News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिला परिषद मार्केट में दवाओं की दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले में केमिस्ट उद्योग के रूप में विकसित जिला परिषद मार्केट में नकली दवाइयों सहित बिना बिलिंग के गोरखधंधे की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। छापेमारी कर रहे अधिकारियों के मुताबिक काफी समय से बिना बिल के दवाइयां बेचने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि छापेमारी में यदि किसी दुकानदार के पास बिलिंग आदि ना मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की दुकानें भी सीज की जा सकती है।

 

मुज़फ्फरनगर में जैन समाज की भूख हड़तालMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर में करेगा भूख हड़ताल साथ इन्ही दिनों के मध्य अन्य प्रकार के विरोध कार्यक्रम भी किये जायेंगे।
गौरतलब है कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर जी पर आज संकट गहरा गया है, सम्मेदशिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्रष्पर्यटक क्षेत्र केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है व लगातार प्रयास कर रहें है कि यह निर्णय वापस लिया जाए ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे। इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी भूख हड़ताल कार्यक्रम 02/01/2023 से 10/01/2023 तक समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर की ओर से प्रस्तावित है जिसके तहत अति आवश्यक बैठक जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर में बैठक सम्पन्न जिसमे सर्वसम्मति से तय किया गया कि समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर में करेगा भूख हड़ताल
जिसमे अंशन का स्थान जैन औषधालय,भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर होगा व अंशन का समय चौबीस घंटे का होगा जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी एक शिफ्ट में 5 लोग कमसे कम होंगे व अधिकतर कितने भी हो सकते हैं अर्थात एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग प्रतिदिन अंशन करेंगे भूख हड़ताल के साथ साथ ही इसी कार्यक्रम के मध्य में अन्य प्रकार से विरोधात्मक आंदोलन इसी विषय पर चलते रहेंगे।

 

पुलिस लाइन में ‘सैनिक सम्मेलन’ का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओ को सुना गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त शाखाओं/थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक से जानकारी ली गई । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन में मौजूद पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु प्रतिदिन योगा/मेडिटेशन करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ को संवेदनशीलता से सुनने के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी आगन्तुक से बहुत ही विनम्रता के साथ उनकी समस्याओ को सुना जाये एवं उनकी शिकायत का समयबद्ध निस्तारण कराया जाये तथा महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किसी से भी दुर्व्यवहार ना करें, जो भी विधि सम्मत कार्यवाही है उसको करें । तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों को साझा किया गया तथा सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु हिदायत दी तथा बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है अतः कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो तथा सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

शराबी बोलेरों सवार ने हाई टेंशन विधुत पोल में मारी टक्कर, पुलिस ने चालक को हिरासत में लियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित नेशनल हाईवे 58 के समीप भोपा रोड पर राहगीरों में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक तेज रफ़्तार बोलेरों अचानक हाईवे टेंशन विधुत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरों गाड़ी मुख्य सड़क पर ही पलट गई यहां गनीमत रही की बोलेरो की चपेट में कोई आया नही वरना एक बड़े हादसे से भी इंकार नही किया जा सकता था। उधर राहगीरों ने बोलेरों से उसके चालक को किसी तरह बाहर निकाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी , जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक तरफ जहां शराबी चालक को हिरासत में ले लिया तो वहीं दूसरी तरफ क्रेन की मदद से बोलेरो को मुख्य सड़क से एक तरफ हटवाया मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों को बुलवाकर विद्युत लाइन को भी ठीक कराने का प्रयास किया।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत भोपा रोड नेशनल हाईवे 58 के समीप का बताया जा रहा है जहां दोपहर को राहगीरों में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में खड़े हाई टेंशन विद्युत पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो गाड़ी भी पलटे हुए दूर तक घिसटती चली गई आस पास के राहगीरों ने किसी तरह उसमे फसे चालक को बाहर निकाला और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी। जहां सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल भी मौके पर पहुंच गई और चालक को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज किसी तरह रोड बंद करा क्रेन की मदद से बोलेरो गाड़ी को मुख्य सड़क से साइड कराया तो वहीं विधुत विभाग को सूचना कर लाईन कटा विधुत पोल को भी ठीक कराने का प्रयास खबर लिखे जाने तक विधुत विभाग के कर्मचारी विधुत लाईन ठीक करने में लगे थे।

 

जैन समाज ने सड़कों पर निकलकर किया जोरदार प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुज़फ्फरनगर/खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित खतौली कस्बे में दिन निकलते ही जैन समाज के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन, यहां जैन समाज ने सम्मेद शिखरजी के पक्ष में खतौली कस्बे में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जाम भी लगाया है, जहां बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है जाम के दौरान खतौली विधायक मदन भैया भी जैन समाज के बीच पहुंचे और जैन समाज के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के खतौली कसबे का है जहां पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जैन समाज ने अपने दुकाने बाजार बन्द करते हुए सैंकड़ों संख्या से भी अधिक की मौजूदगी दर्ज कराते हुए कसबे के मुख्य बाजारों में हाथों में तख्तियां, बैनर ,पोस्टर आदि लेकर पैदल मार्च किया तो वहीं कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगाते हुए केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। यहां सकल जैन समाज के बैनर तले जैन समाज के सभी संघटनो से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए यह कार्यक्रम सफल बनाया है कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारीयों को महामहीम श्रीमती द्रोपदी मुर्मु जी भारत की राष्ट्रपति राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे विभिन्न मांगे रखी गईं और कहा गया की जैन तीर्थकरों और अनंत संतो की मोक्षस्थल सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पर्वतराज, गिरिडिह (झारखण्ड) की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतु विश्व जैन संगठन (पंजी), क्षरा देशव्यापी श्श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलनश् के समर्थन में आज यह विशाल सभा व रैली प्रदर्शन किया गया है
जिसमे हमारी निम्न मांगे है।
पारसनाथ पर्वतराज को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित कर इसको सेसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन/धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए।
पारसनाथ पर्वतराज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भागश् और तीर्थ श्माना जाता है लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 2795 (ई) दिनांक 02 अगस्त 2019 को अविलंब स्टे किया जाए!
पारसनाथ पर्वतराज और मधुवन को माँस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित किया जाए!
वन्दना मार्ग को अतिक्रमण, वाहन संचालन व अमक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण, सामान जांच हेतु ब्त्च्थ् व स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाये जाए!
पर्वतराज से पेड़ो का अवैध कटान पत्थरों का अवैध खनन और महज के लिए आग लगाना प्रतिबंधित हो आदि विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुर पर आयोजित की गई,बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई,प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की माता जी के आकस्मिक निधन पर संगठन के समस्त पदाधिकारी शोक व्यक्त करते हैं एवं ईश्वर से उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं इस दौरान प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,अनिल सिंघल,मुकेश गुप्ता, राहुल गोयल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा, हरिओम शर्मा,राजेंद्र अरोरा,भूरा कुरेशी,जनार्दन स्वरूप,इकरार फारुकी,सुशील सिंघल सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे

 

मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिलने पर सीएम को मंत्री कपिल देव ने दी बधाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग उठाई।
फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव मिलने प्रारंभ हो गए हैं। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा प्प्। (इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन) के बैनर तले प्रदेश में 700 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विदित रहें, हाल ही में 24 दिसंबर को भोपा रोड स्थित प्लासा होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद के उद्यमियों की निवेश की मंशा तथा उनकी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा इण्डस्ट्रीज की पूरी जमीन पर विकास शुल्क वसूले जाने पर पुनर्विचार करने, प्राधिकरण के गठन से पूर्व संचालित फैक्ट्री, हॉस्पिटल, भवन, बैंकट हॉल आदि पर मानचित्र संबंधी नियमों में शिथिलता बरतने व व्ज्ै स्कीम लागू करने तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के कारण उत्पन्न समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का माहौल बना है जो कि औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

 

पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, काटे चालान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देश पर नई मण्डी थानाक्षेत्र के बागोवाली चौकी इंचार्ज गुरूवचन सिंह ने आज बागोवाली तिराहे पर दुपहिया वाहन सघन जांच अभियान चलाया, अचानक पुलिस चेकिंग शुरू होने से वहां चालकों में हडकंप मच गया. कई लोग पुलिस से बचते-बचाते दूसरे रास्ते जाते दिखाई दिए. दुपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई वहीं, वाहनों के कागजात नहीं होने व हेलमेट नहीं पहने होने की स्थिति में एसआई गुरूवचन सिंह ने वाहन चालकों को फटकार लगाई।
एसआई गुरूवचन सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट, नियम का उल्लंघन करते, तकरीबन आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवारो के चालान काटे गये और उन्होंने बताया कि आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। सघन वाहन जांच अभियान में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

 

मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद ने किया पारिवारिक सभा का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में न्यू दावत पार्टी हॉल आदर्श कॉलोनी लिंक रोड पर भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा दिसंबर माह की पारिवारिक सभा का आयोजन नववर्ष धमाका के रूप में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता,अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान, शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग,शाखा सचिव विनीत गुप्ता,शाखा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका डॉ रश्मि विनायक द्वारा भारत माता, विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश की फोटों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम में मनोज शर्मा के बहनोई तथा भारत शर्मा का माल्यार्पण व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ नव्या सिंघल के भजन से शौर्य अग्रवाल ने एक मधुर गीत की धुन सुनाई। कार्यक्रम में डॉ अंजलि गर्ग,डॉ रश्मि विनायक, अनिल कुमार शर्मा ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में नवनीत गुप्ता ने चुटकुले सुनाए। डॉ बृजेश अत्रेय ने पैरोडी व भजन सुनाएं। सुनीता शर्मा ने सुंदर भजन और नव वर्ष पर कविता पाठ किया तथा मोहनलाल ने सदाबहार चुटकुले सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में गायक कुशल ने पुराने सुंदर गीत सुनाए। प्रात से प्राप्त छात्र प्रतिभा सम्मान के पुरस्कार शिवम गर्ग, शुभंकर गर्ग, शौर्य अग्रवाल, तनुश्री मिश्रा को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शशिकांत कौशिक, बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश आत्रेय, मोहनलाल, डॉक्टर दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, ओ डी शर्मा, अनिल शर्मा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन भारत भूषण ने किया।

 

रोटरी विशाल ने नववर्ष धमाल कार्यक्रम का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी व इनरव्हील क्लब विशाल ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर धमाल कार्यक्रम का आयोजन मूलचंद रिजॉर्ट में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती शिखा कांबोज ने गणपति वंदना सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं सभी मेंबर्स को दी। इनरव्हील की दस सदस्यों नीना गोयल, अनुपमा सिंघल, रीनू गर्ग, परिणा गर्ग, आशा जैन, पूर्णिमा कांबोज, रेखा गोयल, पारुल सिंघल, मुक्ता वर्मा और प्रियंका संगल ने अंताक्षरी सॉन्ग पर नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के चेयरमैन अनुराग बंसल और आनंद बंसल रहे। रजनीकांत गौतम की पौत्री ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें शशि रजनीश गुप्ता, निधि मनोज जैन, मुक्ता अवधेश वर्मा, प्रीति योगेंद्र नारंग ने मिशप युगल डांस से सदन को डांस करने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ साथ नीतू राकेश जैन, रश्मि पुष्पमोहण खंडेलवाल, शिखा डा पीके कांबोज, निधि रविंद्र गर्ग और रानी पवन कुमार गोयल ने उड़े उड़े जब जुल्फे तेरी, कवरियो का दिल मचले ओल्ड सॉन्ग पर अनोखे अंदाज में युगल नृत्य करके सबका दिल जीत लिया। क्लब सचिव मनोज गर्ग ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शरद जैन, संजय कर्णवाल, नवीन सिंघल, महेंद्र कांबोज का सहयोग रहा। अजय गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, सीए पवन कुमार गोयल, संजय तायल,राधेश्याम गर्ग, संजय संगल, राजेश जैन, विपिन कुछल, प्रदीप गोयल, अचिन सिंघल, आलोक कुमार, दिनेश गर्ग, सुरेश चंद, बिजेंद्र अग्रवाल, राजेश शरण, अजय गुप्ता नोकिया, नीरज गर्ग, सुगंध जैन, राकेश गोयल, सुशील कुमार शर्मा, योगेंद्र मित्तल, अमरीश सिंघल, आलोक जैन प्रवीण जैन, कमल गोयल आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

 

 

लूट व चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार, दस टायरा ट्रक, दो केन बरामद
मीरापुरमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पुलिस ने लूट व चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक दस टायरा ट्रक, दो केन व चाबी आदि बरामद किये हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मीरापुर पुलिस देर रात मोंटी तिराहे पर चौकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति ग्राम मुझेडा से आगे पेट्रोल पम्प के निकट एक ढाबे के पीछे लूट व चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से भाग निकला। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम जावेद पुत्र बबलू निवासी ग्राम दहरा, थाना धौलाना, जिला हापुड, नाजिम मुत्र उमर निवासी ग्राम बघौली थाना खरखौदा जिला-मेरठ हैं। उनका तीसरा साथी आरिफ पुत्र जाहिद निवासी बुद्धापीर सिवालखास थाना जानी जिला मेरठ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनसे एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किये तथा उनकी निशानदेही पर एक दस टायरा ट्रक, दो केन व चाबी आदि बरामद किये हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गये आरोपी रात्रि में होटलों व ढाबो पर खडे वाहनों से डीजल, पेट्रोल व वाहन चोरी कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने दोनो गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।

 

एसडी कालेज विवाद में प्रशासन ने और नोटिस दिए, प्रदर्शन में मार्किट अध्यक्ष की हालत बिगड़ी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के बीचोबीच स्थित एसडी कालेज मार्किट व झांसी रानी मार्किट को लेकर उठे विवाद के बीच आज एसडी मार्किट परिसर में एसडी कालेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इस मामले में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव को अवगत कराकर मुख्यमंत्री के समक्ष भी अपनी पीडा रखने का निर्णय दुकानदारों ने लिया है। जानकारी के अनुसार शिव चौक के निकट एसडी कालेज मार्किट व झांसी रानी मार्किट में लगभग 2500 दुकानें हैं। उक्त सभी दुकानों का संचालन एसडी कालेज एसोसिएशन करती है और दुकानदारों से किराया भी वसूला जाता है। बीते दिवस इस बात का खुलासा हुआ कि उक्त दोनों मार्किट सरकारी भूमि पर बनी हुई है । लगभग 70 साल पहले उक्त भूमि 30 साल के लिये लीज पर ली गई थी, जिसकी लीज वर्ष 1982 में समाप्त हो चुकी है और पिछले 4० सालों से किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि उक्त दुकानें किसकी भूमि पर बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने यह मामला शासन-प्रशासन के समक्ष उठाया और फिर जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराई, तो जांच में पता चला कि उक्त दोनों मार्किट सरकारी भूमि पर बनी हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडी कालेज एसोसिएशन से नोटिस देकर जवाब मांगा गया और पालिका ईओ ने एक अरब 89 करोड रूपये का बकाया भुगतान का भी नोटिस दिया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसडी कालेज न्यू मार्किट एसोसिएशन व एसडी एसोसिएशन ने भी अपनी सक्रियता बढाते हुए आगे की रणनीति बनाई है। एसडी कालेज न्यू मार्किट परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण में आज एसडी एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल सिंह व जसवंत सिंह व्यापारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि दोनों मार्किटों के किसी भी व्यापारी को घबराने की जरूरत नहीं है। एसडी एसोसिएशन के पास सभी कागजात है और वर्ष 1960 से इस भूमि पर काबिज है, जिस पर बाद में मार्किट बनाई गई। पुराने समय में यहां पर लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल था, जिसकी कमैटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते थे, लेकिन बाद में उसका विलय एसडी एसोसिएशन में करते हुए उक्त भूमि भी अधिग्रहित कर ली गई थी। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जो नोटिस दिया गया है, उसका जवाब तैयार किया जा रहा है और तय समय सीमा से पहले नोटिस का जवाब दे दिया जायेगा। बैठक में पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एसडी कालेज न्यू मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव, चेयरमैन योगेश भगतजी आदि ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस पूरे प्रकरण से केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अवगत कराया जायेगा। दोनों ही मंत्री फिलहाल शहर से बाहर है और रात में उनके वापस आने की संभावना है, जिसके बाद कल इस मामले में दोनों मंत्रियों से मिलकर आगे की रणनीति बनेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी अपनी पीडा रखी जायेगी।
एसडी एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस कराये रिसीवः एसडी एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को आज जिला प्रशासन की ओर से नोटिस रिसीव करा दिये गये है और एसडी इंजीनियरिंग कालेज को छोडकर एसडी एसोसिएशन की सभी संस्थाओं पर नोटिस चस्पा भी कर दिये गये है।
एसडी कालेज न्यू मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष की बिगडी हालतः एसडी कालेज न्यू मार्किट परिसर के मंदिर प्रांगण में बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव की अचानक तबीयत बिगड गई। व्यापारियों ने उन्हें तत्काल डा. आशुतोष के यहां दिखाया और फिर डा. आरबी सिंह के यहां भर्ती कराया। इस सम्बंध में व्यापारी राकेश कंसल ने बताया कि बैठक के दौरान एसडी कालेज न्यू मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव की तबीयत बिगड गई थी और उन्हें डा. आरबी सिंह के यहां भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार है।

 

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड़, लोग ले रहे हैं सर्दी से बचाव को अलाव का सहारा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कड़ाके की सर्दी से लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही हैं। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया हैं। लोग दिन भर अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं बुजुर्ग कड़ाके की सर्दी में रजाई से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। शिक्षण संस्थानों की भी छुट्टियों चल रही हैं। सर्द हवाओं के कारण जनपद भर के शिक्षण संस्थानों की छुट्टी होने के बाद बच्चे घरों पर ही अपने अभिभावकों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। खेल कूद के चक्कर में कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद बच्चे घरों में नहीं रूक पा रहे हैं। अभिभावकों द्वारा बच्चों को घरों में लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। सर्द हवाओं एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया हैं। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोगों द्वारा दिन भर अलाव का सहारा लिया जा रहा हैं। अल सुबह से ही घना कोहरा जनपद को अपने आगोश में ले लेता हैं। दोपहर तक शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
दोपहर बाद कुछ पल के लिए सूर्य देव के दर्शन होने के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली, मगर फिर सूर्य देव आसमान में छाये घने कोहरे में छिप गये। घने कोहरे को सूर्य देव की तेज किरणें भी नहीं हटा पाई। कड़ाके की सर्दी के कारण व्यापार भी अच्छा खासा असर प्रभावित हो रहा हैं। सर्द हवाओं व कड़ाके की सर्दी के कारण खरीददारों ने बाजारों से दूरियां बनाये रखी। दोपहर बाद सूर्य देव के दर्शनों के बाद ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। बाजारों में खरीददारों की चहल-पहल के बाद व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

 

’क्लर्स 2022-गुड बॉय 2022 व वेलकम 2023’’ कार्यक्रम का आयोजन .Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022-वेलकम 2023) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के दुःखद निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई।
पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र मज़हर ने ’’तुम ही हो गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद श्री राम पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ’’वीर शिवजी’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया। बीबीए के छात्र-छात्राओं ने कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा रक्तचरित्र की प्रस्तुति दी गयी जिसमे नारी पर हो रहे अत्यचार और उसकी लड़ाई को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने श्शिव तांडव की बहुत शानदार प्रस्तुति दी और साथ ही श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने महिलाओ, बच्चो पर होने वाले अत्याचारों को एक नृत्यनाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। ललित कला विभाग की लुबना सैफी ने माधुरी दीक्षित की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2022 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2023 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।
इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
मंच का संचालन मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, एकता पाण्डेय,सबनुर, दीपक, जिगर और मोनिश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, डॉ0 मनोज धीमान, एचआर पंकज, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20197 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − 2 =