Muzaffarnagar News: वांछितों को अलग अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से दो के गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र राजाराम निवासी सैनिक विहार नई बस्ती ए टू जेड रोड नियर अलमासपुर थाना नई मंडी को बायपास के सामने से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० रविंद्र सिंह परिहार, हेड कांस्टेबल कुशल मंगल, कांस्टेबल विश्वेंद्र शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त साजिद पुत्र युसूफ निवासी कुकड़ा थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० ज्ञानेंद्र सिंह नागर, कांस्टेबल पुष्पेंद्र शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रामचरण पुत्र अतर्रा उर्फ अतर सिंह निवासी मेघा खेड़ी थाना नई मंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।