News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सम्पत्ति को किया कुर्कMuzaffarnagar News
बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) थाना बुढाना पुलिस द्वारा शस्त्र तस्कर हसन उर्फ हुसन पुत्र आशु के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा १४(१) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब ०७ लाख ८३ हजार रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया कुर्क। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बुढाना, तहसीलदार बुढाना, प्रभारी निरीक्षक बुढाना के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बुढाना क्षेत्र के अवैध शस्त्र तस्कर व गैंगस्टर अपराधी हसन उर्फ हुसन पुत्र आशु निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा १४(१) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग ०७ लाख ८३ हजार रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है । अभियुक्त हसन उर्फ हुसन द्वारा शस्त्र तस्करी का अवैध कारोबार, हत्या का प्रयास आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगनी धाराओं में १० अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना बुढाना का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं०- ५८ ए) अपराधी है। अभियुक्त हसन उर्फ हुसन के विरूद्ध थाना बुढाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा १४(१) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है । कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण १. कुल ७,८३,०००- रुपयें की अचल सम्पत्ति ।
(०.८७० हैक्टेयर जमीन) है।

 

 

किसान की हुई मौतMuzaffarnagar News
बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सडक हादसे मे युवक की मौत से परिजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र की गढी पुलिस चौकी के समीप आज सुबह भैसा बुग्गी और ट्रक के बीच सडक हादसे के तहत जबरदस्त टक्कर हो गई। बुढाना के मंडवाडा रोड निवासी जयपाल पुत्र हरी सिंह आज सुबह अपनी भैसा बुग्गी मे सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह कांधला रोड पर पहुंचा कि इसी बीच वह एक मिनी ट्रक की चपेट मे आग गया। इस हादसे मे जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। बुग्गी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका भैंसा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी मिली ट्रक चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे अन्य वाहन चालको तथा स्थानीय ग्रामीणो ने पुलिस को हादसे की जब सूचना दी तो पुलिस मे हडकम्प मच गया और आनन-फानन मे ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कर मृतक के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। जयपाल की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट मच गई। परिवारजन पडौसियो को साथ ले तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे शोक छा गया।

 

समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भाकियू तोमर ने किसानों की समस्याओं तथा जन समस्याओ को लेकर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आयोजित महापंचायत मे जन समस्याओं को प्रमुखता से रखने के पश्चात एक ज्ञापन भी सौंपा। महापंचायत मे आसपास के जनपदो के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा क्षेत्रिय किसान मौजूद रहे। भाकियू तोमर ने किसानो के बकाया गन्ना भुगतान,सिंचाई, नहरो की साफ-सफाई ताकि पानी टैल तक पहुंच सके। जर्जर हो चुके विद्युत लाइन तारो को बदलवाने तथा ट्रान्सफार्मर बदलवाने आदि विभिन्न जन समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बैठक के दौरान जन समस्याओ के समाधान की मांग की गई। महापंचायत को भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर, अखिलेश चौधरी जिलाध्यक्ष, पवन त्यागी, अखिल चौधरी, अजय त्यागी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस द्वारा लगातार शातिर/वांछितों को गिरफ्तार करने का कार्य किया जा रहा है। महिला उप निरीक्षक पायल शर्मा द्वारा महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में वांछित अभियुक्त फैसल पुत्र इंतजार निवासी गोल वाला तालाब ग्राम सुजडू को सहारनपुर प्राइवेट बस स्टैंड के पास कोतवालीनगर से गिरफ्तार किया गया ।

अलग अलग स्थानों से दो के किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अलग-अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वह वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र अधिकारी नई मंडी के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त मोहम्मद हनीफ पुत्र फत्तू निवासी ग्राम शेरनगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह परिहार, आरक्षी रिन्कू शिमल रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्र अधिकारी नई मंडी के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त फरमान पुत्र रफीक निवासी ग्राम बागौवाली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज यादव, मुख्य आरक्षी चेतन, आरक्षी हिमांशु मलिक शामिल रहे।

 

 

चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के उपलक्ष मे निशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को महावीर हॉस्पिटल अलमासपुर चौक मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें डॉक्टर एम एल गर्ग एवं डॉक्टर विपिन गुप्ता ने शिविर में आए रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें प्रिसक्रिप्शन लिखा। रोगियों की शुगर की जांच भी निशुल्क परम कीर्ति शरण द्वारा एवं ब्लड प्रेशर की जांच जग रोशन गोयल द्वारा की गई रोगियों का पंजीयन इंजीनियर पी के गुप्ता एवं हनी गोयल द्वारा किया गया। शिविर पर रोगियों की काफी भीड़ लगी रही वहां ५० रोगियों से अधिक का परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में हमें प्रांतीय चेयरमैन श्री सुशील सिंगल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ अतिथि एवं डा.एम एल गर्ग एवं डॉ. विपिन गुप्ता का स्वागत संस्थापक श्री परम कीर्ति शरण, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंघल, सचिव कीमती लाल जैन द्वारा पटका पहनाकर किया गया। हमारे अतिथि ने बताया कि सम्राट शाखा अधिकतर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर चलाकर सामाजिक सेवा का कार्य करती रहती है है और इसके सदस्य भी सामाजिक सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में अशोक सिंघल इंडियन प्रेस, अजय अग्रवाल एडवोकेट, बी के सूर्यवंशी , विनय कुमार शर्मा, सिंगल अशोक सिंघल पेपर व्यापारी, अशोक सिंघल इंडियन प्रेस,मनोज कुमार जैन एलजी शोरूम वाले, जग रोशन गोयल, इंजीनियर पी के गुप्ता, हनी गोयल एवं मातृशक्ति में शशि सिंघल, मोनिका शर्मा, डॉक्टर मंजू गुप्ता,महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

बुके देकर किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल,व राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रभारी व्यापार संगठन अभिजीत सैनी द्वारा चेयरमैन पी सी एफ,सभापति कॉपरेटिव फेडरेशन लि,लखनऊ आदरणीय बाल्मीकि त्रिपाठी से मेरठ सर्किट हाउस पर शिष्टाचार भेंट कर उनको माल्यार्पण कर पटका पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यापार संगठन सहारनपुर के अनूप गोयल महानगर अध्यक्ष, धूम सिंह एडवोकेट जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक बालियान,अरविंद कुमार, नितिन बालियान द्वारा भी का स्वागत व अभिनंदन किया गया

 

एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न जगह चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र , पेट्रोल पंप आदि मुख्य मार्गों तथा स्थानों पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों, मुख्य मार्गों, सर्राफा मार्केट, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। चेकिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थान बदल बदल कर विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की बैरियर लगाकर सघन चौकिंग की गयी जिसमे तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चेक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। वहीं जगह जगह पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान से वाहन चालकों में भी हड़कम्प मचा रहा।

 

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय गृह मन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि राजस्थान के जालौर जिले मे अनुसूचित जाति के कक्षा 3 के इन्द्र मेघवाल की स्कूल के शिक्षक द्वारा निर्मम पिटाई के उपरान्त मृत्यु होने से राजस्थान सरकार को बर्खास्त करते हुए शिक्षक पर कठोर कानूनी कार्यवाही कराते हुए पीडित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, एक सरकारी नौकरी देने तथा समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की सन्दर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।ज्ञापन सौपने वालो मे मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, विकास खटीक, धमेन्द्र बाल्मिकी, सुन्दर लाल,सागर वाल्मिकी, अमित कुमार, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल जी की अध्यक्षता में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से सुना जाए एवं पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए।
महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, माफिया जैसे लोग बाहर नही होने चाहिये। उन पर कडी कार्यवाही कर जेल भेजे जाये। समस्त शासकीय अधिवक्ता मजबूती से पैरवी करे एवं पोक्सो/गैंगस्टर इस प्रकार के कोई भी केस लंबित नहीं होने चाहिए। साथ ही एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिन्हित करते हुए उनके निष्पादन के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है आप लोगो को जो लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा उस पर कार्य करके उसका विवरण देगे। सही प्रकार से कार्य न करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा पुलिस/ज्यूडिशरी/प्रशासन सभी के द्वारा समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है, हम सभी का यह महत्वपूर्ण दायित्व है कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर समाज में सही संदेश जाना चाहिए, आम नागरिक निर्भय होकर अपना जीवन यापन कर सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन द्वारा चिन्हित माफियाओं के केस में अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा नाराजगी व्यक्त कर कहा गया कि इनके प्रकरण में कोई प्रगति नही हुई है, इसलिए बड़े अपराधियों पर गंभीरता के साथ पैरवी करते हुए इनको सजा दिलाने का कार्य किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्तध्राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर/जानसठ, अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अभिवक्ता उपस्थित रहे।

 

विवाद का कराया निस्तारण
खतौली। उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा ग्राम मोघपुर में राजस्व टीम के साथ बारात घर के विवाद का निस्तारण मौके पर जाकर कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय के द्वारा ग्राम पंचायत मोधपुर में चली आ रही बारात घर की समस्या का निस्तारण मौके पर जाकर ग्रामवासियों की आपसी सहमति से कराया गया। उक्त समस्या के निस्तारण के दौरान राजस्व टीम एवं सम्बन्धित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

 

 

माध्यमिक शिक्षा का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एम जी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों के २२० शिक्षक शिक्षिकाओं व जिले के समस्त नोडल व सुपर नोडल अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ,प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार व प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा एडुस्टेयर्स वेबसाइट को लंच किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एडुस्टेयर्स पोर्टल के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं प्रधानाचार्यों को डिजिटल रूप में प्रक्षिशित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को विषय सम्बन्धी व सामयिक विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी व अन्य इ सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में प्रत्येक शिक्षक को अपने टीचिंग लर्निंग प्रोसेस को और अधिक प्रभावी सरल सहज व रोचक बनाने के लिए विभिन्न सोफ्टवेयर सिमुलेशन एनिमेशन आदि की सहायता लेनी ही होगी अन्यथा अध्यापक और विद्यार्थी के बीच डिजिटल अंतर बढ़ता जाएगा जिसे कम करना भविष्य में सम्भव नही हो पाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी व मास्टर ट्रेनर डॉ विकास कुमार द्वारा उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व जिले के समस्त नॉडल अधिकारीयों को पी डी फ गूगल फॉर्म आदि बनाने व जिओजेब्रा ओ लेब्स फ्री मैथ आदि विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रक्षिशण दिया गया व इंस्पायर अवार्ड मानक योजना यू पी एम एस पी पोर्टल आदि की विस्तृत जानकारी भी दी गई । प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन नियमित होते रहना चाहिए, एक शिक्षक को हमेशा अपडेट होने की आवश्यकता होती है ।कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास कुमार व अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने की।
प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता संजय भटनागर जितेन्द्र कुमार विनय यादव उमा रानी विपिन त्यागी सुचित्रा सैनी भूपेन्द्र कुमार अनुराधा पंवार अभिषेक गर्ग सतेन्द्र कुमार अवनीश कुमार धीमान आदि उपस्थित रहें।

 

सपा की बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे देश में चल रहे सपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी सदस्यता अभियान ने प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव व नगर के हर बूथ पर सदस्यता अभियान सफलता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है सदस्य्ता अभियान के जरिये प्रत्येक विधानसभा,ब्लॉक व न्याय पंचायत तक कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मीटिंग व संवाद के तहत सदस्य बनाने के साथ संगठन को मजबूत बनाकर जनता की हितो के लिए संघर्ष किया जाएगा यह विचार सपा सदस्य्ता अभियान के जनपद प्रभारी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग मे सम्बोधन करते हुए प्रकट किए।
मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे सपा के नि० जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी व संचालन कर रहे सपा के नि० जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि सपा सदस्यता अभियान को पूरी मजबुती से आगे बढ़ाते हुए मीटिंग में ही सैकड़ों सदस्यों को सदस्यता दिलाते हुए सपा कार्यकर्ताओं को पूरे जनपद में अभियान को आगे बढ़ाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख विनय पाल, सपा के नि० जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता गौरव जैन, शौकत अंसारी, सलीम मलिक, सत्यवीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा आदि ने विचार प्रकट करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सपा सदस्य्ता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रत्येक विधानसभा में हजारों की संख्या में सदस्य बनाने के मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया। मीटिंग में मुख्य रूप से रविंदर कुमार एडवोकेट, सतीश गुर्जर, धनवीर कश्यप,दीपक गंभीर, गोल्डी अहलावत,पूर्व चेयरमैन मीर हसन, शलभ गुप्ता एडवोकेट, हाजी इकबाल, जनार्दन विश्वकर्मा, डॉ इसरार अल्वी, इसराइल पहलवान,नासिर राणा, शहजाद मेंबर, जुनेद रऊफ, दर्शन सिंह धनगर, टीटू पाल रमन, सभासद अन्नू कुरेशी, डॉ नरेश विश्वकर्मा, अरुण त्यागी, सलमान त्यागी, पवन पाल, नवेद रंगरेज, पंकज सैनी,मौ फरमान, काजी अरशद, सुशील गुज्जर,काजी फसीह अख्तर, हारून खान, शादाब राणा, अरशद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

ध्वज यात्रा 8 को निकलेगीः स्थानीय कलाकार निभायेंगे रामलीला में अपना किरदारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ का ४७वां रामलीला महोत्सव २३ सितम्बर से जोरशोर से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिये ८ सितम्बर को ध्वज यात्रा निकाली जायेगी। रामलीला में कलाकारों की कमी को देखते हुए भगवान श्रीराम से प्रभावित होकर सम्पन्न परिवारों के स्थानीय और क्षेत्रीय बच्चे स्वेच्छा से प्रशिक्षण प्राप्त करने में जुटे हुए हैं, जो ४७वें श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपना किरदार निभायेंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ के प्रबंधक अनिल ऐरन, संरक्षक प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद एवं कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ की ओर से ४७वें श्री आदर्श रामलीला महोत्सव, जो २३ सितम्बर से मनाया जायेगा, की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रभु श्रीराम एवं बजरंग बली की इच्छा से ८ सितम्बर को ध्वज यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बडी संख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालू शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में रामलीला के विभिन्न पात्रों का किरदार निभाने वाले कलाकारों की भारी कमी है, लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिये पिछले एक महीने से स्थानीय और क्षेत्रीय बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे सम्पन्न परिवारों से हैं और ये भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, जो स्वेच्छा से श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपना किरदार निभाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को एक महीने का प्रशिक्षण और दिया जायेगा, जिसके बाद ये बालक श्री आदर्श रामलीला महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर देंगे। उन्होंने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी यरजि.द्ध एवं कलाकार संघ कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित मंच है, जो रामलीला एवं रामायण के प्रचार-प्रसार में भी अपना महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगे।
इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर नई मंडी (रजि.) एवं कलाकार संघ के प्रबंधक अनिल ऐरन, संरक्षक प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद एवं कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन के अलावा जितेन्द्र नामदेव, आकाश गोयल, विवेक गर्ग, यश गर्ग, स्पर्श गर्ग, पंकज वशिष्ठ, दीपक, चिंटू, जतिन सिंघल, केशव गुप्ता, प्रदीप, बोबी, शिवांश ठाकुर, तनिष्क भारद्वाज आदि शामिल रहे।

 

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी ने देशभक्ति की अलख जगाई
दिव्यांग डांसरों ने देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी ने देशभक्ति की अलख जगाते हुए एकेडमी के ही गोल्ड मेडल विजेता, सिल्वर मेडल विजेता दिव्यांग डांसरों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति पर आधारित डांस प्रस्तुत किए यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सीए,. ऑफिस जानसठ रोड विष्णु विहार मुजफ्फरनगर में एक शाम शहीदों के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने अद्भुत,अद्वितीय, आश्चर्यचकित देश भक्ति डांस प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी पर कई दिव्यांग डांसर जो बोल नहीं सकते,सुन नहीं सकते चल नहीं सकते, देख नहीं सकते डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ( प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ) दिव्यांग डांसरों को विशेष डांस की ट्रेनिंग देते हैं दिव्यांग डांसरों के देशभक्ति गीतों पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया सीए ऑफिस के अधिकारियों ने मैजिक डांस एकेडमी के सभी डांसरों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, प्रशंसा मेडल देकर सम्मानित किया, डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को विशेष प्रशस्ति पत्र, प्रशंसा मेडल देकर सम्मानित किया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =