने के कक्ष के निर्माण किया गया जिसमें दो पाटर्बेल कम्पेक्टर स्थापित एवं अन्य कई आरोपों की जांच में घिरी चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को पद से हटा दिया गया है। शासन द्वारा चेयरमैन अंजू अग्रवाल का प्रत्यावेदन आधारहीन व बलहीन होने के कारण निरस्त किये जाने योग्य माना है।
सभासद राजीव शर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वॉल पेंटिंग और अन्य कार्यों की शिकायत के बाद जांच कराई गई थी। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इससे पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी इस प्रकरण को लेकर एक रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसके बाद शासन द्वारा वर्तमान जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह से भी प्रतिपरीक्षण आख्या मांगी गयी थी। जिलाधिकारी द्वारा 20 सितम्बर को शासन को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी थी जिस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए चेयरमैन अंजू अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया है।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + twelve =