समाचार (Muzaffarnagar News)
4 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलबः डयूटी में लापरवाही करने वाले
अधिकारियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगीः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती २०२२ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से प्रतिभागी आ रहे है। सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि लगाये गये अधिकारियां की उनके डयूटी पांॅइट चौक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया। उन्होने बताया कि अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, सिंहवीर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी जानसठ, मत्स्य नाथ त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सक्सैना, सहा० अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अपनी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त ०४ अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती जैसी महत्वपूर्ण डयूटी से अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक डयूटी पर तैनात अधिकारियें की चौकिंग की जाती रहेगी और जो अधिकारी डयूटी से अनुपस्थित पाया जायेगा उसके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
वेंदाता फार्म हाउस एवं नुमाईश ग्राउण्ड भर्ती स्थल डीएम ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती-२०२२ को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रयास को सफल बनाने हेतु आज जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री चन्द्र भूषण सिंह द्वारा भर्ती में शामिल हो रहे युवाओं के रुकने के लिए वेंदाता फार्म हाउस एवं भर्ती स्थल नुमाईश ग्राउण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वेंदाता फार्म हाउस में पहुॅचकर अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था एवं उनके लिए तैयार किये जा रहे भोजन-पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वेंदाता फार्म हाउस में पूर्ति निरीक्षक एवं खाद्यय सुरक्षा विभाग की देख रेख मे प्रमुख समाज-सेवियों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा खाद्यय सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। वेंदाता फार्म हाउस के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भर्ती स्थल नुमाईश ग्राउण्ड पहुॅचकर वहॉ पर साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम खराब रहने के कारण कभी भी बारिश हो जा रही है जिससे भर्ती मे अवरुद्व होने की पूर्ण सम्भावना है जिसके लिए नियमित रुप से टीम लगाकर क्षेत्र की साफ-सफाई होनी चाहिए तथा आस-पास की कॉलोनी के निवासियों को भी किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), नगर मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार, अधिशाषी अधिकारी श्री हेमराज एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रवक्ता अमरदीप कुमार मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतकर बने मिस्टर मुजफ्फरनगर 2022
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप कुमार ने रामलीला भवन, मुजफ्फरनगर में खेली गई मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-२०२२ में ८५ भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर मिस्टर मुजफ्फरनगर-२०२२ का खिताब अपने नाम कर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-२०२२ प्रतियोगिता रामलीला भवन, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के सभी भार वर्गो के लगभग ३०० प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया। अमरदीप कुमार ने ८५घ् भार वर्ग में ०६ प्रतिभागियों को हराकर मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-२०२२ का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
मिस्टर मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-२०२२ प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा० एस०सी०कुलश्रेष्ठ ने अमरदीप कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल ने अमरदीप कुमार के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है।
अमरदीप कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच अभिषेक धीमान तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ को दिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने अमरदीप कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाये दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया।
ें विशेष सफाई अभियान चलाया
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पंचायत पुरकाजी में अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मलिन बस्ती मोहल्ला उत्तरी चमारान में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत पुरकाजी में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मलिन बस्ती मोहल्ला उत्तरी चमारान में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के साथ नाले , नालियों में कीटनाशक का स्प्रे कराया गया। अभियान में रविकांत सफाई नायक व अश्वनी, राजेंद्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिकायतों का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना विकास समिति तितावी में किसान मेले में किसानों द्वारा ५० शिकायते प्राप्त कर शिकायतो का निस्तारण कराया जा रहा है। गन्ना विकास समिति तितावी में किसान मेले में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री मुलायम यादव द्वारा किसानों द्वारा ५० शिकायते दी गई जिसमें से ४० शिकायतो का मौके पर निस्तारण करा दिया गया है शेष शिकायतौ को सम्बन्धित गन्ना सुपरवाइजर शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं मेले में सभी चीनी मिलों का स्टाफ व परिषद तितावी समिति तितावी का स्टाफ उपस्थित रहा
अवैध शराब सहित शातिर दबोचे
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जीरो ड्रग्स अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है। चरथवाल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा की शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। अवैध शराब तस्करों के कब्जे से एक इनोवा कार व ३० पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद। चरथावल पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की लगभग कीमत १००००० रुपये है। चरथावल पुलिस ने रोहाना मोड़ से अवैध शराब तस्कर निहाल सिंह व मनोज हरियाणा को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
स्वच्छता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ७२वें जन्मदिवस के अवसर सेवा पखवाड़ा १७ सिंतम्बर से ०२ अक्टूबर तक चलने वाले अनेको सामाजिक कार्यक्रमो की श्रंखला के अन्तर्गत आज मंसूरपुर रेलवे स्टेशन(मंसूरपुर मंडल)में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष मनोज राठी, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा यश गोयल बोपाडा, मंडल महामंत्री विनीत मलिक, जिला संयोजक नंदकिशोर पांचाल, मंडल उपाध्यक्ष प्रियम कुमार खटीक, पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश पाल भगत, धीरज सैनी, सोनू, रामकुमार प्रधान, व भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस मुठभेड में शातिर दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद की क्राइम ब्रांच और नगर कोतवाली पुलिस की देर रात चेकिंग के दौरान घुमंतू गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दरअसल मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाए हुए थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग का जवाब फायरिंग से दिया। आमने सामने की हुई मुठभेड़ में बाइक सवार दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जब पुलिस ने घायल बदमाशों से पूछताछ की तो दोनों बदमाशों की पहचान घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य तालिब और काका उर्फ शहजान के रूप में हुई। पुलिस ने जब इन बदमाशों से और ज्यादा पूछताछ की तो पता चला कि लगभग २ साल पहले पंजाब के पठानकोट में विख्यात क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ, फूफा और एक अन्य की हत्या ओर डकैती के मामले में भी काका उर्फ शहजान वांछित चल रहा था। इसके अलावा अंबाला में भी इन बदमाशों ने एक लूट के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
मौके पर पहुंचे एसएसपी विनीत जायसवाल और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा और क्राइम ब्रांच की टीम को शाबाशी दी है।
महर्षि कालूबाबा जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नदी रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप खजानी देवी कश्यप धर्मशाला में आज महर्षि कालूबाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कश्यप समाज की ओर से हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा कश्यप समाज को नदी रोड पर महर्षि कालू बाबा की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया तथा कहा कि महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापित कराने एवं सौंदर्यीकरण कराने पर जो भी खर्च आयेगा, उसे समाजसेवी टीम एवं कश्यप समाज खुद वहन करेगा। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज एवं उनसे जुडी अन्य १७ जातियों को एक मंच पर आना चाहिए, जिससे समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज युवा पीढी को शिक्षित कर उसे आगे बढाये, तभी समाज की उन्नति सम्भव हैं। उन्होंने कहा कि जिस समाज के युवा शिक्षित होते हैं, वही समाज आगे बढता है। उन्होंने कश्यप समाज को सलाह दी कि वे राजनीति में बढ चढकर हिस्सा लें, क्योंकि जिस समाज के लोग राजनीति में अधिक सक्रिय होते हैं, वह समाज जल्द ही उन्नति की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर समाजसेवी टीम से श्रीराम भक्त एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा के.पी. चौधरी, पं. ब्रज बिहारी अत्री, नवीन कश्यप, निषाद पार्टी के जयभगवान कश्यप, नरेश कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, मोन्टी कश्यप, मानव, सन्नी, राहुल, शुभम, लक्ष्य कश्यप, निशांत, बबलू, कल्लू एवं सोने आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी में सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान नागरमल राधेश्याम पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात तेजस सोसाइटी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पटका एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने आपको गौरवान्वित किया है, उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान कहलाता है रक्त देने से किसी दूसरे इंसान का जीवन बचाने का एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मात्रा में लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया की आज तेजस सोसायटी के द्वारा मुजफ्फरनगर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया है। अमित गोयल ने बताया कि आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिन रक्त वीरों ने रक्तदान किया है उन सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है और आगे भी भविष्य में तेजस सोसायटी के द्वारा समाज हित में जन कल्याण के कार्य किए जाते रहेंगे जिसकी जानकारी समय-समय पर दे दी जाएगी।
तेजस सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहर के सरदार सतपाल सिंह मान, सुभाष चौहान, नरेंद्र पवार साधु. सचिन जोहरी, कृष्ण गोपाल मित्तल राकेश त्यागी बलविंदर सिंह पवन वर्मा जितेंद्र कुछल रवि कांत शर्मा डॉक्टर संदीप शर्मा प्रकाश ब्रह्म प्रकाश शर्मा पुष्पेंद्र तोमर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
तेजो सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अमित गुप्ता ,संजय मिश्रा ,अमित गोयल ,अरुण प्रताप सिंह, शिवम अरोरा ,डॉक्टर संजीव शर्मा, ,अंकुर गुप्ता, हरेंद्र कुमार ,सतीश मलिक, पवन मित्तल ,अमन सिंगल उपेंद्र राठी पुष्पेंद्र मलिक प्रमोद प्रजापति सुखबीर सिंह , प्रवीण कुमार ,पंकज त्यागी, प्रमोद कुमार ,अर्चित सिंगल, प्रवीण कुमार, विभोर गुप्ता ,हरीश पालीवाल ,पुष्पेंद्र चौधरी ,रवि शर्मा ,सुंदर तोमर, रमन शर्मा, शिवम अरोरा, रोहित शर्मा, आशुतोष खन्ना संदीप कौशिक सुनील सिंघल शुभम, अनु सिंह ,कुशन ,अर्जुन कुमार ,पंकज तिवारी, लोगों का विशेष योगदान रहा।
दिव्य रसोई में पहुंचकर किया भरपेट भोजन, क्लब अध्यक्ष सुनील जैन ने जताया टीम का आभार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महंगाई के इस दौर में लोगों को केवल ५ रुपये में भरपेट भोजन करने की अनोखी समाजसेवा की कड़ी में मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम के द्वारा जानसठ रोड पर दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को ५ रुपये में भरपेट भोजन कराया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों के द्वारा पहुंचकर जहां क्लब सदस्यों के प्रयासों की सराहना की गयी, वहीं ५ रुपये का भुगतान कर भरपेट भोजन किया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने में क्लब की पूरी टीम जुटी रही।
शहर के जानसठ रोड ओवरब्रिज मोड पर मंगलवार को लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा दिव्य रसोई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, संदीप सिंघल और अमित गोयल द्वारा किया गया। इस दिव्य रसोई में लोगों को ५ रुपये की टोकन मनी पर भरपेट भोजन करने की सुविधा प्रदान की गयी। क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ५ रुपये की टोकन मनी पर लोगों को भरपेट भोजन कराया गया है। दिव्य रसोई में ५ रुपये में छोले चावल और आलू पूरी की व्यवस्था की गयी थी। पूरी टीम का इसमें सहयोग रहा और सैंकड़ों लोगों ने यहां पहुंचकर टोकन मनी के भुगतान पर भरपेट भोजन किया। लोगों ने भी यहां पर की गयी भोजन की व्यवस्था को लेकर क्लब टीम के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादा होने से जरूरतमंद लोगों को राहत मिलती है।
कार्यक्रम संयोजक अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल और अमित गोयल भी पूरी टीम के साथ लोगों की सेवा करने में जुटे रहे। पूरी टीम में उत्साह बना रहा। क्लब के सचिव सुलेख कुमार मित्तल ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन क्लब के द्वारा समय समय पर किया जाता है। आगे भी क्लब सदस्यों के सहयोग से इस प्रकार की रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, सचिव सुलेख कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए अन्य अतिथियों व क्लब सदस्यों के साथ मिलकर उनको भोजन परोसा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील जैन, सुलेख मित्तल, अमित गोयल, जितेन्द्र जैन टोनी, अनिल बिन्दल, संदीप सिंघल, अमित गोयल, श्रवण गर्ग, अंकित बिन्दल, दीपक शर्मा, रामकुमार त्यागी, शलभ गुप्ता, अमित कुमार, सुधांशू कुमार आदि मौजूद रहे।
जर्जर नाली निर्माण की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वार्ड नंबर 16 मे मैन रोड से बनी कालोनी उत्तरी रामपुरी रुड़की रोड, के मार्ग में जल भराव के एवं जर्जर नाली निर्माण से परेशान नागरिकों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। जिसमें उन्होंने समस्या के निदान की मांग की। नागरिकों ने मांग की कि वार्ड नंबर 16 में में रोड से बनी कालोनी उत्तरी रामपुरी आर० एस० डी० इंटर कालेज वाली गली रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर के सड़क एवं नाले की पुलिया के बीच में 1 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा पिछले काफी समय से है। इसमे गंदा जल भराव रहता है। जो कि कालोनोवासियों के आने जाने का मैन रास्ता है। जिसमे वहा के लोगो को व आने जाने वाले लोगो को वहा से निकालने मे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा कालोनी मे नाली इस समय नाली जर्जर अवस्था मे है। जिसके कारण मकानो की नीव में लगातार पानी जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस गड्ढे एवं जर्जर अवस्था मे नाली की समस्या से निजात दिलाई जाये।
चलाया सदस्यता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सपा सदस्यता अभियान पूर्ण होने की तरफ है इसी क्रम में सपा सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक द्वारा सम्पूर्ण अभियान की समीक्षा करते हुए सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्राथमिक सदस्यता पश्चात सक्रिय सदस्यों को जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा सदस्यता जारी की गई। सपा जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा समीक्षा करते हुए कहा कि कोई किसी भी पद पर पूर्व में रहा हो या निवर्तमान में हो हर कार्यकर्ता को सपा की सक्रिय सदस्यता लेनी होगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत व पालिका चुनाव में भी यदि कोई वार्ड चुनाव का भी आवेदक होगा उसको सपा सपा की सदस्यता लेना अनिवार्य होगा। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि लखनऊ में २८ व २९ सितम्बर को आयोजित सपा प्रांतीय व राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से जारी है तथा जिले से सम्मेलन में भारी भागेदारी रहेगी।
समीक्षा बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी पूर्व प्रमुख विनय पाल, जिला महासचिव जिया चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता गौरव जैन, असद पाशा, सलीम मलिक, धर्मवीर कश्यप, सुमित खेड़ा, गोल्डी अहलावत सुमित खेडा, डॉ इसरार अल्वी, सत्यदेव शर्मा, नासिर राणा, सपा नेत्री विमा चौधरी, नासिर राणा, जुनैद रऊफ, शहजाद मैम्बर, संजीव लाम्बा, पंकज सैनी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
पशु चिकित्सकों द्वारा गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गईः-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम कुतुबपुर दताना में एल एस डी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करते हुए। तथा बीमारी से बचाव सम्बंधित जानकारी पशु पालकों को दी गई। ग्राम हरसौली मे लम्पी बीमारी से बचाव के टीके लगाये गये। ग्राम जटमुझेडा में सदर टीम के साथ लम्पी बीमारी की रोकथाम हेतू टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल अटाली पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा दो बीमार पशुओं का उपचार किया गया। डॉ हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गोआश्रय स्थल रोहाना कलां में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा एवं भ्रमण किया गया, निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर हरा चारा व स्वच्छ पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। गांव रूडकली मे भोपा चिकित्सक की टीम ने एल०एस०डी० का टीकाकरण किया गया और बीमार पशु का इलाज किया गया व भोपा अस्थाई गोशाला का भ्रमण किया गया बीमार पशु का इलाज किया गया। टीम नगला मुबारिक द्वारा ग्राम कवाल में लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टिकाकरण एवम पशुपालकों को जागरूक किया गया। अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ का डॉ डीपी सिंह उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा निरीक्षण किया गया, ०२ बीमार गोवंशो की चिकित्सा की गई, केयरटेक रो को सैड की साफ सफाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए। ग्राम मुंडभर ब्लॉक शाहपुर में डॉ सत्येन्द्र कुमार पशु चिकित्साधिकारी गोयला एवं सचिन वेटेरिनरी फार्मेसिस्ट भौरा कलां रविन्द्र कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी साबटू व अन्य स्टाफ एवम प्रधान जी के साथ लम्पी बीमारी से ग्रसित पशुओं का इलाज किया और पशुपालकों को सावधानी बरतने के बारे में बताया गया। डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ की टीम द्वारा ग्राम ढांसरी में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया, एवं बीमारी से बचाव हेतु पशु पालकों को जागरूक किया गया। ग्राम ककराला एल०एस०डी० बीमारी के टीकाकरण के साथ-साथ एल०एस०डी० से प्रभावित गौवंश का उपचार एव जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कांजी हाउस खाई खेड़ा मे नियमित भ्रमण के दौरान सैनेटाईजेशन कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह की टीम द्वारा ग्राम निरधना में गोवंश में एल०एस०डी०बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह की टीम द्वारा डेडीकेटेड गोशाला चरथावल में संरक्षित कराए गौवंश का उपचार किया गया।
अग्निवीर सेना भर्ती प्रारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेरठ रोड नुमाईश मैदान स्थित चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में 13 जिलों की अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। अग्निवीर भर्ती 20 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी। अग्निवीर सेना भर्ती के आज पहले दिन जनपद गौतमबुद्ध नगर के करीब 8300 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर तीन तहसीलों गौतमबुद्धनगर, जेवर व दादरी के अभ्यर्थी शामिल रहे। आज से शुरू हो रही अग्निवीर परीक्षा के लिए बीती रात एक बजे अभ्यर्थियो को भर्ती स्थल पर एन्ट्री दे दी गई थी। अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई।
अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा के पहले दिन जनपद गौतमबुद्ध नगर के युवाओं शारीरिक परीक्षा दी। भर्ती का तहसीलवार शैडयूल जारी किया गया है। भर्ती के पहले दिन 20 सितम्बर से पूर्व ही गौतमबुद्ध नगर के युवा सोमवार की सांय से ही जनपद मे आना शुरू हो गए थे। देर सायं आए युवाओं को भर्ती स्थल को भर्ती स्थल चौ.चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम मे 3 बजे से एंट्री एवं भर्ती से पहले की दूसरी प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। आज सुबह करीब साढे ग्यारह बजे शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पूर्ण हुई। शाररिक दक्षता परीक्षा के बाद युवा भर्ती स्थल से निकलकर अपने घरों की और भी जाना शुरू हो गए।
अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने के बाद अपने घरों के लिए सैकडो युवा रवाना हुए। इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानो पर अग्निवीर भर्ती अभ्यर्थियों की भीड नजर आई। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना से मुजफ्फरनगर में 13 जिलों के अग्निवीरों की भर्ती होगी। जिसका जिलेवार शेडयूल दिनांक 20 सितम्बर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक निम्नवार है। 20 सितम्बर को जनपद गोतमबुद्ध(नगर, 21 सितम्बर हापुड, 22 सितम्बर रामपुर, 23 सितम्बर शामली, 24 सितम्बर गाजियाबाद, 25 सितम्बर गाजियाबाद व बिजनौर, 26 सितम्बर बिजनौर, 27-28 सितम्बर बागपत, 28 को मुरादाबाद से भी, 29 सितम्बर को मुदादाबाद व अमरोहा, 30 सितम्बर अमरोहा, 1 व 2 अक्टूबर को सहारनपुर, 2 अक्टूबर को बुलन्दशहर भी। 3-4-5 अक्टूबर को बुलन्दशहर, 6-7 अम्टूबर को मुजफ्फरनगर व 8-9-10 अक्टूबर को जनपद मेरठ के अग्निवीरों की भर्ती होगी। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अग्निपथ योजना भर्ती के लिए आए अग्निवीरों के ठहरने,भोजन एवं जलपान आदि विभिन्न व्यवस्थाआें को सुनिश्चित की गई हैं। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप सिंह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भर्ती सम्बन्धी व्यवस्थाओ के मददेनजर स्थलीय निरीक्षण किया। सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में चौ.चरण सिह र्स्पोटस स्टेडियम मे अग्निपथ भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई। आज से शुरू हुई अग्निपथ परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत टै्रफिक एडवाईजरी जारी की गई है।
जिले में अग्नि पथ भर्ती लाना संजीव बालियान का सराहनीय कदमः मोहन प्रजापति
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में हो रही अग्निपथ भर्ती भारत सरकार का सराहनीय कदम है उन्होंने कहा कि देश की पहली अग्नीपथ भर्ती जिले में होना इसके लिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के प्रयास भी स्वागत योग्य है वहीं उन्होंने आशंका जताई है कि पूरी भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव हो सकता है और दबंग जाति के युवाओं को ही नेताओं के इशारे पर तवज्जो दी जा सकती है क्योंकि ऊपर तक राजनीतिक क्षेत्र हो या नौकरशाही में भी दबंग समाज के लोगों का ही कब्जा है इसलिए भर्ती को प्रभावित किया जा सकता है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल निगरानी टीम द्वारा भर्ती की निगरानी कराएं क्योंकि हर भर्ती में दबंग समाज के युवा के पुख्ता संसाधन मुहैया करवाए और पूरी पारदर्शिता से भर्ती संपन्न करवाएं।


