News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

35,000 रुपये कराये वापस
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साइबर हैल्प सैन्टर द्वारा ठगी का शिकार लोगों को रूपया वापस दिलाने का काम किया जा रहा है। आवेदक इरशाद पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम गालिबपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेयटीएम के माध्यम से ऑनलाइन ३५,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी थी। थाना खतौली पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेयटीएम एवं सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि ३५,०००- रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

रैली निकालकर किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं उपस्थित सभी लोगो एवं अधिकारियों को जनपद को प्लास्टिक मुक्त कराने हेतु शपथ भी दिलायी गयी। उक्त रैली की व्यवस्था प्रदुषण विभाग के द्वारा क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध के लिए लोगो को जागरूक किया गया। उक्त रैली में विभिन्न एन०जी०ओ० के सदस्य एवं छात्रदृछात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कहा गया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान कावड यात्रा के दौरान भी जोरदृशोर से चलाया जाएगा ताकि कावड यात्रा को भी प्लास्टिक मुक्त कराया जा सकेग् कावड यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया गया उसके विरूद्ध कडी कार्रवाई अम्ल में लायी जाएगी।

 

विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एक जुलाई से शुरु होगाः जिलाधिकारीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद में राष्टृय स्वास्थय मिशन के अर्न्तगत विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि जनमानस को संचारी रोग से बचाने के लिए ०१ जुलाई २०२२ से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया जाएगा। ०१ से ३१ जुलाईग् २०२२ तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को डोर-टू-डोर दस्तक देकर उन्हें चिन्हित करने के साथ-साथ इसके बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली जाएं ।अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मामलों की निगरानी, लक्षण युक्त व्यक्तियों की कोविड-१९ जांच करवाना, क्षय रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार ,लार्वारोधी गतिविधियों, मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण का कार्य किया जाएगा।
दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय, लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता इस दौरान लक्षणों के आधार पर क्षय रोगियों की भी खोज करेंगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें कोविड जांच के लिए निकट स्वास्थ्य इकाई पर भेजा जाएगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि ०१ जुलाई से ३० सितम्बर तक बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे सम्भव अभियान के अर्न्तगत माह जुलाई में स्तनदृपानग् कम वजन के बच्चों की देखभालग् कंगारु मदर केयर तथा स्तनपान तकनीकि जुडाव तथा स्थिति पर स्वास्थ विभाग एवं अन्य कर्न्वजस विभागों द्वारा आशा एवं आंगनबाडी द्वारा घरदृघर दस्तक के माध्यम से अभियान चलायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागियाग् मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदारग् संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, विशेषज्ञ एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

चलाया जागरूकता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों एवं कोचिंग सेन्टरो के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओंध्हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

त्रिवेणी शुगर मिल के सौजन्य से 30 कुंतल भूसादान किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) त्रिवेणी चीनी मिल, खतौली के सौजन्य से अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, नावला (कोठी) को ३२.३० कुंतल भूसादान किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार त्रिवेणी चीनी मिल, खतौली के सौजन्य से अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, नावला (कोठी) को ३२.३० कुंतल भूसादान किया गया। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी, मुजफ्फरनगर डॉ० आर०डी० द्विवेदी, डॉ० नरेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, नावला, गन्ना पर्यवेक्षक श्री जोनी यादव और तनवीरआलम, लिपिक उपस्थित रहे।

पशु चोर को मुठभेड के दौरान दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस कमांडर अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही कोतवाली नई मण्डी पुलिस ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं नई मण्डी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अंतर्राज्यीय पशु चोर आशु निवासी बघरा, मुजफ्फरनगर को पुलिस की गोली का पीतल चखाते हुए लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश आशु के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बदमाश का एक साथी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सीओ सिटी कुलदीप ने बताया कि कोतवाली नई मण्डी क्षेत्र के सिसौना रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बोलोरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बोलोरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी के अंदर मौजूद बदमाश आशु ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश बोलोरो गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जबकि आशु का एक साथी फरार हो गया। पुलिस मुठभेड मे पकड़ा गया आशु राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमांचल, उत्तराखण्ड से दर्जनों मुकदमो में वांछित चल रहा है।
पुलिस ने आशु से एक बोलेरो व २ दुधारू भैंस व एक लवारा व एक अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। मौके पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह,नई मंडी थाना प्रभारी सुशील सैनी तथा बागोवाली चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरोही भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।

 

शिवसेना ने की कांवड सेवा शिविर लगाने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिवसेना के उप राज्यप्रमुख प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में शिवसेना का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी से मिला जहां शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि लगभग ३८ वर्षों से शिवसेना का कांवड़ सेवा शिविर मुजफ्फरनगर के आनंद भवन शिव मंदिर में लगता आ रहा है । शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी से शिव सेना का शिविर इस बार भी आनंद भवन शिव मंदिर में लगाने की परमिशन की अपील मांगी इस मौके पर शिवसेना उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, सोनू वर्मा, भीम, रूपराम कश्यप, विनय, सेलू कश्यप, सत्यम, मोनू, पिंकू, विजय व संतोष आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।

सभी गौ सेवा में सहयोगी बनेः राजीव बंसल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा पचौंण्डा रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में साप्ताहिक गौ सेवा विश्व शांति के लिए अनिश्चित काल के लिए निरन्तर चल रही है जो प्रत्येक सप्ताह दिन बुधवार को सुबह ७ः३० बजे से की जा रही है। राजीव बंसल ने कहा कि विश्व व परिवार की सुख शांति हेतु आज सभी वर्गों के लोगों को गौ सेवा में आवश्यक रूप से सहयोगी बनना चाहिए। आज की गौ सेवा में अनेकों सेवादार शामिल रहे।

कढी चावल का प्रसाद वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सदर बाजार में व्यापारियों को आवाज व्यापार मंडल की सदर बाजार इकाई के द्वारा श्रावणी अमावस्या के उपलक्ष मै कढ़ी चावल का वितरण किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सिविल लाईन श्री संतोष त्यागी जी और ऑल इंडिया प्रेस कॉन्सिल के सदस्य अंकुर दुआ के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रभारी शलभ गुप्ता तथा अध्यक्ष परवीन तायल के द्वारा पटका पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि श्री संतोष त्यागी और अंकुर दुआ जी द्वारा श्रावणी अमावस्या के अवसर पर व्यापार मंडल की इस पहल को तारीफ की गई और उन्हे सफल कार्यकर्म की बधाई दी । कार्यकर्म मै मुख्य रूप से रजनीश बंसल,रमित मित्तल,संजय गुप्ता,रजनीश अग्रवाल,देवेश गर्ग,मनीष सिंघल,ध्रुव सिंघल,पीयूष गोयल,अक्षित अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,हरेंद्र चौधरी , संदीप कुमार, पिंटू भाई, राजेश सिंघल,मनीष कुमार, परनव तायल,दीपांशु गर्ग, राजेंद्र कुमार, अंकुर गोयल, अमित गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजेंद्र गर्ग, देवी चंद गर्ग, राजेश,रवि अहलावत,हर्षित मित्तल,लवी बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

 

शत प्रतिशत बरामदगी के साथ 2 गिरफ्तारMuzaffarnagar News
तितावी।(Muzaffarnagar News) पुलिस ने मात्र छह घंटे में शत प्रतिशत चोरी के माल की बरामदगी के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी किया हुआ माल (कीमत लगभग ०४ लाख रूपये) बरामद। थाना क्षेत्र तितावी में अज्ञात चोरों द्वारा पैथलोजी लैब से सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना तितावी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चोरी का अनावरण करते हुए जंगल ग्राम लालूखेड़ी से ०२ चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण राजू उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद रफी निवासी मौ० नूरानी मस्जिद थाना कोतवाली शामली, शामली, विजय पुत्र जगजीत निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मंडी, शामली। जिसके कब्जे से ०१ लैपटॉप, ०१ ब्लड चेक करने वाली मशीन २८०० (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित),. ०१ प्रिंटर, कैनन कंपनी का (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित), ०१ एचएफ डीलक्स, ०३ मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। अभियुक्तगण द्वारा पैथलौजी लैब संचालक को फोन करके लालूखेड़ी गांव में भेजकर पैथलोजी लैब से सामान चोरी किया गया था तथा मोबाइलों को स्विच ऑफ कर लिया था।

डीएम ने समस्याओं को सुन किया निस्तारित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार आयोजित कर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने जनता जर्नादन की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि कब्जाग् पेंशन से सम्बन्धितग् राशन कार्ड से सम्बन्धितग् साफदृसफाई आदि से सम्बंधित शिकायतो को गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नही जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में ससमय जनसुनवाई का आयोजित करना सुनिश्चित करे। शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सर्वप्रथम अपने कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। उक्त जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०/रा० अजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा अभियुक्त जाहिद पुत्र अली हसन नि खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मिनोचा नर्सिंग होम के पास से मय नाजायज चाकू के गिरफ्तार किया गया ।

 

क्रांति सेना ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्रांति सेना के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांवड सेवा शिविर के अयोजन मे जिला प्रशासन पर लचीला रवैया बरतने का आरोप लगाते हुए कांवड सेवा शिविर मे व्यववधान ना डालने तथा विगत 28 वर्षो से लगाए जा रहे कांवड सेवा शिविर को उक्त स्थान पर ही लगाये जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग को लेकर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो मे मुख्य रूप से सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,जिला महासचिव राजेश कश्यप, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित ,जितेंद्र गोस्वामी, युवा नगर उपाध्यक्ष शंकी शर्मा, मंगतराम, क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, ग्राम प्रमुख सुनील प्रजापति, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप, सोनू कश्यप, सौरव रॉय, गोपी वर्मा, योगेंद्र बिहारी, जसवीर कश्यप, नितिन कश्यप, राजेंद्र तायल, प्रभात रावत, विपुल गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, चौधरी धर्मपाल सिंह, सरदार जग्गा, आदि मौजूद रहे।

 

दोषी शिक्षिका पर १५०० रुपये जुर्माना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में इंटर परीक्षार्थियों को गाइड से नकल कराने के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपित शिक्षिका को दोषी ठहराते हुए १५०० रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। २१ साल पहले नकल कराने के इस मामले में तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर कालेज प्रधानाचार्या ने ४ शिक्षिकाओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जुर्माना अदा न करने पर ७ दिन की सजा
अभियोजन अधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड की दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान ९ अप्रैल २००१ को नई मंडी थाना क्षेत्र के वैदिक पुत्री पाठशाला में गाइड से छात्राओं को नकल कराने का मामला सामने आया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल के निर्देश पर परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्या संतोष गोयल ने परीक्षार्थियों को नकल कराने में कक्षा कक्ष में ड्यूटी दे रही ४ शिक्षिकाओं पर गाइड से नकल कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
इन ४ शिक्षिकाओं पर हुई थी रिपोर्ट दर्ज
अभियोजन अधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि नई मंडी कोतवाली में परीक्षा के दौरान ड्यूटी देने वाली ४ शिक्षिकाओं ऊषा गुप्ता, अर्चना कामिनी तथा रीता कपूर के विरुद्ध सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद चारों शिक्षिकाओं को जमानत करानी पड़ी थी।
रीता कपूर ने किया था अपराध स्वीकार
अभियोजन अधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों में से एक रीता कपूर पत्नी जयपाल सिंह ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। उन्होंने बताया कि रीता कपूर के मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम-१ प्रशांत कुमार की कोर्ट में हुई। उन्होंने बताया कि रीता ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसका कोई पैरोकार नहीं है। वह एक वृद्ध महिला है, भविष्य में वह कोई अपराध नहीं करेगी। माफ करते हुए उसे कम से कम दंड दिया जाए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने रीता को दोष सिद्ध करते हुए १५०० रुपये का जुर्माना भुगतने का आदेश दिया। जुर्माना न भुगतने पर ७ दिन की सजा का प्रावधान किया गया। रामअवतार सिंह ने बताया कि आरोपित शिक्षिका ऊषा गुप्ता एवं कामिनी को भी कोर्ट पहले ही दोषी ठहरा चुकी है, जबकि चौथी आरोपित अर्चना की फाईल अलग कर दी गई थी। उस पर मुकदमा विचाराधीन है।

 

कांवड यात्रा को बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा शिवभक्तों की सेवा को लगने वाले शिविर के संचालकों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशाशन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा शिवभक्तों की सेवा को लगने वाले शिविर के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशाशन एवं एसपी सिटी महोदय द्वारा सभी से कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श करे गये। शिविर में पॉलीथिन का प्रयोग न करने के निर्देश दिये। इस बार कांवड़ यात्रा पूर्णतयः पोलीथिन मुक्त होगी। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की नैतिकता भी यात्रा को सकुशल संपन्न कराने से है।
शिविर संचालकों से सड़क से हटकर शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगने दिये जाएंगे। इस दौरान कांवड़ियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन, पानी एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिविर में कूड़ेदान एवं शौचालय की अनिवार्यता जरूरी है। इसी क्रम में कागज युक्त सामान ही प्रयोग करें। बैठक में उपस्थित गणमान्यध्संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गयी कि शांति व्यवस्था बनाये रखे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, अराजकता व अफवाहध्भ्रामक खबर फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा जनपद में कांवड़ यात्रा के द्ष्टिगत शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग/तलाशी अभियान से वाहन चालकों मे हडकम्प मचा रहा। पुलिस ने इस दौरान कई वाहनो के ई-चालान काटे।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस द्वारा जनपद सहित नगर क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग-तलाशी अभियान चलाया गया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर कोतवाली आनन्द देव मिश्रा की मौजूदगी मे नगर की हृदय स्थली शिव चौक, हनुमान चौक, शामली बस स्टैण्ड, खालापार, किदवई नगर तथा मिनाक्षी चौक आदि विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहनो की तलाशी ली एवं कागजात चैक किए। इसी संदर्भ मे इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन एस.के.त्यागी द्वारा महावीर चौक, प्रकाश चौक, अंसारी रोड, कच्ची सडक, मदीना चौक आदि कई स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के अनुपालन मे सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली सुशील कुमार सैनी द्वारा थाना क्षेत्र के जानसठ अडडा, अलमासपुर चौराहा, कूकडा ब्लॉक, भोपा बस स्टैण्ड, द्वारिकापुरी मोड, गांधी कालोनी बालाजी चौक आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =