खबरें अब तक...

समाचार

भारत स्काउट गाइड शिविर के स्थापना दिवस पर हुआ वृक्षारोपण10 3 |
मुजफ्फरनगर। भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में हर्षाल्लास से मनाया गया इस अवसर पोस्टर प्रतियोगिता ,वृक्षारोपण एवम समूह भोज , कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रकान्त दिवेदी एस डी एम हेड क्वाटर मुजफ्फर नगर अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त , विशिष्ट अतिथि अनुज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश उपाध्याय प्रधानाचार्य लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मुजफ्फर नगर ने की समस्त अथितियों ने वृक्षारोपण कर स्काउट्स द्वारा बनाए चित्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने सहभोज का आनन्द लिया इस अवसर पर श्रीमति रेणु गर्ग जिला सचिव, भारत भूषण अरोरा जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, श्रीमति प्रभा दहिया, जिला संगठन कमिश्नर गाइड,सतीश कुमार गुप्ता स्काउट मास्टर, ज्योति, संदेश , अंशुल, आदर्श आदि उपस्थित रहे ।

 

जन चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं की शांति समिति की बैठक1 3 | 2 6 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणपरक योजनाआें के द्वारा आम जनमानस को मिलने वाली सुविधाओं व जनसस्याओं के निस्तारण के लिए गांव गांव जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करा रही है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाआें से ग्रामवासियों को आच्छादित भी कर रही है। इसी कडी में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम जौली में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण किये जाने के निर्देश भी दिये। ग्राम जौली में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प भी लगाये गये। जिसमें पात्रों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से फार्म भी भरवाये गये। जिसमे आयुष्मान योजना, पेशन, कन्या सुमंगला योजना आदि।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी व उसके लाभ दिये जाने के लिए इस कार्यक्रम का आयेजन किया गया है ताकि ग्रामवासियें को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि गांव गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उनहोने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, सामूहिक विवाह हेतु पजीकरण कराने के बारे में जानकारी दी। उनहोने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयेग करे। प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न करे। उन्होने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने श्रमविभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, संचारी रेग आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों के साथ शांति समिति की बैठक कर सभी से सौहार्द की अपील करते हुए कहा कि आपस मे प्रेम भाव बनाये रखें। उन्होने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना हैं। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कमेंट आदि न करे।
इस अवसर पर एसडीएम जानसठ अनुज मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी पीएस मिश्रा, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

निर्धारित लक्ष्यो की चीनी मिल मोरना करे पूर्तिः डी.एम.
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. मोरना (मुजफ्फरनगर) की प्रबन्ध कमेटी बैठक हुई। उक्त बैठक में प्रबन्ध कमेटी के द्वारा गत सत्र 2018-19 के क्रियाकलापो की समीक्षा की गयी। विगत सत्र की अपेक्षा 0.10 प्रतिशत चीनी परता कम होने के सम्बन्ध में मिल तकनीकी अधिकारियों से जिला गन्ना अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा वर्तमान सत्र में शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। मिल में कार्यरत कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बायोमेट्रिक के आधार पर करने के निर्देश भी दिये गये। मिल मे स्टाफिंग पेटर्न के निर्धारित पदो पर दक्ष कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के आधार पर कमैटी बनाकर पूर्ण पारदर्शी तरीके से चीनी मिल संघ लखनऊ से उचित निर्देश प्राप्त कर रखने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कृषकों को प्रमुख सचिव महोदय, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उ.प्र.शासन के निर्देशों के अनुपालन में बेसिक केटा की तीन प्रतिशत निःशुल्क प्रेसमड उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रधान प्रबन्धक को निर्देशित किया गया मिल में गन्ना कृषकों को गन्ना आपूर्ति मे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। गत सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान दिनांक 20.11.2019 तक करने हेतु प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह मिल की प्रबन्धकीय समिति से सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निरन्तर अनुश्रवण करेगें। उ.प्र. सहकारी चीनी मिल संघ लि.लखनऊ से पेराई सत्र 2019-20 के लिए प्राप्त भौतिक लक्ष्यों एवं बजट के प्रस्ताव का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में श्री आर.डी. जिला गन्ना अधिकारी, एच.वी.कौशिक प्रधान प्रबन्धक, देवेन्द्र सिंह संचालक शुगर फेडरेशन, स्नेहलता उप सभापति एवं अनिल राठी संचालक सहित समस्त संचालक उपस्थित हुए। मिल के मुख्य अभियन्ता, मुख्य रसायनविद् , गन्ना अधिकारी एवं सम्बन्धित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

खाटूश्याम के जन्मदिन पर संकीर्तन का हुआ आयोजन3 5 |
मुजफ्फरनगर। नगर की हृदय स्थली शिव चौक से श्री खाटू श्याम जी की पैदल निशान यात्रा निकाली गई। जिसमे सभी श्रृ़द्धालूओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान भजन संकीर्तन हुआ।
पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान मे आज खाटू श्याम जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर श्री गणपति धाम मन्दिर स्थित श्री खाटू श्याम जी मन्दिर मे सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व पूजा पाठ हुए। इसी संदर्भ मे आज दोपहर शिव चौक से पैदल यात्रा के द्वारा श्री खाटू श्याम जी का निशान चढाया गया। इस दौरान अनेक श्रृधालू मौजूद रहे। कार्यक्रम मे व्यापारी नेता संजय मित्तल, अम्बरीश सिंघल, जेपी चचा, अनिल गोयल, साखो भाई, प्रदीप सिंघल, मुकेश गोयल, विपिन तायल आदि अनेक श्रृद्धालू मौजूद रहे।

टाउनहाल प्रागणं में किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। विद्युत अधिकारी/ कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान मे टाउन हॉल प्रांगण मे एकत्रित विद्युत अधिकारियो व कर्मचारियो ने 41 हजार करोड के घोटाले के आरोप मे डीएचएल कम्पनी को उक्त धनराशि का 65 प्रतिशत अर्थात 26 हजार करोड रूपये दिए जाने तथा शेष राशि दो अन्य कम्पनियो को दिलाये जाने के विरोध मे आज विद्युत विभाग की विभिन्न यूनियनो ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले टाउन हॉल प्रागण मे एकत्रित हो कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारियो का आरोप है कि यह उनकी मेहनत का पैसा है, उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन के कर्मचारियो के पीएफ घोटाले से विद्युतकर्मी आहत हैं बिजलीकर्मियो के जीपीएफ और सीपीफ को डीएचएल कम्पनी को दिलवाया है। इस धनराशि मे विद्युत कर्मियो का पीएफ आदि शामिल है। यह विद्युतकर्मियो की कडी मेहनत की कमाई है। टाउन हॉल प्रांगण मे विद्युत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सांकेतिक धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड एस.के.गुप्ता ने की तथा संचालन अधिक्षण अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने की। प्रदर्शन के दौरान राजय विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिली सचिव अमित मलिक, केन्द्रीय सदस्य सौरभ मलिक, उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, केन्द्रीय सदस्य सिह आदि विद्युत अधिकारी व कर्मचारी संघो से जुडे पदाधिकारी विद्युत नेतागण मौजूद रहे।

अधिकारियों का किया सम्मान5 7 |
मुजफ्फरनगर। उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा आयोजित अधिकारी व्यापारी मिलन समारोह में व्यापारियों की भारी भीड़ के साथ तुलसी पार्क में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार उपस्थित हुए,बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा व्यपारियो को आश्वासन दिया गया कि व्यपारियो की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा और उनके द्वारा अयोध्या के मामले में आने वाले फैसले का सभी वर्गों के लोगो को सम्मान करने की अपील की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सलाहाकार सदस्य वाणिज्यकर विभाग उ०प्र० सरकार कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि ससंगठन में सभी वर्गों के व्यापारी जुड़े है और प्रशासन को आश्वासन दिलाते है कि कोर्ट के फैसले का सभी मिलकर स्वागत करेंगे। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि संगठन के समस्त व्यापारी इस मामले में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। कार्यक्रम में एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट को फूलमालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,वही कार्यक्रम में सभी सभासदों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया,बैठक में सरंक्षक कुवँर देवराज पँवार,परवीन जैन,भीम बालियान, सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,अनिल सिंघल,ओम प्रकाश गांधी,अनिल जैन,भूरा कुरैशी, एजाज खान,आसिफ, देवराज पंवार, सभासद राजीव शर्मा,मनोज वर्मा,अमित गोयल,प्रवीन पीटर, महिला शक्ति गीता ठाकुर,पिंकी चौधरी,रेणु वर्मा,निशा गोयल व प्रेमी छाबड़ा,सुमित मालिक,भानु प्रताप,सुनील वर्मा, सजीव संगम,शिशु कांत गर्ग,सरदार सुरेंद्र सिंह,वीरेंद्र अरोरा,उदित किंगर,मास्टर अल्ताफ़, इम्तियाज खान, आदि सैकड़ो व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

 

घर मे ंरखे जहरीले पदार्थ का किया सेवन
तितावी। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी साजिद ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजन आनन फानन मे उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए।

सडक् हादसे में मजदूर हुआ घायल
खतौली। टै्रक्टर-ट्राली द्वारा खेतो से पशुओ के लिए चारा लाते वक्त एक मजदूर ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार गांव भैंसी निवासी राजपाल अपने गांव के ही निवासी किसान सतेन्द्र सिह के पशुओ की देखभाल व खेती का काम करता है। बताया जाता है कि आज सुबह सतेन्द्र का बेटा टै्रक्टर-ट्राली द्वारा अपने खेतो से पशुओ के लिए चारा ला रहा था इस दौरान राजपाल चारे से लदी ट्राली पर बैठा हुआ था कि ट्राली का पहिया गडढे मे आ जाने से वह ट्राली से गिरकर घायल हो गया। हादसे मे घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

 

देवोत्थान एकादशी पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। देवउठनी एकादशी व तुलसी विवाह के पावन पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरो व धार्मिक संस्थाओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व दानधर्म किया गया। जिनमे सभी श्रृधालूओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्तिक माह शुक्ल पक्ष मे आने वाली एकादशी देव प्रबोधिनी/देवोत्थान एकादशी है। इस पावन तिथि पर विभिन्न मंदिरो/संस्थाओ द्वारा तथा श्रृधालूओ द्वारा तुलसी विवाह सम्पन्न कराया जाता है। वहीं देव प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही विवाह के शुभ मुहुर्त शुरू हो जाते है। सनातन धर्म व शास्त्रानुसार देव प्रबोधिनी एकादशी का विशेष महत्व है। वहीं देवउठनी एकादशी पर नगर के विभिन्न बैंकेट हॉल, धर्मशालाएं, मैरिज हॉल आदि सभी बुक रहे तथा हर ओर शादियां की गूंज सुनाई दी।

मोबाइन नम्बर को किया साझा, की शांति समिति की बैठक6 6 |
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल, फुगाना, पुरकाजी व ककरौली पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं व अध्यापकगण से शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की गयी तथा शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। साथ ही सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबर को शेयर ना करने की अपील भी की गई।
उक्त मीटिंग में पुलिस द्वारा अपने मोबाईल नम्बर को भी साझा किया गया जिससे किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल उन्हे प्राप्त हो सके और समय रहते किसी भी अप्रीय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।

मॉक ड्रिल किया7 6 |
चरथावल। अयोध्या को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले से पूर्व ही किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिये देर रात चरथावल पुलिस ने मॉक ड्रिल की। अयोध्या से जुड़े आगामी फैसले को लेकर चरथावल पुलिस थानाक्षेत्र में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती इसी कड़ी में चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ की गणना की गई उसके बाद एसआई हरिराज सिंह द्वारा समस्त स्टाफ को ड्रील का अभ्यास कराया गया।

 

धूमधाम के साथ निकाली रथयात्रा8 5 |
खतौली। नगर के होली चौक स्थित उत्सव पांडाल में सिद्धचक्र विधान के समापन पर विश्वशांति महायज्ञ का मांगलिक आयोजन किया गया। मंत्रों का जाप करते हुए सर्वत्र शांति एवं मंगल की कामना की गई।
प्रातःकाल में मंत्रोच्चार के साथ जिनेंद्र भगवान का अभिषेक व पूजन किया गया। विधान सामग्री पुण्यार्जन अरुण नंगली परिवार ने किया। उत्सव पांडाल से विशाल रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस रथयात्रा महोत्सव में अश्व रथ व गज रथ शामिल हुए। रथयात्रा में झांकियां व भजन मंडली भी शामिल रहीं। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की भजन मंडली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। रथयात्रा होली चौक से प्रारंभ होकर इंदिरा मूर्ति से गुजरकर बड़ा बाजार स्थित सराफान मंदिर पहुंची। मंदिर में जिनेंद्र भगवान की प्रतिमाएं विराजमान कराकर भक्तिभाव से श्रीजी का अभिषेक व पूजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा में शिवभूषण महाराज व विज्ञानमति माताजी ससंघ ने बताया कि संसार रूपी समुद्र से पार होने के लिए जीवन में सम्यक दर्शन होना नितांत आवश्यक है। सम्यक दर्शन का मार्ग सच्चे गुरु के सानिध्य में ही प्राप्त होता है। जीवन में शुभ संकल्प, नियम, व्रत का सहारा लेना चाहिए। जीवन में अच्छे कार्य करों। अहंकारी व्यक्ति हमेशा अशांत रहते हैं। इस अवसर पर मुनेश, मनोज, मुकेश, सुनील, विजय, राजकुमार, कल्पेंद्र, सुशील, हितेश सर्राफ, सभासद वैभव जैन, अशोक शास्त्री, मृदुला, उमा, अनीता, निर्मल, डा. ज्योति, ललिता, सीमा, गीता, संगीता, सावित्री, रेणु, अंजू, नीरज आदि उपस्थित रहे।

बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। समाज एकता समिति उ.प्र. की बैठक मे अयोध्या प्रकरण मे जल्द ही न्यायालय द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले खुले दिल से स्वागत करने की बात कही। बैठक मे मौजूद सभी पदाधिकारियो ने शांति व आपसी सदभाव बनाये रखने तथा जिला व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।
समाज एकता समिति की एक आवश्यक बैठक समाज एकता समिति उ.प्र0 भारत की एक आवश्यक बैठक संगठन के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिह के नुमाईश कैम्प आवास पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रहलाद सिह ने की तथा संचालन प्रदेश उपाध्य़क्ष हरपाल सिह ने किया। बैठक मे समाज एकता समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिह ने कहा कि अब कुछ ही समय बाद अयोध्या प्रकरण कर उच्च न्यायालय का निर्णय आने वाला है। ऐसे मे सभी कार्यकर्ताओ व गणमान्य लोगो व जनता का यह फर्ज बनता है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आयेगा उसे सम्मान सहित अपनाया जाये तथा सहर्ष स्वीकार किया जाए। इस अवसर पर प्रहलाद सिह ने कहा कि न्यायालय के फैसले का दिल से स्वागत करते हुए भाईचारे व सौहार्द वातावरण कायम रखें तथा फैसले को लेकर किसी प्रकार की अनर्गन टिप्पणी ना करें। कोर्ट के निर्णय को सम्मान देते हुंए आपसी सौहार्द बनाये रखें। बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मौ.इब्राहिम, सतीश ककरेजा, ठा.राजेन्द्र, कमल सहानी, प्रिंस कर्ण आहूजा, सविता त्यागी, ललिता रानी व अन्य सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया तथा सभी ने एक आवाज मे सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लिया।

टूर्नामेंट में बढ चढकर लिया हिस्सा9 1 |
मुजफ्फरनगर। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में रामदास हेवा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट हुआ। जिसमें कई जिलों की २८ टीमों ने प्रतिभाग किया। एमएसपीएस अमरोहा और डीडीपीएस मुजफ्फरनगर की टीम में अंतिम कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें एमएसपीएस अमरोहा ने मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
शुभारंभ एसडीएम अनुज मलिक व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा राजभवन योगेंद्र कुमार तथा प्रबंधक बीपी सिंह, उर्मिला सिंह, प्रधानाचार्य दीपक धीमान ने संयुक्त रूप से किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फाइनल मैच एमएसपीएस अमरोहा व डीडीपीएस मुजफ्फरनगर की टीम के बीच हुआ। जिसमें एमएसपीएस अमरोहा टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता टीम को शिल्ड, प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि ३१०० रूपये देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में शोकेंद्र सिंह, रमेश चौहान, राहुल तोमर, अभिजीत सिंह, आशीष कुमार एवं मोहित कुमार आदि रहे। प्रधानाचार्य डीके धीमान ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

बाइक से गिरकर बुजुर्ग हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। बाईक की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला संजय मार्ग पटेल नगर निवासी प्रेमदास गोयल अपने घर की गली मे खडा हुआ था कि इसी बीच गली मे तेजगति के साथ आ रही बाईक की चपेट मे आकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। वृध के परिजनो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

स्कूली छात्रों केसाथ ली मीटिंग11 3 |
चरथावल। क्षेत्र में अमन हर हाल में कायम रहे इसी को मद्देनजर रखते हुए चरथावल पुलिस लगातार मेहनत कर रही है स्कूल के समय स्कूल में जाकर बच्चों तथा नमाज के समय मस्जिदों में जाकर नमाजियों व मंदिर में प्रार्थना के समय मन्दिरो में जा जाकर पुलिस ग्रामीणों से क्षेत्र में शान्ति की अपील करते हुए अपील पत्र बांट रही है । आज जुमे की नमाज के बाद चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह व कुटेसरा चौकी इंचार्ज शिवकुमार, सिपाही राहुल त्यागी ने चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में जाकर लोगो से अयोध्या फैसले पर शांति बनाए रखने व जो भी फैसला आए कबूल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट या गलत पोस्ट ना डालें अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने सभी लोगों से अपने बच्चों के सोशल मीडिया पर भी ध्यान देने की अपील की है। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बी0एड0 द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित- विद्यार्थियों नें किया नाम रोशन12 2 |
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बी0एड0 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों नें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में शत् प्रतिशत् सफलता प्राप्त कर एक बार फिर परचम लहराया हैं। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बी0एड0 द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसके आधार पर श्रीराम कॉलेज के कमलदीप ने 87.06 प्रतिशत् अंक लाकर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लवी 86.3 प्रतिशत् अंक एवं तानिया 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे व तीसरें स्थान पर रही। महाविद्यालय द्वारा इन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बी0एड0 द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले कमलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता का आशीर्वाद और गुरूजनों द्वारा दिए गए ज्ञान को बताया।

वही दूसरा स्थान प्राप्त करनें वाली लवी का कहना है कि अध्ययन के प्रति प्रतिबद्धता, माता-पिता का सहयोग और कॉलेज के माध्यम से मिलनें वाली उच्च स्तरीय शिक्षा के कारण ही परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें हैं। वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करनें वाली तानिया नें बताया कि एकाग्रता से किया गया अध्ययन ही उनकी सफलता की कुंजी रहा है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 आदितय गौतम ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करतें हुए कहा कि ये हमारें लिए बड़ें हर्ष की बात है कि हमारें कॉलेज के विद्यार्थी लगातार अपनी मेहनत और लगन से कॉलेज व अपनें माता-पिता का नाम रोशन कर रहें हैं। आज का समय अधिक प्रतिस्पर्धा वाला हैं और इस प्रतिस्पर्धा वालें समय में बिना कठिन परिश्रम व लगन के कामयाबी हासिल नही की जा सकती हैं इसीलिए उन्होनें कहा कि सफलता प्राप्त करनें के लिए हमें निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को बधाई देतें हुए कहा कि अगर विद्यार्थी इसी प्रकार अपना शत्-प्रतिशत् परीक्षा परिणाम देतें रहेगें तो उनके लिए सफलता के सारें मार्ग खुल जायेगें क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर हैं। इस मौकें पर शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रवक्ता भानु प्रताप वर्मा, मंदीप कुमार, संदीप राठी, आयशा परवीन, जगमेहर गौतम, टीना अग्रवाल, ऊषा वर्मा आदि ने भी मेधावी विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए बधाई दी और आगें बढ़ने ंके लिए प्रोत्साहित किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk