News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

तमंचे, कारतूस सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त अक्षय पुत्र सलेकचन्द नि0 इन्दिरा कालोनी थाना सिविल लाइन मु0नगर को महमूदनगर गली नं0 1 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त कुलदीप पुत्र विजयपाल नि0 बिरालसी थाना चरथावल मु0नगर को बिरालसी तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 प्रशान्त गिरी द्वारा अभियुक्त अहमद पुत्र सलीम नि0 बुढाना मोड थाना खतौली मु0नगर को तनीटा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा बरामद किया गया।

कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अवनीश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र साजिद नि0 ग्राम चितौडा थाना जानसठ मु0नगर को चितौडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 विनोद राघव द्वारा वांछित अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र महेश नि0 कुतुबपुर थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्ता नाजरीन पत्नी इसरार नि0 सहजाद कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त प्र0नि0 पंकज राय द्वारा पोक्सो अधि0 व 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त मौसम उर्फ मोहसीन अली पुत्र नसरत नि0 ग्राम तिस्सा थाना भोपा मु0नगर को नंगला बुजुर्ग नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।

 

सड़क हादसे में युवक की मौत, कई घायल
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घाायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर माजरा निवासी ३३ वर्षीय दीपक कुमार पुत्र साहब सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। भोपा रोड पर जट मुझेड़ा के पास किसी वाहन द्वारा टक्कर मार देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेलनगर में हुए सड़क हादसे में सुरेन्द्र नगर निवासी अनन्त शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। जट मुझेड़ा के पास हुए सड़क हादसे में छछरौली निवासी सुधीर कुमार पुत्र ईश्वर सिंह जट मुझेड़ा के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिंदल फैक्ट्री के पास हुए सड़क हादसे में चांदपुर निवासी रविन्द्र शर्मा पुत्र विष्णुदत्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। भोपा रोड बाईपास पर हुए सउ़क हादसे में मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सूरज पुत्र रोमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

उद्यमी के पुत्र का हादसे में निधनPranav Swaroop 1 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी आलोक स्वरूप के युवा पुत्र प्रणव स्वरूप की हादसे के तहत मौत हो गई। इस दुखभरी खबर से नगर मे शोक की लहर दौड गई। प्रणव स्वरूप की मौत का समाचार मिलते ही विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, विभिन्न व्यापारिक संगठनो एवं उद्योगपतियों तथा गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। गमगीन माहौल के बीच भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जाता है कि स्थानीय रेलवे रोड स्थित कमल सिनेमा की बिल्डिंग मे चल रहे नव निर्माण कार्य का अवलोकन करने के लिए गए हुए थे। जहंा अचानक बिम टूटकर गिर जाने से हादसे के तहत प्रणव स्वरूप गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे एम्बूलैन्स की मदद से तुरंत ही उपचार के लिए डा. मुकेश जैन के अस्पताल में भिजवाया गया। जहंा उनकी मौत हो गई। समाजसेवी आलोक स्वरूप के युवा बेटे प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। प्रणव स्वरूप के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों के साथ उद्योगपति आलोक स्वरूप को सांत्वना दी। समाजसेवी आलोक स्वरूप के युवा बेटे प्रणव स्वरूप के निधन के दुखद समाचार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। प्रणव स्वरूप के निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। गमगीन माहौल के बीच भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर प्रणव स्वरूप का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सईदुज्जमा पूर्व सांसद, कादिर राणा पूर्व सासंद, अमीर आलम पूर्व सासंद, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जैदी, प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष, राकेश शर्मा सपा नेता, राकेश बिंदल उद्योगपति, राजेश जैन उद्योगपति, गौरव स्वरूप सपा नेता, ललित अग्रवाल, कुशपुरी, राघव स्वरूप, विपुल भटनागर, विकास भार्गव, अचिन्त मित्तल, समाजसेवी भामसैन कंसल सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं स्वंयसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों सहित अनेक उद्यमियों व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

शराब के पव्वों के साथ पकड़ा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई केा अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 योगेश शर्मा द्वारा अभियुक्त शेर सिंह पुत्र हुकुम सिंह नि0 मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मु0नगर को जंगल ग्राम भौकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा अभियुक्त किशन पुत्र सुखपाल नि0 सोरम थाना शाहपुर मु0नगर, आबिद पुत्र रफीक नि0 मंदवाडा थाना शाहपुर मु0नगर को सोरम गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 61 पव्वे अवैध शराब को बरामद किया गया।

 

पुण्यतिथि पर सपाईयों ने किया नमन1 News 17 |
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि श्री राज नारायण की भूमिका अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने में भी अग्रणी रही तथा आजादी के बाद लोकतंत्र में तानाशाही निरंकुशता के खिलाफ भी राज नारायण का संघर्ष देश के लिए मिसाल बना।
प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अमीर और बड़े राजघराने से राज नारायण ने अपनी हजारों बीघा जमीन गरीब किसानों को दान देकर देश मे सच्चे समाजवादी की मिसाल पेश की थी उन्होंने अपने संघर्ष में ८० बार जेल जाकर देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया। कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई आज भी लड़नी होगी विचार गोष्ठी को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट,सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,सपा नेता रामनिवास पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा जिला सचिव प्रधान शाह रजा नकवी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,हरेंद्र पाल आदि ने संबोधित करते हुए राजनारायण को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनको लोकतंत्र का प्रहरी बताया।
विचार गोष्ठी में मुख्यरुप से सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,सपा नेता आशीष त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन,वसीम ख़ौकनी,चांदबाली रघुवंशी, चैधरी वीरभान,दिलशाद सिवाया, सागर कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

टाॅप-10 अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पुलिस द्वारा ०१ शातिर अभियुक्त को देवल नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना रामराज का टॉप-१० अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में कुलदीप पुत्र रणवीर निवासी ग्राम जीवनपुरी थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त पर हत्या, गुण्डा अधि० जैसी धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस ने बिजनौर बैराज मार्ग पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनो को रूकवा कर उनकी तलाशी ली। पुलिस द्वारा इस दौरान कई वाहनो के ई-चालान काटे। पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान से वाहन चालकों खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा।

 

दूसरे दिन भी धरना जारी4 News 14 |
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे मंाग की गई कि जी.एस.टी.काउंसिल की दिनांक 17 सितम्बर 2021 को लखनउ में सम्पन्न 45 वीं बैठक मे भटठे मे निर्मित लाल ईटो पर कर की दर मे 600 व 240 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव अव्यवहारिक होने के कारण वापस लिए जाने की मंाग की है। ज्ञापन मे अवगत कराया कि जी.एस.टी.काउंसिल की 45 वीं बैठक में भटठो मे निर्मित लाल ईटो पर कर दर मे बिना आईटीसी क्लेम किए एक से बढाकर 6 प्रतिशत तथा आईटीसी क्लेम करने पर कर दर 5 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत किए जानने का प्रस्ताव एक अप्रैल,2022 से पारित किया गया हे। भटठे की ईंटो पर दो प्रकार के व्यवहारिक एवं अनुचित कर दर वृद्धि प्रस्ताव को वापस लिए जाने के औचित्य यह है कि सरकार भली प्रकार अवगत है कि ईंट भटठा एक ग्र्रामीण कुटीर सीजनल प्रकृति का उद्योग है। विगत दो वर्ष से कोरोना महामारी के कारण जहंा एक और ईट व्यवस्थाय पूरी तरह चैपट और घाटे मे है, वहीं दूसरी और जनसाधारण का भी काम-काज बुरी तरह प्रभावित होने के कारण वित्तिय स्थिती खराब है। ऐसे हालात मे जनसाधारण के निर्णय की मूलभूत आवश्यक्ता ईटो पर कर दर बढाने का प्रस्ताव जनविरोधी है।
यह है कि मैनलयुफैक्चर्स सेक्टर के 40 लाख तक सालाना टर्नओवर व्यवसाय जी.एस.टी. मे कर मुक्त है। जबकि काउंसिल की 45 वीं बैठक मे ईट निर्माताओ के लिए 20 लाख रूपये सालाना टर्नओवर तक कर मुक्त का प्रस्ताव किया गया है जो कि ईट भटठा व्यापारियो के साथ घोर अन्याय है। धरने के दौरान भटटा व्यवसाय से जुडी विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, महामन्त्री मौहम्मद शमशाद अली, कोषाध्यक्ष सतीश कंसल,संरक्षक लेखराज सिह, रणवीर सिह, लोकेन्द्र देशवाल, मनीष राठी,गुलफाम सहित दर्जनो भटटा मालिक मौजूद रहे।

 

निशु धीमान कर रहे लगातार सेवा
मुज़फ्फरनगर। इंसानियत और मानव धर्म को सर्वाेपरि मानकर जीवन व्यतीत करने वाले अच्छे लोगों की दुनिया में कोई कमी नहीं है ऐसे हमारे सामने अनेकों उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने समाज को आईना दिखाते हुए एक अलग ही मिसाल पेश की है ऐसे ही एक शख्स जिन का नाम निशू धीमान है जो निरहि जानवरों की सेवा करते हैं साथ ही सेवा भाव के साथ मानवता को भी निभाते हैं उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किए जिससे उनकी छवि अलग ही उभर कर सामने आई और वे समाज के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं उन्हीने हाल आज एक गरीब फकीर जिसकी मृत्यु नगरपालिका प्रांगण में हो गई थी उसका अंतिम संस्कार आज अपने पास से तथा अपने प्रयास से स्वंय किया वास्तव में निशू धीमान का यह काम जोश जज्बे और इंसानियत को सर्वाेपरि रखने वाला है हम उन्हें सैल्यूट करते हैं।

क्रय केंद्र का किया सचिव सहकारी गन्ना समिति मोरना ने निरीक्षण6 News 20 |
मुजफ्फरनगर। गन्ना विकास परिषद मोरना के सचिव सहकारी गन्ना समिति मोरना द्वारा क्रय केंद्र कटिया प्रथम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार गन्ना विकास परिषद मोरना के सुभाष चंद्र सचिव सहकारी गन्ना समिति मोरना द्वारा क्रय केंद्र कटिया प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कृषक श्रीओमपाल पुत्र दुर्जन की गन्ने से भरी बोगी काँटे पर खड़ी थी, जिसका वजन मोनीटर में १९ कुंतल प्रदर्शित हो रहा है भरी बोगी के साथ काँटे की प्लेट पर ०५ कुंतल के मानक बाट रखने पर वजन २४ कुंतल प्रदर्शित हुआ, भरी बोगी को काँटे से हटाकर भरी बोगी में गन्ने के ऊपर पाँच कुंतल के मानक बाँट रखकर बोगी को काँटे पर लाकर देखने पर बाँट सहित भरी बोगी का वजन २४ कुंतल प्रदर्शित हुआ, पुनः गन्ने से मानक बाँट उतारकर काँटे की प्लेट पर भरी बोगी के साथ रखने पर वजन २४ कुंतल प्रदर्शित हुआ। क्रय केंद्रपर लगभग २० कृषक उपस्थित थे जिससे सभी संतुष्ट हैं क्रय केंद्र पर तिपाई लगी है जिसमें आज पलड़े भी लगे हैं जिस पर विवाद की स्थिति में गन्ना तौला जा सकेगा।

 

जनता दर्शन का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जनता दर्शन में जन समस्याओं का बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मुजफ्फरनगर ने निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी राकेश कुमार सागर एवं चकबन्दी अधिकारी सदर संजय कुमार द्वारा आज अपने न्यायालय कक्ष में आये ग्राम पंचायत लखान के कृषको की शिकायतों के निस्तारण हेतु जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

भगवान शिव के प्रिय दिन से नववर्ष होगा प्रारम्भः पं. संजीव शंकर8 News 18 |
मुजफ्फरनगर। संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन ने जारी पे्रस विज्ञप्ति में बताया कि पूरी दुनिया नया साल २०२२ के स्वागत करने की तैयारी में है। हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल २०२२ की शुरुआत पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि अर्थात् मास शिवरात्रि, भगवान शिव के प्रिय दिन से होने जा रही है। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि भाजपा भी इस बार शिव के आशीर्वाद से चुनावी नैया पार करने की योजना बना चुकी है,साल २०२२ का पहला दिन ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा। साल २०२२ के पहले महीने की १४ तारीख को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। फिर इसके बाद बसंत पंचमी का पर्व, ०१ मार्च को महाशिवरात्रि, १८ मार्च को होली, ०२ अप्रैल से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाएगी, फिर २ अगस्त को नाग पंचमी, ११ अगस्त को रक्षाबंधन, १९ अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व आएगा। २६ सितंबर २०२२ से शारदीय नवरात्रि और नया हिंदू नवर्ष आरंभ हो जाएगा। ०५ अक्तूबर को दशहरा और २४ अक्तूबर २०२२ को दीपावली का त्योहार आएगा, जबकि छठ पूजा ३० अक्तूबर को होगी। साल २०२२ में चार ग्रहण भी लगेगा जिसमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण होगा।
इसके अलावा राजनीतिक रूप से भी यह वर्ष बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। भाजपा शिव के दिन से प्रारंभ होने वाले इस वर्ष में शिव के नाम पर ही आगामी चुनाव लड़ने की योजना के लिए तैयार है। काशी कॉरिडोर की स्थापना के साथ ही यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर तक रहने की संभावना है। कांग्रेस महिला शक्ति को लेकर,सपा भाजपा का विरोधी वोट बैंक और बसपा पर अभी स्पष्ट मुद्दा नहीं है। रोग की दृष्टि से विचलित व व्यापार की दृष्टि से हल्का रहने की संभावना है। पंडित संजीव शंकर ने कहा कि वर्ष २०२२ भगवान शिव के पूजन के साथ प्रारंभ करें जिससे इस वर्ष कष्टों से बचा जा सके।

 

पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि9 News 21 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी खतौली के नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने बुढ़ाना रोड़ स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की पुण्य-तिथि मनाई व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
वरिष्ठ सपा नेता इरशाद जाट ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजनारायण जी अंतिम सांस तक लोकतंत्र तथा समाजवाद को मजबूत करने के लिए लड़ते रहे। लोक हित के सवालों को उठाते रहे। वे महात्मा गांधी और राममनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे। लोहिया के सिद्धांतों, दर्शन व सोच को अमली जामा पहनाने के लिए सदैव तत्पर रहे। सांप्रदायिकता, जातिवाद, पूंजीवादी शोषण, सरकारी तानाशाही व नौकरशाही से उनका टकराव अपने दौर का इतिहास है। जिस पर हम सभी गौरवान्वित हैं। इसीलिए उन्हें लोकबंधु कहा गया
युवा सपा नेता अभिषेक गोयल (एडवोकेट) ने कहां की समता, समानता पर आधारित समाज व्यवस्था की संरचना के लिए लोकबंधु राजनारायण के विचारों पर आधारित संघर्ष की जमीन नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है। डॉ राममनोहर लोहिया ने उनके बारे में कहा था कि, राजनारायण जब तक जिंदा हैं, लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है। आज जब हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों की खुली हत्या हो रही है, ऐसे समय में एक बार फिर लोकबंधु राजनारायण के चरित्र और विचार को जिंदा करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर मंसूर उल हक़, हाजी यूसुफ, पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम, इरफ़ान (टेंपू), फरहाद काज़ी, अरशद मुल्तानी, नौशाद मोनी, वसीम कुरैशी, रालोद नेता तासीर हसन, बाबू मलिक, काज़ी फसीह अख़्तर, फहीम सैफी, अर्पित गुप्ता, दिलशाद अब्बासी, सलीम कुरैशी, नाजिम तप्पू, अरशद खान, फैजान काज़ी, सुधीर वाल्मिक, विनोद वाल्मीकि, मास्टर गुलज़ार, नईम मलिक, हम्माद सिद्दीकी, शारिक कुरेशी, हबीब कस्सार, महताब अब्बासी, जावेद बुल्ली, बिलाल अख्तर, आफाक खान, इमरान अंसारी, समीर राव, राजू राणा, सरताज सलमानी, शाह आलम, शहजाद अब्बासी, अमीर आज़म, मंजूर मिर्जा, आकाश पंजाबी, चांद कस्सार, अफशान सिद्दीकी, गगन माहिव, समीर सिद्दीकी, आमिर कस्सार उपस्थित रहे।

 

आशाएं स्मार्ट फोन लेकर उत्साहित हुई
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये10 News 12 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा आज मोबाइल फोन वितरण समारोह लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल के द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॅास भवन में नगरीय क्षेत्र की आशाओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त आशााओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करने में मिल का पत्थर साबित होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में २१०० आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे, जिनमें २०२९ ग्रामीण क्षेत्रों की तथा ७१ आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में ६६७ आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से ७१ शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किये गये है, शीघ्र ही जनपद की समस्त आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, जस्सी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का हुआ आयोजन11 News 16 |
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के सभागार मे नव वर्ष-२०२२ के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी०टी०सी० बैच-२०२१ के छात्र/छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा० संदीप मित्तल व बी०टी०सी० प्राचार्या श्रीमति बबली तोमर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्वलित करने के पश्चात् केक काटकर नव वर्ष-२०२२ का आगमन किया। प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने नए साल पर सभी को बधाई देते हुये निवेदन किया कि ओमीकोन जैसी महामारी के चलते ३१ दिसम्बर व १ जनवरी २०२२ को नववर्ष स्वागत घर से बाहर न जाते हुए नववर्ष का स्वागत घर पर रहकर ही अपने परिवार के साथ मिलजुल कर सादगी से करें। यह वर्ष आनंद और समृद्वि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो।
बी०टी०सी० प्राचार्या श्रीमति बबली तोमर ने अपने शब्दो में कहा कि नयी पहल के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नए बीज बोये, हम अपने मतभेदों को दफन कर दें, एक-दूसरे की गलतियों को माफ कर दें और जीवन में निरन्तर आगे बढ़े।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया द्वारा किया गया। प्रवक्ता राजीव कुमार व वरूण कुमार के संयोजन मे सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्रेया, ज्योति, मुस्कान, निशा, ममता द्वारा ग्रुप डांस किया गया व शशी और हरदीप ने सोलो डांस तथा विशान्त ने कविता प्रस्तुत की। स्नेहलता, काजोल, विशाल, अनुराग, अंकित, प्रभात, आदि अन्य छात्र/छात्राओं ने कोरोना के नियमो का पालन करते हुयें नृत्य, संगीत में भागीदारी कर सभी आगंतुको का मन मोह लिया।
अन्त में कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्राचार्य महोदय ने सभी को नव वर्ष दृ२०२२ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा बताया की कार्यक्रम में संगीता कौशिक, रितू मित्तल, डा० विभूति शर्मा, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता अनुज काकरान, प्रशान्त तोमर, पारूल कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष कुमार, अजय, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अनुराग सैनी, रवि भार्गव शिक्षकगण व स्टॉफ तथा सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

 

वापस कराये १० हजार रुपये
मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए १० हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिये। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देेते हुए बताया कि विशु कुमार पुत्र ओमवीर सिह निवासी आदर्श कालोनी ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से १० हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ओएलएक्स को फ्राड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि १० हजार रुपये को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।

 

बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक रामलीला टिल्ला पर आयोजित हुई। बैठक के दौरान मेरठ के सलावा मे 2 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 11 बजे मेरठ मे मेजर ध्यान चन्द विश्वविद्यालय के शिलान्याय एवं जनसभा को लेकर कंवरपाल कश्यप के निवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विजय कश्यप ने बताया कि 2 जनवरी को मेरठ के सलावा मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरनगर से बहुत सारी बसें जाएगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिह आदि सम्मलित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेजर ध्यान चन्द विश्वविद्यालय का शिलान्यास व जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बैठक मे राधेश्याम कश्यप, चन्द्रभान, रूबि कश्यप, मुकुल, अजय बाठला, घसीटू, सुनील, आशू, नितिन, मनीष, रोजी आदि मौजूद रहे।

 

 

जिला कारागार में बजा सायरन और घंटा, आसपास के इलाके में हड़कंप
मुजफ्फरनगर। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जिला चिकित्सालय के परिसर में सायरन और घंटे की तेज आवाज गूंजने लगी। इस सायरन और घंटे के बजते ही कारागार परिसर में बनी जेल लाइन के क्वाटरों से जेल के वार्डन हैड वार्डन समेत सभी कर्मचारी अपनी वर्दी पहनकर जेल की ओर दौड़“ते नजर आए। शहर के बीच आबादी में बनी जेल में सायरन और घंटे की आवाज दूर तक सुने जाने से लोगों में भी हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि जेल में बंदियों के हंगामे को रोकने को मॉकड्रिल की जा रही है।
जिला कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इस मॉकड्रिल को रखा। उन्होंने चंद अधिकारियों जेल व डिप्टी जेलर आदि से विचार विमर्श के बाद जेल के सुरक्षाकर्मियों का रेस्पांस टाइम जांचने के लिए जेल का सायरन और घंटा बजवाया। हालांकि अधिकांश जेलकर्मी रेस्पांस टाइम में खरे उतरे। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की ड्रिल करने के निर्देश हैं लेकिन मुजफ्फरनगर में यह कई वर्षों में की गई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =