Muzaffarnagar News: चैकिंग अभियान से मचा हडकम्प, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र , पेट्रोल पंप , सर्राफा बाजार, मुख्य मार्गों आदि स्थानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों के ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों, मुख्य मार्गों, सर्राफा मार्केट, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी
आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारीध्चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थान बदल बदल कर विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की बैरियर लगाकर सघन चौकिंग की गयी
जिसमे तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, मोटर साइकिल सवार नई उम्र के लडको, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर ०३ सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चेक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी । अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चौकिंग के दौरान अकारण किसी को परेशान न किया जाये तथा बुजुर्गो महिलाओं आदि को अनावश्यक ना रोका जाये
इसी क्रम मे पुलिस अधीकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहन चौकिंग/तलाशी अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, ०२ पहिया पर ०३ सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले, प्रेशर हार्न,बुलेट में पटाखा, फिटनेस, बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधि० के तहत चालान किया गया एवं आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।