News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारम्भ1 1 11Zon |
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) यातायात माह का आज से हुआ शुभारंभ हो गया है जिसमे एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों ,पत्रकारों, गणमान्य लोगों को यातायात जागरूक के प्रति दिलाई गई शपथ। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में यातायात नियमों के पालन करने हेतु यातायात महा का आज से शुभारंभ हो गया है। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं गणमान्य लोगों पुलिसकर्मियों, पत्रकारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तो वहीं यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई।
बता दें उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश भर के साथ ही आज मुजफ्फरनगर में भी यातायात जागरूकता महा का शुभारंभ हो गया है । मुजफ्फरनगर जनपद की अगर हम बात करें तो यहां अधिकतर लोग दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट, एक- एक वाहन पर ३- ३ सवार होकर चलते हैं यहीं नही यहां चार पहिया वाहनों में बैठने वाले यात्री सीट बेल्ट का भी प्रयोग नहीं करते जिसके कारण आए दिन यहां लगातार सड़क हादसे देखने को मिल जाते है अकेले मुजफ्फरनगर में ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जहां दुपहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार लोग एक्सीडेंट में घायल व् गंभीर घायल ना होते हो। जिला पुलिस एंव प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रैफिक के प्रति तमाम आयोजन किए जाते रहे हैं और किए भी जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके जनता जनार्दन है कि सुधरने का नाम नहीं ले पा रही है ।
अब शीतकाल में फिर से जागरूक महा का आयोजन का शुभारंभ हो चुका है देखना होगा कि आखिर जिले की जनता ट्रैफिक के नियमों वाहनों से संबंधित नियमों को कब सोच समझकर उन पर अमल करती है । और जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जनपद मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहनों पर सवार लोगों को किस तरह हेलमेट के प्रयोग या चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक कर पाएंगे। स्थानीय लोगों की अगर मानें तो यहां सख्ती के साथ वाहनों के नियमों जैसे चार पहिया वाहनों में सवार लोग सीट बेल्ट, दुपहिया वाहनों पर सवार हेलमेट और सिर्फ दो ही व्यक्ति सवारी करें आदि पर अगर सख्ती की जाए तो संभवत सड़क हादसों में भी कमी आएगी लोगों को अपनी जान माल से भी कम नुकसान झेलना पड़ेगा।।

 

गौ सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गोपाष्टमी पर गौ सेवा और गौ पूजन के कार्यक्रम नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पन्न हुए। पचैंडा रोड गांधी कालोनी स्थित श्री कृष्ण गौशाला सभा पर आयोजित मुख्य समारोह में बोलते हुए जनपद के जेल अधीक्षक सीताराम ने कहा कि आप विकास करे लेकिन अपनी संस्कृति को बचाये। उन्होंने लोगों को तनावमुक्त रहने की सीख देते हुए अपील की कि वे अपने सामने कहीं भी गौवंश को लावारिस न छोडे और गौ सेवा के लिए लोगों को जागरूक करे। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने भूटान का उदाहरण देते हुए कहा कि गौ सेवा के कारण ही आज वह राष्ट्र तरक्की की ओर है। इससे पूर्व प्रातः यज्ञ हवन के उपरांत गौ पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। गौशाला के ट्रेजरार मित्तर सैन ने गौशाला के विस्तरीकरणव प्रगति से सभी को अवगत कराया। प्रोफेसर संजय सचदेवा ने कहा कि लोग भौतिकवाद के पीछे न भागे अपितु गौ सेवा के लिए कुछ समय अवश्य निकाले। गजेंद्र राणा सीमेंट वालो ने कहा कि यह मानव चौला बड़ी कठिनाई से मिला है। गौ सेवा करके इस जीवन को सफल करे। गौशाला के प्रबंधक राजा भैया ने कहा कि गौशाला की प्रगति सभी के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर है। उन्होंने आम जनमानस से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सागर अरोरा व हरीश सचदेवा ने दानदाताओं से सहयोग प्राप्त किया। समारोह में अशोक डोडा, सभासद प्रेमी छाबडा, राकेश मित्तल, राकेश ढींगरा, प्रेमप्रकाश अरोरा, विजय कुमार, राजकुमार रहेजा, श्रीमती गीता अग्रवाल, विष्णु शरण अग्रवाल, मुकुल आदि मौजूद रहे।

 

विवाहिता की हुई मौतMuzaffarnagar News
छपार। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो मे हुई मौत की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव न्यामू निवासी युवती प्रवीण त्यागी पुत्री असलम त्यागी का विवाह कुछ वर्ष पूर्व छपार क्षेत्र निवासी साजिद से हुआ था। बताया जाता है कि आज विवाहिता प्रवीण का फांसी लगा शव घर मे मिलने की सूचना पर पडौसियों सहित दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत की सूचना पर कुछ ही देर में मृतका के परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण टैªक्टर-ट्रालियो मे सवार हो प्रवीण की ससुराल पहंुच गए। चर्चा रही कि परिजनो ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मंाग की। मौके पर पहंुची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया तथा आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। वहीं दूसरी और इस प्रकरण मे पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के पश्चात ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

क्राइम मीटिंग में दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के समस्त थानाध्शाखा प्रभारी मौजूद रहे । गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शराब, खनन, गौकशध्गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकशध्गौतस्करों, भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी दृ अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओंध्बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ उ०प्र० पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन १०९०, महिला हेल्पलाइन १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, स्वास्थ्य सेवा १०२, एम्बुलेंस सेवा १०८ एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकोंध् फरियादियोंध् जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थानों पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा रूङ्क एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया । इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -११२ के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी०आर०वी० वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पोंलिग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लें एवं यदि कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण कर लें, सक्रिय अपराधियों/अराजक तत्वों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध ११६(३),११७,१२२बी द०प्र०सं० में पाबन्द कराना सुनिश्चित करें, गैर जमानती वारण्ट के तामिला हेतु अभियान चलाया जाए। वर्तमान में प्रचलित विवादध्विवाद से सम्बन्धित एसे व्यक्ति चिन्हित कर लिए जायें जो विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं तथा समयबद्ध तरीके से उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। अवैध शराब का निष्कासन एवं भंडारण करने वाले व्यक्तियों पर सतत दृष्टि रखें एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये, अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर अपराध नियंत्रण करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाएं तथा थाने पर बीट प्रणाली को मजबूत करें जिससे थाने पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय की जा सके ।

 

रालोद की मजबूती के लिए सहयोग जरूरीः मलिकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के स्वागततार्थ एवं अभिनन्दन हेतु सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पश्चिम के क्षेत्रिय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने की। और संचालन अजित राठी ने किया। स्वागत समारोह मे बोलते हुए योगेन्द्र चेयरमैन ने कहा कि नये पदाधिकारी की नियुक्ति का मसला मोरना रैली मे तय हो गया था। उन्होेने संगठन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निकाय चुनाव सिर पर हैं। समाजवादी पार्टी से उम्मीदवारों के लिए बातचीत कर लेनी चाहिए। मंडल अध्यक्ष् प्रभात तोमर ने बोलते हुए कहा कि वे मंडल के तीनो जनपदों मे रालोद का संदेश जन जन तक पहंुचाने का कार्य करेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि उनके जिलाध्यक्ष रहते हुए पार्टी मे गुटबाजी बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने पार्टी के कार्यक्रमो मे गंाववासियो की भीड एकत्र होने के लिए आहवान करते हुए कहा कि वे अपने समय का पूरा-पूरा उपयोग पार्टी हित मे करेंगे। विधायक चंदन चौहान ने कहा कि पार्टी ने विगत दिनों मे अच्छे-और बुरे समय को देखा है। अब पार्टी का भविष्य उज्जवल है। इसके अतिरिक्त बाबा मोबीन, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिह, प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम, चमार माधोराम शास्त्री, सुधीर भारती,अभिषेक चौधरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत समारोह मे रागिब नसीम, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, सोमपाल, अंकित, देवेन्द्र चैयरमैन, रविन्द्र सोटटा, विक्रम बालियान,संजीव राठी आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।

 

गोपाष्टमी पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गोपाष्टमी के पावन पर्व पर नदीघाट स्थित गौशाला मे गाय माता की पूजा एवं हवन किया गया। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर श्री गौशाला सभा शहर के तत्वाधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे शहर के अनेक गणमान्य लोग तथा गौशाला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे एमएसीडी के अध्यक्ष मलखान सिंह का श्री गौशाला सभा,शहर के अध्यक्ष आशुतोष बंसल व मंत्री प्रवीण अरोरा आदि पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा.मुकेश अरोरा,पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.सुभाषचन्द शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, संजय अरोरा, व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, तरूण मित्तल, अभिलक्ष मित्तल, अमल गुप्ता,दीपक बंसल आदि गणमान्य लोग तथा श्रृद्धालु मौजूद रहे। गोपाष्टमी के अवसर श्री गौशाला सभा, शहर की और से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।

तहसीलकर्मियों ने दिया धरना
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पिछले दिनो हुए पेशकार और अधिवक्ता प्रकरण मे मामला गहराता जा रहा है। जिसके चलते बीते दिनो दोनो पक्षों मे चल रहे बैठको के दौर के बीच आज पेशकार के समर्थन में तहसील के समस्त कर्मचारियों ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, न्यायिक तहसीलदार कोर्ट आदि सभी पर तालाबंदी कर धरना दिया। धरनारत तहसीलकर्मियों का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

 

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीआर पब्लिक स्कूल पचेड़ा रोड़ में आज १ नवंबर को सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ समर्पित युवा संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अमित पटपटिया जी व सदस्य अजय अनेजा जी ,हाउसिंग सोसायटी गांधी कालोनी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा जी और उनके सहयोगी हरि किशन सिंह जी के द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। आज के इस कार्यक्रम की संचालिका विद्यालय की शिक्षिका प्रज्ञा सिनधी रही। वरिष्ठा आगंतुकों के द्वारा जज्बा दौड़ में भाग लेने वाले विद्यालय के कक्षा ६ से १२ तक के सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अमित पटपटिया जी ने अन्य विद्यार्थियों को भी आने वाले समय में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तथा १८ वर्ष से अधिक आयु के बच्चों और उनके परिवार वालों को रक्तदान करने तथा उसके लिए अपने आस पास वाले लोगो को जागरूक करने के लिए कहा ।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बहुत से लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया की वह खुद ३२ बार रक्त दान कर चुके है और इस श्रृंखला में आगे भी प्रयासरत है ।विद्यालय में आयोजित की गई साइंस ओलंपियाड ,हिंदी दिवस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, दशहरा रामलीला नाटिका ,नवरात्रि डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया । अजय अनेजा जी ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी । पवन छाबड़ा जी ने विद्यालय को विद्यार्थी के चौमुखी विकास के लिए शैक्षिक के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों पर भी फोकस करने के शुभकामनाएं दी ।स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद करते हुए इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की , निदेशक अनघ सिंघल जी ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह हर गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा सफलता पाने के लिए हमें पहले यह विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।तथा प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी ने मुख्य अतिथियों को विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका दिव्या शर्मा, शिखा, प्रतिमा सिसोदिया, प्रवीण कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

 

सामूहिक राष्ट्रगान का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में आज चुंगी नम्बर २, बकरा मार्किट के निकट स्थित चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में समाजसेवी टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से शहर में अलग-अलग चौराहा पर समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा व फौजी भाइयों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और यही हमारे देश की खूबसूरती है कि सभी धर्म के आपसी भाईचारा कायम रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। आज आयोजित किये गये
सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल होकर सभी धर्म के लोगों ने देश की एकता व अखंडता की शपथ ली है। सबको साथ लेकर चलना ही पूरी समाजसेवी टीम का मकसद है और समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिये काम किया जाएगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर्रहमान ने कहा कि पिछले लगभग सवा साल से चला आ रहा यह कार्यक्रम प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की बहुत अच्छी पहल है और इस अभियान में हिस्सेदारी लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इस तरह के आयोजन लगातार होने से समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, योगेंद्र कुमार मुन्ना, मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी, सभासद पूनम शर्मा, समाजसेवी नवीन कश्यप, एंटी करप्शन से नदीम अंसारी, युवा टीम सदस्य युवराज सक्षम चौधरी, सौरव चौधरी, सतपाल गायक,

 

क्रिकेट ट्रायल का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अंडर १४ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट की टीम के चयन हेतु मुजफ्फरनगर के बालको का ट्रायल आज मैग स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया
ट्रायल में ९५ बालको ने भाग लिया जिसमे ५० बल्लेबाज और ४५ गेंदबाज शामिल थे। चयन समिति के चेयरमैन विकास राठी और रोहन त्यागी ने सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा का बारीकी से आंकलन किया । मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि ट्रायल के अगले राउंड में चुने गए बालको को ८ नवंबर को फिर से बुलाया जाएगा जिसके बाद खिलाड़ियो की अंतिम सूची जारी करके जोन स्तर पर होने वाले ट्रायल में भेजा जाएगा।ट्रायल पर संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह,कोच अरशद अली भी उपस्थित रहे।

 

जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज कलाल क्षत्रिय महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा आनंदपुरी स्थित अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल के आवास पर राजा कीर्ति वीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने कहा कि कलाल समाज के प्रणेता राजा कीर्ति वीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन त्रेता युग में अत्यधिक शक्तिशाली तथा पराक्रमी राजा थे जिन्होंने तीनों लोकों के राजा रावण को भी पराजित कर दिया था और उसे अपने कारावास में बंदी बनाकर रखा था । इस अवसर पर महामंत्री श्री वीरेंद्र वीर कलाल ने कहा कि सहस्त्रबाहु अर्जुन हैहेय वंश के प्रमुख अधिपति थे इन्हें सातों दीपों पर राज करने के कारण सप्तदिपेश्वर भी कहा जाता है तथा राजाओं का राजा होने के कारण इन्हें राजराजेश्वर भी कहा जाता है । इस अवसर पर मंत्री श्री शैलेंद्र कर्णवाल ने कहा कि पुराणों में राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन को भगवान विष्णु के मानस प्रपोत्र और सुदर्शन चक्र का मूलावतार कहा गया है। महाभारत के अनुसार वे पृथ्वी के सम्राट थे और उनके अधिकृत आर्यव्रत के २१ क्षत्रिय राजा थे वायु और अन्य पुराणों में उन्हें भगवान की उपाधि प्राप्त है ।
कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल ने कहा कि राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्म महाराज हैहय की १० वीं पीढ़ी में माता पद्मिनी के गर्भ से हुआ था सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जयंती क्षत्रिय धर्म की रक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए मनाई जाती है। उप कोषाध्यक्ष रविंद्र कर्णवाल (सोनू भाई) ने कहा कि राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन का वास्तविक नाम अर्जुन था उन्होंने अपने गुरु दत्तात्रेय को प्रसन्न कर वरदान में उनसे १००० भुजाएं मांग ली थी इससे उनका नाम सहस्त्रबाहु अर्जुन हो गया। इस अवसर पर कलाल समाज के लोगों द्वारा महान प्रतापी पराक्रमी योद्धा राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन का भावपूर्ण स्मरण किया गया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल द्धारा सभी को श्रीमद्ब भगवद गीता वितरित की गई।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19771 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − two =